असम में एक ऑपरेशन में सेना के जासूसी कुत्ते 'जारी' ने बीटीएडी (बोडोलैंड टेरिटोरियल एरिया डिस्ट्रिक्ट्स) के पानबारी रिजर्व फॉरेस्ट में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक और युद्ध सामग्री बरामद करवाया है। बताया जा रहा है कि ये असलहे विद्रोही संगठन एनडीएफबी (एस) द्वारा छिपाए गए थे।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बुधवार को क्रैश हुए भारतीय वायु सेना के मिग विमान में बालाकोट एयर स्ट्राइक की योजना में प्रमुख भूमिका निभाने वाले ग्रुप कैप्टन वाई एस नेगी भी सवार थे। इस हादसे में वह बाल-बाल बच गए हैं। हादसे से पहले वह अपने सहयोगी के साथ विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहे।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
सीबीआई के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना से जुड़े मामले की जांच कर रहे एसपी रैंक के सीबीआई अधिकारी सतीश डागर ने वीआरएस के लिए आवेदन दिया है। अगस्त में दिए अपने आवेदन में डागर ने रिटायरमेंट लेने की वजह व्यक्तिगत बताई है।
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में मोदी सरकार ने सीबीआई में उठे विवाद के बाद तत्कालीन निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजते हुए एजेंसी के 13 अन्य अधिकारियों का भी तबादला कर दिया था। इनमें वे अधिकारी भी शामिल थे जो सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ रिश्वतखोरी के मामले की जांच कर रहे थे। उनके स्थान पर अस्थाना के खिलाफ दर्ज केस की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई के एसपी सतीश डागर, उपमहानिरीक्षक तरुण गौबा और संयुक्त निदेशक वी मुरुगेसन को सौंपी गई थी।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
भारतीय सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर ने कहा है कि सैन्य क्षमताओं को तबाह करने के लिए सूचना और निर्णय लेने की प्रक्रिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत आवश्यक और खास है। हालांकि उन्होंने कहा कि आमतौर पर यह रचनात्मक तरीके से मदद करेगा, लेकिन हमें इसके विघटनकारी उपयोग को भी ध्यान में रखना होगा।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल न्यू यॉर्क में ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी से मुलाकात करेंगे। सऊदी अरब में तेल कंपनी पर हालिया ड्रोन हमले के बाद सऊदी और अमेरिका से ईरान के बढ़े तनाव को देखते हुए यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
भारत सरकार ने प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद का 2 साल के लिए पुनर्गठन किया है। नये परिषद में अब दो अंशकालिक सदस्य होंगे। पहले से अंशकालिक सदस्य डॉ अशिमा गोयल को बरकरार रखते हुए दूसरे सदस्य के तौर पर डॉ साजिद चिनॉय को शामिल किया गया है। वहीं डॉ बिबेक डेबरॉय परिषद के अध्यक्ष और रतन पी वाटल सदस्य सचिव बने रहेंगे।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “ये सिसकियां पंजाब एंड महाराष्ट्र सहकारी बैंक की खाताधारक एक महिला की हैं। आम लोग परेशान हैं क्योंकि वो आरबीआई के एक औचक आदेश के चलते अपना पैसा बैंक से निकाल नहीं पा रहे। गलती सरकार की आर्थिक नीतियों की है। गलती शीर्ष अधिकारियों की है। लेकिन गाज निर्दोष और मेहनती लोगों पर गिर रही है।”
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
कांतिलाल भूरिया और दिलीप कुमार पांडा मध्य प्रदेश के झाबुआ और ओडिशा के बीजापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बार-बार पाकिस्तान को सुझाव दे चुका हूं। 1971 में पाकिस्तानके 2 टुकड़े हो गए, पाकिस्तान और बांग्लादेश बन गया। मैंने कहा 1971 की गलती मत दोहराना, नहीं तो पीओके का क्या होगा अच्छी तरह समझ लेना।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला से रेसलर योगेश्वर दत्त ने मुलाकात की।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
बुलंदशहर हिंसा के दौरान मार दिए गए इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के मुख्य हत्यारे को इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। एनडीटीवी के हवाले से खबर है कि योगेश राज को जमानत मिल गई है। इससे पहले इस हिंसा के आरोपी जीतू फौजी समेत 6 आरोपियों पहले ही जमानत मिल चुकी है। बता दें कि इससे पहले आरोपी जेल से बाहर आए थे तो उनका उनके साथियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया था। सुबोध सिंह के परिजनों ने वारदात के आरोपियों के जमानत पर रिहा होने पर उनके फूलमालाओं से स्वागत का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार से ऐसे अराजक तत्वों को सलाखों के पीछे ही रखने की मांग की थी।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज संयुक्त राज्य अमेरिका में जी 4 देशों (ब्राजील, जर्मनी, जापान और भारत) के विदेश मंत्रियों से मुलाकात करेंगे।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने श्रीनगर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पहुंचे। अजीत डोभाल राज्य सरकार के अधिकारियों और सुरक्षाबलों के साथ बैठक करेंगे।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के ऑफिस में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
न्यूयॉर्क में ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने कॉरपोरेट सेक्टर में भारी टैक्स कटौती करने का बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 50 से ज्यादा उन कानूनों को खत्म कर दिया है, जो कारोबार के रास्ते में बाधा थे। पीएम मोदी ने कहा कि हम इनफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। सड़क, रेल और हवाई सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम इंफ्रास्ट्रक्चर पर हम 100 लाख करोड़ खर्च करेंगे।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने त्रिवेंद्रम में कहा, “परम्बिकुलम-अलियार परियोजना जल संधि की समीक्षा की जानी है। केरल और तमिलनाडु के 5 सदस्यों वाली एक 10-सदस्यीय समिति बनाई जाएगी। एक सप्ताह में बैठक की तारीख को अंतिम रूप दिया जाएगा।”
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
दक्षिण पश्चिमी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर ने कहा, “सीमा पार से ड्रोन के इस्तेमाल की खबरें हैं, इन ड्रोनों की कैरिज क्षमता बहुत कम है। हमारे पास ऐसे ड्रोनों की पहचान करने के लिए सिस्टम और क्षमताएं हैं। अगर कोई ड्रोन हमारी सीमा में आता है तो वायुसेना और सेना मार गिराएंगे।”
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दिल्ली में केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान से मुलाकात की और केंद्रीय पूल के तहत छत्तीसगढ़ की चावल खरीद सीमा बढ़ाने की अपनी मांग दोहराई।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी है। शिवकुमार फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय की न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में हैं।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
इसरो चीफ के सिवन ने आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर के मौजूदा हालात पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि कश्मीर और कश्मीरियों में जितनी निराशा और संकट मौजूद है, उतनी ही स्थिति जम्मू में भी है। सत्ता पक्ष के 100-200 लोगों को छोड़कर कोई भी खुश नहीं है।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है और उन्हें ‘कैंपेनर-इन-चीफ’ करार दिया है। कांग्रेस पार्टी ने ट्रेड डील के मसले पर दो ट्वीट किए। ट्वीट में लिखा गया कि डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी की दोस्ती को देखते हुए हमें इस बात पर हैरानी हुई है कि ट्रेड डील पर कुछ तय नहीं हुआ है। यही हमारी अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा कदम हो सकता था, भारत को ट्रेड पार्टनर का दर्जा मिलना इन्वेस्टर्स के उत्साह को बढ़ाने वाला हो सकता था। कांग्रेस ने लिखा, ‘ट्रेड डील इस वजह से टली है क्योंकि पीएम मोदी भारत की लंबे समय से जारी विदेश नीति को पीछे रख अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने में जुट गए थे। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि मोदीजी की प्राथमिकताएं क्या हैं?
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे द्वारा बिहार पुलिस के थानेदार को वर्दी उतरवाने की धमकी देने के मामले में बक्सर के एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मी ने अश्विनी चौबे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन, उनके खिलाफ कोई FIR दर्ज नहीं की गई है।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में बिगड़ती काूनन व्यवास्था को लेकर योगी सरकरा पर हमला बोला है। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, ‘अजय सिंह बिष्ट का शासन उत्तर प्रदेश की बहन-बेटियों पर कहर बनकर टूट रहा है। हर रोज प्रदेश के किसी न किसी कोने से महिला अत्याचार की दिल दहलाने वाली खबरें आती है। मगर, अजय बिष्ट सरकार गूंगी-बहरी बनकर बैठी है।’
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
बुधवार को बिकवाली के कारण शेयर बाजार में तेज गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 503.62 नीचे गिरकर 38,593.52 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 148 अंक नीचे 11,440.20 अंक पर बंद हुआ।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
समाजवादी पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता आजम खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाई कोर्ट ने बुधवार को मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय से संबंधित सभी भूमि मामलों पर अगले आदेश तक आजम के खिलाफ लगाई एफआईआर पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने रामपुर के अजीमनगर थाने में किसानों की ओर से दर्ज एफआईआर में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। साथ ही कोर्ट ने जयाप्रदा को भी नोटिस जारी किया है और राज्य सरकार और दूसरे विपक्षियों से भी जवाब मांगा है। अब याचिका की सुनवाई 24 अक्टूबर को होगी।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक घोटाले में नाम आने के बाद शरद पवार ने कहा कि, ‘मैं खुद इस मामले के बारे में मेरे पास जो भी जानकारी है उसे देने के लिए 27 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय जाऊंगा।’
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
वित्त सचिव राजीव कुमार ने कहा कि RBI द्वारा कुछ बैंकों को बंद करने के बारे में सोशल मीडिया पर अफवाहें हैं। किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को बंद करने का कोई सवाल ही नहीं है।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर NRC लागू हुई तो मनोज तिवारी को ही दिल्ली छोड़नी पड़ेगी। अब केजरीवाल के इस बयान पर मनोज तिवारी ने भी पलटवार किया है।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि वो अपने ही देश के प्रवासियों को दिल्ली का नहीं समझते हैं। आप उन्हें दिल्ली से बाहर ले जाना चाहते हैं, आप उनमें से एक हैं। यदि यह उनका इरादा है तो मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी मानसिक स्थिरता खो दी है। एक IRS अधिकारी कैसे नहीं जानता कि NRC क्या है?
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
पुणे के डिप्टी कलेक्टर सुरेखा माने ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पेट्रोल पंपों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होर्डिंग को हटना के लिए नोटिस जारी किया है।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
झारखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर लांठियां बरसाने को लेकर कांग्रेस ने रघुवर सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने ट्वीट क लिखा, ‘ BJP राज में हक मांगना गुनाह है। झारखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाना BJP सरकार की तानाशाही और नृशंस प्रवृत्ति को दर्शाता है। इन महिलाओं पर पड़ी एक-एक लाठी BJP हुकूमत के अंत का कारण बनेगी।’
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पर निशाना साधा। दिल्ली के किराएदारों के लिए बिजली बिल योजना का ऐलान करने के दौरान केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में एनआरसी लागू होती है तो मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़नी पड़ेगी।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किराएदारों के लिए प्रीपेड मीटर का ऐलान किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने किराएदार बिजली मीटर योजना के बारे में बताते हुए कहा कि हम तीन नंबर जारी कर रहे हैं, जिससे प्रीपेड मीटर की होम डिलीवरी होगी। प्रीपेड मीटर किरायदारों के यहां लगाए जाएंगे। यह सिर्फ डोमेस्टिक में लागू होगा। किरायदरों को भी 200 यूनिट तक बिजली फ्री में दी जाएगी।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को 40,000 करोड़ रुपये के आवास घोटाले में कुछ डेवलपर्स और 'महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी' (म्हाडा) के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। म्हाडा के अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने रियल एस्टेट कंपनियों को पुरानी जीर्ण-शीर्ण इमारतों के पुनर्विकास के लिए अधिशेष क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति दी, जिससे कथित रूप से महाराष्ट्र सरकार को 40,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में उरन स्थित तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के प्लान्ट में कैमिकल लीक होने की खबर है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। स्थिति नियंत्रण में है।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को तेज गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.11 बजे 312.18 अंकों की गिरावट के साथ 38,784.96 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 89.80 अंकों की कमजोरी के साथ 11,498.40 पर कारोबार करते देखा गया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.94 अंकों की कमजोरी के साथ 39,087.20 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,564.85 पर खुला।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
भारतीय वायु सेना का मिग 21 ट्रेनर विमान आज ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक ग्रुप कैप्टन और एक स्क्वाड्रन लीडर सहित दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहे।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि देश के अंदर हम नरेंद्र मोदी जी का कड़ा विरोध करेंगे। लेकिन देश के बाहर सरकार के निर्णय का कांग्रेस हमेशा समर्थन करेगी और देश के साथ खड़ी रहेगी।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
परीक्षा पत्रों का पुनर्मूल्यांकन की मांग कर रहे सीए छात्रों को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का साथ मिला है। राहुल ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारत भर में 12 लाख सीए छात्र अपने परीक्षा पत्रों का पुनर्मूल्यांकन करने की मांग को लेकर आईसीएआई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में त्रुटियों की व्यापक रिपोर्टों को देखते हुए उनकी मांग जायज है। इसका सभी राजनीतिक दलों द्वारा समर्थित होनी चाहिए।’
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
पंजाब पुलिस ने एक और बड़ा खुलासा किया है। पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने ड्रोन की मदद से हथियारों का जखीरा अमृतसर के पास उतारा है। पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पाकिस्तान ने ड्रोन की मदद से आठ से ज्यादा बार हथियार भेजे गए हैं। बता दें कि पंजाब पुलिस ने कुछ दिन पहले खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के चार सदस्यों को भी गिरफ्तार किया था।
पंजाब पुलिस ने आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के एक माड्यूल का खुलासा करते हुए कहा कि आईएसआई ड्रोन के जरिए पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में हथियारों की डिलीवरी करवा रही थी। आतंकियों को ISI की और से इसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए 5 एके 47 राइफल, 16 मैग्जीन और 472 कारतूस ड्रोन के जरिए भेजे गए थे।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
शाहजहांपुर केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की पर चिन्मयानंद से उगाही करने का आरोप था। इसका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद लड़की और उसके तीन साथियों पर पुलिस ने केस दर्ज किया था।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाया और कहा कि दक्षिण एशिया की स्थिरता और समृद्धि को कश्मीर से अलग नहीं किया जा सकता है। संयुक्त राष्ट्र में अपने भाषण में एर्दोगन ने कहा कि, “संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के बावजूद भारतीय कश्मीर में 80 लाख लोग फंसे हुए हैं।”
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के 8-10 आतंकियों का एक मॉड्यूल जम्मू-कश्मीर के आसपास के वायुसेना के ठिकानों पर आत्मघाती हमला कर सकता है। शीर्ष सरकारी सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने इससे संबंधित चेतावनी भी जारी की है।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी की योगी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश बीजेपी ने किसान हित की बात केवल विज्ञापन और बिलबोर्ड तक सीमित कर रखी है।
किसानों को उनके पैसे का भुगतान नहीं हो रहा। बिजली ढंग से आती नहीं मगर उनके बिजली के बिल बढ़ा दिए गए। कर्जमाफी के नाम पर छला गया। और उनका अपमान भी किया जा रहा है।’
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
प्रवर्तन निदेशायल द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करने पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि, ‘अगर मुझे जेल जाना पड़े तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मुझे प्रसन्नता होगी क्योंकि मुझे यह अनुभव कभी नहीं हुआ। अगर किसी ने मुझे जेल भेजने की योजना बनाई है, तो मैं उसका स्वागत करता हूं।’
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक महिला के साथ गैंगरेप और उसका वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने गांव के ही दो युवकों पर उसके साथ तमंचे के बल गैंगरेप करने और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। यह घटना रामपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र की है, जहां बीते 12 सितंबर को पीड़िता चारा काटने गई थी।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पाकिस्तान में आए भूकंप की वजह से हुई जनहानि और संपत्तियों के नुकसान पर दुख जताया। भूकंप की वजह से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पीएमओ ने ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और पाकिस्तान के कुछ भागों में आए भूकंप की वजह से जनहानि और संपत्तियों के नुकसान पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।"
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
हरियाणा के जींद में एक बड़े सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मंगलवार देर रात सवारियों से भरे एक ऑटो पर तेल का टैंकर चढ़ गया। सभी मृतक हिसार में चल रहे सेना की भर्ती रैली से मेडिकल करवाकर ऑटो से लौट रहे थे। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे सिविल अस्पताल से पीजीआई रोहतक रिफर कर दिया गया है।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद भारत में बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहा है। इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। अलर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल आतंकी संगठन के निशाने पर हैं। एनडीटीवी की खबर के अनुसार देशभर के 30 शहर और कई एयरपोर्ट्स भी निशाने पर हैं। आतंकी संगठन जैश जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का बदला लेना चाहते हैं। जैश-ए-मोहम्मद के शमशेर वानी ने हमले की धमकी दी है। इस आतंकी संगठन की सितंबर महीने में हमला करने की योजना है।
ब्यूरो आफ सिविल एवियशन (बीसीएएस) लखनऊ को जैश का एक खत मिला है। खुफिया एजेंसियों को शक है कि तिलमिलाए आतंकवादी किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 25 Sep 2019, 8:31 AM IST