हालात

LIVE: बुधवार को फिर भड़की हिंसा के बाद तुतिकोरिन के आयुक्त और एसपी का तबादला

तुतिकोरिन में 22 मई को हुई हिंसा में 12 लोगों की मौत के बाद बुधवार को एक बार फिर हिंसा भड़क गयी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। इस बीच देर शाम राज्य सरकार ने तुतिकोरिन के आयुक्त और एसपी का तबादला कर दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

तूतिकोरिन के आयुक्त और पुलिस अधिक्षक का तबादला

तमिलनाडु के तुतिकोरिन में 22 मई को पुलिस के साथ झड़प में में 12 लोगों की मौत के बाद बुधवार को एक बार फिर से ताजा हिंसा की घटना भड़क गयी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। इस बीच बुधवार देर शाम राज्य सरकार ने तुतिकोरिन के आयुक्त एन वेंकटेश और एसपी पी महेंद्रन का तबादला कर दिया। 22 मई को आंदोलकारी भीड़ पर पुलिस फायरिंग को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठ रहे थे।

Published: 23 May 2018, 12:16 PM IST

तूतिकोरिन में गोलीबारी का आदेश देने वाले के खिलाफ कार्रवाई हो : सीपीएम

सीपीएम ने तमिलनाडु के तूतिकोरिन में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ गोलीबारी का आदेश देने वाले के खिलाफ 'तत्काल कानूनी कार्रवाई' की मांग की है। सीपीएम ने एक बयान में कहा, "प्रदर्शनकारियों पर इस अमानवीय गोलीबारी के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनपर जवाबदेही तय होनी चाहिए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।"

बयान में कहा गया है कि 'इन जघन्य हत्याओं' की जांच मद्रास उच्च न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश की अगुवाई में कराई जानी चाहिए।

सीपीएम ने कहा, "पुलिस की निर्दयता का इसी से पता लगाया जा सकता है कि प्रदर्शन के दौरान जो लोग मारे गए हैं या घायल हुए हैं, उनके सिर या चेहरे में गोली लगी है।"

बयान के अनुसार, "हवा, पानी और भूमि प्रदूषण को लेकर अपनी वाजिब मांगों के प्रति राज्य प्रशासन की नाकाफी प्रतिक्रिया से क्षुब्ध होकर लोगों ने यह प्रदर्शन किया। संयंत्र को स्थायी रूप से बंद कर देना चाहिए।"

Published: 23 May 2018, 12:16 PM IST

तुतिकोरिन अस्पताल में एमके स्टालिन ने घायलों का जाना हाल

ताजा हिंसा में एक व्यक्ति की मौत, 3 लोग घायल

तुतिकोरिन में 22 मई को हुई हिंसा के बाद एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। ताजा हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हो गए हैं। इसके साथ ही हिंसक प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।

Published: 23 May 2018, 12:16 PM IST

रजनीकांत ने तुतिकोरिन में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

अभिनेता रजनीकांत ने तुतिकोरिन के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इसे लेकर उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा, “तुतिकोरिन में जो कुछ भी हुआ है, वह अमानवीय है। साथ ही यह घटना राज्य सरकार की असफलता को दर्शाता है।”

Published: 23 May 2018, 12:16 PM IST

तुतिकोरिन में अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

तुतिकोरिन में अस्पताल के बाहर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प के बाद अस्पताल के बाहर प्रशासन ने बड़ी संंख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया है। पुलिस से झड़प के बाद प्रदर्शनकारियों ने बस में आग लगा दी थी।

Published: 23 May 2018, 12:16 PM IST

तुतिकोरिन में प्रदर्शनकारियों ने बस को आग के हवाले किया

तुतिकोरिन में जिस अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है, उसी अस्पताल के बाहर पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई है। झड़प के बाद प्रदर्शनकारियों ने बस को आग के हवाले कर दिया।

Published: 23 May 2018, 12:16 PM IST

तुतिकोरिन हिंसा के विरोध में 25 मई को डीएमके ने विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया

तुतिकोरिन में पुलिस फायरिंग की घटना के खिलाफ 25 मई को डीएमके ने तामिलनाडु के सभी जिलों में विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया है।

Published: 23 May 2018, 12:16 PM IST

एनएचआरसी ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी किया

तुतिकोरिन हिंसा में 12 लोगों की हुई मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी कर 2 हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है।

Published: 23 May 2018, 12:16 PM IST

तुतिकोरिन: अस्पताल के बाहर पुलिस और लोगों के बीच झड़प

जिस अस्पताल में तुतिकोरिन हिंसा में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है, उसी अस्पताल के बाहर पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प की खबर है।

Published: 23 May 2018, 12:16 PM IST

तुतिकोरिन हिंसा की जांच के लिए रिटायर्ड जज अरुणा जगदीशन नियुक्त

तमिलनाडु सरकार ने रिटायर्ड जज अरुणा जगदीशन को तुतिकोरिन हिंसा की जांच के लिए नियुक्त किया।

Published: 23 May 2018, 12:16 PM IST

पुलिस फायरिंग में हुई मौत के खिलाफ कोयंबटूर में सीपीआईएम ने प्रदर्शन किया

तुतिकोरिन: फायरिंग की इजाजत किसने दी, यह जानना जरूरी है: कमल हासन

मक्कल नीदि मय्यम के अध्यक्ष और अभिनेता कमल हासन ने तुतिकोरिन में प्रदर्शन के दौरान घायल हुए लोगों का अस्पताल पहुंचकर हाल जाना। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कमल हासन ने कहा, “प्रदर्शन के दौरान फायरिंग की इजाजत किसने दी थी, यह जानना जरूरी है। इस बात की मांग मैं नहीं कर रहा, बल्कि पीड़ित इस बात की मांग कर रहे हैं। सिर्फ पीड़ितों को मुआवजा देना ही हल नहीं है। कंपनी बंद होनी चाहिए और लोग भी यही चाह रहे हैं।”

Published: 23 May 2018, 12:16 PM IST

अस्पताल में घायलों से मिले कमल हासन

तुतिकोरिन में स्टरलाइट प्लांट के विस्तार पर लगी रोक

मद्रास हाई कोर्ट ने तुतिकोरिन में स्टरलाइट प्लांट के विस्तार पर रोक लगा दी है।

Published: 23 May 2018, 12:16 PM IST

तुतिकोरिन: मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हुई

तमिलनाडु के तुतिकोरिन में वेदांता समूह की कंपनी को बंद करने की मांग को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। बवाल के बाद घटनास्थल पर धारा 144 लगा दी गई है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Published: 23 May 2018, 12:16 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 23 May 2018, 12:16 PM IST