हालात

लोकसभा चुनावः तीसरे चरण में बिहार की 5 सीट पर कांटे की टक्कर, नीतीश और BJP के सामने बड़ी चुनौती

इन सभी सीटों पर 2019 के संसदीय चुनाव में एनडीए ने परचम लहराया था। इस चुनाव में एनडीए ने जहां इन सभी सीटों को बरकरार रखने को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं, महागठबंधन भी इन सीटों पर जीत को लेकर जोर लगाए हुए है।

तीसरे चरण में बिहार की 5 सीट पर कांटे की टक्कर, नीतीश और BJP के सामने बड़ी चुनौती
तीसरे चरण में बिहार की 5 सीट पर कांटे की टक्कर, नीतीश और BJP के सामने बड़ी चुनौती फोटोः सोशल मीडिया

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से पांच सीट झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया में भी मतदान होना है। इन सीटों पर मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बिहार में तीसरे चरण के चुनाव में कुल 98.60 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 54 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। इस चरण में 9,848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव से एक दिन पहले उम्मीदवार और पार्टियां मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हर मुमकिन कोशिश में लगी हुई हैं।

इस चरण में मतदाता जेडीयू के रामप्रीत मंडल, बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह सहित 54 उम्मीदवारों के राजनीतिक किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे। इनमें तीन महिला प्रत्याशी शामिल हैं। इस चरण में 19 प्रत्याशी निर्दलीय भी हैं। इस चरण में सर्वाधिक 15 उम्मीदवार सुपौल और सबसे कम मधेपुरा में आठ प्रत्याशी मैदान में हैं। बिहार निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस चरण में सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हैं। मतदान के मद्देनजर नेपाल की सीमा को सील कर दिया गया है। 

Published: undefined

बिहार में इस चरण में प्रमुख प्रत्याशियों की बात करें तो सभी पांच क्षेत्रों में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है। इस चरण में एनडीए के सामने अपनी सीट बचाने की बड़ी चुनौती है। इन सभी सीटों पर 2019 के संसदीय चुनाव में एनडीए ने परचम लहराया था। इस चुनाव में एनडीए ने जहां इन सभी सीटों को बरकरार रखने को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं, महागठबंधन भी इन सीटों पर जीत को लेकर जोर लगाए हुए है। इन पांच सीटों में इस बार तीन सीटों पर एनडीए के मुकाबले आरजेडी, जबकि एक सीट पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) और एक अन्य पर सीपीएम के उम्मीदवार हैं।

Published: undefined

मधेपुरा में जेडीयू-आरजेडी में कड़ी टक्कर

मधेपुरा सीट पर जेडीयू ने एक बार फिर दिनेश चंद्र यादव को उतारा है, जिनका मुकाबला आरजेडी के प्रो. कुमार चंद्रदीप से है। दिनेशचंद्र यादव ने ही 2019 के चुनाव में शरद यादव को तीन लाख से अधिक मतों से हराया था। मधेपुरा कभी समाजवादियों का गढ़ था। यहां के बारे में कहा जाता है कि रोम पोप का और मधेपुरा गोप का। ऐसे में यहां जेडयू के सामने सीट बचाने और लालू यादव के सामने अपने यादव मतदाताओं पर फिर से अपनी पकड़ बनाने की चुनौती है।

झंझारपुर में त्रिकोणीय लड़ाई

झंझारपुर में जेडीयू ने एकबार फिर रामप्रीत मंडल को चुनावी मैदान में उतारा है। मंडल ने पिछले लोकसभा चुनाव में यहां आरजेडी के गुलाब यादव को तीन लाख 22 हजार से ज्यादा मतों से हराया था। लेकिन इंडिया गठबंधन ने इस बार यह सीट मुकेश सहनी की वीआइपी को दी है। वीआईपी के सुमन कुमार महासेठ इस बार यहां से ताल ठोंक रहे हैं। मुख्य मुकाबला इन्हीं दोनों के बीच माना जा रहा था, लेकिन गुलाब यादव के बीएसपी से आने से लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है। क्योंकि गुलाब यादव आरजेडी के विधायक रह चुके हैं। उनकी पत्नी एमएलसी हैं और बेटी जिला परिषद अध्यक्ष हैं। ऐसे में यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

Published: undefined

खगड़िया में बाहरी और स्थानीय की चर्चा

खगड़िया संसदीय सीट की बात करें तो यहां से दोनों गठबंधन ने नए उम्मीदवार उतारे हैं। एलजेपी (रामविलास) ने राजेश वर्मा को उतारा है। महागठबंधन की ओर से सीपीएम के संजय कुशवाहा मैदान में हैं। यहां बाहरी और स्थानीय की चर्चा है। राजेश को लोग बाहरी और संजय को स्थानीय बता रहे हैं। वहीं टिकट कटने के बाद कैसर के आरजेडी में आने से महागठबंधन मजबूत दिख रहा है।  बीते चुनाव में एलजेपी के महबूब अली कैसर ने जीत हासिल की थी। इस बार टिकट नहीं मिलने पर कैसर आरजेडी में चले गए हैं। जेडीयू की पूर्व सांसद रेणु कुशवाहा ने भी आरजेडी में चली गई हैं। ऐसे में राजेश वर्मा के सामने एनडीए का गढ़ बचाए रखने की चुनौती है।

सुपौल में JDU-RJD में सीधा मुकाबला

सुपौल सीट भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यहां इस बार 15 प्रत्याशी हैं। जेडीयू ने फिर से दिलेश्वर कामत को उतारा है। वहीं आरजेडी ने चंद्रहास चौपाल को टिकट दिया है। सुपौल में जहां दिलेश्वर कामत अपनी सीट बचाने के लिए जोर लगाए हैं, वहीं चंद्रहास चौपाल उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इन सबके बीच बैद्यनाथ मेहता ने निर्दलीय उतरकर दोनों की चिंता बढ़ा दी है। सुपौल में इस बार की सियासी लड़ाई भी जातियों समीकरणों के आसपास भी घूम रही है।

Published: undefined

अररिया में BJP को मिल रही चुनौती

कभी तस्लीमुद्दीन की गढ़ रही सीमांचल की सीट अररिया में बीजेपी के प्रदीप सिंह और आरजेडी के शाहनवाज आलम के बीच कड़ा मुकाबला है। बीजेपी उम्मीदवार और निवर्तमान सांसद प्रदीप सिंह के सामने अपनी सीट बचाने की बड़ी चुनौती है। वहीं आरजेडी के शाहनवाज आलम परंपरागत मतदाताओं के सहारे इस सीट पर जीत के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं। शाहनवाज तस्लीमुद्दीन के ही बेटे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया