हालात

लोकसभा चुनाव: AAP का BJP पर हमला, कहा- बीजेपी की ‘राजनीतिक शाखा’ के रूप में काम कर रही है ईडी

आप ने एक बयान में आरोप लगाया कि ईडी बीजेपी की राजनीतिक शाखा की तरह काम कर रही है। इस फर्जी जांच की शुरुआत से ही उसका इरादा ‘आप’ को फंसाना, उसके सभी शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार करना और पार्टी को कुचलना था।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बीजेपी की राजनीतिक शाखा की तरह काम कर रहा है और आबकारी नीति मामले की जांच का इरादा पार्टी को ‘‘फंसाना’’ है।

ईडी ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। इसमें ‘आप’ को भी बतौर आरोपी नामजद किया गया है। यह पहली बार है जब पदस्थ मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ पार्टी को धनशोधन के मामले में नामजद किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यहां एक विशेष अदालत के समक्ष एक विस्तृत अभियोजन शिकायत दाखिल की गई। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा आने वाले दिनों में 200 पृष्ठों के आरोप पत्र पर संज्ञान ले सकती हैं। ‘आप’ ने दावा किया कि ईडी को उसके नेताओं से एक पैसा भी बरामद नहीं हुआ है।

Published: undefined

पार्टी ने एक बयान में आरोप लगाया, ‘‘ईडी बीजेपी की राजनीतिक शाखा की तरह काम कर रही है। इस फर्जी जांच की शुरुआत से ही उसका इरादा ‘आप’ को फंसाना, उसके सभी शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार करना और पार्टी को कुचलना था। ईडी के आरोप पत्र में ‘आप’ और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फंसाया गया है, जो इस बड़ी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘अब अरविंद केजरीवाल और ‘आप’ की सभी संपत्तियां और बैंक खाते जब्त कर लिए जाएंगे, जो उत्पीड़न और अन्याय करने जैसा होगा।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined