एक महीने पहले हुए तबाह कर देने वाले विस्फोट से लेबनान की राजधानी बेरूत अभी उबर भी न पाई है कि गुरुवार को राजधानी में घने धुएं के एक गुबार ने फिर से सबको दहला दिया। खबरों के मुताबिक बेरुत बंदरगाह पर एक बड़ी आग भड़क उठी, जिसका धुंआ पूरे बेरूत के आसमान में फैल गया।
Published: undefined
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक पोर्ट के ड्यूटी फ्री जोन में एक विस्फोट हुआ, जिससे आग भड़क उठी। इस धमाके की वजह से लोगों में अफरातफरी मच गई। वहीं अल जजीरा के अनुसार, बेरूत बंदरगाह में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। जिसकी वजह से आसमान में काला धुंआ छा गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Published: undefined
आग और उसका धुंआ इतना जबर्दस्त था कि देखते ही देखते चारों तरफ हंगामा मच गया और कई लोग जान बचाकर भागने लगे। रॉयटर्स के मुताबिक धमाके की वजह लोगों में अफरातफरी मच गई और कई लोगों को शहर से भागते हुए देखा गया। क्योंकि पिछले महीने भी बंदरगाह पर आग लगने के बाद शुरू हुए विस्फोट से वो लोग अभी तक उबर नहीं पाए हैं।
Published: undefined
बाद में सेना ने कहा कि तेल और टायर की एक दुकान में लगी आग की लपटें फैल गई थीं, जिससे धुंए का गुबार फैल गया। हालांकि यह भी कहा गया कि आग का कारण तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया था, जिससे अफरातफरी मच गई। टेलीविजन फुटेज में आग पर पानी गिराते सेना के हेलीकॉप्टर को देखा गया, जबकि दमकलकर्मियों ने जमीन पर आग बुझाने की कोशिश की।
Published: undefined
बता दें कि एक महीने पहले 4 अगस्त को बेरूत पोर्ट पर हुए भयंकर विस्फोट में लगभग 190 लोग मारे गए थे और 6,000 लोग घायल हुए थे। बेरुत में हुए उस विस्फोट की वजह से शहर बुरी तरह खाक हो गया था। दरअसल बंदरगाह के वेयरहाउस में करीब सात साल से 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट रखा हुआ था, जिसमें धमाका हो गया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined