उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के बाद उनके वकील को भी एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाकर एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पीड़िता के वकील को मंगलवार सुबह बेहतर इलाज के लिए विशेष एयर एंबुलेंस से लखनऊ से दिल्ली लाया गया। जबकि पीड़िता को सोमवार शाम को ही किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) से एयर एम्बुलेंस से दिल्ली रवाना कर दिया गया था।
Published: undefined
एरोमेड इंटरनेशनल रेस्क्यू सर्विसेज के निदेशक मनीष अग्रवाल के अनुसार, वकील की हालत नाजुक बताई जा रही है और वे कोमा में हैं, हालांकि उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। वहीं दिल्ली एम्स ने पीड़िता के स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। बुलेटिन में कहा, “पीड़िता को वेंटिलेटर पर रखा गया है। पाड़िता की हालत गंभीर है। डॉक्टरों की एक टीम उस पर नजर बनाए हुए है।”
Published: undefined
इस बीच दिल्ली की तीस हज़ारी कोर्ट ने पीड़िता के परिवार के रहने-ठहरने के इंतजामों पर रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया है कि परिवार वालों के रहने की उचित व्यवस्था एम्स के आस-पास की जाए। इसके साथ ही कोर्ट ने सीबीआई से गवाहों की सुरक्षा पर सील बंद रिपोर्ट मांगी गई।
Published: undefined
इसके अलावा कोर्ट ने यूपी के डीजीपी को पीड़ित के वकीलों को केस से जुड़े तमाम दस्तावेज मुहैया करवाने का भी आदेश जारी किया गया है। साथ ही गवाहों की सुरक्षा की भी रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत 9 आरोपियों को पेश किया गया।
Published: undefined
बता दें कि उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता अपने परिजनों समेत रविवार को रायबरेली में हादसे का शिकार हो गई थी। कार और ट्रक की टक्कर में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई, जबकि हादसे में वकील महेंद्र सिंह चौहान और रेप पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पीड़िता और वकील का इलाजा दिल्ली के एम्स में चल रहा है, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined