देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने लॉकडाउन का तीसरा चरण लागू है, जो 17 मई को खत्म होगा। लेकिन इस बीच गृह मंत्रालय ने विनिर्माण उद्योगों को फिर से शुरू करने को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं। गृह मंत्रालय ने कहा कि यूनिट को दोबारा शुरू करते वक्त पहले हफ्ते को ट्रायल या टेस्ट अवधि के तौर पर लें, सभी सुरक्षा और प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें, अधिक उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास न करें।
Published: undefined
विशाखापत्तनम घटना के मद्देनजर लॉकडाउन के बाद उद्योगों को फिर से खोलने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। लॉकडाउन के बाद जब उद्योग फिर से खुलें, तो औद्योगिक संयंत्रों, कामगारों की सुरक्षा के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जाएं। कारखानों को हर दो-तीन घंटे में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी, खासकर सार्वजनिक स्थानों पर स्थित कारखानों को यह प्रबंधन करना होगा।
Published: undefined
गृह मंत्रालय ने अपने दिशा निर्देश में कहा कि कई हफ्तों के लॉकडाउन के बाद, हो सकता है कि कई फैक्ट्री ज के हालात फौरन काम शुरू करने लायक ना हों। फैक्ट्री ज की पाइपलाइंस, वॉल्स्ं में कोई खराबी हो सकती है। केमिकल फैक्ट्री ज की स्टोफरेज फैसिलिटीज में खतरा और बड़ा है। ऐसे में, फैक्ट्रियां शुरू करने से पहले उन्हें एक बार चेक जरूर किया जाए।
ये गाइडलाइंस हैं
Published: undefined
बता दें देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3277 नए केस सामने आए हैं और 127 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ देश में कुल मरीजों की संख्या 62939 हो गई है। इनमें 41472 केस सक्रिय हैं। 19358 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना से देश में मरने वालों की संख्या 2109 हो गई है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में 3277 नए केस, 127 की मौत, कुल मरीजों की संख्या 63 हजार के करीब, 2109 मौतें
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined