पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विद्यासागर विश्वविद्यालय का दौरा किया है। इसी विश्वविद्यालय के पास हिंसक घटनाएं हुईं। हुड़दंगियों के हमले में ईश्वरचंद विद्यासगर की प्रतिमा को भी तहस नहस कर दिया गया।
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई झड़प के बाद आगजनी और पत्थरबाजी की घटनाएं हुईं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता में कॉलेज स्ट्रीट पर अमित शाह के रोड शो का काफिला गुजरने के दौरान कुछ टीएमसी समर्थकों ने काले झंडे दिखाए, जिसे लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ टकराव हुआ और कुछ लोग घायल भी हुए हैं। इसकी बाद पत्थरबाजी की भी घटनाएं हुईं। दोनों ओर से पत्थरबाज़ी भी हुई और लाठी-डंडे भी चले। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस छोड़े।
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में बवाल हो गया है। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ों को ठगा है। 50 करोड़ तक के सरकारी ठेकों में पिछड़ों, अतिपिछड़ों और दलितों का आरक्षण क्यों नहीं होने दिया? इतने बड़े हितैषी है तो नालंदा में क्यों नहीं अतिपिछड़ा को टिकट दिया? नालंदा में क्यों अतिपिछड़ा के बेटे अशोक आजाद चंद्रवंशी को भला बुरा कह रहे है?”
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पंजाब के पठानकोट में रोड शो कर रही हैं। इस दौरान सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा है। राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी इस रौड शो में मौजूद हैं।
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
बठिंडा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि जब पूरा पंजाब आजादी के लिए लड़ रहा था तो आरएसएस के लोग अंग्रेजों की चमचागिरी कर रहे थे। उन्होंने देश की आजादी लिए कभी लड़ाई नहीं लड़ी।
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “मैं राजनीति में एक नई भाषा लाने पर जोर दे रहा हूं। आइए मुद्दों पर एक-दूसरे से लड़ें। आइए विचारधारा पर कड़ा संघर्ष करें। लेकिन, एक-दूसरे के खिलाफ नफरत और हिंसा का इस्तेमाल न करें, क्योंकि यह ठीक नहीं है।”
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
अभिनेता और मक्कल निधि मैय्यम पार्टी के प्रमुख कमल हासन के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका लगाई गई है। उनके ऊपर धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।
गौरतलब है कि तमिलनाडु के अरावाकुरुची विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कमल हासन ने कहा था “स्वतंत्र भारत का पहला आतंकवादी हिंदू था और उसका नाम है नाथूराम गोडसे था।” कमल हासन के इसी बयान को लेकर पटियाला हाऊस कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली स्थल पर बवाल जारी है। पुलिस रैली स्थल पर मौजूद है और आयोजकों से रैली की इजाजत के कागजात मांग रही है। खबरों के मुताबिक, कोलकाता पुलिस ने स्टेज से जुड़े परमिशन के कागजात नहीं देने पर मंच को तोड़ने को कहा है। साथ ही पुलिस और राज्य चुनाव आयोग के अधिकारी सड़कों से पीएम मोदी और अमित शाह का पोस्टर हटा रहे हैं। बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने आरोप लगाया है कि राज्य चुनाव आयोग के अधिकारी ममता सरकार के समर्थक के रूप में काम कर रहे हैं।
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर हमला हुआ है। उनकी गाड़ी का पीछा किया गया, जिससे विधायक की कार पलट गई और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। यही नहीं उनके काफिले की 3 गाड़ी पलट गईं।
रायबरेली में दबंगों की ओर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के काफिले पर पहले बछरावां टोल प्लाजा के पास पथराव के बाद फायरिंग की गई। इस हमले के बाद हरचंदपुर थाना क्षेत्र के मोदी स्कूल के करीब उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उन्हें काफी चोटें आई। कांग्रेस विधायक को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
रायबरेली में कांग्रेस विधायक पर हमले की पार्टी ने कड़ी निंदा की है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, “रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक आदिति सिंह जी पर जानलेवा हमला प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था का जीवंत उदाहरण है। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। जब एक विधायक सुरक्षित नहीं है, तो यूपी की जनता के जीवन का अनुमान लगाया जा सकता है।”
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पंजाब के बठिंडा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि जैसे हमारी सरकार केंद्र में आएगी, हम इन योजनाओं को लागू करेंगे। उन्होंने जनता से अपील की वे घोषणापत्र पढ़ें। उन्होंने कहा कि ‘न्याय’ योजना से लेकर कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनसे सीधे तौर पर जनता का विकास होगा।
प्रियंका गांधी ने कहा कि यह चुनाव आपके भविष्य और इस देश के भविष्य से जुड़ा है। उन्होंने का कहा कि वोट देने से पहले एक बार सोचें कि आप किसे वोट देने जा रहे हैं, क्योंकि आपका वोट देश के लोकतंत्र के लिए बेहद अहम है।
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
मध्य प्रदेश के उज्जैन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी काम नहीं करते हैं, मेरे परिवार का अपमान करते हैं, मेरे पिता, मेरी दादी का अपमान करते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी मेरे परिवार का अपमान करते हैं, लेकिन मैं मर जाऊंग, उनकी मां और पिता का अपमान नहीं करूंगा।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार किसी से भेदभाव नहीं करती है। कांग्रेस की सरकार ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के भाई और भतीजे का भी कर्ज माफ किया है। उन्होंने मंच से कर्जमाफी के कागजात भी दिखाए।
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि हम लोगों के साथ ‘न्यय’ करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार में आते ही हम ‘न्याय’ योजना लागू करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना के तहत हम 20 प्रतिशत देश के सबसे ज्यादा गरीब परिवारों को 72 हजार रुपये सालाना देंगे।
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
उत्तरी कोलकाता में आज होने वाली बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली पर फिर से संकट के बादल मंडराने लगे हैं। शाह की रैली से पहले कोलकाता पुलिस रैली स्थल पहुंच गई है और रैली से जुड़े अनुमति के कागजात मांग रही है। खबरों के मुताबिक, कोलकाता पुलिस ने स्टेज से जुड़े परमिशन मांगे हैं और पेपर नहीं देने पर मंच को तोड़ने के लिए कहा है।
इससे पहले सोमवार को पश्चिम बंगला के दक्षिण 24 परगना जिले के जाधवपुर में भी अमित शाह की रैली इजाजत नहीं मिलने की वजह से रद्द हो गई थी।
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के नीमच में पीएम मोदी के ‘रडार ज्ञान’ पर तंज कसा। सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “नरेंद्र मोदी ने वायुसेना के चीफ से कहा कि हमारे लिए यह फायदा की बात है कि बादल और खराब मौसम में रडार हमें नहीं पकड़ पाएगा। नरेंद्र मोदी जी यह बताइए कि जब देश में बारिश होती है तो क्या सभी एयरक्राफ्ट रडार से गायब हो जाते हैं?”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मोदी जी आपने आम खाना सिखा दिया। आपने कुर्ता काटना सिखा दिया। अब आप देश को बता दीजिए कि पांच सालों में देश के बेरोजगार युवाओं के लिए क्या किया?”
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी प्रवक्ता जसवीर शेरगिल ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने यूपी के हापुड़ में महिला के साथ गैंगरेप का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, “अक्टूबर, 2018 से लेकर 28 अप्रैल, 2019 तक यूपी पुलिस ने उस पीड़ित महिला की शिकायत तक दर्ज नहीं की। यह इत्तेफाक नहीं है कि महिलाओं के खिलाफ घिनौने अपराधों में बीजेपी के नेता और विधायक के नाम प्रत्यक्ष रूप से सामने आते हैं। बीजेपी बलात्कारियों की पैरोकार, पनाहगार और प्रवक्ता बनी हुई है।”
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
पश्चिम बंगाल की यूथ कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। प्रियंका शर्मा पर सीएम ममता बनर्जी की मॉर्फ्ड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने का आरोप है। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी।
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
प्रियंका शर्मा को तृणमूल कांग्रेस के नेता विभास हाजरा की शिकायत पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि) और सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत 10 मई को गिरफ्तार किया था।
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “नीतीश जी ने सोमवार को नालंदा में कहा कि वे लालू जी को जेल से बाहर नहीं आने देंगे। इससे यह पुष्टि होती है कि नीतीश कुमार और बीजेपी के लोगों ने मिलकर लालू जी को जेल भेजा है। हमने हाई कोर्ट में याचिका लगाई है। जो भी फैसला होगा वह नीतीश कुमार या नरेंद्र मोदी का नहीं होगा बल्कि कोर्ट का होगा।”
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
उत्तर प्रदेश के घोसी से एसपी-बीएसी के उम्मीदवार अतुल राय रेप केस में अपनी गिरफ्तारी पर रोक की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। उनकी याचिका पर 17 मई को सुनवाई होगी। इससे पहले लखनऊ हाई कोर्ट से अतुल राय की याचिका खारिज हो चुकी है।
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
बीएसपी प्रमुख मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार की हार हो रही है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि आरएसएस ने भी मोदी का साथ छोड़ दिया है। क्योंकि इस चुनाव में हमें आरएसएस के स्वयंसेवक झोला लेकर नजर नहीं आते हैं। मायावती ने कहा कि उन्हें जनविरोध का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए मोदी के पसीने छूट रहे हैं।
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
बीएसपी प्रमुख मायावती ने मांग की है कि आचार संहिता के उल्लंघन पर चुनाव आयोग द्वारा बैन के दौरान सार्वजनिक जगहों पर प्रत्याशियों के जान पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी सार्वजनिक जगहों और मंदिर में जाते हैं, जिसे मीडिया कवर करता है। ऐसे में इस पर रोक लगनी चाहिए।
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
पश्चिम बंगाल के बारासात से टीएमसी उम्मीदवार काकोली घोष दस्तीदार की शिकायत पर, पुलिस ने सोमवार को बारासात में एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर पर छापा मारा। उसने कहा, “वे पैसे बांट रहे हैं। यह बीजेपी कर रही है।”
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
पीएम नरेंद्र मोदी आज चार सभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की आज उत्तर प्रदेश की बलिया, बिहार के बक्सर, सासाराम और चंडीगड़ में जनसा को संबोधित करेंगे।
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। मध्य प्रदेश के नीमच, खंडवा और तराना में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर थीं। इस दौरान उन्होंने रतलाम में सभा को संबोधित किया। रतलाम में सभा खत्म होने के बाद वे महिलाओं से मिलने के लिए पहुंच गईं। उनके बीच पांच फीट ऊंचे बैरिकेड्स थे। महिलाएं उनसे मिलाना चाहती थीं। महिलाओं के उत्साह को देख प्रियंका गांधी ने बैरिकेड्स को चढ़कर पार किया और महिलाओं से मुलाकात की।
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 14 May 2019, 9:36 AM IST