लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे से थम गया है। सातवें चरण के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और हिमांचल समेत देश के 8 राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को वोटिंग होगी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी इसी चरण में मतदान होगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज अलग-अलग राजनैतिक दलों ने प्रचार के लिए पूरे जोर-शोर से ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो किये।
Published: undefined
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज हिमाचल प्रदेश के सोलन में चुनावी रैली की। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज यूपी के मिर्जापुर और कुशीनगर में रोड शो किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने आज मध्य प्रदेश के खरगौन में रैली को संबोधित किया।
Published: undefined
उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी के ही बलिया और गोरखपुर में तीन चुनावी रैलियां कीं। महागठबंधन के भी कई नेताओं ने आज यूपी में दो रैली की। बीएसपी प्रमुख मायावती, एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख अजित सिंह ने आज मिर्जापुर और चंदौली में जनसभाएं की।
Published: undefined
बता दें कि कल रात 10 बजे से पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार थम गया था। राज्य में बीजेपी और टीएमसी के बीच हिंसा की घटनाओं के चलते चुनाव आयोग ने बंगाल में निर्धारित समय से लगभग 20 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार बंद किये जाने का आदेश दिया था।
सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 9, पंजाब की 13, मध्य प्रदेश की 8, झारखंड की 3, हिमाचल प्रदेश की 4 और चंडीगढ़ की 1 सीट पर मतदान होगा। 23 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined