हालात

लोकसभा चुनाव: चेन्नई में तांबरम रेलवे स्टेशन पर 4 करोड़ कैश बरामद, BJP कार्यकर्ता समेत 3 लोग गिरफ्तार, जांच जारी

खबरों के मुताबिक, निजी होटल का मालिक सतीश ने थिरुनेलवेली से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी नैयिनार नागेंद्रन के लिए काम करने की बात कबूल की है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

तमिलनाडु के चेन्नई में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। तांबरम रेलवे स्टेशन से बड़ी मात्रा में कैश जब्त किया गया है। 6 बैग में चार करोड़ रुपये रखकर तीन लोग ले जा रहे थे, जिन्हें पुलिस हिरासत में लेकर कैश को जब्त कर लिया। हिरासत में लिए गए तीन लोगों में से एक बीजेपी सदस्य और एक निजी होटल का प्रबंधक सतीश, उसका भाई नवीन और एक ड्राइवर पेरुमल शामिल हैं।

Published: undefined

खबरों के मुताबिक, निजी होटल का मालिक सतीश ने थिरुनेलवेली से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी नैयिनार नागेंद्रन के लिए काम करने की बात कबूल की है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है। यह कैश कहा ले जाया जा रहा है। कहां इस्तेमाल करना है। फिलहाल इसकी जांच चल रही है।

Published: undefined

तमिलनाडु की 39 सीटों के लिए पहले चरण (19 अप्रैल) में तिरुवल्लूर, चेन्नई नॉर्थ, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरूम्बुदूर समेत अन्य जगहों पर पर वोटिंग होगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined