हालात

बिहार में बढ़ा लॉकडाउन, सीएम नीतीश ने किया ऐलान, जानें राज्य में कब तक जारी रहेगी पाबंदी?

बिहार में कोरोना के कहर के बीच एक बार फिर लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। सीएम नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में बताया है कि बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images  

बिहार में कोरोना के कहर के बीच एक बार फिर लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। सीएम नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में बताया है कि बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

Published: undefined

इससे पहले नीतीश सरकार ने बीती 5 मई से 15 मई तक के लिए 10 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था। स्पष्ट है कि पॉजिटिविटी रेट 5% तक आने से पहले नीतीश सरकार भी लॉकडाउन हटाना नहीं चाहती है। कैबिनेट मीटिंग में भी लॉकडाउन बढ़ाने पर चर्चा हुई थी। लॉकडाउन के चलते कई हफ्तों के बाद बुधवार को नए संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार से नीचे आया है साथ ही रिकवरी रेट में तो करीब 10 फीसद तक सुधार हो चुका है। इस लॉकडाउन के लिए भी बीते 10 दिनों जैसे ही नियम लागू रहेंगे। फिलहाल सरकार ने किसी तरह की छूट का ऐलान नहीं किया है।

Published: undefined

क्या है प्रतिबंधित

प्रशासन ने सपष्ट कर दिया है कि इन लॉकडाउन के दौरान सड़क पर अनावश्यक आना-जाने और दल चलने पर भी प्रतिबंध है। ऐसे में मॉर्निंग या ईवनिंग वॉक का बहाना देकर घर से निकलने वाले लोगों पर भी महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

सभी शैक्षणिक संस्थान व कोचिंग बंद रहेंगे। परीक्षाएं नहीं होंगी।

सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन व समारोह प्रतिबंधित हैं।

सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क एवं उद्यान पूरी तरह बंद रखे जाएंगे। सार्वजनिक स्थानों पर सभी सरकारी एवं निजी आयोजन पर रोक है।

निजी वाहन पूरी तरह से बंद हैं, बाहर निकलने के लिए ई-पास अनिवार्य किया गया है।

शादी समारोह में बारात, बैंड-बाजा, डीजे और जुलूस पर पूरी तरह प्रतिबंध है।

आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दफ्तर बंद हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined