हालात

बेकाबू हुआ किसानों का ट्रैक्टर मार्च, लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागने के बाद दिल्ली में मचा बवाल!

किसानों द्वारा निकाले गए ट्रैक्टर मार्च बेकाबू हो गया है। ये स्थिति पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले दागने के बाद हुई है। वहीं खबर है कि दिल्ली के कई इलाकों में पुलिस द्वारा इस तरह आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

देश के इतिहास में पहली बार ऐसा देखा गया है जब दिल्ली की सड़कों पर अपने हक के लिए लड़ रहे किसानों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया हो। ट्रैक्टर रैली की इजाजत मिलने के बाद भी कई जगहों पर पुलिस द्वारा रोके जाने का आरोप लगाया गया है। वहीं किसानों की ओर से विरोध करने के बाद पुलिस ने कई जगहों पर किसानों पर लाठी भांजी, जिसके बाद किसान तितर बितर हो गए।

Published: undefined

दिल्ली के अलग अलग जगहों से ऐसी कई तस्वीरें आई है। जहां पुलिस द्वारा किसानों को जमकर मारा जा रहा है। पुलिस द्वारा किसानों को खदेड़ने के बाद किसानों का रूट पूरी तरह से बदल गया है। अपनी जान बचाने के लिए किसान अलग अलग रूट पर निकल गए हैं। वहीं कुछ किसान आईटीओ की तरफ निकल गए। जहां पुलिस और किसानों के बीच में झड़प देखने को मिली। आईटीओ में हालात बेकाबू हो गए हैं।

Published: undefined

टिकरी से मार्च पर निकले किसानों के लिये जो तय रूट बनाया गया था नांगलोई, नजफगढ, बहादुरगढ से होते हुये वापस टीकरी बार्डर का उसको किसानों ने नांगलोई बैरिकेड पर आकर तोड़ दिया। पुलिस लगातार समझाती रही, किसान नेताओं ने भी समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन भीड़ काफ़ी उग्र हो गयी और बैरिकेड तोड़ डाले। अब ये किसान पश्चिम विहार होते हुये रिंग रोड की तरफ़ बढ़ रहे हैं।

Published: undefined

वहीं ट्रैक्टर रैली के दौरान कुछ स्थानों पर हिंसा की घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि रैली शांतिपूर्वक चल रही है। मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। हम गाजीपुर में हैं और यहां ट्रैफिक को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं।

Published: undefined

दिल्ली में बेकाबू होते इस ट्रैक्टर रैली के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशन को बंद कर दिया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया