हालात

लोकसभा चुनाव: BJP ने जारी किया अपना घोषणापत्र, जानें जनता से कौन-कौन से वादे किए

घोषणापत्र का मसौदा तैयार करने के लिए पार्टी ने पिछले दिनों राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 27 सदस्यीय एक समिति गठित की थी। समिति ने कुछ बैठकों के बाद और संकल्प पत्र को अंतिम रूप दिया।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन 

लोकसभा चुनाव के लिए ‘संकल्प पत्र’ के नाम से बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। संकल्प पत्र का शीर्षक ‘मोदी की गारंटी’ है। इस मौके पर घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले दस वर्षों में बीजेपी ने देशवासियों से किया हर वादा और हर संकल्प को हमने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा किया है।

घोषणापत्र का मसौदा तैयार करने के लिए पार्टी ने पिछले दिनों राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 27 सदस्यीय एक समिति गठित की थी। समिति ने कुछ बैठकों के बाद और संकल्प पत्र को अंतिम रूप दिया।

लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होने हैं। मतों की गिनती 4 जून को होगी।

Published: 14 Apr 2024, 10:39 AM IST

BJP के घोषणापत्र में क्या है?

  • 70 साल की उम्र से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा।

  • 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

  • यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा।

  • गरीबों के लिए 3 करोड़ और घर, गैस पाइप लाइन से सस्ती रसोई गैस देने का वादा।

  • उत्तर भारत, दक्षिण भारत, पूर्वी भारत में भी एक एक बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनाए जाएंगे।

  • मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी।

  • तीन करोड़ और नए घर बनाने का वादा।

  • सभी घरों के लिए सस्ती पाइपलाइन गैस उपलब्धता की दिशा में काम करने का वादा।

  • बिजली बिल जीरो करने की दिशा में काम करने का वादा, पीएम सूर्यघर बिलजी योजना लॉन्च होगी।

  • घर में बिजली मुफ्त, एक्स्ट्रा बिजली से पैसे भी मिलेंगे।

  • दिव्यांग साथियों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता देने का वादा।

  • ट्रांसजेंडर्स को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा।

  • तिरुवल्लुवर कल्चरल केंद्रों का निर्माण करने का वादा।

Published: 14 Apr 2024, 10:39 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 14 Apr 2024, 10:39 AM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया