देश में लॉकडाउन दो सप्ताह यानी 30 अप्रैल तक बढ़ाए जाने पर सहमति हो गई है, लेकिन इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है। इस बीच महाराष्ट्र ने राज्य में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है। वहीं कई मुख्यमंत्रियों ने कहा है कि लॉकडाउन बढ़ान समय की जरूरत है।
कोरोना संकट के बीच देश भर के हालात का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री ने शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक की। इस बैठक में मोटे तौर पर लॉकडाउन को कम से कम दो सप्ताह बढ़ाने की बात सामने आई जिस पर सहमति नजर आई।
बैठक के बाद सबसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर ऐलान कर किया कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन दो सप्ताह बढाकर सही कदम उठाया है।
Published: undefined
इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में लॉकडाउन दो सप्ताह और बढ़ाने का ऐलान कर दिया। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू जारी रहेगा।
Published: undefined
उधर पश्चिम बंगाली की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वे पीएम मोदी द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले का समर्थन करती हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के दौरान लॉकडाउन को दो सप्ताह और बढ़ाने की बात कही
Published: undefined
इस बीच ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में सभी स्कूल 30 जून तक बंद करने का ऐलान भी किया।
Published: undefined
सूत्रों का कहना है कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन को बढ़ाने समेत इस महामारी से लड़ने और आवश्यक कदमों पर सुझाव मांगे थे। इस दौरान सभी राज्यों ने लॉकडाउन दो हफ्ते बढ़ाने की मांग की। बैठक के बाद सरकार की तरफ से बयान भी जारी हुआ जिसमें कई अहम बातें कही गईं। बयान के मुताबिक :
Published: undefined
इस बैठर में कई राज्यों ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्रीय मदद देने का भी मुद्दा उठाया। प्रधानमंत्री ने कोरोना संकट के दौरान कृषि उपज को सीधे बाजार में बेचे जाने की व्यवस्था करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अनाज मंडियों में भीड़भाड़ कम करने के लिए इसके नए वैकल्पिक रास्ते खोजने होंगे।
Published: undefined
गौरतलब है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही अपने राज्यों में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं। ओडिशा में 30 अप्रैल तक तो पंजाब में एक मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined