हालात

मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में फैसला सुनाने वाले जज ने दिया इस्तीफा

हैदराबाद की एनआईए कोर्ट ने मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में सभी आरोपी बरी

हैदराबाद की एनआईए कोर्ट ने साल 2007 के मक्का मस्जिद विस्फोट से जुड़े मामले में फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने असीमानंद समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। एनआईए कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं रख पाया। 18 मई, 2007 को हैदराबाद के मक्का मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान विस्फोट हुए विस्फोट 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि इस ब्लास्ट में 58 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

Published: 16 Apr 2018, 12:22 PM IST

मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में आरोपियों को फंसाया गया था: आरवीएस मणि

मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में आए फैसले पर गृह मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी रहे आरवीएस मणि ने कहा है कि मुझे इस फैसले की उम्मीद थी। सारे सबूत बनावटी थे। इस मामले में कोई हिंदू आतंकवाद का एंगल नहीं था।

Published: 16 Apr 2018, 12:22 PM IST

मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में न्याय नहीं हुआ: असदुद्दीन ओवैसी

मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में एनआईए कोर्ट के फैसले पर असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि जून 2014 के बाद ब्लास्ट केस के सभी गवाह मुकर गए, इस मामले में न्याय नहीं हुआ।

Published: 16 Apr 2018, 12:22 PM IST

मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस: एनआईए ने कहा, आदेश की कॉपी पढ़ने के बाद आगे का फैसला लेंगे

आगे अपील की जरूरत है या नहीं यह सरकार पर निर्भर: अशोक गहलोत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, “यह सरकार पर निर्भर है कि वह फैसले पर गौर करे। इसमें वह देखे की आगे अपील की जरूरत है या नहीं। यह न्यायिक मामला है, मैं इसपर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा।”

Published: 16 Apr 2018, 12:22 PM IST

मक्का मस्जिद ब्लास्ट के प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, न्याय नहीं मिला

मैंने सुना है कि मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस के गवाह मुकर गए थे: शिवराज पाटिल

मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में फैसला सुनाने वाले जज का इस्तीफा

एनआईए कोर्ट के जज रविंद्र रेड्डी ने दिया इस्तीफा

हैदराबाद की मक्का मस्जिद ब्लास्ट मामले में फैसला सुनाने वाले एनआईए की विशेष अदालत के जज रविंद्र रेड्डी ने इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि आज दिन में ही जज रविंद्र रेड्डी ने इस अहम केस में अपना फैसला सुनाया था, जिसमें असीमानंद समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया था। फिलहाल उनके इस्तीफे का कारण पता नहीं चला है।

Published: 16 Apr 2018, 12:22 PM IST

सभी आरोपियों को बरी करने वाले जज साहब के इस्तीफे से हैरानः असदुद्दीन ओवैसी

एनआईए की विशेष अदालत के जज रविंद्र रेड्डी के इस्तीफे पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में सभी आरोपियों को बरी करने वाले जज का इस्तीफा काफी हैरान करने वाला है और वह जज साहब के फैसले से चकित हैं।

Published: 16 Apr 2018, 12:22 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 16 Apr 2018, 12:22 PM IST