हालात

लॉकडाउन-2 से अर्थव्यवस्था को होगा भारी नुकसान, बार्कलेज के अनुसार शून्य पर पहुंच जाएगी जीडीपी

ब्रिटिश ब्रोकरेज एजेंसी बार्कलेज ने भारत में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने से देश की अर्थव्यवस्था को 17 लाख 87 हजार करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान जताया है। एजेंसी के अनुसार इससे साल 2020 में भारत की जीडीपी विकास दर गिरकर शून्य पर पहुंच जाने की आशंका है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे भारत में तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए 3 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन जारी रखने का ऐलान किया है। इससे पहले 24 मार्च से 14 अप्रैल तक पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया था। अब इसे और 19 दिनों तक बढ़ा दिया गया है। लेकिन इस ऐलान के साथ ही अर्थव्यवस्था को लेकर जो संकेत मिल रहे हैं वो काफी चिंताजनक हैं।

इस लॉकडाउन-2 से देश की अर्थव्यवस्था को भयंकर नुकसान होने की आशंका है। ब्रिटिश ब्रोकरेज एजेंसी बार्कलेज ने लॉकडाउन के चलते देश की अर्थव्यवस्था को 234.4 अरब डॉलर यानी 17 लाख 87 हजार करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान जताया है। एजेंसी के अनुसार लॉकडाउन-2 के चलते साल 2020 में भारत की जीडीपी ग्रोथ गिरकर शून्य पर पहुंचने की आशंका है।

Published: undefined

इससे पहले 24 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिनों के लॉकडाउन के पहले चरण में अर्थव्यवस्था को 8 लाख करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान जताया गया था। जबकि उसकी वजह से 2020 में भारत की ग्रोथ रेट के गिरकर 2.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया था, जो अब जीरो पर पहुंच गया है। इसके अलावा साल 2021 के लिए अनुमानित ए 3.5 फीसदी के ग्रोथ रेट के अनुमान को एजेंसी ने महज 0.8 फीसदी कर दिया है।

Published: undefined

अनुमान जताते हुए अपनी टिप्पणी में बार्कलेज ने कहा है, “भारत में कोरोना वायरस के चलते अब 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में इसका अर्थव्यवस्था पर बेहद विपरीत असर पड़ने की संभावना है।” बार्कलेज का अनुमान है कि भारत में लॉकडाउन के चलते खनन, निर्माण, कृषि और सेवा क्षेत्र समेत तमाम सेक्टर में उम्मीद से कहीं ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है।

Published: undefined

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह 10 बजे देश के नाम अपने संबोधन देशव्यापी लॉकडाउन को में 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने कोरोना से ज्यादा प्रभावित इलाकों में 20 अप्रैल तक अधिक सख्ती की भी बात कही है। हालांकि साथ ही उन्होंने कोरोना से बचे हुए और कम असर वाले इलाकों में 20 अप्रैल के बाद कुछ रियायतें देने की बात भी कही है, लेकिन उस पर समीक्षा के बाद ही कोई फैसला होगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया