अमेरिका ने ईरान के अंतरिक्ष कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि लॉन्च पैड विस्फोट के बाद अमेरिका ने ईरान के अंतरिक्ष कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्यताओं ने बेंगलुरू में गांधी प्रतीमा के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान पीएम मोदी और अमित शाह के फोटो वाले प्लेकार्ड लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ जमकर नारे लगाए।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी को 100 फीसदी राजनीति से प्रेरित बताते हुए कांग्रेस नेता रामलिंगा रेड्डी ने मोदी सरकार पर पिछले 5 साल से इनकम टैक्स, ईडी, आरबीआई, और चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
कांग्रेस ने कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। रणदीप सुरजेवाला ने एक ट्वीट कर कहा, “जीडीपी गिरकर 5 फीसदी पर आ जाए तो चिदंबरम गिरफ्तार और जब सेंसेक्स और रुपया गिर जाए तो डीके शिवकुमार को गिरफ्तार।” उन्होंने कहा कि अंग्रेजों की नीति थी- ‘फूट डालो, राज करो’। उसी तरह बीजेपी का मंत्र है, ‘गुमराह करो और कुशासन चलाओ’।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
कर्नाटक कांग्रेस ने पार्टी नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ कल राज्य में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। राज्य के पूर्व मंत्री शिवकुमार को मंगलवार शाम को दिल्ली में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी से आहत एक समर्थक ने आरएमएल अस्पताल में रोते हुए अपने कपड़े फाड़ डाले। डीके शिवकुमार को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद मेडिकल चेकअप के लिए आरएमएल अस्पताल लाया गया था, जहां उनके एक समर्थक ने हंगामा करते हुए अपने कपड़े फाड़ डाले और दहाड़ मारकर रोने लगा।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
कांग्रेस ने कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी को बेहाल अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने की चाल बताया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी बदले की आग से धधकती हुई बीजेपी की इन मुद्दों से ध्यान भटकाने की चाल है।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “उर्वरक,ऑटोमोबाइल,टेक्सटाइल और रिफाइनरी सभी बेरोजगारी की मार से जूझ रहे हैं। इन सबसे देश का ध्यान भटकाने के लिए आए दिन कांग्रेस के नेताओं पर झूठे व बदले की भावना से प्रेरित मुकदमे बनाए जा रहे हैं। डीके शिवकुमार जी की गिरफ्तारी भी बदले की आग से धधकती हुई बीजेपी की ऐसी ही कार्यवाही है।”
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी को बदले की की राजनीति करार देते हुए इसमें सफल होने के लिए बीजेपी को बधाई दी है। उन्होंने गिरफ्तारी के बाद ट्वीट कर कहा, “मुझे गिरफ्तार करने के अपने मिशन में सफल होने के लिए अपने बीजेपी मित्रों को मैं बधाई देता हूं। मेरे खिलाफ आईटी और ईडी के मामले राजनीति से प्रेरित हैं और मैं बीजेपी की प्रतिशोध और बदले की राजनीति का शिकार हुआ हूं।”
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, “मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं, समर्थकों और शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि वे निराश न हों क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मुझे भगवान और हमारे देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इस प्रतिशोध की राजनीति के खिलाफ कानूनी और राजनीतिक रूप से जीत हासिल करूंगा।”
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को गिरफ्तार किए जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है। पार्टी नेता की गिरफ्तारी को साजिश बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर के बाहर हंगामा किया। बाद में डीके शिवकुमार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील करते हुए उनसे शांत रहने का आग्रह किया।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून के तहत प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को गिरफ्तार किया गया।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ओमान के विदेश मंत्रालय के सेक्रटरी जनरल सईद बद्र बिन हमाद बिन हमूद अल्बूसैदी से की मुलाकात।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
यूपी में बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार द्वारा बिजली की दरों को बढ़ाने को मंजूरी देना पूरी तरह से जनविरोधी फैसला है। इससे प्रदेश की करोड़ों खासकर मेहनतकश जनता पर महंगाई का और ज्यादा बोझ बढे़गा और उनका जीवन और भी अधिक त्रस्त, कष्टदायी होगा। सरकार इसपर तुरन्त पुनर्विचार करे तो यह बेहतर होगा।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
बता दें कि उत्तर प्रदेश में घरेलू बिजली की दरों में 8 से 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं औद्योगिक इलाकों में बिजली की दरों में 5 से 10 फीसदी इजाफा किया गया है।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
कांग्रेस ने यूपी विधानसभा उपचुनावों के लिए 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को जैदपुर से टिकट मिला है। प्रतापगढ़ से नीरज त्रिपाठी, मनिकापुर से रंजना पाण्डेय, लखनऊ कैंट से दिलप्रीत सिंह को टिकट मिला है। वहीं छत्तीसगढ़ में आगामी उपचुनाव के लिए देवती कर्मा ने कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों की पैसे की जरूरतों को पूरा करने के लिए डीजीपी दिलबाग सिंह ने वेलफेयर, रिलीफ और लोन फंड जारी किया है। दिलबाग सिंह ने 325 लोगों के लिए 3.2 करोड़ रुपये फंड जारी किए हैं।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराध जारी है। उन्होंने कहा कि बाढ़, अक्यूट इन्सेफलाइटिस, सृजन स्कैम और मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस है। चीफ इंजिनियर अपने ऑफिस में लोगों को जला दे रहा है। विचार करने लायक नहीं है, इन्होंने बिहार को बीमार कर दिया है। 'बहार' से वे 'ठीके-ठाक' पर आ गए हैं।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में पाकिस्तान के वकील खावर कुरैशी ने कहना है कि अगर जम्मू-कश्मीर का मसला आईसीजे में ले जाया जाता है, तो मामले को डिफेंड करना करीब-करीब नामुमकिन होगा। खावर कुरैशी का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में अगर नरसंहार हो रहा है, तो उसके सबूत इकट्ठा करना बेहद मुश्किल हैं।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
मुंबईवासी फिर बारिश के कारण बेहाल दिखाई दे रहें है। किंग्स सर्किल इलाके में पानी भर गया है।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
डीजीसीए ने हवाई सुरक्षा को ध्यान में रखकर कॉकपिट में प्रवेश को लेकर एडवाइजरी जारी की है।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी पर हमला किया गया है। इकबाल अंसारी को उनके सुरक्षा कर्मी ने हमलावरों से बचाया। अंसारी ने कहा कि उन्हें धमकी दी गई है कि अगर उन्होंने मामला वापस नहीं लिया तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। पुलिस ने हमलावरों को हिरासत में ले लिया है।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
उत्तर प्रदेश की जनता को बिजली का झटका लगा है। योगी सरकार ने राज्य में बिजली महंगी कर दी है। घरेलू दरों में 8 से 12 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
बीजेपी नेता चिन्मयानंद पर लगे यौन उत्पीड़न की जांच के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया है। शाहजहांपुर की लॉ की छात्रा ने चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को एसआईटी गठन कर मामले की जांच के निर्देश दिए थे।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के बाद निकलते वक्त पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मीडिया ने सवाल पूछा कि आप 15 दिनों तक सीबीआई की कस्टडी में थे, इस पर कुछ कहना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में चिदंबरम ने कहा कि 5 प्रतिशत। मीडिया कर्मियों ने पूछा कि 5 प्रतिशत क्या है? इसपर चिदंबरम ने कहा कि 5 प्रतिशत आपको नहीं पता। इस दौरान कुछ मीडिया कर्मियों ने कहा कि 5 प्रतिशत तो जीडीपी है। इसके बाद चिदंबरम मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
दिल्ली में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और वरिष्ठ बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी, स्वर्गीय अरुण जेटली की शोक सभा में पहुंचे।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
जीडीपी विकास दर अनुमान से कम होने, प्रॉडक्शन 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंचने और कोर सेक्टर की धीमी ग्रोथ का शेयर बाजार पर पड़ा है। सेंसेक्स 769.88 अंकों (2.06%) की गिरावट के साथ 36,562.91 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 225.35 अंक (2.04%) लुढ़ककर 10,797.90 पर बंद हुआ।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक ने आज लखनऊ में चक गजरिया खेत के पास 50 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल विश्वविद्यालय के लिए भूमि के हस्तांतरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “जय भीम योजना के तहत दी जाने वाली राशि को 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये करने का फैसला लिया गया है। यह योजना अब सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए भी सभी श्रेणियों में लागू होगी।”
सीएम केजरीवाल ने कहा, “जय भीम योजना’ के तहत दी जाने वाली राशि के लिए एक शर्त है, छात्र दिल्ली का होना जरूरी है, और उसे दिल्ली से कक्षा 10 और कक्षा 12 पास होना भी जरूरी है। इसके बाद ही वह इस योजना के लिए पात्र होगा। परिवार की आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।”
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने कहा, “हम श्रीनगर के पास एक रिसॉर्ट खोलने और लद्दाख के पास एक पर्वतारोहण संस्थान खोलने की योजना बना रहे हैं। अगले 15-20 दिनों में एक टीम उपयुक्त स्थलों को खोजने के लिए वहां जाएगी।”
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद भारत से बदला लेने की बात करने वाले पाकिस्तान के होश ठिकाने आ गए हैं। इमरान खान की सरकार ने भारत से जीवन रक्षक दवाओं के आयात को मंजूरी दे दी है, ताकि पाकिस्तान के मरीजों को राहत मिल सके।
ये वही पाकिस्तान जिसने कश्मीर से सारे व्यापारिक रिश्ते खत्म कर लिए थे और भारत के साथ व्यापार पर रोक लगा दी थी। ऐसे में मजबूरन पाकिस्तान के व्यापारियों को भारत से दवाएं मंगवाना बंद करना पड़ा था। कुछ ही दिनों में पाकिस्तान के अस्पताल में जीवन रक्षक दवाओं की भारी किल्लत हो गई। दवाओं के अभाव में मरीज तड़पने लगे। यही वजह है कि अब पाकिस्तान को अपना फैसला बदलना पड़ा है।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
दिल्ली के चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की बागी विधायक अलका लांबा ने आज 10 जनपथ में कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
एक साल के बैन के बाद पहली टेस्ट सीरीज खेल रहे स्टीव स्मिथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली से उनकी बादशाहत छीन ली है। स्मिथ अब आईसीसी की तजा जारी रैंकिंग में नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं विराट कोहली दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
पुणे में भक्तों ने दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में भगवान गणेश को 151 किलो मोदक चढ़ाया।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा गणेश चतुर्थी समारोह में हिस्सा लेने के लिए महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के आवास गए।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
भारत की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकीं मिताली राज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। मिताली 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाल चुकी हैं। तीन बार उन्होंने आईसीसी महिला वर्ल्ड 20 में भी टीम इंडिया की कप्तानी की है।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
INX मीडिया केस में अब 5 सितंबर तक सीबीआई की हिरासत में पी चिदंबरम रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया है। हालांकि सुनवाई के दौरान सीबीआी ने कहा कि उसे अब चिदंबरम की कस्टडी की जरूरत नहीं है, कोर्ट चिदंबरम को न्यायिक हिरासत में भेज सकता है।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
आंध्र प्रदेश के गुंटूर में टीडीपी नेताओं ने वाईएसआरसीपी के विधायक वंदवल्ली श्रीदेवी को अनंतवराम गांव में एक गणेश पंडाल में प्रवेश करने से रोक दिया, क्योंकि वह दलित समुदाय से हैं।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आजम खान के खिलाफ दर्ज केस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह आजम खान के खिलाफ एक साजिश है, मैं सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से उनके समर्थन में आने की अपील करता हूं।”
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
क्रिकेटर पति मोहम्मद शमी के खिलाफ जारी वारंट पर हसीन जहां ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा, “मैं न्यायिक प्रणाली का आभारी हूं। मैं एक साल से अधिक समय से न्याय के लिए लड़ रहा हूं। शमी सोचते हैं कि वह एक बड़े क्रिकेटर हैं और बहुत शक्तिशाली हैं।”
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर पंचायत एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान एमओएस होम नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, गृह सचिव एके भल्ला, अतिरिक्त सचिव ज्ञानेश कुमार मौजूद थे।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी महासचिवों की बैठक चल रही है। सभी नेताओं को जमीनी स्तर पर पार्टी की विचारधारा और मुद्दों को उठाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
नवी मुंबई के पुलिस उपायुक्त अशोक दुधे ने कहा ओएनजीसी में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि एक ओएनजीसी के अधिकारी और 3 केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
आम आदमी पार्टी की बागी विधायक अलका लांबा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की हैं।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने केरल में हाल में आए बाढ़ में गिरे गिरे ब्रिज को बनवाने का आग्रह किया है।
राहुल गांधी ने पत्र में लिखा, “हाल ही में अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान मैं मलप्पुरम जिले के चुंगथारा पंचायत के कुरुम्बिलांगोड और चुंगथारा गांव के लोगों से मिला। बाढ़ के दौरान दोनों गांवों में भारी नुकसान हुआ है। काइप्पिनिकदावु पुल जोकि जीवन रेखा है जो इन दनों गांवों को चौलियार नदी से जोड़ता है, ढह गया है। इन गांवों के लोगों ने अपील की है कि इस पुल को दोबारा बनवाया जाए।”
सीएम को लिखे पत्र में राहुल गांधी ने आगे कहा, “मैं आपसे आग्रह करता हूं कि इस पुल को बनवाने के लिए कदम उठाएं। फिलहाल गांवों के बीच सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक अस्थायी पुल बनवाया जा सकता है।”
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “किसी झूठ को सौ बार कहने से झूठ सच नहीं हो जाता। BJP सरकार को ये स्वीकार करना चाहिए कि अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक मंदी है और उन्हें इसे हल करने के उपायों की तरफ बढ़ना चाहिए। मंदी का हाल सबके सामने है। सरकार कब तक हेडलाइन मैनेजमेंट से काम चलाएगी?”
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
बिहार की राजधानी पटना में आरजेडी दफ्तार के बाहर एक पोस्टर लगा है। पोस्टर में लिखा है, “क्यों ना करें विचार, बिहार जो है, बीमार।”
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू दफ्तर के बाहर नीतीश कुमार का एक पोस्टर लगा है। पोस्टर में लिखा है, “क्यों करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार।”
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में 23 किलो गांजा के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एसपी ग्रामीण संजय कुमार ध्रुव ने अमित जोगी की गिरफ्तारी पर कहा, “अमित जोगी अदालत में पेश किया जाएगा और कोर्ट के आदेशों के अनुसार, कार्रवाई की जाएगी। उन पर अपने जन्मस्थान के बारे में अपने चुनावी हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया है।”
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
दिल्ली में जम्मू-कश्मीर पंचायत एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर से धारा 370 निरस्त करने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए गृह मंत्रालय पहुंच गया है।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ और एयर मार्शल आर नांबियार ने अपाचे 64 ई हेलिकॉप्टरों का निरीक्षण किया, जिन्हें आज भारतीय वायु सेना के 125 हेलिकॉप्टर यूनिट एटोर्स ग्लेडियेटर्स में शामिल किया गया है।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
उत्तराखंड के चमोली जिले के लामबागर में भस्खलन के बाद बद्रीनाथ राजमार्ग बंद हो गया है।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने अयोध्या राम मंदिर और बाबरी मस्जिद भूमि विवाद की सुनवाई शुरू कर दी है। मामले की सुनवाई का आज 18वां दिन है।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के जूनापानी गांव से बीती रात एक तेंदुए को वन अधिकारियों ने पकड़ा है।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चेन्नई के पूर्व प्रोफेसर एन शनमुगम को नोटिस जारी किया है, जिन्होंने कथित तौर पर डॉ. राजीव धवन को धमकी दी थी, और उन्हें सुन्नी वक्फ बोर्ड के मामले में बहस नहीं करने के लिए कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने शनमुगम से दो हफ्ते में विस्तृत जवाब दाखिल करने को कहा है।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी बिलासपुर में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि पूर्व विधायक अमित जोगी के खिलाफ पेंड्रा थाने में 420 के मामले में मुककदमा दर्ज है।
सोमवार को मरवाही से बीजेपी नेता समीरा पैंकरा के साथ सैकड़ों आदिवासियों ने बिलासपुर एसपी आफिस का घेराव किया था और अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस अमित जोगी को गिरफ्तार करने बिलासपुर स्थित मरवाही सदन पहुंची। पेंड्रा में थाने में दर्ज कराए गए मामले के मुताबिक, अमित जोगी ने निर्वाचन के हलफनामे में गलत जानकारी दी है। इस मामले में प्रकरण हाई कोर्ट भी गया था जहां से अमित जोगी को राहत मिली थी।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
कोर सेक्टर और जीडीपी के ताजा आंकड़ों का असर शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है। मंगलवार को कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक गिर गया है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक लुढ़क गया तो वहीं निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
महाराष्ट्र के उरण में ओएनजीसी प्लांट में लगी आषण आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाल किया गया है। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं तीन लोग झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
महाराष्ट्र के उरण में ONGC प्लान्ट में लगी आग में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। वहीं आग में झुलसे तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
पंजाब के पठानकोट एयर बेस में शामिल होने के लिए भारतीय वायु सेना का अपाचे हेलीकॉप्टर तैयार है। भारतीय वायु सेना अमेरिका से लिया गया 22 हेलिकॉप्टरों को शामिल करेगी।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
महाराष्ट्र के उरण में ONGC प्लान्ट में आग लग गई है। इस आग में झुलसकर तीन लोगों की मौत हो गई है। नवी मुंबई स्थित प्लान्ट में मंगलवार सुबह 7:20 बजे धमाके की आवाज़ सुनाई दी थी। आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के झज्जर गांव में एक मकान गिरने से कई 4 लोग घायल हो गए हैं। अभी कई लोगों के मकान में फंसे होने की आशंका है। इलाके में भारी बारिश हो रही है जिस वजह से यह मकान ढह गया। राहत और बचाव कार्य जारी है।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में बीती देर रात चार मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल बताए जा रहे हैं। देर रात तक चले राहत और बचाव कार्य में 6 लोगों को बचाव दल ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया था।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट के पास मान सिंह रोड पर एक बेकाबू ट्रक ने ऑटो रिक्शा और पैदल चल रहे लोगों को रौंद दिया। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है। दो लोग घायल भी हुए हैं। ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 03 Sep 2019, 6:51 AM IST