हालात

लोकसभा चुनावः कांग्रेस ने 10 और उम्मीदवारों का ऐलान किया, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को उतारा

इस लिस्ट में कांग्रेस ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को प्रदेश की जालंधर (एससी) सीट से टिकट दिया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद लोकसभा सीट से उज्ज्वल रेवती रमन सिंह को टिकट दिया है।

कांग्रेस ने 10 और उम्मीदवारों का ऐलान किया, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को उतारा
कांग्रेस ने 10 और उम्मीदवारों का ऐलान किया, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को उतारा फाइल फोटोः PTI

कांग्रेस ने रविवार को दिल्ली और पंजाब सहित लोकसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की, जिसमें पार्टी ने दिल्ली की चांदनी चौक सीट से अनुभवी नेता जे.पी. अग्रवाल, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से पूर्व सांसद उदित राज को मैदान में उतारा है। साथ ही पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को प्रदेश की जालंधर (एससी) सीट से टिकट दिया गया है।

Published: undefined

सूची के मुताबिक, कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की चांदनी चौक सीट से अनुभवी नेता जे पी अग्रवाल को जबकि उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से युवा नेता कन्हैया कुमार को मैदान में उतारा है। कन्हैया कुमार का मुकाबला बीजेपी के मनोज तिवारी से होगा। सत्तारूढ़ दल ने तिवारी को छोड़कर दिल्ली के सभी सांसदों का टिकट काट दिया है। इसके अलावा कांग्रेस ने उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से पूर्व सांसद उदित राज को मैदान में उतारा है।

Published: undefined

पंजाब में कांग्रेस ने सांसद गुरजीत सिंह औजला को अमृतसर से जबकि अमर सिंह को फतेहगढ़ साहिब सुरक्षित लोकसभा सीट से टिकट दिया है। पूर्व सांसद धरमवीर गांधी को पटियाला से कांग्रेस ने टिकट दिया है। गांधी ने कुछ ही दिन पहले आम आदमी पार्टी की सदस्यता छोड़ कर कांग्रेस का दामन थामा था।

Published: undefined

कांग्रेस के अखिल भारतीय किसान शाखा के अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैरा को संगरूर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है जबकि जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू को बठिंडा से मैदान में उतारा गया है जहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल नेता हरसिरत कौर बादल सांसद हैं। पार्टी ने उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद लोकसभा सीट से उज्ज्वल रेवती रमन सिंह को टिकट दिया है। इसके अलावा कांग्रेस ने ओडिशा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी 75 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया