हालात

लोकसभा तीसरा चरण मतदान LIVE: रामपुर में वोट डालने के बाद आजम बोले- नहीं लड़ना चाहता था चुनाव, कोई विकल्प नहीं था

यूपी के रामपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आजाम खान ने  वोट डालने के बाद कहा कि मैं चुनाव लड़ना नहीं चाहता था। लेकिन कोई विकल्प नहीं होने की वजह से मुझे चुनाव लड़ना पड़ा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

15 राज्यों की 117 सीटों पर 61 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ

रामपुर में वोट डालने के बाद आजम बोले- नहीं लड़ना चाहता था चुनाव, कोई विकल्प नहीं था

यूपी के रामपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आजाम खान ने  वोट डालने के बाद कहा कि मैं चुनाव लड़ना नहीं चाहता था। लेकिन कोई विकल्प नहीं होने की वजह से मुझे चुनाव लड़ना पड़ा है।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

बिहार में शाम 5 बजे तक 54.91 प्रतिशत मतदान

बिहार की 5 सीटों पर 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। 5 बजे तक 54.91 प्रतिशत मतदान हुआ है। झांझरपुर में 51%, सुपौल में 57%, अररिया में 56%, मधेपुरा में 54%, खगड़िया में 56% प्रतिशत मतदान हुआ है।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

शाम 4 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

यूपी के मुरादाबाद में 4 बजे तक 49.17%, रामपुर में 48.50%, सम्भल में 47.33%, फिरोजबाद में 48.06%, मैनपुरी में 44.32%, एटा में 49.46%, बदायूं में 43.76%, आंवला में 45.48%, बरेली में 46.22%, पीलीभीत में 52.06% वोट डाले गए हैं। बिहार के सुपौल में 48.84 फीसदी, मधेपुरा में 44.49%, अररिया में 48.99%, खगड़िया में 45.78%, झांझापुर में 46.74% मतदान हुआ है।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

गुजरात: जूनागढ़ के गिर के जंगल में एक मतदाता के लिए पोलिंग स्टेशन बनाया गया था

कर्नाटक: पूर्व सीएम और बीजेपी नेता जगदीश शेट्टार ने हुबली-धारवाड़ में वोट डाला

बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर 4 बजे तक 50.82 प्रतिशत मतदान

बिहार की 5 सीटों पर 4 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। 4 बजे तक 50.82 प्रतिशत मतदान हुआ है। झांझरपुर में 48.50%, सुपौल में 52%, अररिया में 53%, मधेपुरा में 48%, खगड़िया में 53% प्रतिशत मतदान हुआ है।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

ओडिशा: बडम्बा क्षेत्र में मतदान के दौरान वीवीपैट में गड़बड़ी पाई गई, दोबारा मतदान कराने की सिफारिश

15 राज्यों की 117 सीटों पर वोटिंग जारी, अब तक 51 प्रतिशत मतदान

गुजरात: भरूच में कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने वोट डाला

महाराष्ट्र: पुणे में दुल्हन ने शादी से पहले वोट डाला

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में एनसी के पोलिंग एजेंट को पीडीपी समर्थकों ने पीटा, फर्जी मतदान का आरोप

पश्चिम बंगाल: दक्षिण दिनाजपुर में पोलिंग एजेंट की मौत

यूपी: समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खान ने रामपुर में वोट डाला

पश्चिम बंगाल: अज्ञात व्यक्ति ने मुर्शिदाबाद में पोलिंग बूथ के पास देसी बम फेंका

3 बजे तक का मतदान प्रतिशत

3 बजे तक का मतदान प्रतिशत

3 बजे तक का मतदान प्रतिशत

ओडिशा: कंतपाल गांव में चुनावी ड्यूटी के दौरान चुनाव अधिकारी की मौत

पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में टीएमसी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, 1 की मौत, 7 घायल

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मतदान के दौरान टीएमसी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई है। इस दौरान एक मतदाता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, जबकि इस हिंसक झड़प में 7 लोग घायल हो गए।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

असम: दिसपुर में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने वोट डाला

जम्मू-कश्मीर: पीडीपी प्रमुख महाबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग में डाला वोट

15 राज्यों की 117 सीटों पर दोपहर डेढ़ बजे तक करीब 38% वोटिंग

तीसरे चरण के लिए 117 सीटों पर मतदान जारी है। डेढ़ बजे तक मतदान प्रतिशत आ गया है। डेढ़ बजे तक 37.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। असम में 46.61%, बिहार में 37.05, छत्तीसगढ़ में 42.97, दादर-नगर हवले में 37.20%, दमन-दीव में 42.99%, गोवा में 45.72, गुजरात में 39.36%, जम्मू-कश्मीर में 9.63%, कर्नाटक में 36.47%, केरल में 39.60, महाराष्ट्र में 31.99%, ओडिशा में 32.82%, त्रिपुरा में 44.64%, उत्तर प्रदेश में 29.76, पश्चिम बंगाल में 52.37% मतदान हुआ है।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

बिहार की 5 सीटों पर दोपहर 2 बजे तक 40.49 प्रतिशत मतदान

बिहार की 5 सीटों पर 2 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। 2 बजे तक 40.49 प्रतिशत मतदान हुआ है। झांझरपुर में 39.85%, सुपौल में 41%, अररिया में 42%, मधेपुरा में 37%, खगड़िया में 43% प्रतिशत मतदान हुआ है।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

पश्चिम बंगाल: मोतीगंज इलाके बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता भिड़े

पश्चिम बंगाल की 5 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच मोतीगंज इलाके से हिंसक झड़प की खबर है। खबरों के मुताबिक, यहां पर वोटिंग के दौरान टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में मारपीट हो गई। वहीं, आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के लोकल दफ्तर में तोड़फोड़ की।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर 1 बजे तक 33.78 प्रतिशत मतदान

बिहार की 5 सीटों पर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। 1 बजे तक 33.78 प्रतिशत मतदान हुआ है। झांझरपुर में 31.25%, सुपौल में 33%, अररिया में 39%, मधेपुरा में 30%, खगड़िया में 36% प्रतिशत मतदान हुआ है।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

गुजरात: अहमदाबाद में अरुण जेटली ने मतदान किया

पीलीभीत में चेकिंग के दौरान 10 लाख रुपये की नगदी मिली: चुनाव आयोग

यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर 1 बजे तक 35.49 प्रतिशत मतदान

गुजरात: अहमदाबाद में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने वोट डाला

केरल: कन्नूर के कंदाकाई के एक पोलिंग बूथ में सांप घुसा, पकड़े जाने के बाद मतदान दोबारा शुरू

एटा में बीजेपी कार्यकर्ता मतदाताओं को बीजेपी को वोट डालने के लिए कह रहे हैं: एसपी

समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी विधानसभा की बूथ संख्या 228 में ईवीएम खराब होने की शिकायत की है। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया है कि एटा की पटियाली विधानसभा की बूथ संख्या 381 में बीजेपी कार्यकर्ता मतदाताओं को बीजेपी को वोट डालने के लिए कह रहे हैं।

समाजवादी पार्टी ने शिकोहाबाद विधानसभा, फिरोजाबाद की बूथ संख्या 374 में लगातार ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित होने की शिकायत की है। चुनाव आयोग से ईवीएम को ठीक कराने की अपील की है।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

मुलायम सिंह यादव के परिवार ने इटावा में मतदान किया

छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग ने वोट डाला

यूपी: बदायूं में योगी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर डीएम ने की छापेमारी

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर बदायूं के डीएम ने छापेमारी की है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ बदायूं में रहकर मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाया था। इसके बाद डीएम ने छापेमारी की है।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

बिहार की 5 सीटों पर 12 बजे तक 26.19 प्रतिशत मतदान

बिहार की 5 सीटों पर 12 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। 12 बजे तक 26.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। झांझरपुर में 23.75%, सुपौल में 28.50%, अररिया में 30.71%, मधेपुरा में 25%, खगड़िया में 23% प्रतिशत मतदान हुआ है।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

गोवा: सीएम प्रमोद सावंत ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर 11 बजे तक 22.64 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर 11 बजे तक 22.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुरादाबाद में 23.20%, रामपुर में 26.80%, संभल में 20.80%, फिरोजाबाद में 22.40%, मैनपुरी में 20.20%, एटा में 23%, बदायूं में 21.20%, आंवला में 20.40%, बरेली में 23.20%, पीलीभीत में 25.20% मतदान हुआ है।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

बिहार: मधेपुरा से निर्दलीय उम्ममीदवार पप्पू यादव ने जीत का दावा किया

बिहार के मधेपुरा से निर्दलीय उम्ममीदवार पप्पू यादव ने अपनी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि ये पब्लिक है सब जानती है। मधेपुरा में इस बार शरद यादव और जन अधिकारी पार्टी (जाप) के नेता और वर्तमान सांसद राजेश रंजन मैदान हैं। इस सीट पर नीतीश सरकार में मंत्री और जेडीयू उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव भी मैदान में हैं।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

चौकीदार नहीं प्रधानमंत्री चाहिए, चौकीदार ढूंढना होगा तो मैं नेपाल चला जाऊंगा: हार्दिक पटेल

गुजरात के वीरमगाम में वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने कहा, “चौकीदार ढूंढना होगा तो मैं नेपाल चला जाऊंगा। मुझे देश में पीएम चाहिए जो इस देश की अर्थव्यवस्था को, शिक्षा को और जवानों को मजबूत कर सके। मुझे चौकीदार नहीं प्रधानमंत्री चाहिए।”

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

कर्नाटक: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कलबुर्गी में डाला वोट

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के कलबुर्गी में अपना वोट डाल दिया है। खड़गे यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। खड़गे के खिलाफ बीजेपी ने उमंग जी जाधव और बीएसपी ने केबी वासु को उम्मीदवार बनाया है।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

बिहार की 5 सीटों पर 11 बजे तक 19.38 प्रतिशत मतदान

बिहार की 5 सीटों पर 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। 11 बजे तक 19.38 प्रतिशत मतदान हुआ है। झांझरपुर में 18.50%, सुपौल में 22%, अररिया में 22%, मधेपुरा में 17.50%, खगड़िया में 17% प्रतिशत मतदान हुआ है।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

केरल: वायनाड के सुगंधगिरी में पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में मतदाता लाइन में लगे

केरल के वायनाड के सुगंधगिरी में पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में मतदाता लाइन में लगे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के अलावा यहां से चुनाव लड़ रहे हैं।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

गुजरात के वीरमगाम में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने वोट डाला

केरल: अभिनेता ममूटी और मोहनलाल ने कोच्चि में मतदान किया

महाराष्ट्र: रालेगण सिद्धी में अन्ना हजारे ने डाला वोट

मुरादाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चुनाव आधिकारी की पिटाई की

तीसरे चरण के मतदान के बीच उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी देखने को मिली है। यहां के बूथ नंबर 231 में घुसकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चुनाव आधिकारी की पिटाई कर दी।

यहां से समाजवादी पार्टी से एसटी हसन, कांग्रेस से इमरान प्रतापगढ़ी और बीजेपी से कुंवर सर्वेश सिंह चुनाव मैदान में हैं।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

कर्नाटक: प्रियांक खड़गे ने पत्नी संग कलबुर्गी में डाला वोट

केरल: वायनाड से बीजेपी प्रत्याशी तुषार वेल्लप्पल्ली ने दो बारा मतदान की मांग की, ईवीएम में शिकायत

जम्मू-कश्मीर: ऊधमपुर में पंडितों ने डाला वोट

दक्षिण गोवा में खराब ईवीएम को बदला गया

गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा दक्षिण गोवा में खराब ईवीएम को बदल दिया गया है।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर देसी बम फेंका गया, 3 घायल

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मतदान के बहीच टीएमसी कार्यकर्ताओ पर देसी बम फेंका गया। इसमें तीन कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। घायल कार्यकर्ताओं को अस्पताल ले जाया गया।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

गुजरात: पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट

केरल: तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने डाला वोट

केरल के तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपना वोट डाल दिया है। थरूर तिरुवनंतपुरम तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। इस बार थरूर का मुकाबला मिजोरम के पूर्व राज्यपाल और बीजेपी के उम्मीदवार कुम्मनम राजशेखरन और सीपीआई के विधायक और पूर्व राज्यमंत्री सी दिवाकरन के साथ है।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

यूपी: मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई ने डाला वोट

जम्मू-कश्मीर: कड़ी सुरक्षा के बीच अनंतनाग में मतदान जारी

ओडिशा: सीएम नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश में 9 बजे तक 10 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

तीसरे चरण के लिए 117 सीटों पर मतदान जारी है। 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। यूपी में 9 बजे तक 10 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है। वहीं बिहार में 12 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है।

असम में 12.36%, गोवा में 2.29%, गुजरात में 1.56%, पश्चिम बंगाल में 10.97%, छत्तीसगढ़ में 2.24%, दादर-नगर हवेली 0.00%, दमन-दीव 5.83% 9 बजे तक मतदान हुआ है।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

गुजरात: अहमदाबाद में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पत्नी संग डाला वोट

गुजरात के अहमदाबाद में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पत्नी संग नारनपुरा सब-जोनल कार्यालय के मतदान केंद्र में वोट डाल दिया है।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

पश्चिम बंगाल: मालदा में 87 की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट

बिहार की 5 सीटों पर 9 बजे तक 9 प्रतिशत वोटिंग

बिहार में तीसरे चरण के लिए 5 सीटों पर हो रहे मतदान का 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। 9 बजे तक बिहार में 9.35 प्रतिशत मतदान हुआ है। झांझरपुर में 4.50%, सुपौल में 4%, अररिया में 3%, मधेपुरा में 5%, खगड़िया में 5% प्रतिशत मतदान हुआ है।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

ओडिशा: भुवनेश्वर में दिव्यांग में डाला वोट

बिहार में सुबह 8 बजे तक 4 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

बिहार में तीसरे चरण के लिए 5 सीटों पर हो रहे मतदान का प्रतिशत आ गया है। सुबह 8 बजे तक यहां पर 4.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। झांझरपुर में 4.50%, सुपौल में 4%, अररिया में 3%, मधेपुरा में 5%, खगड़िया में 5% प्रतिशत मतदान हुआ है।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

गुजरात: राजकोट में सीएम विजय रूपाणी ने डाला वोट

ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पत्नी संग डाला वोट

ओडिशा: भुवनेश्वर में बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने डाला वोट

ओडिशा में पूर्व आईएएस अधिकारी और बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने भुवनेश्वर के आईआरसी गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

आतंक के आईईडी को मतदान के वीआईडी से जवाब दें: पीएम मोदी

अहमदाबाद में वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने कहा, “आतंक के आईईडी को मतदान के वीआईडी से जवाब दें। जैसे कुंभ में पवित्र स्नान के बाद आप पवित्र महसूस करते हैं, वैसे ही लोकतंत्र के इस त्योहार में वोट डालने के बाद शुद्ध महसूस होता है।”

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

गुजरात: अहमदाबाद में वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ से बाहर निकले पीएम मोदी

गुजरात के अहमदाबाद में अपना वोट डाल दिया है। वोट डालने से पहले पीएम मोदी ने अपनी मां से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

गुजरात: पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट

गुजरात: अहमदाबाद में मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे पीएम मोदी

गुजरात के अहमदाबाद में अपनी मां से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच गए हैं।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

महाराष्ट्र: बारामती में सुप्रिया सुले ने परिवार संग डाला वोट

महाराष्ट्र के बारामती में में सुप्रिया सुले ने परिवार संग वोट डाल दिया है। बारामती से एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं और उनके खिलाफ बीजेपी ने कांचन कुल को चुनाव मैदान में उतारा है। बारामती सीट से शरद पवार सात बार सांसद रह चुके हें और एक बार अजित पवार यहां से सांसद रहे हैं।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

महाराष्ट्र: पुणे में बुजुर्ग दंपति ने डाला वोट

केरल: सीएम पिनराई विजय मतदान ने कन्नौर में मतदान किया

असम: गुवाहाटी के लातिच नगर में पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए लाइन में लगे लोग

बिहार: सुपौल में पोलिंग बूथ नंबर 151 पर अब तक मतदान नहीं हुआ शुरू

बिहार के सुपौल में पोलिंग बूथ नंबर 151 पर अब तक मतदान शुरू नहीं हुआ है। यहां पर ईवीएम में खराबी आ गई है।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

कर्नाटक: शिमोगा में बीजेपी उम्मीदवार बीवाई राघवेंद ने डाला वोट

पश्चिम बंगाल: मालदा में पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए कतारों में खड़े मतदाता

महाराष्ट्र: पुणे में बुजुर्ग मतदाता वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचा

पीएम मोदी ने मतदाताओं से मतदान की अपील की

असम में मतदान शुरू, मतदान के लिए मतदाता कतार में लगे

15 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान शुरू

कर्नाटक: बीजेपी उम्मीदवार उमेश जाधव ने मतदान से पहुले पूजा की

केरल के वायनाड में थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग

असम में मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है, थोड़ी देर में वोटिंग शुरू होगी

15 राज्यों की 117 सीटों पर सुबह 7 बजे वोटिंग, तैयारी पूरी

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा। 16 राज्यों की 117 सीटों पर वोटिंग होगी। बिहार की 5, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की 5, महाराष्ट्र की 14, कर्नटक की 14, गुजरात की सभी 26, जम्मू कश्मीर की 1, उड़ीसा की 6, असम की 4, तमिलनाडु की 1, छत्तीसगढ़ की 7, केरल की सभी 20, गोवा की 2, त्रिपुरा की 1, दादर हवेली और दमन दीव की 1 सीट वोट डाले जाएंगे। 117 सीटों पर 1622 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

उत्तर प्रदेश की इन 10 सीटों पर है मतदान:

उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत सीट पर वोट डाले जाएंगे। इन 10 सीटें में से बीजेपी के पास 7 और एसपी के पास 3 सीटें हैं।

गुजरात की 26 सीटों पर है मतदान:

गुजरात की खेड़ा, आणंद, अमरेली, बनासकांठा, साबरकांठा, पाटन, जूनागढ़, दाहोद, बारडोली, सुरेंद्रनगर, जामनगर, पोरबंदर, भरूच, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, राजकोट, भावनगर, कच्छ, पंचमहल, वडोदरा, छोटा उदयपुर, सूरत, नवसारी, वलसाड और मेहसाणा सीट पर वोट डाले जाएंगे। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी 26 सीटें जीतने में कामयाब रही थी।

महाराष्ट्र की इन 14 सीटों पर है मतदान:

महाराष्ट्र की जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, सातार, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हटकानांगले सीट पर मतदान होगा। पिछले लोकसभा चुनावों में बीजेपी को 6, शिवसेना को 3 और एनसीपी को 4 सीटें मिली थीं।

केरल की 20 सीटों पर है मतदान:

इदुक्की, अलाथुर, कोल्लम, कासरगोड, पोनान्नी, तिरुवनंतपुरम, अट्टिंगल, आलप्पुझा, कन्नूर, वाडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मल्लापुरम, पालक्काड़, त्रिशूर, चालाकुडी, एर्नाकुलम, कोट्टायम, मावेलिकारा और पथानामथिट्टा सीट पर आज मतदान है। साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में इन 20 सीटों में से यूडीएफ को 12 और एलडीएफ को 8 सीटें मिली थी। यूडीएफ में कांग्रेस 8, मुस्लिम लीग 2, आरएसपी 1 और केरल कांग्रेस 1 सीट मिली थी। जबकि एलडीएफ में सीपीआई (एम ) 7 और सीपीआई 1 सीट मिली थी।

ओडिशा की इन 6 सीटों पर है मतदान:

ओडिशा की संबलपुर, क्योंझर, ढेंकानाल, कटक, पुरी और भुवनेश्वर सीटों पर मतदान होगा। इन सभी 6 सीटों पर पिछली बार बीजेडी को जीत मिली थी।

गोवा की इन 2 सीटों पर है मतदान:

गोवा की दो सीटों, नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा सीट पर मतदान होगा। 2014 में बीजेपी इन दोनों सीटों को जीतने में कामयाब रही थी।

कर्नाटक की 14 सीटों पर है मतदान:

कर्नाटक की चिक्कोडी, बेलगांव, बगलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, बीदर, रायचूर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़ा, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और शिमोगा सीट पर आज मतदान है। पिछले लोकसभा चुनाव में इन 14 सीटों में से बीजेपी को 10 और कांग्रेस को 4 सीटें मिली थीं।

बिहार की इन 5 सीटों पर है मतदान:

बिहार की झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया सीट पर आज मतदान है। 2014 में इन 5 सीटों में से आरजेडी ने 2, कांग्रेस ने 1, एलजेपी ने 1 और बीजेपी 1 सीट जीती थी।

छत्तीसगढ़ की इन 6 सीटों पर है मतदान:

छत्तीसगढ़ की सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर सीट पर आज मतदान होगा। 2014 में इन 7 सीटों में से 6 बीजेपी और एक पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।

पश्चिम बंगाल की इन 5 सीटों पर है मतदान:

पश्चिम बंगाल में बालुरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद सीट पर आज मतदान है। 2014 में इन 5 सीटों में से कांग्रेस ने 3 और टीएमसी ने 2 सीट जीती थीं।

असम की 11 सीटों पर है मतदान:

असम की धुबड़ी, कोकराझार, बारपोटा और गुवाहाटी सीट पर मतदान होगा। 2014 में इन चार सीटों में से बीजेपी ने 1 और एयूडीएफ ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी।

जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर है मतदान:

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर आज मदान है। पिछली बार पीडीपी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी।

दादर नगर हवेली सीट पर है मतदान:

पिछली बार लोकसभा चुनाव में दादर नागर हवेली सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी।

त्रिपुरा की पूर्व सीट पर है मतदान:

2014 में त्रिपुरा पूर्व सीट पर सीपीएम ने जीत दर्ज की थी।

तमिलनाडु की की एक सीट पर है मतदान:

तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना था, लेकिन एक उम्मीदवार के करीबी के घर से चुनाव से ठीक पहले भारी मात्रा में कैश बरामद होने की वजह से चुनाव आयोग ने वेल्लोर में चुनाव रद्द कर दिया था।

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 23 Apr 2019, 6:35 AM IST