रामपुर से एसपी सांसद आजम खान ने जौहर यूनिवर्सिटी पर छापेमारी को लेकर प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि छापे के दौरान महिला प्रोफेसरों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। उन्होंने कहा कि एक नाबालिग लड़की को वे लोग अकेले गाड़ी में बैठाकर ले गए और 2 बजे रात तक उसे बंधक बनाकर रखा गया।
जौहर यूनिवर्सिटी पर छापे से बिफरे आजम खान ने कहा, “क्या उन्हें शर्म नहीं आती? क्या उन्नाव की बेटी के साथ रेप करने वाले, रेप करने वालों को बचाने वाले हमारी बेटियों की हिफाजत करेंगे?”
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
गुजरात के कई इलाकों में बुधवार को भारी बारिश के कारण आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। अहमदाबाद और वडोदरा में भारी बारिश के कारण पूर शहर में जलजमाव की स्थिति हो गई। कई इलकों में लोगों के घरों में पानी भर गया। हालात को देखते हुए वोडदरा के जिला जज ने कल सभी अदालतों में छुट्टी की घोषणा की है।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
कांग्रेस पार्टी ने नबाम तुकी को अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी आदेश में तुकी को प्रदेश अध्यक्ष और लोम्बो तायेंग को अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया है।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
तमिलनाडु में कुदरत का एक अजीबोगरीब करिश्मा देखने को मिला। यहां एक 7 साल के बच्चे के मुंह में 526 दांत पाए गए। डॉक्टरों ने एक लंबे ऑपरेशन के बाद बच्चे के मुंह से ये दांत बाहर निकाले हैं। इलाज करने वाले चेन्नई के अस्पताल के डॉक्टर सेंथिलनाथन ने बताया कि बच्चे के निचले जबड़े के दाईं ओर से एक ट्यूमर निकालने पर पता चला कि उसके नीचे 526 दांत मौजूद हैं, जिन्हें फिर से ऑपरेशन करके निकाल दिया गया।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में गठित मध्यस्थता पैनल कल सीलबंद कवर में के सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट सौंपेगा। भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच इस मामले की सुनवाई 3 अगस्त को करेगी।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अर्थव्यस्ता के खराब हालत पर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ने ट्वीट कर कहा, “नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसले मोदी सरकार के अयोग्यता और नासमझी के आदर्श उदाहरण हैं। मोदी सरकार के अड़ियल रवैये ने भारतीय अर्थव्यवस्था को पीछे धकेल दिया और इसे मंदी के कगार पर ला दिया है।”
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
जेडीए ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए के गोपालैया, एच विश्वनाथ और नारायण गौड़ा को निष्कासित कर दिया है।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा है कि उन्हें ईवीएम के मुद्दे पर हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयुक्त से कोई उम्मीद नहीें है।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
एमएनएस नेता राज ठाकरे कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मैं चुनाव में ईवीएम के उपयोग के मुद्दे पर उनसे मिलने आया था। मैंने उनसे मुंबई में एक 'मोर्चा' के लिए आमंत्रित किया है। उसने मुझे बताया कि उनकी पार्टी लोकतंत्र को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मैं हूं, ऐसा समझ लेना।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, ममता बनर्जी ने कहा कि यदि सभी उद्योगपति इस तरह देश छोड़ देते हैं या आत्महत्या कर लेते हैं, तो क्या आपको नहीं लगता कि यह देश के लिए एक खतरनाक संकेत है? मैं आज दुखी महसूस कर रही हूं क्योंकि यह उद्योग या कृषि का भविष्य नहीं होना चाहिए।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
वीजी सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में पहुंचे कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि वे एक साधारण व्यक्ति थे, जो दुनिया में भारतीय कॉफी को लोकप्रिय बनाने में अग्रणी थे। मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि एसएम कृष्णा जी के मार्गदर्शन में एक व्यक्ति ने अपना जीवन क्यों समाप्त किया। मैं उनके परिवार को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि उन्नाव के पूरे घटनाक्रम में अजय बिष्ट सरकार की भूमिका संदेह के घेरे में है। बीजेपी विधायक द्वारा बलात्कार, पीड़िता के परिवार और केस से जुड़े लोगों की एक के बाद एक संदिग्ध मौतें बिष्ट सरकार पर कलंक है। आज यूपी में न्याय की उम्मीद काफूर हो चुकी है।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
राज्यसभा में सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के मोटर व्हीकल संशोधन बिल पेश करने से पहले कांग्रेस के सांसदों ने बिल में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। पार्टी के सांसद बी के हरिप्रसाद ने कहा कि लोकसभा से बिल पास होने के बाद उसमें बदलाव किया गया और उसके लिए लोकसभा की मंजूरी भी नहीं ली गई है।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
केंद्रीय कैबिनेट ने सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या (देश के प्रधान न्यायाधीश के अतिरिक्त) को 30 से बढ़ाकर 33 किए जाने के लिए बिल पेश करने का फैसला किया है।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
ब्रिटेन के विदेशमंत्री डॉमिनिक राब गुरुवार को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
उन्नाव रेप कांड की पीड़िता की चाची का अंतिम संस्कार आज हो गया। अंतिम संस्कार करने के बाद पीड़िता के चाचा ने दावा किया कि उसके पास सबूत हैं, जिससे साफ हो जाएगा कि बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर ने ये हादसा करवाया है। उन्होंने आगे कहा कि इस लड़ाई में हम पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं। न्याय की लड़ाई में पीछे नहीं हटेंगे। विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत सभी आरोपितों को सजा दिलाकर ही दम लेंगे।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
उन्नाव रेप कांड में पीड़िता के साथ हुए हादसे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि पीड़िता के पूरे परिवार को प्रताड़ित करना सत्ता के सरंक्षण के बिना सम्भव नहीं। अब परतें खुल रही हैं। बीजेपी नेताओं के नाम और पुलिस की लीपापोती सामने आ रही है। कांग्रेस न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। ये लड़ाई हम मज़बूती से लड़ेंगे।”
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
केंद्रीय कैबिनेट ने चिट फंड (संशोधन) बिल, 2019 को संसद में पेश किए जाने की मंजूरी दे दी है।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
केंद्रीय कैबिनेट ने जम्मू-कश्मीर आरक्षण (दूसरा संशोधन) बिल, 2019 को मंज़ूरी दे दी है, जिससे आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग को शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण का रास्ता साफ हो जाएगा।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
जम्मू-कश्मीर में 35ए को लेकर मबबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस समय अफवाहें है कि 35 ए के उपर हमला हो सकता है। उसके हवाले से हम सब को इकठ्ठा होना चाहिए, ना सिर्फ नेताओं को बल्कि कार्यकर्ताओं को भी।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
यूपी के मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट के मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में उनके दामाद का नाम आने पर कहा, “ सीबीआई मामले की जांच कर रही है। तफ्तीश में सब कुछ साफ हो जाएगा। इसमें कोई शक नहीं कि वह मेरे रिश्तेदार हैं, लेकिन यह कोई अपराध नहीं है।”
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
सदन में तीन तलाक बिल पेश होने पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह असंवैधानिक है। मुझे उम्मीद है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के कुत्ते अजाक्सी ने भूस्खलन के मलबे के नीचे दबे एक शख्स को बुधवार को ढूंढ लिया। भूस्खलन जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर 147वें मील के पत्थर के निकट मंगलवार रात को हुआ था। अजाक्सी से इशारा मिलने के बाद सीआरपीएफ की 72वीं बटालियन के कर्मियों ने शख्स को बचा लिया।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीबीआई बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और पीड़िता के गनमैंन से पूछा करेगी। बता दें कि सीबीआई की एक टीम उन्नाव रेप कांड में हुए सड़क हादसे की जांच करने के लिए रायबरेली पहुंच गई है।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
एसवी रंगनाथ को कॉफी डे का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया। ये नियुक्ति ‘कैफे कॉफी डे’ के मालिक वीजी सिद्धार्थ मौत के बाद की गई है। बता दें कि सिद्धार्थ के गायब होने के 36 घंटे बाद उनका शव मिला है। सिद्धार्थ का शव मंगलुरू के हुइगेबाज़ार के पास नेत्रावती नदी के किनारे से बरामद किया गया है।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अब्दुल्ला आजम खान पर गलत और कोडेड दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने का आरोप है। रामपुर के थाना सिविल लाइंस में बीजेपी नेता आकाश सक्सेना की शिकायत पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
समाजवादी पार्टी ने कहा, “आरएसएस विभाजनकारी विचारधारा का अनुसरण करती है, स्वतंत्रता संग्राम में इसकी भूमिका नकारात्मक थी और आज भी, इनका स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शों से कोई लेना-देना नहीं है। आरएसएस अपने राजनीतिक लाभ के लिए ऐसे संस्थान खोलेगा जहां सद्भाव और भीड़ को बाधित करने के तरीके सिखाए जाएंगे।”
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट केस में सीबीआई के तीन सदस्यों की टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची है। बता दें कि उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता अपने परिजनों समेत रविवार को रायबरेली में हादसे का शिकार हो गई थी। कार और ट्रक की टक्कर में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई, जबकि हादसे में वकील महेंद्र सिंह चौहान और रेप पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पीड़िता का इलाज केजीएमयू में चल रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के करमाला कस्बे में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की इमारत का स्लैब गिरने से बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बैंक के अंदर करीब 20 से 25 लोग फंसे हुए हैं। वहीं इस हादसे में 10 लोगों को बाहर निकाला गया है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा, :सरकार ने हमसे पूछा था कि आप किस बिल को सिलेक्ट कमेटी के पास भेजना चाहेंगे? उन्होंने हमें 23 बिलों की सूची दी थी। हम उसमें से आधों को कमेटी के पास भेजना चाहते थे। उन्होंने कहा जितना हो सके उतना कम करो। इसलिए विपक्ष ने छह विधेयकों को ए श्रेणी और 2 को बी श्रेणी के रूप में वर्गीकृत किया। कल पेश हुए मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम, 2019) विधेयक और आज पेश हुए गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) संशोधन विधेयक, 2019 को चयन समिति में जाने के लिए सूचीबद्ध किया गया था।”
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
महाराष्ट्र में पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर एक भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने कार से अपनी नियंत्रण खो दिया और एक पेड़ से टकरा गया।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
उन्नाव हादसे पर बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “उन्नाव रेप पीड़िता और उसके परिवार की हत्या का प्रयास, मुकदमों की वापसी के लिए विधायक द्वारा धमकी का आरोप काफी गंभीर मामला है। जिसका सुप्रीम कोर्ट द्वारा संज्ञान लिया जाना अति-स्वागत योग्य है। इससे पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।”
उन्होंने आगे कहा कि अभियुक्त विधायक को सत्ताधारी बीजेपी का लगातार संरक्षण रहा है, यह कोई लुकी-छिपी बात नहीं है। यही कारण है कि किसी न किसी बहाने रेप आदि का यह केस सीबीआई के पास होने के बावजूद काफी लम्बे समय से लम्बित पड़ा है और जिस कारण पीड़िता स्वंय नए हादसे का शिकार होकर मरणासन्न है।”
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
लोकप्रिय रिटेल श्रंखला कैफे कॉफी डे (सीसीडी) ने अपने संस्थापक-चेयरमैन वीजी सिद्धार्थ के सम्मान में देशभर में अपने आउटलेट बंद रखने का फैसला किया है। कंपनी के एक सूत्र ने यह जानकारी दी। सिद्धार्थ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
सूत्र के मुताबिक, “हमारे संस्थापक-चेयरमैन का निधन हो गया है, उनकी याद में देशभर के लगभग 240 शहरों में हमारे कुल 1,750 रिटेल आउटलेट्स आज बंद रहेंगे।” यह निर्णय बुधवार तड़के नेत्रावती नदी में सिद्धार्थ का शव बरामद होने के कुछ ही घंटों में बाद लिया गया।
(आईएएएस के इनपुट के साथ)
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उन्नाव रेप कांड की पीड़िता से मिलने के बाद कहा कि जब मैं पीड़िता परिवार से मिला तब पता चला कि कितने वे दर्द में हैं। उन्हें प्रशासन पर कोई भरोसा नहीं है क्योंकि इस मामले में पहले दिन से संघर्ष कर रहे हैं। वे न्याय चाहते हैं। उम्मीद है कि सरकार उन्हें न्याय दिलाएगी।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा बेलूर तालुक के लिए रवाना हो गए हैं जहां कैफे कॉफी डे के संस्थापक और उनके दामाद सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार समारोह होगा। बता दें कि वीजी सिद्धार्थ का शव आज सुबह मंगलुरु में एक नदी के किनार से मिला।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
केरल के त्रिशुर में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हमला करने वालों की संख्या 8 थी। कांग्रेस कार्यकर्ता का नाम नौशाद बताया जा रहा है।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
देश के महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद का आज जन्मदिन है। महान लेखक का जन्म 31 जुलाई 1880 को हुआ था। मुंशी प्रेमचंद को यादकरते हुए प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा कि अपने कथा संसार में भारतीय समाज के दुख-दर्द, हंसी-खुशी, हार-जीत और जीवन संघर्ष को उकेरने वाले हिंदी साहित्य के महानायक मुंशी प्रेमचंद को उनकी जयंती पर शत् शत् नमन।
उन्होंने यह भी कहा कि बिगाड़ के डर से क्या ईमान की बात नहीं करोगे।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
कर्नाटक विधानसभा से स्पीकर के तौर पर केआर रमेश कुमार के इस्तीफा देने के बाद विश्वेश्वर हेगड़े कगेरी को नया विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से ओला और उबर जैसी मोबाइल-ऐप आधारित टैक्सी सेवाओं के नियमन के लिए कानून बनाने पर विचार करने के लिए कहा है, ताकि महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
मंगलुरू में सीसीडी के संस्थापक और मालिक वीजी सिद्धार्थ के शव को बुधवार को सबसे पहले देखने और पुलिस को सूचना देने वाले मछुआरे रितेश ने कहा, “मैंने मछलियां पकड़ते वक्त एक शव को तैरते देखा, और पुलिस को सूचना दी।” उन्होंने बताया कि मैंने मंगलवार को जिला प्रशासन के साथ बचाव अभियान में मदद भी की थी।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
लोकसभा में एक बार फिर उन्नाव मुद्दा उठा है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने उन्नाव मामले पर फिर से गृह मंत्री से जवाब देने की मांग की। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को अब भी धमकाया जा रहा है जबकि सीबीआई मामले की जांच कर रही है।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
उन्नाव रेप कांड मामले में सीजेआई रंजन गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रीसे एक सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। सीजेआई ने उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार द्वारा उसके समक्ष 12 जुलाई को लिखे गए पत्र को पेश करने में हुई देरी को लेकर जवाब मांगा है।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
आयकर अधिकारियों द्वारा परेशान किए जाने के चलते हुई वीजी सिद्धार्थ की मौत को लेकर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
कांग्रेस सांसद के सुरेश ने उन्नाव रेप मामले में हुए हादसे पर लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया है।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
नेपाल के कई इलाकों में बम धमाके की खबर है। खबरों के मुताबिक, पहला बम विस्फोट नुवाकोट जिले के वार्ड कार्यालय में हुआ। इसके अलावा, मकवानपुर में दो वाहनों पर हमला किया गया और हेटुडा में 4 स्थानों पर संदिग्ध वस्तुएं मिलीं। सेना बम निरोधक दस्ता स्थानों की ओर जा रही है।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
सीबीआई ने उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे को लेकर बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सहित 10 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीबीआई ने 20 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक साजिश, हत्या, हत्या के प्रयास और आपराधिक धमकी के तहत मामला दर्ज किया है।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
उन्नाव रेप पीड़िता की चाची का शव बुधवार को पुलिस गांव लेकर पहुंची। इसके बाद शव को शुक्लागंज गंगाघाट ले जाया गया, जहां कुछ ही देर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
वीजी सिद्धार्थ के शव नदी से बरामद होने के बाद श्रृंगेरी के विधायक टीडी राजेगौड़ा ने कहा कि वह आयकर विभाग के अत्याचार से थोड़ा परेशान थे, सभी देनदारियों को निपटाने के लिए 2-3 संपत्ति बेचना चाहते थे क्योंकि उनके पास देनदारियों से अधिक संपत्ति थी।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
उन्होंने आगे बताया कि परिवार के सभी सदस्यों ने तय किया है कि बेलूर तालुक में उनके पिता की संपत्ति पर दाह संस्कार होगा।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना केआर फिरंगी महली ने राज्यसभा में तीन तालाक बिल पास होने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए विपक्ष को दोषी ठहराता हूं, विशेषकर उन दलों को जो इस तरह से बाहर चले गए थे। ऐसे समय में भी आप अनुपस्थित रहेंगे। आपका एक सांसद होने का कोई फायदा नहीं है।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
अफगानिस्तान के कंधार शहर में बुधवार सुबह एक बड़ा बम धमाका हुआ है। धमाके में 34 लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। खबरों के मुताबिक, धमाका कंधार शहर के बीचों बीच बने हाईवे के पास हुआ है।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाक द्वारा किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में 4 नागरिक ज़ख्मी हुए हैं।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
टीएमसी सांसद सुभाषिश चक्रवर्ती ने राज्यसभा में गंभीर जल संकट को लेकर शून्यकाल का नोटिस दिया।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की चाची का बुधवार को बालूघाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दे हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के जस्टिस फैज अहमद ने पीड़ित के पीडिता के चाचा को एक दिन की शॉर्ट टर्म बेल दी है, जिससे वह अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार की रस्में कर सकें। बुधवार सुबह से शाम तक बेल पर रहने के बाद उन्हें फिर शाम में वापस रायबरेली जेल भेज दिया जायेगा।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
छत्तीसगढ़ के बस्तर में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। बताया जा रहा है कि गश्त के दौरान बुधवार सुबह आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें जवान घायल हो गया था. इलाज के दौरान जवान शहीद हो गया।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
वैष्णो देवी यात्रा के नए रूट पर भूस्खलन होने के कारण यात्रा को रोक दिया गया है। श्रद्धालुओं को अब पुराने परंपरागत रास्ते से भेजा जा रहा है। इसके अलावा खराब मौसम के चलते कटरा-संजीछठ के बीच हैलीकॉप्टर सेवा भी बाधित है।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शिवरात्रि के मौके पर मंदिर से मिला दूध पीने से कम से कम 12 बच्चे बीमार हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बच्चों के परिवार वालों का कहना है कि दूध में भांग मिली हुई थी।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
मशहूर कैफे चेन सीसीडी यानी कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ के गायब होने के 36 घंटे बाद उनका शव मिला है। जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ का शव मंगलुरू के हौजी बाजार के पास नेत्रावती नदी के किनारे से बरामद हुआ है।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
वी जी सिद्धार्थ का शव बुधवार सुबह 6 बजे नेत्रावती नदी के पुल के पास मिला। स्थानीय मछुआरों ने ही शव को खोजा। सिद्धार्थ इसी पुल के पास से लापता हुए थे। मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने कहा कि सिद्धार्थ का शव बुधवार सुबह छह बजे के आसपास हुइगेबाज़ार के पास बरामद हुआ है। पाटिल ने कहा कि शव हुइगेबाज़ार के पास सुबह तैरता हुआ दिखा था जिसे मछुआरे किनारे तक लेकर आए। पुलिस कमिश्नर ने कहा, ''वो परिवार वालों का इंतज़ार कर रहे हैं कि शव की पहचान कर पुष्टि करें।
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 31 Jul 2019, 7:56 AM IST