बीजेपी को मणिपुर में बड़ा झटका लगा है। एनपीएफ ने बीजेपी की मणिपुर सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया है। पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि, ‘हमने कोहिमा में एनपीएफ के केंद्रीय कार्यालय में एक लंबी बैठक की और बीजेपी के नेतृत्व वाली मणिपुर सरकार से सिद्धांत रूप में समर्थन वापस लेने का फैसला किया है।’
Published: 18 May 2019, 8:18 AM IST
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि आयोग यह सुनिश्चित करे कि कल होने वाले मतदान में केंद्रीय बल और केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी दखल न दे ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सके।
Published: 18 May 2019, 8:18 AM IST
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने अपने वकील के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 15 मई को पश्चिम बंगाल में डायमंड हार्बर में आयोजित एक सार्वजनिक रैली में उनके खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए मानहानि का नोटिस भेजा है।
Published: 18 May 2019, 8:18 AM IST
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 19 मई को किया जाएगा। लेकिन शनिवार को कई जगहों पर दोबारा वोटिंग होगी। चुनाव अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश में दो बूथों पर 21 मई को मतदान होंगे। इसके अलावा दिल्ली में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान चांदनी चौक के बूथ नंबर 32 के मतदान को चुनाव आयोग ने निरस्त कर दिया है। अब इस बूथ पर 19 मई को फिर से मतदान किए जाएंगे।
इसके अलावा आंध्र प्रदेश में भी चंद्रगिरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और चित्तूर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 5 मतदान केंद्रों में फिर से मतदान करने का आदेश दिया है।
Published: 18 May 2019, 8:18 AM IST
19 मई को आखिरी चरण का चुनाव होने वाला है। इससे पहले पीएम मोदी आज उत्तराखंड पहुंचे हुए हैं। उन्होंने केदारनाथ मंदिर का दर्शन किया। इसको लेकर आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, भगवान ख़ुद लाल क़ालीन बिछा कर आपसे मिलने आ जाते, जाने की क्या जरूरत थी? माने हद है...जनता अब सब प्रतीकात्मक चाले समझती है।”
Published: 18 May 2019, 8:18 AM IST
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के सीएम बनने के बाद पुलिस की मौजूदगी में उन पर कम से कम 6 बार हमले हुए हैं। ऐसी घटनाओं के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। हमें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है।”
Published: 18 May 2019, 8:18 AM IST
योगी के मंत्री के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता अनूप सिंह ने केस दर्ज कराया है। बता दें कि मऊ जनपद के रतनपुर बाजार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राजभर ने बीजेपी के नेताओं को गाली देने और 10 जूते मारने का ऐलान मंच से किया था। इस बयान के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई है।
Published: 18 May 2019, 8:18 AM IST
इसे भी पढ़ें: योगी के मंत्री ने बीजेपी नेताओं को ही लताड़ा, गाली देते हुए कहा- उन्हें जूते मारो, वीडियो वायरल
Published: 18 May 2019, 8:18 AM IST
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने खुद की राजनीतिक हत्या का अंदेशा व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की तरह दो मिनट में उनकी भी हत्या हो सकती है। एक अंग्रेजी चैनल के मुताबिक, सीएम केजरीवाल के हवाले से बताया कि उनके सुरक्षाकर्मी बीजेपी को रिपोर्ट करते हैं।
Published: 18 May 2019, 8:18 AM IST
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से दिल्ली में मुलाकात की।
Published: 18 May 2019, 8:18 AM IST
सीईसी सुनील अरोड़ा ने अशोक लवासा के पत्र पर बयान जारी करते हुए कहा कि मीडिया में जो विवाद जारी हुआ है इसकी जरूरत नहीं थी। लेकिन अशोक लवासा के पत्र की वजह से हुआ है।
चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा, “चुनाव आयोग में 3 सदस्य होते हैं और तीनों एक-दूसरे के क्लोन नहीं हो सकते। मैं किसी भी तरह के बहस से नहीं भागता। हर चीज का वक्त होता है।” उन्होंने कहा कि मीडिया में चुनाव आयोग के आंतरिक कार्यप्रणाली को लेकर बेतुका विवाद सामने आया है।
Published: 18 May 2019, 8:18 AM IST
सुनील आरोड़ ने साथ ही लिखा, “हालांकि, ये सारी बातें कार्यालय में रहने तक कई हद तक दायरे में रहीं जब तक कि संबंधित ईसी/ सीईसी ने किसी किताब में इसका जिक्र नहीं किया। मैं व्यक्तिगत तौर पर कभी किसी पब्लिक डिबेट से नहीं भागा लेकिन हर चीज का एक समय होता है।”
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: मोदी-शाह को क्लीनचिट मिलने से चुनाव आयुक्त नाराज, आयोग की बैठकों से किया किनारा
Published: 18 May 2019, 8:18 AM IST
चुनाव आयुक्त अशोक लावासा के लिखे चिठ्ठी पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चुनाव आयोग मोदी जी का पिट्ठू बन गया है। अशोक लवासा की चिठ्ठी से साफ है कि सीईसी और उनके सहयोगी लवासा के बीच नरेंद्र मोदी और अमित शाह को लेकर जो अलग मत है, उसे रिकॉर्ड करने को तैयार नहीं हैं।
Published: 18 May 2019, 8:18 AM IST
रणदीप सुरजेवाला ने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, “चुनाव आयोग है या चूक आयोग। लोकतंत्र के लिए एक और काला दिन। जब चुनाव मोदी-शाह जोड़ी को क्लीनचिट देने में व्यस्त था तब लवासा ने कई मौकों पर असहमति जताई।
Published: 18 May 2019, 8:18 AM IST
बीजेपी नेता और पंजाब के गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार सनी देओल को चुनाव आयोग से झटका लगा है। आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए सनी देओल को नोटिस भेजा है। सनी देओल पर आरोप है कि चुनाव प्रचार बंद होने के बाद शुक्रवार रात को पठानकोट में उन्होंने जनसभा की।
Published: 18 May 2019, 8:18 AM IST
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को सीताराम येचुरी और आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। वहीं नायडू शनिवार को ही लखनऊ जाएंगे, जहां बीएसपी अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलेंगे
Published: 18 May 2019, 8:18 AM IST
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष और पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने केजरीवाल पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वह नहीं जान पा रहीं कि केजरीवाल कहना क्या चाह रहे हैंं। बता दें कि केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में अंतिम समय में मुस्लिम वोट कांग्रेस के खाते में शिफ्ट हो गए।
Published: 18 May 2019, 8:18 AM IST
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, “पीएम मोदी का गुजरात माडल यूपी के पूर्वांचल की भी अति-गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन को दूर करने में थोड़ा भी सफल नहीं हो सका, जो घोर वादाखिलाफी है। मोदी-योगी की डबल इंजन वाली सरकार ने विकास के बजाए केवल जाति और साम्प्रदायिक उन्माद, घृणा और हिंसा ही देश को दिया है, जो अति-दुःखद।”
Published: 18 May 2019, 8:18 AM IST
उन्होंने आगे कहा, “पूर्वांचल के साथ यह वादाखिलाफी और विश्वासघात तब हुआ है जब पीएम मोदी और यूपी के सीएम इसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। योगी को तो गोरखपुर ने ठुकरा दिया है तो क्या ऐसे में पीएम मोदी की जीत से ज्यादा वाराणसी में उनकी हार ऐतिहासिक नहीं होगी?”
Published: 18 May 2019, 8:18 AM IST
जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा कि हम कांग्रेस के साथ हैं, मैं कुछ और नहीं बोलना चाहता हूं। 23 तारीख को नतीजे आएंगे, स्पष्ट तस्वीर पूरे देश को पता चल जाएगी।
Published: 18 May 2019, 8:18 AM IST
पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के प्रेस कांफ्रेंस पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। किसी बुद्धिजीवी ने कहा था कि चुप्पी लाजवाब हो सकती है। पीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस उस बयान का सबूत थी।”
Published: 18 May 2019, 8:18 AM IST
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि पीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह संदेश देने के लिए मौजूद थे कि, यदि चुनाव नतीजे बीजेपी के पक्ष में नहीं हुए तो इसके दोषी श्री अमित शाह होंगे।”
Published: 18 May 2019, 8:18 AM IST
रविवार को होने वाले सातवें और आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड पहुंचे हुए हैं। जहां वह केदारनाथ का दर्शन करेंगे।
Published: 18 May 2019, 8:18 AM IST
2019 लोकसभा चुनाव के तहत 19 मई को आखिरी चरण का मतदान होना है। शुक्रवार शाम से चुनाव प्रचार थम गया है। लेकिन इसके बाद योगी के मंत्री और भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वह बीजेपी नेताओं को गाली देते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही बीजेपी नेताओं को जूता निकालकर मारने की बात कही। ये वीडियो घोसी लोकसभा क्षेत्र के रतनपुरा में जनसभा का है।
Published: 18 May 2019, 8:18 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 18 May 2019, 8:18 AM IST