हालात

लोकसभा चुनाव: गंभीर के बाद अब BJP नेता जयंत सिन्हा का भी चुनाव लड़ने से इनकार, कहा- चुनावी दायित्व से करें मुक्त

बीजेपी के दो बड़े नेताओं ने चुनाव लड़ने से किया इनकार कर दिया है। पहले पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के लोकसभा सांसद गौतम गंभीर के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड के हजारीबाग से लोकसभा सांसद जयंत सिन्हा ने भी चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

लोकसभा चुनावों को लेकर कुछ ही समय शेष बचा है। ऐसे में सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर रही है। बीजेपी एक-दो दिन में अपने उम्मीदवारों को घोषित करने वाली है। इस बीच बीजेपी के दो बड़े नेताओं ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। पहले पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के लोकसभा सांसद गौतम गंभीर के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड के हजारीबाग से लोकसभा सांसद जयंत सिन्हा ने भी चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी है। 

दोनों नेताओं ने एक्स पर लिखकर इसकी जानकारी दी है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि दोनों नेताओं के लिखने की शैली एक जैसी है।

Published: undefined

जयंत सिन्हा ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उन्हें चुनावी जिम्मेदारियों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि वह भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

जयंत सिन्हा ने उन्हें हजारीबाग और देश के लोगों की सेवा का अवसर देने के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।

 जयंत सिन्हा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं।"

Published: undefined

बता दें कि जयंत सिन्हा के पोस्ट से कई घंटे पहले पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने भी शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उन्हें राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त करने का आग्रह किया था ताकि वह अपनी क्रिकेट की प्रतिबद्धताओं पर ध्यान दे सके।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined