उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में वकील की हत्या ने एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि राजेश श्रीवास्तव नाम के वकील अपने घर से कोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। हैरानी की बात है कि बदमाशों ने वकील की हत्या उसी जगह पर की जहां से कुछ देर पहले ही राज्य के डीजीपी ओपी सिंह और मुख्य सचिव राजीव कुमार का काफिला गुजरा था। कुंभ की तैयारियों की समीक्षा के लिए डीजीपी ओपी सिंह और मुख्य सचिव राजीव कुमार शहर में ही मौजूद हैं।
Published: undefined
हत्या के बाद वकीलों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। कई इलाकों में आगजनी की घटनाओं को भी अंजाम दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। इस बीच मामले को बढ़ता देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। उन्होंने मृतक के परिजनों को मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन देने के साथ ही परिजनों के लिए 20 लाख रुपये की आर्थिक सयाहता की घोषणा की है। इस बीच पुलिस कोघटना का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है, जिसमें बाइक सवार बदमाश काफी नजदीक से वकील राजेश श्रीवास्तव को गोली मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी फुटे के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined