हालात

पटना में कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, गुरुवार को राज्य में प्रदर्शन करेगी पार्टी

बिहार कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि प्रत्येक जिला मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन का निर्देश दिया गया है। निरंकुश एनडीए सरकार को चेतावनी के रूप में विरोध-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

बिहार की राजधानी पटना में प्रदेश युवा कांग्रेस ने बुधवार को विधानसभा घेराव की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसके बाद कांग्रेस भड़क उठी है। कांग्रेस ने लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

Published: undefined

दरअसल, बिहार में कानून-व्यवस्था की खराब हालत, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और पेपर लीक का आरोप लगाकर प्रदेश युवा कांग्रेस ने विधानसभा घेराव का ऐलान किया था।

इसी कड़ी में बुधवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में विधानसभा घेराव करने निकले थे और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में श्रीनिवास बीवी को भी चोट आई।

Published: undefined

कांग्रेस नेताओं का दावा है कि लाठीचार्ज में दर्जनों कार्यकर्ताओं को चोट लगी है। बिहार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गरीब दास ने कहा कि जनता के मुद्दों पर हम लगातार मुखर रहे हैं और अंतिम दम तक युवा कांग्रेस लड़ेगी। हमारे सैंकड़ों कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया और वे चोटिल हुए हैं। हम सबकी देखभाल कर रहे हैं। हम प्रदेश की जनता को आश्वस्त कर रहे हैं कि उनके मुद्दे पर हम लगातार संघर्ष करते रहेंगे।

Published: undefined

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि 25 जुलाई यानी गुरुवार को बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन करेंगे।

वहीं, बिहार कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि प्रत्येक जिला मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन का निर्देश दिया गया है। निरंकुश एनडीए सरकार को चेतावनी के रूप में विरोध-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। युवा कांग्रेस के विधानसभा घेराव में सरकार के इशारे पर अचानक लाठीचार्ज और वाटर कैनन के कारण सैंकड़ों कार्यकर्ता घायल हुए हैं, उनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined