हालात

लोकसभा चौथा चरण मतदान LIVE: चुनाव  आयोग ने माना कई जगह वीवीपैट नहीं चला, कई जगह बदली गईं ईवीएम

चुनाव आयोग ने माना है कि चौथे चरण के मतदान के दौरान कई जगह वीवीपैट नहीं चला और काफी बूथों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत के बाद उन्हें बदला गया। 

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

चुनाव आयोग ने माना कई जगह वीवीपैट नहीं चला, कई जगह बदली गईं ईवीएम

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सोमवार को नौ राज्यों में 72 सीटों के लिए मतदान हुआ। इस दौरान लगभग 1.33 प्रतिशत वीवीपैट ने ठीक से काम नहीं किया और लगभग 0.44 प्रतिशत बैलेट इकाइयां बदली गईं। चुनाव आयोग ने कहा कि 0.44 प्रतिशत बैलेट इकाइयों, 0.43 प्रतिशत नियंत्रण इकाइयों और 1.89 प्रतिशत वीवीपैट ने ठीक से काम नहीं किया।

देश के 72 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को लगभग 64 प्रतिशत मतदान हुआ। वर्ष 2014 में इन सीटों पर 61.48 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

झारखंड में सीआरपीएफ जवान ने बचाई मतदान कर्मी की जान, कंधे पर लाद पहुंचाया अस्पताल

झारंखंड के गुमला के एक बूथ पर तैनात एक मतदान कर्मी के अचानक बेहोश हो जाने और मुंह से खून निकलने पर वहां सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवान ने अपने कंधे पर लादकर पैदल ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जिससे उनकी जान बच गई। मतदान कर्मी अब खतरे से बाहर हैं।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

मूनमून सेन को नहीं पता, उनके संसदीय क्षेत्र में क्यों और कहां हुई हिंसा?

आसनसोल से टीएमसी उम्मीदवार मूनमून सेन ने कहा, “मैं अभी तक अपने वरिष्ठ नेताओं से नहीं मिली हूं। जब हम साथ बैठेंगे तब मुझे पता चल जाएगा कि हिंसा कहां और क्यों हुई। उन्होंने आगे कहा कि थोड़ा तो हिंसा होगा ही हर जगह होता है। लेकिन पहले की तुलना में हिंसा बहुत कम हुई है।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

चौथे चरण में शाम 6 बजे तक मतदान प्रतिशत

चौथे चरण में शाम 6 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • बिहार में 53.67 फीसदी
  • मध्य प्रदेश में 65.86 फीसदी
  • ओडिशा में 64.05 फीसदी
  • राजस्थान में 62.86 फीसदी
  • उत्तर प्रदेश में 53.12 फीसदी
  • महाराष्ट्र 51.06 फीसदी
  • पश्चिम बंगाल में 76.47 फीसदी
  • झारखंड में 63.40 फीसदी

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

मुंबई: अभिनेता सनी देओल और बॉबी देओल ने डाला वोट

कब्र वाले बयान पर गिरिराज सिंह को चुनाव आयोग का नोटिस, 24 घंटे में देना होगा जवाब

चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह को ‘वंदे मातरम’ वाले बयान के लिए नोटिस भेजा है। बता दें कि बेगूसराय से बीजेपी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सामने मंच से मुस्लिम समुदाय के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर कब्र के लिए तीन हाथ जगह चाहिए तो इस देश में वंदेमातरम गाना होगा और भारत माता की जय कहना होगा।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

मुंबई: मुकेश अंबानी ने परिवार के साथ वोट डाला

आसनसोल से बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर, चुनाव आयोग का निर्देश

पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज करने के लिए निर्देश दिया है। बाबुल सुप्रियो पर पोलिंग बूथ में पोलिंग एजेंट को धमकी देने का आरोप लगा है।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

मुंबई: विवेक ओबेरॉय ने डाला वोट

9 राज्यों की 72 सीटों पर शाम 5 बजे तक 56 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

देश के 9 राज्यों की 72 सीटों पर शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। 5 बजे तक 56 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है। बिहार में 53.49%, उत्तर प्रदेश में 50.92%, पश्चिम बंगाल में 74.70%, महाराष्ट्र में 47.05%, ओडिशा में 60.61%, झारखंड में 59.42% राजस्थान में 60.24%, मध्य प्रदेश में 63.43% और जम्मू-कश्मीर में 9.98 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

9 राज्यों की 72 सीटों पर 4 बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदान

देश के 9 राज्यों की 72 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर 4 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। 4 बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिहार में 44.33%, उत्तर प्रदेश में 44.16%, पश्चिम बंगाल में 66.29%, महाराष्ट्र में 41.88%, ओडिशा में 51.54%, झारखंड में 56.37% राजस्थान में 54.51%, मध्य प्रदेश में 56.96% और जम्मू-कश्मीर में 8.42 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

मुंबई: शाहरुख खान ने पत्नी के साथ डाला वोट

ओडिशा: बीजेडी ने बीजेपी के खिलाफ चुनाव आयोग को लिखा पत्र, बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप

9 राज्यों की 72 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 49.54 प्रतिशत मतदान

देश के 9 राज्यों की 72 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। 3 बजे तक 49.54 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिहार में 44.23%, उत्तर प्रदेश में 44.16%, पश्चिम बंगाल में 66.01%, महाराष्ट्र में 41.16%, ओडिशा में 51.54%, झारखंड में 56.37% राजस्थान में 54.19%, मध्य प्रदेश में 55.30% और जम्मू-कश्मीर में 8.42 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

बेगूसराय जबरन गिरिराज के पक्ष में डलवाया जा रहा वोट, प्रशासन पर गंभीर आरोप, वीडियो वायरल

बिहार की पांच सीटों पर मतदान जारी है। खबरों के मुताबिक, इस बीच बेगूसराय में बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह के पक्ष में जबरन वोट डलवाने का प्रशासन पर आरोप लगा है। पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कह रही है कि प्रशासन के लोगों ने जबरन उससे दो नंबर बटन दबवाया, जोकि गिरिराज सिंह का चिन्ह है। महिला का कहना है कि वो एक नंबर पर सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार को वोट देना चाहती थी, लेकिन ऐसा होने नहीं दिया गया।

इस खबर के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोग भड़क गए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

पश्चिम बंगाल: टीएमसी का चुनाव आयोग को पत्र

टीएमसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है, जिसमें उसने बीजेपी प्रत्याशियों पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। पार्टी ने ईसी को लिखे पत्र में कहा, “मतदान के दौरान कई बार देखा गया कि बीजेपी नेताओं के निर्देश पर सुरक्षा बलों ने काम किया जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए अनुकूल नहीं है।”

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

9 राज्यों की 72 सीटों पर दोपहर 2 बजे 38.63 प्रतिशत मतदान

देश के 9 राज्यों की 72 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर 2 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। 2 बजे तक 38.63 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिहार में 37.31%, उत्तर प्रदेश में 34.42%, पश्चिम बंगाल में 52.37%, महाराष्ट्र में 29.95%, ओडिशा में 35.79%, झारखंड में 44.9% राजस्थान में 44.62%, मध्य प्रदेश में 43.44% और जम्मू-कश्मीर में 6.66 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

मुंबई: सचिन तेंदुलकर ने परिवार के साथ डाला वोट

मुंबई में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर, बेटी सारा और बेटे अर्जुन ने बांद्रा में मतदान कर दिया है। सारा और अर्जुन ने पहली बार मतदान किया है।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

मुंबई: बांद्रा में सलमान खान ने डाला वोट

मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर ने किया मतदान

मुंबई: अमिताभ बच्चन ने परिवार के साथ डाला वोट

मुंबई: स्मृति ईरानी ने पती के सात वर्सोवा में डाला वोट

उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने वर्सोवा में पति जुबिन इरानी के साथ मतदान किया।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

मुंबई के विले पार्ले में हेमा मालिनी ने दोनों बेटियों के साथ वोट डाला

मुंबई: उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने वोट डाला

मुंबई के गांधीनगर में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने वोट डाला।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग जारी, 12 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान

देश के 9 राज्यों की 72 सीटों पर मतदान जारी है। 12 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। 12 बजे तक 24.06 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिहार में 18%, उत्तर प्रदेश में 21.18%, पश्चिम बंगाल में 33.1%, महाराष्ट्र में 17.96%, ओडिशा में 19.67%, झारखंड में 29.21% राजस्थान में 29.41%, मध्य प्रदेश में 28.77% और जम्मू-कश्मीर में 3.74 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

मुंबई: जावेद अख्तर और उनकी पत्नी शबाना आजमी ने मतदान किया

पश्चिम बंगाल: मतदान के बीच बीरभूम जिले के नानूर में टीएमसी की महिला समर्थकों ने प्रदर्शन किया

पश्चिम बंगाल में मतदान के बीच बीरभूम जिले के नानूर में टीएमसी की महिला समर्थकों ने प्रदर्शन किया है। खबरों के मुताबिक, पोलिंग बूथ पर केंद्रीय बल की तैनाती नहीं होने के बावजूद वे मतदान करना चाहती थीं, लेकिन बीजेपी समर्थकों ने इसका विरोध किया।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

मुंबई: फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने पत्नी के साथ किया मतदान

मुंबई: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने डाला वोट

यूपी: हरदोई में वोट डालने के लिए लाइन में लगे एक व्यक्ति की मौत

उत्तर प्रदेश के हरदोई में वोट डालने के लिए लाइन में खड़े एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हरदोई लोकसभा के मतदान केंद्र प्राथमिक स्कूल उमरा में बूथ संख्या 302 पर उमरा गांव के रहने वाले ओमपाल सिंह वोट डालने के लिए लाइन में लगे थे। इसी दौरान अचानक उन्हें चक्कर आया और वहीं पर गिर पड़े। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

महाराष्ट्र की 17 सीटों पर 11 बजे तक 18.39% मतदान

कन्नौज में ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से की शिकायत

उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच कन्नौज में सबसे ज्यादा ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत आई है। ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से की है। कन्नौज में कई जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी के चलते सुबह 7 बजे मतदान शुरू नहीं हो पाया। सुबह 7 बजे से लगातार ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत आती रही। कन्नौज से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव मैदान में हैं।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत ने किया मतदान

ओडिशा में 11 बजे तक 17% और पश्चिम बंगाल में 34.71% मतदान

ओडिशा की 6 लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 17 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर 34.71 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 21.15 प्रतिशत मतदान

झारखंड की तीन सीटों पर 11 बजे तक 29.21 प्रतिशत मतदान

बिहार की पांच सीटों पर 11 बजे तक 17.07 प्रतिशत मतदान

बिहार की पांच सीटों पर हो रहे मतदान का 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। पांच सीटों पर 11 बजे तक 17.07 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी

अखिलेश यादव और मायावती ने मतदाताओं से वोट की अपील की

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत जारी मतदान के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती ने भारी संख्या में मतदान करने की अपील की।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ट्विटर के माध्यम से अपील करते हुए लिखा कि, "एक समृद्घ और शक्तिशाली भारत के लिए, एक मजबूत और निर्णयशील सरकार के लिए, एक सपने को पूरा करने के लिए, आज घरों से निकल कर मतदान जरूर करें। याद है न, पहले मतदान, फिर जलपान। गर्मी का पारा अधिक है, अपना ख्याल रखें, लेकिन मतदान जरूर करें। आपके एक-एक वोट से सरकार बनती है।"

वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा कि, "महापरिवर्तन' की प्रक्रिया के चौथे चरण में लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपना नागरिक अधिकार एवं दायित्व निभाने के लिए एकजुट होकर महामतदान करें। आज का चुनाव आनेवाले कल के लिए निर्णायक साबित होगा।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी मतदान की अपील करते हुए ट्वीट किया, "देश में 17वीं लोकसभा के लिए हो रहे आम चुनाव के तहत आज चौथे चरण का मतदान जारी है। मतदाताओं से अपील है कि वे सबसे पहले अपना वोट डालने का कर्तव्य निभायें। उनका यह प्रयास उनके अपने हित व कल्याण के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।"

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

मुंबई: केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने डाला वोट

मुंबई: अभिनेता अनुपम खेर ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश: उन्नाव में बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज लंबी लाइन को दरकिनार वोट डाला, लोगों ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी उम्मीदवार साक्षी महाराज लंबी लाइन को दरकिनार वोट डालने के लिए बूथ में घुस गए। इस बात से नाराज बूथ पर मौजूद लोगों ने हंगामा कर दिया। वहीं मौके पर मौजूद सुरक्षा बोलों ने मतदताओं को शांत कराया।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

मुंबई: अभिनेत्री भाग्यश्री और सोनाली बेंद्र ने किया मतदान

मुंबई: एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने किया मतदान

9 राज्यों की 72 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 10.27 प्रतिशत मतदान

9 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। 9 राज्यों की 72 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 10.27 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

ओडिशा: केंद्रपाड़ा से बीजेपी उम्मीदवार जय पांडा ने कहा, हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं

9 राज्यों की 72 सीटों पर सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत

9 राज्यों की 72 सीटों पर सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। महाराष्ट्र में की 17 सीटों पर 6.82%, मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर 9% , ओडिशा की 6 सीटों पर 6%, पश्चिम बंगल की 8 सीटों पर 16.90% प्रतिशत मतदान हुआ है।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

मुंबई: माधुरी दीक्षित ने डाला वोट

मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने डाला वोट

पश्चिम बांगाल: आसनसोल में बीजेपी और सीपीआईएम कार्यकर्ता भिड़े, सुरक्षा बलों का लाठीचार्ज

पश्चिम बांगाल के आसनसोल के पोलिंग बूथ नंबर 125 और 129 में बीजेपी और सीपीआईएम कार्यकर्ता भिड़े गए। हंगामे के बाद सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज किया।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

जम्मू-कश्मीर: कुलगा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी

पश्चिम बंगाल: आसनसोनल में बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की कार में तोड़फोड़

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में टीएमसी कार्यकर्ता सुरक्षा बलों से भिड़ गए। इस दौरान पोलिंग बूथ नंबर 199 के बाहर बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की कार में तोड़फोड़ की गई।

टीएमसी के पोलिंग बूथ एजेंट ने कहा, “बीजेपी का कोई भी पोलिंग बूथ एजेंट मौजूद नहीं था।”

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

बिहार: बेगूसराय में सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने डाला वोट

9 राज्यों की 72 सीटों पर मतदान जारी है। शांतिपूर्ण तकरीक से मतदान हो रहा है। बिहार के बेगूसराय से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने अपना वोट डाल दिया है।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

यूपी: कन्नौज के 35 और 435 बूथ पर ईवीएम में खराबी के चलते अब तक मतदान शुरू नहीं हुआ

उत्तर प्रदेश: इटावा के एचएमएस इस्लामिया इंटर कॉलेज में आदर्श बूथ बनाया गया है

उत्तर प्रदेश के इटावा के एचएमएस इस्लामिया इंटर कॉलेज में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए आदर्श बूथ बनाया गया है। यहां पर बच्चों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

उत्तर प्रदेश: बांदा में सुबह से ही पोलिंग बूथों पर कतार लगी

उत्तर प्रदेश के बांदा में सुबह से ही बोलिंग बूथों पर मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है। अपने घरों से निकलकर मतदाता मतदान केंद्रों का रुख कर रहे हैं। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

यूपी: कानपुर के बर्रा स्कूल में ईवीएम खराब होने के बाद लोगों ने किया हंगामा

यूपी के कानपुर के बर्रा स्कूल में ईवीएम खराब होने के बाद लोगों ने हंगामा किया है। सूचना मिलने के बाद एसपी साउथ और गोविंद नगर बर्रा के सीओ मौके पर पहुंच गए हैं। लोगों को शांत कराया।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

जम्मू-कश्मीर: कड़ी सुरक्षा के बीच गुलगाम में मतदान जारी

यूपी: कन्नौज के 189 और 196 बूथ पर ईवीएम में खराबी के चलते अब तक मतदान शुरू नहीं हुआ

राजस्थान: जोधपुर में सीएम अशोक गहलोत ने परिवार के साथ मतदान किया

मुंबई: कांग्रेस प्रत्याशी प्रिया दत्त ने बांद्रा में पति के साथ डाला वोट

उत्तर प्रदेश: झांसी से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग शर्मा ने डाला वोट

मुंबई: अभिनेत्री शुभा खोटे ने जुहू में मतदान किया

मुंबई: कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला मातोंडकर ने डाला वोट

पश्चिम बंगाल: आसनसोल में बूथ 222 और 226 पर मतदान का बहिष्कार किया, मतदान सस्पेंड

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बूथ 222 और 226 पर मतदान का लोगों ने बहिष्कार किया है। पोलिंग बूथ पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती नहीं होने की वजह से लोग नाराज थे। नाराज लोग प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद मतदान सस्पेंड कर दिया गया।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा में सीएम कमलनाथ ने डाला वोट

बिहार: बेगूसराय में वोट डालने के लिए कन्हैया कुमार पोलिंग बूथ पर पहुंचे

बिहार के बेगूसराय से सीपीआई प्रत्याशी कन्हैया कुमार वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि बेगूसरया को बदनाम करने वाली ताकतों को जनता जवाब देगी। यहां पर कन्हैया का मुकाबला बीजेपी के गिरिराज सिंह और गठबंधन के उम्मीदवार तनवीर हसन से है।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

मुंबई: अभिनेता परेश रावल ने पत्नी संग डाला वोट

मुंबई: बुजुर्ग दंपति ने वर्ली में वोट डाला

मुंबई: गोरेगांव में रवि किशन ने डाला वोट

मुंबई: गोरेगांव में बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन मतदान के लिए लाइन में लगे

मुंबई के गोरेगांव में अभिनेता रवि किशन मतदान के लिए लाइन में लगे हैं। रवि किशन यूपी के गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी हैं।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

मुंबई: अभिनेत्री रेखा ने बांद्रा में डाला वोट

मुंबई में मतदान जारी है। यहां के बांद्रा में अभिनेत्री रेखा ने अपना वोट डाला।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

मुंबई: बीजेपी उम्मीदवार पूनम महाज ने किया मतदान

मुंबई के वर्ली में बीजेपी उम्मीदवार पूनम महाज ने अपना वोट डाल दिया है। पून महाजन मुंबई उत्तर मध्य से बीजेपी की प्रत्याशी हैं।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

राजस्थान: झालावाड़ में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने डाला वोट

राजस्थान के झालावाड़ में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अपना वोट डाल दिया है। यहां से उनके बेटे दुष्यंत सिंह बीजेपी प्रत्याशी हैं और मौजूदा बीजेपी के सांसद भी हैं।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

मुंबई में अनिल अंबानी ने किया मतदान

मुंबई: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने डाला वोट

बिहार: बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने वोट डाला

9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग शुरू

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 9 राज्यों की 72 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। इस चरण में 943 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

मुंबई: मतदान के लिए लाइन में लगे मतदाता

यूपी: कन्नौज में मतदान के लिए मतदाता कतार में लगे, थोड़ी देर में मतदान

बिहार: बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने मतदान से पहले पूजा की

राजस्थान: झालावाड़ में मतदान की तैयारी पूरी, थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान

राजस्थान के झालावाड़ में मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। थोड़ी देर में यहां पर मतदान शुरू होगा। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह बीजेपी की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। दुष्यंत सिंह यहां से बीजेपी के मौजूदा सांसद भी हैं।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

9 राज्यों की 72 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग, मतदान की तैयारी पूरी

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 9 राज्यों की 72 सीटों पर सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो जाएगी। शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस चरण में 13 करोड़ मतदाता 943 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 71 सीटों में बिहार की 5, जम्मू कश्मीर की 1, झारखंड की 3, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की 6, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की 8 सीटें शामिल हैं।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

9 राज्यों के इन 72 सीटों पर चौथे चरण में हो रहा है मतदान:

उत्तर प्रदेश:

शाहजहांपुर, खेड़ी़, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कनौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर।

बिहार:

दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर।

झारखंड:

चतरा, लोहारदगा और पलामू।

जम्मू-कश्मीर:

अनंतनाग (सिर्फ कुलगाम जिले में वोटिंग)

महाराष्ट्र:

नंदूरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शिरूर और शिर्डी।

पश्चिम बंगाल:

बेहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पूर्व, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम।

ओडिशा:

मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर।

मध्य प्रदेश:

सिधी, शहडोल, जबलपुर, मांडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा।

राजस्थान:

सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बंसवाड़ा और चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भिलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारन

72 सीटों में से किसके पास कितनी सीटें हैं:

72 सीटों में से 45 सीटें बीजेपी के पास हैं। शिवसेना के पास 9 और एलजेपी के पास 2 सीटें हैं। वहीं, कांग्रेस के पास 2 सीटें हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा और पश्चिम बंगाल की बेहरामपुर सीट कांग्रेस जीती थी। छिंदवाड़ा से कमलनाथ और बेहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी जीतने में कामयाब रहे थे। वहीं बीजेडी ने 6 सीटों पर जीत हासिल की थी। टीएमसी 6 और समाजवादी पार्टी 1 सीट जीती थी।

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 29 Apr 2019, 6:21 AM IST