गाजियाबाद में पुलिस ने विजय नगर इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद दो ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गौरव और कुलदीप नाम के इन अपराधियों पर 25,000 का ईनाम था। दोनों के पास अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
उत्तर प्रदेश के संभल में बच्चा चोरी के शक में लोगों की भीड़ द्वारा दो लोगों की पिटाई में एक शख्स की मौत हो गई। जिले के एसपी ने बताया कि घटना जराई गांव की है, जहां दो लोग अपने बीमार भतीजे को चंदौसी के अस्पताल लेकर जा रहे थे, तभी लोगों ने बच्चा चोर समझकर उन्हें बुरी तरह पीट दिया। एसपी ने बताया कि इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
पाकिस्तान ने एक बार फिर सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे अचानक छोटे हथियारों और मोर्टार से फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद रात 8 बजे पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी बंद हो गई।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने बीते दिनों दो बीजेपी नेताओं के वायरल हुए आपत्तिजनक वीडियो के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी आज राज्य में आई बाढ़ में बुरी तरह प्रभावित हुए अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। वहां के हालात का जायजा लेने के बाद उन्होंने वहां के लोगों के जज्बे के सराहा। उन्होंने केरल के पीड़ितों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी जहां सत्ता में नहीं है, मोदी सरकार वहां के लोगों की परवाह नहीं करती है। राहुल गांधी ने कहा कि पीड़ितों को उचित मुआवजा यहां का सबसे बड़ा मुद्दा है।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
आतंकवादियों ने कल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में नागबेरन से 2 लोगों (अब कदीर कोहली और मंजूर अहमद कोहली) का अपहरण कर लिया था। इन दोनों अपहृत नागरिकों के शव आज त्राल के लाची टॉप बेहक वन क्षेत्र में पाए गए हैं और उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं। मामले में केस दर्ज करके जांच की जा रही है।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
वायुसेना की विंग कमांडर एस धामी किसी फ्लाइंग यूनिट की फ्लाइट कमांडर बनने वाली पहली महिला अफसर बनीं। धामी हिंडन एयर बेस पर चेतक हेलिकॉप्टर की यूनिट की फ्लाइट कमांडर बनी हैं।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से अभी तक पाकिस्तान की बौखलाहट जारी है। पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के लिए हवाई अंतरिक्ष को पूरी तरह से बंद करने पर विचार कर रहे हैं। बता दें कि सोमवार को पीएम मोदी फ्रांस दौरे से वापस लौटे हैं। और वो पाकिस्तान के एयरस्पेस से होकर भारत पहुंचे हैं।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
जम्मू-कश्मीर के शिक्षा निदेशक यूनिस मलिक ने कहा कि हमने पहले ही प्राथमिक और मध्य विद्यालयों को खोलने की घोषणा कर दी थी। कल से हम उन सभी क्षेत्रों में हाईस्कूलों को भी खोल रहे हैं जहां से प्रतिबंध हटा दिए गए हैं।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
जम्मू और कश्मीर के सूचना और जनसंपर्क निदेशक सैयद सेहरिश असगर ने बताया कि गुरुवार तक 10 और पुलिस थाने खोले जाएंगे।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र के कांजीरंगड गांव में एक चाय की दुकान पर कांग्रेस बैठे हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने चाय की चुस्की भी ली। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर मुद्दे को उठाने के बीच पाकिस्तान ने अपने स्पेशल फोर्स के 100 कमांडो को एलओसी के पास भेजा है। जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ कोई साजिश रच रहा है।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
अंबाला के एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि पाकिस्ताानी नागरिक के पास से 3 भारतीय सिम बरामद किए गए जिनमें से एक इनऐक्टिव और दो ऐक्टिव थे। 2016 से यह उसका 9वीं बार अंबाला का दौरा था। पिछली बार जब वह पाकिस्तान गया था, तो उसने पाक सेना को एक भारतीय सिम दिया था जिसका भारतीय सेनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उनके द्वारा दुरुपयोग किया गया था। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
जम्मू-कश्मीर में मीडिया पर प्रतिंबध लगाने पर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया में पत्रकारों ने चिंता जताई है। प्रेस एसोसिएशन, प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया, भारतीय महिला प्रेस कोर और संपादक की गिल्ड द्वारा संयुक्त रूप से जारी एक बयान में कहा गया है।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
“भारत में पत्रकारिता की तटस्थता और स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए भारतीय प्रेस परिषद का गठन किया गया था। हालांकि, मौजूदा परिस्थितियों में इसकी भूमिका सरकार के एक अंग के रूप में भी काम कर रही है। जिस तरह कश्मीर में मीडिया पर प्रतिबन्ध लगाया गया है जाहिर है पीसीआई पर दबाव बनाया गया है।जम्मू-कश्मीर में मीडिया पर प्रतिंबध लगाने पर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया में पत्रकारों ने चिंता जताई है। पीसीआई प्रमुख को कॉल कर हलफनामे को वापस लेने के लिए केंद्र के कार्यों का समर्थन करता है।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
दिल्ली के बवाना में एक पॉपकॉर्न बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की खबहर है। खबरों के मुताबिक, आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इस देश के सभी उद्यमी बिना किसी चिंता के अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाएं। निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि ऑटोमाबाइल से जुड़े लोगों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि बैठक में जीएसटी को लेकर भी बात हुई। हम जीएसटी को और सरल बनाने पर ध्यान दे रहे हैं।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
राहुल गांधी ने वायानाड के एक गांव में राहत शिवर में मौजूद बाढ़-प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उन्हें जरूरी सामान मुहैया कराया। उन्होंने कहा कि मैं केरल का मुख्यमंत्री नहीं हूं, हमारे पास केरल या राष्ट्रीय स्तर पर कोई सरकार नहीं है। लेकिन यह सुनिश्चित करना मेरी ज़िम्मेदारी है कि आपका अधिकार आपको क्या दिया जाता है।”
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
डीडीसीए अध्यक्ष से स्पष्टीकरण करते हुए कहा है कि फिरोज शाह स्टेडियम को अरुण जेटली स्टेडियम का नाम दिया गया है। वहीं मैदान को फिरोजशाह कोटला कहा जाएगा।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को रायबरेली के दौरे पर पहुंचीं। जहां प्रियंका गांधी ने यहां निजीकरण के खिलाफ आंदोलन कर रहे रेल कोच फैक्टरी के कर्मचारियों से मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “माडर्न रेल कोच फैक्ट्री रायबरेली, किसानों के त्याग, वहां की जनता के संघर्ष और सोनिया जी की उनके प्रति प्रतिबद्धता का चिन्ह है। इससे हजारों परिवारों को रोजगार मिला है। बीजेपी सरकार इनके निगमीकरण के जरिए इनको निजी कम्पनियों के हाथ में देने की ओर पहला कदम ले रही है।”
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
उन्होंने आगे कहा, “हम कर्मचारियों और मजदूरों के आंदोलन के साथ खड़े हैं। कांग्रेस संसद से सड़क तक इस लड़ाई को लड़ेगी।”
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम के परिवार वालों ने एक बयान जारी कर सरकार को चुनौती दी है कि वो उनके खिलाफ दुनिया में कहीं भी अघोषित बैंक खाते / संपत्ति या शेल कंपनी होने के साक्ष्य पेश कर के दिखाएं। पी चिदंबरम के परिवार वालों का कहना है कि हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं, अंत में जीत सत्य की ही होगी।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने वायनाड के सेंट थॉमस चर्च के राहत शिविर में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने पीएम इमरान खान पर निशाना साधा है। बिलावल ने पाकिस्तान में प्रेस से बात करते हुए कहा कि ‘हम भारत को धमकी देते थे कि उनसे कश्मीर छीन लेंगे। लेकिन इमरान खान की सरकार में ऐसे हालात बन गए हैं कि हमें मुजफ्फराबाद बचाना पड़ेगा।’ बिलावल ने कहा कि आप आराम से सोते रहे और मोदी ने कश्मीर छीन लिया। पहले हम कश्मीर पर प्लान बनाते थे कि श्रीनगर को कैसे लिया जाए। लेकिन अब सेलेक्टेड पीएम इमरान खान के चलते हालात बन गए हैं कि हमें सोचना पड़ रहा है कि मुजफ्फराबाद कैसे बचाएंगे?
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली में रेल कोच फैक्ट्री के निजीकरण के खिलाफ संघर्ष कर रहे कर्मचारियों से मिलने पहुंच चुकी हैं। दरअसल, यहां के कर्मचारी बीते कई दिनों रेलवे के निजीकरण के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस पार्टी रायबरेली कोच फैक्ट्री के निजीकरण को लेकर लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर रही हैं।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज में छात्राओं के शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा पिछले तीन दिन से लापता है। छात्रा के परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। न्यूज18 के खबर के मुताबिक तहरीर के बावजूद अभी तक इस संबंध में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। छात्रा के परिजनों ने बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद और कॉलेज के डायरेक्टर पर छात्रा को गायब कराने के आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। बता दें यह कॉलेज पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद का है।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
रिजर्व बैंक द्वारा सरकार को भारी सरप्लस राशि देने के निर्णय की सख्त आलोचना करते हुए कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार ने देश को आर्थिक आपातकाल में धकेल दिया है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार के दबाव में रिजर्व बैंक ने अपनी सीमा क्रॉस की है और इसका परिणाम भयावह हो सकता है। कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था के हालात पर एक हफ्ते के भीतर श्वेतपत्र लाने की मांग की है।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
दिल्ली में संत रविदास मंदिर को तोड़े जाने के मामले में कांग्रेस हरियाणा के अध्यक्ष अशोक तंवर ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। तंवर रविदास मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट गए हैं।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
जम्मू-कश्मीर के मसले पर कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ‘सरकार चाहती है कि हम यह विश्वास करें कि जम्मू-कश्मीर में जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। जबकि, एक पूरे राज्य को चुप कर दिया गया है और देश के दूसरे हिस्सों से अलग कर दिया गया है। तो हमें खुद से पूछना चाहिए, क्या यह वास्तव में सामान्य है?’
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप विजेता पीवी सिंधु आज पीएम मोदी से मिलने दिल्ली पहुंची। पीएम मोदी ने सिंधु को जीत की बधाई दी और कहा कि आप देश की शान हैं।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज दो अंतरराज्यीय हथियारों के तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 23 अवैध पिस्तौल और 50 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर के जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी की हरियाणा सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने ‘ ट्टवीट कर कहा, “ ये खबर हरियाणा बीजेपी सरकार के कुशासन को बयां करने के लिए काफी है। एक पिता को आत्महत्या के लिए विवश करने वाली बीजेपी सरकार के दामन पर कई बेरोजगारों का जीवन बर्बाद करने के दाग हैं।”
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने दिल्लीवासियों के पानी बिल का बकाया माफ कर दिया है। केजरीवाल ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि पानी बिल से एरियर हटा दिया गया है। जिन लोगों के घर में फंक्शनल मीटर हैं उन सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के परिवार से मिलने उनके आवस पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
सुप्रीम कोर्ट में पी. चिदंबरम से जुड़े ईडी केस की सुनवाई शुरू हो गई है। सुनवाई के दौरान पी. चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि केस डायरी को अदालत में सबूत के तौर पर पेश नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने ईडी के द्वारा की गई पूछताछ की ट्रांसक्रिप्ट भी मांगी है। कपिल सिब्बल की तरफ से कहा गया है कि एजेंसी की तरफ से दस्तावेज अचानक लाए जा रहे हैं।
वहीं अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इससे कोर्ट को पता चल जाएगा कि चिदंबरम जांच में सहयोग कर रहे हैं या नहीं। क्योंकि जांच एजेंसियां आरोपी के पीठ पीछे से कुछ दस्तावेज़ चुपचाप कोर्ट में दाखिल कर उसे ही सबूत बता देती हैं। लेकिन हमारी न्याय प्रक्रिया में सिर्फ ऐसे दस्तावेज़ अपने आप मे सबूत नहीं हो सकते हैं।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
सीआरपीएफ, सेना और जम्मू और कश्मीर पुलिस की 53 वीं बटालियन ने एक संयुक्त अभियान में जम्मू-कश्मीर के बारामूला से दो आतंकवादियों को पकड़ा है। उनके पास से युद्धक सामान बरामद हुए हैं।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रोजा थाना इलाके की है। जहां लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने टेंपो और मैजिक को टक्कर मार दी।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
कांग्रेस नेता इवान डिसूजा ने कर्नाटक में 3 उपमुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। डिसूजा ने कहा कि कर्नाटक के इतिहास में कभी भी 3 उपमुख्यमंत्री नहीं हुए। उन्होंने कहा कि 3 उपमुख्यमंत्री बनाए जाने का फैसला येदियुरप्पा का नहीं बल्कि आरएसएस का है। कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार में जरा भी आत्म सम्मान है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईश्वरप्पा औरआर अशोक को भी इस्तीफा दे देना चाहिए।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली खिलाड़ी पीवी सिंधु मंगलवार को खेल मंत्री किरन रिजिजू से मिलीं। इस मौके पर उनके कोच पुलेला गोपीचंद भी उनके साथ रहे।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
आरबीआई द्वारा सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपए दिए जाने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री ने खुद ही इस आर्थिक आपदा को बुलावा दिया है और अब उनके पास इस आपदा का कोई हल नहीं है। राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि आरबीआई से चोरी करना डिस्पेंसरी से एक बैंड-एड चोरी कर गोली लगने से हुए जख्म पर लगाने जैसा है। जो काम नहीं आएगी।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 1.76 लाख करोड़ रुपए दिए जाने को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि आरबीआई द्वारा सरकार को दिया गया 1.76 लाख करोड़ रुपए लगभग वही है जो 2019 बजट में की घोषणा से गायब है। कांग्रेस ने सवाल पूछा कि आखिर वो पैसे खर्च कहां किए गए? इसे बजट में दिखाया क्यों नहीं गया।
कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि अगर इस तरह से आरबीआई को लूटा जाता रहा तो आगे भी हमारी अर्थव्यवस्था ऐसे ही तबाह होती रहेगी और बैंकों की क्रेडिट रेटिंग में गिरावट होती रहेगी।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चार्टर कंपनी का प्राइवेट प्लेन क्रैश हो गया है। मंगलवार को धनीपुर हवाई पट्टी पर हुए इस हादसे में सभी 6 यात्री सुरक्षित हैं।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
भारती सेना के सूत्रों के मुताबिक सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ के दो चौकियों पर पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी की गई। डेलिना चौक इलाके से सेना ने एक आतंकी को गिरफ्तार भी किया है। बताया जा रहा है कि एक आतंकी भागकर पास के इलाके में छुपने में कामयाब रहा।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
केंद्रीय गृह मंत्रालय आज जम्मू और कश्मीर पर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित करेगा। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव करेंगे।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
यूएस ओपन के पहले दौर में भारत के समित नागल को रोजर फेडरर ने हरा दिया। हालंकि नागल ने पहले सेट 6-4 से जीता था, लेकिन अगले तीन से फेडरर ने 6-1, 6-2, 6-4 से जीतकर दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे के बाद मंगलवार को भारत लौटे। स्वदेश लौटने के बाद पीएम मोदी पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली के घर जाएंगे। पीएम सुबह 10 बजे अरुण जेटली के घर जाएंगे और उनके परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगे।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
अनुच्छेद 370 हटाए जाने से बौखलाए आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में एक बड़े वारदात को अंजाम दिया है। पुलवामा में सोमवार को आतंकियों ने जंगल से घुमंतू गुज्जर समुदाय के दो लोगों का अपहरण कर लिया। बाद में आतंकियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजौरी जिले के अब्दुल कादिर कोहली और श्रीनगर के खोनमोह इलाके के मंजूर अहमद का आतंकियों ने त्राल के जंगलों से सोमवार देर शाम 7.30 बजे अपहरण कर लिया था। इसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान एक शख्स को शव मिला है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर, हर्षवर्धन और नितिन गडकरी को पत्र लिखकर बाढ़ पुनर्वास कार्यों के लिए मदद मांगी है।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आज तक की खबर के अनुसार चंद्रपुर के रहने वाले काशीनाथ धोटे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबकि, चंद्रपुर के रहने वाले काशीनाथ धोटे ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और स्मृति ईरानी की फोटो एडिट करके पोस्ट की थी। इस पोस्ट के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था और बीजेपी आईटी सेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने काशीनाथ धोटे को गिरफ्तार कर लिया है।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
यूएस ओपन के पहले राउंड में रोजर फेडरर का मुकाबला भारत के सुमित नागल से हो रहा है। सुमित नागल ने पहले सेट में फेडरर को 6-4 से हरा दिया है।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
झारखंड में बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने एक महिला की पिटाई कर दी। घटना गिरिडीह की है जहां एक महिला अपने बच्चे को लेकर बैंक से पैसे निकालने गई थी। बच्चे को रोता देख बैंक आई एक और महिला उसके साथ खेलने लगी। लेकिन बच्चे की मां को लगा वो बच्चा चोरी करने वाली है। जिसके बाद भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी। महिला को पुलिस ने भीड़ से बचाया।
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 27 Aug 2019, 7:30 AM IST