कोरोन वायरस संकट के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यों को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। इस बैठक में मौजूदा हालात की समीक्षा के साथ ही राज्य स्तर पर की जा रही तैयारियों पर बात होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद देश भर में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है। मौजूदा लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है।
गौरतलब है कि कई राज्य लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं, जबकि ओडिशा और पंजाब ने अपने यहां लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया है। वहीं तेलंगाना, यूपी, मध्यप्रदेश सहित कुछ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पत्र लिख कर पीएम को लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की अपील की थी।
Published: undefined
इसके अलावा बुधवार को हुई सर्वदलीय बैठक में भी सभी दलों की राय ली गई थी और ज्यादातर दलों ने लॉकडाउन को बढ़ाने का पक्ष लिया था, जिसके बाद सूतरों के हवाले से खबर आई थी कि पीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं।
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्रियों के साथ आज होने वाली बैठक के बाद प्रधानमंत्री किसी भी समय राष्ट्र के नाम संदेश देकर लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि इसके साथ ही कई और किस्म के बदलावों की भी घोषणा हो सकती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined