राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 26 अगस्त को अगरतला से जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक प्रमुख संचालक नजीर शेख को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने नजीर शेख को 7 जुलाई को बेंगलुरु के एक घर से विस्फोटकों की बरामदगी के मामले में पकड़ा है।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
हिमाचल प्रदेश के मंडी के रत्ती गांव में एक नाले से जिंदा मोर्टार बरामद हुआ है। एएसपी पुनीत रघु ने बताया कि बम स्क्वायड के कई प्रयासों के बाद भी मोर्टार को डिफ्यूज नहीं किया जा सका। उसे एक बम बास्केट में रखा गया है और सुबह सैन्य कर्मियों को सौंप दिया जाएगा।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने एक विवादित बयान में कांग्रेस को अनुच्छेद 370 का समर्थक ठहराते हुए कहा कि चुनाव में जनता ऐसे समर्थकों को जूते मारेगी। राज्य के हालात को लेकर राज्यपाल बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे और उसी दौरान उन्होंने ये बयान दिया।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
उत्तर प्रदेश के मथुरा में शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने से आहत एक दंपति के थाने में खुद को आग लगाने की घटना पर राज्य के डीजीपी ने थाने के एसएचओ समेत 3 पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने सिटी एसपी को 3 दिन में घटना की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
पाकिस्तान ने एक बार फिर बुधवार को नियंत्रण रेखा के इस पार जम्मू और कश्मीर के रजौरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की तरफ से 8 बजे शुरू हुई फायरिंग 11.30 बजे तक जारी रही।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है कि एक स्थान को छोड़कर जम्मू के सभी 10 जिलों और कश्मीर घाटी के कुपवाड़ा राजस्व जिले और हंदवारा पुलिस जिले में मोबाइल फोन सेवा चालू कर दी जाएगी। बता दें किकुछ घंटे पहले ही राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक प्रेस कांफ्रेंस में जल्द ही कुछ जगहों पर फोन सेवा चालू करने का ऐलान किया था।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
रोहित वेमुला और पायल ताडवी की मां ने कॉलेज कैंपसों में जातीय भेदभाव खत्म करने के लिए कदम उठाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर आज पाकिस्तान में भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) को सितंबर के मध्य में इज़राइल से स्पाइस -2000 वायु, जो वायु से जमीन तक हमला करने वाले बम मिलेंगे। इस साल जून में हस्ताक्षर किए गए लगभग 300 करोड़ रुपये के अनुबंध के तहत बम भारत में दिए जा रहे हैं।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
यूके की महारानी ने ब्रेग्जिट डेडलाइन से पहले 14 अक्टूबर तक संसद निलंबित करने को मंजूरी दी।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर बशीर अहमद ने डेप्युटी कमिश्नरों की बैठक बुलाई। मुहर्रम की तैयारियों का लिया जायजा।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार ज्यादा से ज्यादा एफडीआई लाने की कोशिश कर रही है। कोल माइनिंग के क्षेत्र में 100 फीसदी एफडीआई पर फैसला हुआ है। छोटे-बड़े हर तरह के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग पर 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दी गई है। प्रिंट मीडिया की तरह डिजिटल मीडिया में भी 26 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दी गई है।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मंत्रिमंडल ने 2021-22 तक स्थापित होने वाले 75 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी है। इससे मेडिकल क्षेत्र को फायदा होगा।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
सीबीआई ने बीजेपी नेता मुकुल रॉय को नारदा मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि हर कश्मीरी जीवन हमारे लिए मूल्यवान है, हम एक भी जीवन का नुकसान नहीं चाहते हैं। कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ है, केवल कुछ हिंसक घटनाओं में कुछ लोग घायल हुए हैं, उनकी भी चोटें कमर की नीचे है।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि एक दो दिनों में बड़े ऐलान होने वाले हैं। जम्मू-कश्मीर में 50 हजार नौकरियों की जगह खाली है, हम इन सभी सीटों को भरेंगे। युवा इसके लिए आगे आएं। उन्होंने आगे कहा कि टेलिफोन लाइनें बंद हैं, इससे कुछ दिन की परेशानी हैं, इसे कुछ दिन और झेल लें।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि 6 महीनों के अंदर जम्मू-कश्मीर के भीतर काफी ज्यादा काम होना है, केंद्र के विभिन्न मंत्रालयों में इसके लिए बैठकें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि कुपवाड़ा और हंदवाड़ा में जल्द ही मोबाइल फोन शुरु करने वाले हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हम कुपवाड़ा और हंदवाड़ा जिलों (कश्मीर के) में मोबाइल फोन कनेक्टिविटी खोल रहे हैं, जल्द ही हम अन्य जिलों में भी कनेक्टिविटी खोलेंगे।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
निजी क्षेत्र में देश के चौथे सबसे बड़े बैंक यस बैंक के शेयर में 9 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। बैंक ने घोषणा की है कि 30 अगस्त को बैंक का निदेशक मंडल इक्विटी शेयर जारी करके पूंजी जुटाने पर विचार करेगा।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
सेना के उत्तरी कमांड के कमांडर इन चीफ ले. जनरल रणबीर सिंह ने कुपवाड़ा और बारामूला जिले के ग्रामीणों से की मुलाकात।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से जुड़े केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। बुधवार को जिस मसले पर सुनवाई हुई वह प्रवर्तन निदेशालय (ईजी) से जुड़ा है।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
बिहार सरकार के खनन और भूतत्व मंत्री बृजकिशोर बिंद ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव बिंद जाति से आते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कोई गलत नहीं कहा। यह पुराणों में भी लिखा है कि भगवान शिव बिंद जाति के हैं। साथ ही बृजकिशोर बिंद ने कहा कि जब कृष्ण भगवान ग्वाला हो सकते हैं और श्री राम भगवान क्षत्रिय हो सकते हैं तो फिर शंकर जी बिंद जाति के क्यों नहीं हो सकते हैं ।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
बुधवार को एक सेमिनार में पाकिस्तानी मंत्री शेख रशीद ने कहा कि मैं अक्टूबर-नवंबर में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध होता देख रहा हूं, और आज यहां पर कौम को तैयार करने के लिए आया हूं। शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के पास जो हथियार हैं, वो दिखाने के लिए नहीं बल्कि इस्तेमाल करने के लिए हैं।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बुधवार को कराची हवाईअड्डे के सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के तीन मार्गो को बंद कर दिया है। पाकिस्तान के विज्ञान एवं तकनीकि मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि पाकिस्तान भारत से यातायात के लिए अपने हवाई क्षेत्र को 'पूर्ण रूप से बंद' कर रहा है। उनके यह कहने के ठीक एक दिन बाद ही ऐसा हुआ। विमानन प्राधिकरण द्वारा जारी किए एक नोटिस में एयरमैन (एनओटीएएम) को यह सूचना दी गई है। इसमें कहा गया है कि कराची जाने वाली सभी उड़ानों को 28 अगस्त से 31 अगस्त तक इस संशोधन का पालन करना होगा।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर घाटी में असहमति के स्वर को दबाने के लिए बल का इस्तेमाल कर रही है।
ममता बनर्जी ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण संस्थाओं का नेतृत्व सेवानिवृत्त नौकरशाह कर रहे हैं जो सरकार के लिए ‘येस मैन' की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब बंगाल के पीछे पड़ी हुई है क्योंकि हम उसकी विभाजनकारी राजनीति का विरोध कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र विपक्ष के नेताओं को या तो धमकी देती है या धन से खरीद लेती है। बीजेपी पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मुझे जेल में बंद कर सकती है लेकिन मैं बीजेपी के सामने झुकने वाली नहीं।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि अब पाकिस्तान से सिर्फ पीओके पर बात होगी। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। हम युद्ध नहीं चाहते हैं। हम शांतिप्रिय राष्ट्र हैं।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में बुधवार को लखनऊ में हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आगामी 13 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया। साथ ही 12 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी कर दिया गया है। आज हुई इस बैठक में एक बार फिर सर्वसम्मति से मायावती को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी चुन लिया गया।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
बिहार के वैशाली जिले के दाऊदपुर गांव में कथित छेड़खानी का विरोध करने वाले एक ही परिवार के 13 सदस्यों पर बुधवार को तेजाब (एसिड) फेंक दिया गया, जिसमें दो महिला समेत सभी लोग गंभीर रूप से झुलस गए। वैशाली के पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल ने यहां बताया कि मंगलवार को किसी बात को लेकर वैशाली थाना के दाऊदपुर गांव के रहने वाले नंद किशोर भगत के परिवार के सदस्यों का कुछ लोगों से विवाद हो गया और विवाद मारपीट तक पहुंच गई। हालांकि दोनों पक्षों में मारपीट के बाद मामला शांत भी हो गया।
बुधवार को दूसरे पक्ष के लोग गुस्से में घर में घुसे और परिवार के सदस्यों पर तेजाब फेंक दिया। इस घटना में दो महिला समेत एक ही परिवार के 13 सदस्य घायल हो गए हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
कांग्रेस ने यूपी के मुख्यमंत्री पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि यूपी के सीएम अजय सिंह बिष्ट ने राज्य को घृणा और हिंसा की आग में झोंक दिया है। पूरे राज्य में मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रही हैं पर सरकार चुप है। उनकी चुप्पी से ये साबित होता है कि या तो वो किसी उलझन में हैं या फिर इन घटनाओं के प्रति उदासीन हैं।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
गृहमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस विश्वविद्यालय और फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। हर राज्य में इससे जुड़े कॉलेज होंगे। ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ने इस बारे में एक मसौदा भेजा है, इसे जल्द ही कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
दिल्ली में ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के स्थापना दिवस समारोह में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह थर्ड डिग्री का युग नहीं है, हमें जांच के लिए वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मैंने अपराध और आपराधिक मानसिकता के तरीकों का अध्ययन करने के लिए राष्ट्रीय मोडस ऑपरेंडी ब्यूरो के बारे में सोचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
जम्मू-कश्मीर मसले पर रूस ने भारत का साथ दिया है। रूसी राजनयिक निकोले कुदाशेव ने आज कहा कि अनुच्छेद 370 पर भारत सरकार का संप्रभु निर्णय है। यह भारत का आंतरिक मामला है। कश्मीर मसले को भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला और लाहौर समझौते के तहत हल किया जाना चाहिए।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक दिन भी ऐसा नहीं बीतता जिस दिन बीजेपी सरकार महिलाओं को ये भरोसा दिलाने में कामयाब हो कि आप सुरक्षित हैं और अगर आपके साथ कोई घटना घटती है तो आपको न्याय मिलेगा। प्रियंका ने कहा कि आवाज उठाने वाली लड़की लापता है या कर दी गयी है। उसके साथ क्या हो रहा है कोई नहीं जानता। आखिर ये कब तक चलेगा?
कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश में ये उन्नाव मामले जैसा ही दुहराव लग रहा है। अगर कोई महिला बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत करती है, तो उसको न्याय मिलना तो दूर की बात, उसकी खुद की सुरक्षा की भी गारंटी नहीं रहती।” प्रियंका ने योगी सरकार पर ब्लात्कार के आरोपियों को बचाने के भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, “पिछले ही साल आरोपी पर से बलात्कार का मुकदमा बीजेपी सरकार ने वापस लिया था। बहुत साफ है सरकार किसके साथ खड़ी है। यूपी की लड़कियाँ सब देख रही हैं।”
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर हैं। आज राहुल गांधी बाढ़ से प्रभावित लोगों से मिलने बावली गांव पहुंचे और उनका हालचाल जाना।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने इसी के साथ ही जम्मू-कश्मीर में मीडिया की आजादी को लेकर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। अदालत ने केंद्र सरकार को सात दिन में जवाब देने को कहा है।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई अक्टूबर में करेगा, इस मामले को 5 जजों की संविधान पीठ सुनेगी। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से जम्मू-कश्मीर के लिए वार्ताकार नियुक्त करने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी को भी श्रीनगर जाने की इजाजत दे दी है। सीताराम येचुरी ने अपने विधायक एमवाई तरिगामी से मिलने की अनुमति मांगी थी। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि हम आपको आपके दोस्त से मिलने की इजाजत देंगे, लेकिन इस दौरान आप कुछ और काम नहीं कर पाएंगे।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
चीफ जस्टिस ने याचिकाकर्ता को अनंतनाग जाने की अनुमति दे दी है, ताकि वह अपने परिवार से मिल सके और बाद में दोबारा कोर्ट को रिपोर्ट करें। सॉलिसिटर जनरल ने कहा है कि वह इसकी व्यवस्था करेंगे। कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर सरकार को याचिकाकर्ता के लिए सुरक्षा मुहैया करने को कहा है।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
सुप्रीम कोर्ट में आर्टिकल 370 को लेकर दायर हुई 10 याचिकाओं पर सुनवाई शुरू हो गई है। मोदी सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर को स्पेशल स्टेटस देने वाले संविधान के आर्टिकल 370 को हटा दिया था। कई संगठन, नेता और ग्रुप सरकार के इस फैसले के खिलाफ हैं।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकल उपयोग वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के कदम का समर्थन करने के लिए आमिर खान को धन्यवाद दिया
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि पाकिस्तान ने राहुल गांधी के नाम का गलत इस्तेमाल किया, ताकि वह अपने झूठ को सही ठहरा सके। रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से राहुल गांधी के बारे में गलत सूचना दी गई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की शैतानी से यह सच नहीं बदलेगा।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जम्मू, कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हैं और हमेशा रहेंगे। इसमें दुनिया में किसी को भी कोई शक नहीं होनी चाहिए।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने 28 अगस्त को चंद्रयान-2 को चांद की तीसरी कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश करा दिया है। चंद्रयान-2 को चांद की तीसरी कक्षा में सुबह 9.04 बजे डाला गया।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, “मैं इस सरकार से कई मुद्दों पर असहमत हूं। लेकिन, मैं ये पूरी तरह स्पष्ट करना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और इस पर किसी दूसरे देश का हस्तक्षेप हमें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है।”
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, “जम्मू-कश्मीर में हिंसा हुई है। इस हिंसा के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। पाकिस्तान कश्मीर में लोगों को उकसा रहा है और आतंकवाद को समर्थन दे रहा है। पाकिस्तान को दुनिया भर में आतंकवाद का प्रमुख समर्थक माना जाता है।”
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर लोकट ट्रेन के टार डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
मुंबई के बायकुला की मुस्तफा मार्केट में देर रात भीषण आग लग गई। इस आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। बताया जा रहा है कि आग करीब दो बजे लगी थी। आग की खबर मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
हरियाणा के रेवाड़ी में एक ढ़ाई साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रेप का आरोपी नाबालिग है। जिसकी उम्र महज 15 साल है। छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म कर आरोपी युवक फरार हो गया था। पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी की तलाश शुरू हुई। पुलिस के मुताबिक घटना को अंजाम देकर फरार आरोपी नाबालिग युवक को घटना के 2 घंटे के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
बच्चा चोरी की अफवाह में मारपीट की घटनाएं रुक नहीं रहीं। मंगलवार को विजयनगर व लोनी में भी कुछ लोगों ने ऐसी ही अफवाह फैलाई, जिसका शिकार दो महिलाएं हुईं। दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। अगर बात करें पिछले एक सप्ताह की तो अफवाह के चलते मारपीट की कुल पांच घटनाएं अपने जिले में हो चुकी हैं। जिसमें चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि विजयनगर और लोनी में हुई घटना की जांच की जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर किया जाएगा।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। विश्व पटल पर कोई कामयाबी नहीं मिलने के बाद अब वह भारत के लिए एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद करने की धमकी दे रहा है। पाकिस्तान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के लिए एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद करने पर विचार कर रहे हैं। साथ ही अफगानिस्तान और भारत के बीच होने वाले व्यापार के लिए पाकिस्तानी रास्तों के इस्तेमाल पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए जाने को भी कैबिनेट की बैठक में सुझाया गया।
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 28 Aug 2019, 7:17 AM IST