कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए संदेश लिखा है। उन्होंने लिखा है कि, “प्रिय प्रधानमंत्री जी, अपनी लंबी चुप्पी तोड़ने के लिए आपका धन्यवाद। आपने कहा है कि हमारी बेटियों को इंसाफ मिलेगा, देश जानना चाहता है कि कब?”
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया है। विधायक को शुक्रवार तड़के पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। उससे लगातार करीब 15 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
इससे पहले शुक्रवार को ही दिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के पिता की मौत के मामले की सुनवाई करते हुए सीबीआई से 2 मई को 10 बजे प्रोग्रेस रिपोर्ट तलब की है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने कुलदीप व अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का सीबीआई को निर्देश दिया था।
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
कठुआ और उन्नाव रेप कांड को लेकर लोगों में नाराजगी को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़नी पड़ी है। उन्नाव और कठुवा की घटना की तरफ इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दो दिनों से जिन घटनाओं पर चर्चा हो रही है, वैसी घटनाएं किसी भी सभ्य समाज का हिस्सा नहीं हो सकती हैं। पीएम मोदी ने कहा, “एक देश और समाज के तौर पर हम शर्मिंदा हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इन मामलों में न्याय जरूर मिलेगा।” पीएम ने कहा कि हमारी बेटियों को इंसाफ जरूर मिलेगा।
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
जम्मू के कठुवा रेप मामले में आरोपियों का बचाव करने की वजह से विवादों में आए जम्मू और कश्मीर सरकार के दोनों मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। राज्य सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा और लाल सिंह ने अपना इस्तीफा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा को सौंपा है।
हालांकि, इस इस्तीफे को बीजेपी का ड्रामा माना जा रहा है। क्योंकि, नियमों के मुताबिक कोई भी मंत्री अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को देता है। लेकिन बीजेपी के दोनों मंत्रियों ने अपनी इस्तीफा सीएम महबूबा मुफ्ती को ना देकर अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को दिया है।
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
कठुआ और उन्नाव रेप केस को लेकर कांग्रेस लगातार पीएम मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी पर निशाना साध रही है। साथ ही इस मुद्दे पर पीएम मोदी के चुप्पी साधने पर सवाल खड़े कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर पीएम मोदी और बीजेपी से कई सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि मोदी जी मौन व्रत धारण कर के बैठे हैं। उन्होंने पूछा कि कठुआ और उन्नाव रेप केस को लेकर प्रधानमंत्री क्यों चुप हैं? सिंघवी ने कहा कि उन्नाव केस में आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को हिरासत में नहीं लिया जाता अगर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले में कठोर शब्दों के प्रयोग नहीं किए होते। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा इन मामलों के सामने आने के बाद अचानक केंद्र सरकार पॉस्को कानून का संशोधन की बात कर रही है, यह सरकार 4 सालों तक क्या कर रही थी।
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
उन्नाव रेप मामले की सीबीआई जांच कर रही है। इसी सिलसिले में सीबीआई की टीम उन्नाव के जिला अस्पताल पहुंची है। इससे पहले सीबीआई की टीम ने माखी थाने में उन पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जो इस केस से जुड़े हुए हैं। माखी थाने में पुलिसकर्मियों से पूछताछ से पहले सीबीआई की टीम उन्नाव के उस होटल में भी पहुंची थी, जहां रेप पीड़िता अपने परिजनों के साथ ठहरी हुई है।
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
कठुआ और उन्नाव रेप केस में चुप्पी साधने पर कांग्रस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी से पूछा, “महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराध पर आप क्या सोचते हैं? सरकार हत्या और बलात्कार के दोषियों को क्यों बचा रही है? देश आपके जवाब का इंतजार कर रहा है।”
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर पार्टी के सभी सदस्य राज्यों में कैंडल मार्च निकालेंगे और कठुआ और उन्नाव रेप केस का विरोध करेंगे।
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
उन्नाव रेप केस में फैसला देते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि सिर्फ हिरासत नहीं आरोपी विधायक की गिरफ्तारी होनी चाहिए। कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से 2 मई तक प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है। कोर्ट पूरे मामले की निगरानी करेगा। इससे पहले इस मामले में हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था।
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
सुप्रीम कोर्ट से जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने में रुकावट डालने वाले वकीलों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेने का आग्रह किया गया है। वकील पीवी दिनेश ने प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ से जम्मू बार, विशेष रूप से कठुआ बार एसोसिएशन के व्यवहार पर न्यायिक संज्ञान लेने का आग्रह किया। कोर्ट ने इस घटना से संबंधित रिकॉर्ड पेश करने को कहा है।
याचिकाकर्ता ने कोर्ट से स्टेट बार काउंसिल और बार काउंसिल ऑफ इंडिया से अदालत परिसर में रुकावट डालने वाले वकीलों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया। कुछ वकीलों के विरोध के बावजूद कोर्ट में इस मामले में आरोपपत्र दायर किया गया।
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
असम से बीजेपी सांसद राम प्रकाश शर्मा ने कहा कि बलात्कार के दोषी को सरेआम फांसी दी जानी चाहिए या उसे गोली मार दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी से जुड़ा व्यक्ति भी दोषी पाया जाता है तो उसके साथ भी ऐसा ही सलूक होना चाहिए।
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
कठुआ रेप केस में रेप पीड़िता का पहचान बताने पर दिल्ली हाई कोर्ट ने कई मीडिया हाउस को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने इसे कानून की धारा 228 ‘ए’ से लेकर ‘ई’ तक का उल्लंघन माना है।
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
कठुआ रेप केस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी कहा, “आप लोग (मीडिया) चाहते हैं कि 2 मिनट में कार्यवाही हो जाए। राज्य सरकार काम कर रही है। इसके अलावा 12 साल से कम उम्र के बच्चों से रेप के मामले में कानून बदलने पर भी विचार किया जा रहा है।”
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने उन्नाव रेप केस पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह घटना 10 महीने पहले की है। उन्होंने कहा, “पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान लिया था। उस वक्त इसमें विधायक का नाम नहीं लिया गया। फिर महिला ने पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी और इसमें विधायक पर आरोप लगा।”
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
खबरों के मुताबिक, उन्नाव रेप केस में सीबीआई की टीम ने 1 इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। इन पर धाराओं में हेरफेर करने और पीड़िता के पिता को जेल में डालने का आरोप है। बताया जा रहा है कि सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम माखी थाने में सभी से पूछताछ कर रही है। खबर यह भी है कि सीबीआई हिरासत में लिए गए 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है।
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
कठुआ और उन्नाव रेप केस को लेकर देश गुस्से में हैं। इस बीच केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय बच्चों के साथ दुष्कर्म के दोषियों के लिए सजा-ए-मौत के प्रावधान के लिए पॉस्को एक्ट में संशोधन की मांग पर विचार कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वे कठुआ में बच्ची से दुष्कर्म की घटना से दुखी हैं।
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
खबरों के मुताबिक, कठुआ रेप केस में पीड़िता के परिजनों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। रेप पीड़िता की बहन ने कहा कि उन्हें बहुत डर लग रहा है, जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा, “अब तो रास्तों पर जाने में डर लगता है। हमें इंसाफ की उम्मीद है। दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए।” उन्होंने कहा कि हम बहुत परेशान हैं, रोटी तक खाने को नहीं मिल रही।
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
होटल में रेप पीड़िता से मिलने के बाद सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम माखी थाने पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ सीबीआई की एक टीम आरोपी विधायक से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में सीबीआई ने आरोपी बीजेपी विधायक से घटना की पूरी जानकारी ली है। खबरों के मुताबिक, सीबीआई आरोपी विधायक के कॉल डिटेल भी खंगाल सकती है।
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
'द वायर' ने 'द क्विंट’ की खबर को ब्रेकिंग न्यूज में जगह दी है। खबर में प्रधानमंत्री का बयान प्रकाशित किया गया है। 'द वायर' ने 'द क्विंट’ को इस एक्सक्लूसिव के लिए धन्यवाद दिया है और सारे मीडिया समूहों से इस खबर को चलाने की अपील की है।
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
‘द क्विंट’ ने कठुआ और उन्नाव रेप केस पर प्रधानमंत्री का एक्सक्लूसिव बयान प्रकाशित किया है। हम यहां उसे हू-ब-हू प्रकाशित कर रहे हैं। ‘द क्विंट’ ने कहा है कि वे इस खबर को तब अपडेट करेंगे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कठुआ और उन्नाव रेप केस पर वाकई कुछ बोलेंगे। ‘नवजीवन’ भी इस खबर को तब अपडेट करेगा।
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
उन्नाव गैंगरेप में आरोपी बीजेपी विधायक को सीबीआई हिरासत में लिए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान आया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहे हैं, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
उन्नाव गैंगरेप केस की सीबीआई जांच कर रही है। सीबीआई की टीम उस होटल में पहुंची है, जहां रेप पीड़िता का परिवार रुका है। वहीं दूसरी तरफ आरोपी बीजेपी विधायक से भी सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है।
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई की टीम एसओ को गिरफ्तार कर सकती है। एसओ पर रेप पीड़िता के पिता को जेल भेजने का है आरोप है।
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
उन्नाव गैंगरेप केस में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के परिजन प्रखर सिंह ने कहा, “हमने खुद सीबीआई जांच की मांग की थी। शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम आई थी। उसके अधिकारी पूछताछ करना चाहते थे।”
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
उन्नाव गैंगरेप केस में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से सीबीआई की पूछताछ जारी है। खबरों के मुताबिक, सीबीआई ने आरोपी विधायक के खिलाफ तीन केस दर्ज किए हैं।
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
उन्नाव गैंगरेप मामले में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि मामले की जांच कर रही सीबीआई ने विधायक को उसके लखनऊ स्थित आवास से हिरासत में लिया है। इससे पहले केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश मंजूर करते हुए गुरुवार यानी 12 अप्रैल को इस केस की जांच सीबीआई से कराने का आदेश जारी किया था।
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
गुरुवार यानी 12 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई इलाहबाद हाई कोर्ट में हुई थी। हाई कोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई के दौरान राज्य सरकार से पूछा था कि आखिर इस मामले में अब तक आरोपी विधायक की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई। इस पर राज्य सरकार ने कोर्ट को पर्याप्त सबूत नहीं होने का हवाला दिया गया था। मामले की पूरी सुनवाई के बाद कोर्ट ने शुक्रवार यानी आज दोपहर 2 बजे फैसला सुनाने के लिए कहा था।
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
उन्नाव गैंगरेप केस में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ 12 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की गई थी। उन्नाव के माखी थाने में आरोपी विधायक के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376 और पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 13 Apr 2018, 8:33 AM IST