बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में हो रही बारिश के दौरान शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन नालंदा जिले के थे, जबकि बांका और मधुबनी में एक - एक लोगों की मौत हुई है। इस घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना जताई है। सरकार ने मृतकों के परिजन के लिए चार-चार लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है।
Published: undefined
मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि राज्य के 3 जिलों में वज्रपात से 5 लोगों की मृत्यु दु:खद है। प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। सभी मृतकों के परिजन को तत्काल 4-4 लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का पालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले एक पखवारे में वज्रपात के कारण करीब डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined