पश्चिम बंगाल के मालदा में शुक्रवार को घटल से टीएमसी सांसद और अभिनेता दीपक अधिकारी के हेलीकॉप्टर में हेलीपैड से उड़ान भरने के तुरंत बाद आग लग गई। दुर्घटना के कारण पायलट को आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर को वापस उतारना पड़ा। इस हादसे में अधिकारी और अन्य सभी बाल-बाल बच गए।
Published: undefined
अधिकारियों ने कहा कि देव के नाम से मशहूर सांसद दीपक अधिकारी को कोई चोट नहीं आई और बाद में रानीनगर में एक अन्य चुनावी रैली के लिए वह सड़क मार्ग से गंतव्य स्थल पर पहुंचे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी देव से फोन पर बात कर दुर्घटना की जानकारी ली।
Published: undefined
देव ने कहा, "थोड़ा आघात स्वाभाविक है। इस घटना का मुझ पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ा। मैंने मुख्यमंत्री को फोन कर उनसे कहा कि मैं हेलीकॉप्टर नहीं लेना चाहता और इसके बजाय मुर्शिदाबाद जिले के रानीनगर में अपने अगले सभा स्थल तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग को प्राथमिकता दूंगा।”
Published: undefined
देव मालदा (उत्तर) लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार प्रसून बनर्जी के चुनाव प्रचार में भाग लेने के लिए आए थे। टीएमसी सांसद ने कहा, "लोगों के प्यार और आशीर्वाद से मैं बच गया। मैंने मौत को इतने करीब से देखा...मैं अब ठीक हूं।" मालदा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग किसी तकनीकी खराबी की वजह से लगी होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined