पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर के रिहायशी इलाके में सेना का विमान गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 5 सैनिक भी शामिल हैं। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
केंद्र सरकार आज राज्यसभा में मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2019 पेश करेगी। पिछले हफ्ते इस बिल को लोकसभा में पेश किया गया था, जहां से इसे पास कर दिया गया था।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
उन्नाव रेप पीड़िता के सड़क हादसे मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। चौतरफा दबाव के बाद योगी सरकार ने सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश की है। पीड़िता के चाचा ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की अपील की थी। इस बीच पीड़ित लड़की की हालत गंभीर है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
पूर्व विदेश मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ की तलाश जारी है। वे मैंगलुरु से लापता है। सिद्धार्थ कैफे कॉफी डे के संस्थापक हैं। खबरों के मुताबिक, उन्हें आखिरी बार नेत्रावति नदी के पास देखा गया था।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
कांग्रेस सांसद मोतीलाल वोरा ने इसरो के वैज्ञानिकों की सैलरी में कटौती को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
केंद्र सरकार आज राज्यसभा में मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2019 पेश करेगी। पिछले हफ्ते इस बिल को लोकसभा में पेश किया गया था, जहां से इसे पास कर दिया गया था।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और प्रहलाद जोशी संसद परिसर में बीजेपी संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
टीएमसी ने अपने राज्यसभा सांसदों को सदन में आज मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है। राज्यसभा में आज तीन तलाक बिल पेश होना है, जिसे ध्यान में रखते हुए टीएमसी ने अपने सांसदों को यह व्हिप जारी किया है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में उन्नाव रेप पीड़िता और उसके वकील का इलाज जारी है। खबरों के मुताबिक, दोनों की हालत नाजुक है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। वहीं पीड़िता का परिवार अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गया है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
मध्य प्रदेश के खंडवा में कन्या शिक्षा परिषद के हॉस्टल में 183 छात्र फंस गए थे। छात्रों को हॉस्टल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हॉस्टल में पानी घुस गया था। सीओ सुरेश चंद्र ने कहा, “छात्रावास में अधीक्षक मौजूद नहीं थे। अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
उत्तर प्रदेश के चंदौली में 17 साल के नाबालिग लड़के की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पीड़ित ने कहा था कि ‘जय श्रीराम’ नहीं कहने पर पहले उसे अगवा किया गया था। बाद में अगवा करने वाले लोगों ने उसे आग के हवाले कर दिया था। इस दौरान नाबालिग गंभीर रूप से झुलस गया था। वाराणसी के अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। उन्हें एक पत्र सौंपा, जिसमें कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का पता लगाने के लिए केंद्र सरकार की मदद मांगी गई है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और पार्टी के 5 अन्य सांसदों स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “ट्रिपल तालाक बिल आज दोपहर 12 बजे राज्यसभा में पेश किया जाएगा। हमारे पास 11 विधेयक लंबित हैं। अब तक लोकसभा और राज्यसभा दोनों में 15 विधेयक पारित किए जा चुके हैं। 6 बिल लोकसभा में और 4 बिल राज्यसभा में पारित किए गए हैं।”
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
उन्नाव मामले में लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ है। सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस मामले में गृह मंत्री अमित से जवाब देने की मांग की है। वहीं बीजेपी ने कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की सिफारिश की गई है।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “उन्नाव की घटना के कारण भारत के लोग आज शर्म महसूस कर रहे हैं, यह सभ्य समाज पर एक धब्बा है, जहां एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था। ट्रक ने पीड़िता की कार (रायबरेली में) को टक्कर मार दी और एक गवाह की हत्या कर दी। पीड़िता और उसके वकील की हालत गंभीर है।”
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
दक्षिणी दिल्ली के एमबी रोड पर एक कैब में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने इंजन से धुआं निकलते देखा और यात्री के साथ सुरक्षित कैब से बाहर आ गया। जल्द ही कार में आग लग गई, एक दमकल की गाड़ी फिलहाल मौके पर मौजूद है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
उन्नाव रेप कांड में पीड़िता के सड़क हादसे के घायल होने के मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आरोपी बीजेपी विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हम कुलदीप सेंगर जैसे लोगों को राजनीतिक शक्ति और संरक्षण क्यों देते हैं, जबकि पीड़ितों को अकेले उनकी लड़ाई लड़ने के लिए छोड़ देते हैं?”
एक अन्य ट्वीट में प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा, “मुकदमे में साफ है कि परिवार को धमकी मिल रही थी। उन्होंने हादसे का अंदेशा भी जताया था। भगवान की खातिर प्रधानमंत्री जी, इस अपराधी और उसके भाई को आपकी पार्टी से मिल रहे राजनीतिक संरक्षण को देना बंद कीजिए।”
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
पुलिस आयुक्त ने वीजी सिद्धार्थ लापता मामले पर कहा, “हम खोज और बचाव अभियान चला रहे हैं। तटरक्षक और एनडीआरएफ के साथ 8 टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। हमने नौसेना से भी सहयोग मांगा है।”
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “उन्नाव बलात्कार पीड़िता के साथ दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। इसने देश की महिलाओं को झकझोर कर रख दिया है। बीजेपी नेताओं के निर्देश पर उसके पिता को पुलिस ने पीटा था। पीड़िता द्वारा खुदकुसी की कोशिश के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी। यह स्वाभाविक है कि लोग सरकार और बीजेपी विधायक पर सवाल उठा रहे हैं।”
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल पेश कर दिया गया है। बिल को पेश करते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह बिल मुस्लिम महिलाओं को उनका हक दिलाने के लिए यह बिल बेहद जरूरी है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
लखनऊ में उन्नाव रेप पीड़िता की मां से आज राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने मुलाकात की। आयोग ने कहा, “हमारी टीम उन्नाव बलात्कार पीड़िता, उसके परिवार, डीजीप, आईओ और एसपी से मिलने थी। टीम ने पीड़िता की मां से मुलाकात की, लेकिन पीड़ित से मुलाकात नहीं कर सकी क्योंकि डॉक्टरों ने मिलने की सलाह नहीं दी। आज यूपी डीजीपी से टीम मुलाकात करेगी।”
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
कांग्रेस सांसद अमी याज्ञिक ने ट्रिपल तलाक बिल में किए गए प्रावधानों का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस बिल के प्रावधानों के मुताबिक, महिला को सिविल कोर्ट में नहीं, ब्लकि आपराधिक मामलों से जुड़े कोर्ट में धक्के खाने के लिए छोड़ दिया गया है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
जेडीयू के सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल का विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस बिल की बजाय इसे लेकर देश भर में बड़े स्तर पर जागरुकता फैलान की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इस बिल का बहिष्कार करती है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
उन्नाव रेप पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को 12 जुलाई, 2019 को लिखे पत्र में धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। पत्र में कहा गया था, “कुछ लोग मेरे घर आए थे और मामले को वापस लेने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि केस को वापस नहीं लिया तो पूरे परिवार को फर्जी मामलों में जेल में डाल दिया जाएगा।”
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
पासपोर्ट के लिए आयु प्रमाण दस्तावेजों में विसंगति को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
जेडीएस के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के आवास पर पहुंचे। एसएम कृष्णा के दामाद और कैफे कॉफी डे मालिक वीजी सिद्धार्थ मंगलुरु में लापता हो गए हैं।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में उन्नाव रेप पीड़िता का हाल जानने पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा, “सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। एफआईआर दर्ज की गई है। परिवार ने पीड़िता के चाचा के लिए पैरोल का आवेदन दिया था, अदालत ने फैसला लिया है, पीड़िता के चाचा पैरोल पर बाहर आएंगे और दाह संस्कार में हिस्स लेंगे।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल पेश कर दिया गया है। अब तक कई सांसद बिल पर चर्चा के दौरान अपनी बात रख चुके हैं। फिलहाल सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक लंच के लिए स्थगित कर दी गई है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
लखनऊ में उन्नाव रेप पीड़िता और उसके परिवार के लिए न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री अजय बिष्ट की तानाशाह सरकार ने गिरफ्तार कर लिया है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
इलाहाबाद हाई कोर्ट से उन्नाव रेप पीड़िता के चाचा को एक दिन की पैरोल मिल गई है। रायबरेली में सड़क हादसे में पीड़िता जहां गंभीर रूप से घायल हो गई थी, वहीं उसकी चाची और मौसी की मौत हो गई थी। दाह संस्कार में शामिल होने के लिए पीड़िता के चाचा ने पैरोल मांगी थी। पैरोल की मांग को लेकर पीड़िता के परिजनों ने लखनऊ में आज अस्पताल के बाहर प्रदर्शन भी किया था।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एनएमसी विधेयक के विरोध में देश भर में 31 जुलाई की सुबह छह बजे से एक अगस्त की सुबह छह बजे तक ओपीडी सेवा ठप करने की अपील की है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
कैफे कॉफी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ के लापता होने पर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा, “इस घटना पर विश्वास करना मुश्किल है, मैंने जांच के लिए कहा है। हम नहीं जानते कि क्या वह लापता हैं या उन्हें कोई ले गया है।”
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
पटना में सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में बाढ़ की स्थिति को लेकर राज्य के मंत्रियों, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता विजय साई रेड्डी ने कहा कि उनकी ट्रिपल तालाक बिल का विरोध करेगी और इसके खिलाफ मतदान करेगी।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल का एआईएडीएमके ने विरोध किया है। राज्यसभा में एआईएडीएमके सांसद नवनीत कृष्णन ने बिल को असंवैधानिक बताते हुए कहा कि संसद को इस पर कानून बनाने का हक नहीं है। उन्होंने कहा कि तलाक कहने पर पति को जेल भेजना गलत है और उससे कैद में रहने के दौरान मुआवजा मांगनी भी ठीक नहीं है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
बीजेडी ने ट्रिपल तलाक बिल का समर्थन किया है। बीजेडी सांसद प्रसन्न आचार्य ने कहा कि हमारी पार्टी इस बिल का समर्थन करती है। उन्होंने यह भी कहा कि बाकी वर्ग और धर्म की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भी सरकार को कदम उठाने की जरूरत है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
ट्रिपल तलाक बिल के प्रावधानों का विरोध करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल तलाक को अवैध करार दे दिया है, ऐसे में ट्रिपल तलाक बिल में जेल का प्रावधान क्यों किया गया है। आजाद ने कहा कि ट्रिपल तलका बिल सत्ता का असर है। उन्होंने कहा कि यह बिल राजनीति से प्रेरित है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने संस्कृति विभाग के टीपू जयंती नहीं मनाने का आदेश दिया। कल कैबिनेट की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
उन्नाव रेप केस में मुख्य आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बीजेपी ने सीबीआई जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
बेंगलुरु में पूर्व सीएम एसएम कृष्णा से मिले सिद्धारमैया और पूर्व स्पीकर रमेश कुमार
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
बेंगलुरु में पूर्व सीएम एसएम कृष्णा से सिद्धारमैया और पूर्व स्पीकर रमेश कुमार ने मुलाकात की। एसएम कृष्णा के दामाद और कैफे कॉफी डे मालिक वीजी सिद्धार्थ मंगलुरु से लापता हो गए हैं। उनकी तलाश जारी है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
वकील और बीजेपी नेता अश्विनी कुमार उपाध्याय द्वारा अनुच्छेद 370 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
उत्तर प्रदेश के बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, “देश सबल वहीं पर है, जहां हिन्दूवादी सोच के लोग ज्यादा हैं, जहां भी मुस्लिम/ईसाई सोच के लोग अधिक हैं, वहां पर भारत के सिद्धांत और भारत की संस्कृति दुर्बल है, भारत और भारतीयता पर विश्वास करने वाले कम हैं। इसकी दवा (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी और (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री) योगी (आदित्यनाथ) जी के अवतार के रूप में भगवान ने भेज दी है। मैं तो कह रहा हूं बार-बार, मान लीजिए, देश के कायाकल्प के लिए हिन्दुस्तान को हिन्दुत्व विचारधारा से रंगीन बनाए रखने के लिए भगवान ने योगी जी और मोदी जी को भेज दिया है।”
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, “सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट के परिणाम रिकॉर्ड 23 दिन में जारी कर दिए गए हैं। 29.22 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था, 23.77 लाख ने परीक्षा दी और 3.52 लाख अभ्यर्थी पास हुए है। परीक्षा 114 शहरों में हुई थी।”
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में एक जवान की जान चली गई है। पाकिस्तान ने तंगधार और केरन सेक्टरों में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। सेना के सूत्रों ने जानकारी दी है कि भारती सुरक्षा बलों की ओर से जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सुरक्षा बल मारे गए हैं।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
एनसीपी सांसद माजिद मेमन ने कहा कि आप किसी को बगैर अपराध के 3 साल की सजा देने जा रहे हैं, तलाक कहना कोई अपराध नहीं है। जेल में जाने के बाद भी शादी खत्म नहीं होगी और महिला को गुजारा भत्ता के लिए मजिस्ट्रेट के पास जाना होगा। उन्होंने कानून मंत्री से सवाल पूछा कि जेल में रहकर पति कैसे पत्नी को भत्ता देगा।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक समारोह में कहा, “एक साल तो मेरे शॉल वाला भी मुझसे पूछता रहा साहब आजाद हो जाएंगे। मैने कहा कि तुम तो आजाद ही हो, और अगर तुम आजादी पाकिस्तान के साथ जाने में मझते हो तो चले जाओ कौन रोक रहा है? लेकिन हिंदुस्तान को तोड़ के कोई आजादी नहीं मिलेगी।”
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा में तीन तलाक बिल का विरोध किया है। पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह बिल राजनीति से प्रेरित है। संजय सिंह ने कहा कि देश में लगातार महिलाओं के खिलाफ हिंसा बढ़ रही है, आए दिन महिलाओं के साथ रेप की घटनाएं हो रही हैं, ऐसे में सरकार इसे रोकने के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठा रही है। संजय सिंह ने कहा कि जिन्होंने बिना तीन तलाक कहे अपनी पत्नियों को छोड़ रखा है उनके खिलाफ सरकर बिल लेकर आए।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
कर्नाटक सरकार द्वारा टीपू जयंती रद्द करने पर सिद्धारमैया ने कहा कि मैंने केवल टीपू जयंती समारोह शुरू किया। कर्नाटक के लोगों ने इसे स्वीकार कर लिया था क्योंकि टीपू एक ऐसा व्यक्ति थे जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। मेरे हिसाब से वह इस देश के पहले स्वतंत्रता सेनानी थे।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
उन्होंने आगे कहा कि टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और हमने उनके जयंती को मनाने का फैसला लिया था। लेकिन टीपू अल्पसंख्यक समुदाय का व्यक्ति हैं, बीजेपी इस देशों में अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। वे धर्मनिरपेक्ष नहीं हैं।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
बेंगलुरु में कैफे कॉफी डे के निदेशक मंडल की बैठक जारी है। बता दें कि कैफे कॉफी डे के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ 29 जुलाई की रात से लापता हैं। लापता होने के बाद सिद्धार्थ की एक चिठ्ठी सामने आई है। इस चिट्ठी में उन्होंने कहा कि वो हार गए हैं। इसके साथ ही आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न की बात लिखी है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
मॉब लिंचिंग की घटनाएं देश में लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसको लेकर राजस्थान सरकार ने विधानसभा में बिल पेश कर दिया है। इस बिल के मुताबिक मॉब लिंचिंग की घटनाओं को अंजाम देने के बाद 7 साल से लेकर आजीवान कारावास और 25 हजार रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक के जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
टीपू जयंती को रद्द करने के बाद बढ़े बवाल पर सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि कुछ विधायकों ने टीपू जयंती मनाने के बारे में एक याचिका प्रस्तुत की थी। समारोहों के कारण हुई पिछली घटनाओं का विश्लेषण करने के बाद, हमने कैबिनेट चर्चा के बाद टीपू जयंती नहीं मनाने का फैसला किया है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
उत्तर प्रदेश के रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी पर प्रशासन ने छापा मारा है। यह छापेमारी मदरसा आलिया से चोरी हुई प्राचीन किताबों को लेकर की गई। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन सौ किताबें बरामद कर ली हैं। इसके साथ ही पुलिस ने यूनिवर्सिटी के चार कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
एसपी अजय पाल शर्मा का कहना है कि 1774 में रामपुर में स्थापित मदरसा आलिया से प्राचीन पुस्तकें चोरी हुई थीं, जो जौहर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी से हुई बरामद हुई हैं।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहारा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में जैश का एक आतंकी ढेर हो गया है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
मंत्री के जवाब के बाद अब बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने के प्रस्ताव पर वोटिंग हो रही है।विपक्षी दलों के कई सांसदों ने बिल को कमेटी के पास भेजने की मांग की है। अब सदन में लॉबी खाली कराई जा रही हैं और बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने के प्रस्ताव पर वोटिंग होगी.
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
राज्यसभा में तीन तलाक बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने का प्रस्ताव वोटिंग के बाद गिर गया है। प्रस्ताव को पक्ष में 84 और विपक्ष में 100 वोट पड़े हैं। अब बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास नहीं भेजा जाएगा।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास हो गया है। तीन तलाक बिल के पक्ष में 99 और विपक्ष 84 में वोट पड़े है। अब तीन तलाक बिल दोनों सदनों से पास हो चुका है। लोकसभा से यह बिल 26 जुलाई को ही पास हो चुका है। अब एक बार में तीन तलाक को अपराध माना जाएगा।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
राज्यसभा से तीन तलाक बिल पास होने के बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है। दोनों सदनों ने मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिया है। यह एक उन्नतिशील भारत की शुरुआत है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
राज्यसभा से तीन तलाक बिल पास होने के बाद कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि मैं समझता हूं कि इस देश के अंदर किसी भी फैमिली लॉ को लेकर एक बहुत बड़ा झटका है। उन्होंने कहा कि सिविल लॉ को क्रिमिनल लॉ बनाया गया है। यह एक ऐतिहासिक भूल है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। संसद में ट्रिपल तलाक बिल पास हुआ जो कि महिला शशक्तिकरण की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण कदम है। मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं जिनके नेतृत्व में संसद ने मुस्लिम महिलाओं के प्रति होने वाले इस अत्यचार का अंत किया।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग में सचिव राजीव कुमार को वित्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के सितारे पृथ्वी शॉ डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं। पृथ्वी शॉ पर 8 महीने के लिए बैन लगा दिया गया है। शॉ पहले से ही चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इसी वजह से उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया था। इंदौर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान 22 फरवरी 2019 को पृथ्वी शॉ का यूरीन सैंपल लिया गया था। इसमें प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया है।
पृथ्वी शॉ के यूरीन सैंपल में जो प्रतिबंधित पदार्थ मिला है, उसका नाम टब्यूटेलाइन है, जिसका इस्तेमाल कफ सिरप में किया जाता है। यह पदार्थ वाडा की प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में शामिल है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों के साथ मंगलवार को मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का शीर्ष कमांडर मार गिराया गया। जेईएम का यह कमांडर 12 जून को हुए हमले में शामिल था, जिसमें सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हुए थे।
पुलिस ने कहा कि आतंकवाद रोधी अभियान में जेईएम का एक शीर्ष कमांडर फैयाज पंजू व उसके एक सहयोगी को बिजबेहरा इलाके के वाबजुन गांव में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "पंजू अनंतनाग कस्बे में 12 जून को सीआरपीएफ पर हमले में शामिल था, जिसमें पांच सीआरपीएफ कर्मी शहीद हो गए थे व एक स्टेशन हाउस ऑफिसर अरशद खान गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनकी बाद में मौत हो गई थी।"
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना की अकारण गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया। सूत्रों ने बताया कि जम्मू जिले के अखनूर क्षेत्र में घघरियाल गांव के 34 वर्षीय नायक कृष्णा लाल राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर के पास पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हो गए।
सूत्रों ने कहा, "भारतीय सेना की मुंहतोड़ जवाबी कारवाई में पाकिस्तानी चौकियों को भारी क्षति पहुंची है।"
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता 31 जुलाई को एक दिन का उपवास रखें। यूपी कांग्रेस ने घायल वकील के लिए बेहतर इलाज और उनके परिवार को आर्थिक सहायत देने की भी मांग की है। कांग्रेस ने पीड़िता के चाचा को एक महीने के सिए परोल देने की भी मांग की है।
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 30 Jul 2019, 7:17 AM IST