मद्रास हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को एक शख्स ने एक पत्र भेजकर धमकी दी है कि उसका बेटा और वह 30 सितंबर को हाईकोर्ट की इमारतों को बम से उड़ा देंगे। उसने खुद को “इंटरनेशनल खालिस्तान सपोर्ट ग्रुप” का सदस्य बताया है। धमकी वाला पत्र पुलिस को सौंप दिया गया है।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
एक लॉ छात्रा के यौन शोषण के आरोपी और पूर्व बीजेपी सांसद स्वामी चिन्मयानंद ने सोमवार शाम को स्वास्थ्य में कुछ समस्या होने पर डॉक्टरों से अपना चेकअप कराया है। डॉक्टरों ने शाहजहांपुर में उनके आवास दिव्य धाम में जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की है।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
उत्तर प्रदेश की राज्यसभा की दो सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी के सुरेंद्र नागर और संजय सेठ निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। दोनों को उनके निर्वाचन का सर्टिफिकेट आज शाम में सौंपा गया। बता दें कि संजय सेठ और सुरेंद्र नागर हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
बिहार के सीमावर्ती इलाकों में अभी भी बाढ़ का कहर जारी है। सोमवार को कटिहार जिले में गंगा नदी में आई बाढ़ में एक स्कूल बह गया। ग्रामीणों के देखते ही देखते गंगा के कटाव ने स्कूल की पूरी इमारत को लील लिया। हालांकि राहत की बात है कि हादसे के वक्त स्कूल में कोई भी मौजूद नहीं था। शिक्षा विभाग ने स्कूल परिसर में पहले ही पढ़ाई बंद करते हुए बच्चों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट कर दिया था।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री हर्ष वर्धन को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से डेंगू के खिलाफ जागरूकता अभियान ‘10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट’ में भाग लेने का आग्रह किया, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में वेक्टर जनित बीमारी से रोकथाम सुनिश्चित किया जा सके। इस पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने एक सितंबर से बड़े स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया है, जिससे लोगों को उनके घर व आसपास में मच्छर पैदा होने वाले जगहों को लेकर जागरूक किया जा सके।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
पाकिस्तान ने सोमवार को घोषणा की कि करतारपुर गलियारा (कॉरिडोर) नौ नवंबर को भारतीय सिख श्रद्धालुओं के लिये खोल दिया जाएगा। पाकिस्तान ने यह एलान जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लेने के भारत सरकार के फैसले के बाद नयी दिल्ली के साथ बीच उपजे विवाद के बीच किया है।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
अजय कुमार सिंह को अनुबंध के आधार पर राष्ट्रपति के प्रेस सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। वह एक साल तक या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) अपनी सेवाएं देंगे।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम 14 सितंबर 2019 को सऊदी अरब में हुए हमलों की निंदा करते हैं और आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों का विरोध करने के अपने संकल्प को दोहराते हैं।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
दिल्ली पुलिस ने शमशेर सिंह नाम के एक व्यक्ति को 31 साल के व्यक्ति द्वारा 81 साल का व्यक्ति बनकर हवाई यात्रा करने की कोशिश वाले मामले में गिरफ्तार किया है।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा कि डीएमके 20 सितंबर को सुबह 10 बजे से तमिलनाडु के सभी जिलों में हिन्दी भाषा को लागू करने के केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में प्रदर्शन करेगी। पार्टी की उच्च स्तरीय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
हिंदी दिवस के मौके पर दिए गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर सभी क्षेत्रीय भाषाओं का नाम लिया। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, “भारत की कई भाषाएं उसकी कमजोरी नहीं हैं।”
गौरतलब है कि अमित शाह ने हिंदी दिवस के मौके पर कहा था कि आज देश को एकता की डोर में बाँधने का काम अगर कोई एक भाषा कर सकती है तो वो सर्वाधिक बोले जाने वाली हिंदी भाषा ही है। इस पर मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक और दिग्ग्ज अभिनेता कमल हासन ने हिंदी को थोपने के किसी भी प्रयास का विरोध करते हुए कहा कि यह दशकों पहले देश से किया गया एक वादा था, जिसे किसी शाह, सुल्तान या सम्राट को तोड़ना नहीं चाहिए।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
बिहार के मुजफ्फरपुर में बेतिया शहर के एक मोहल्ले में एक लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बेतिया एसपी जयंतकांत ने कहा, “अभी तक इकट्ठे किए गए सबूतों के आधार पर हम आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। इस मामले में चार आरोपियों को नामजद किया गया है, पुलिस की टीमें बनाई गई हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।”
उन्होंने कहा, “मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उसके शरीर पर बाहरी चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटर की टीम अपने तरीके से इस मामले की जांच कर रही है।”
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
बिहार के बेतिया में मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की पीड़िता के साथ गैंगरेप पर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की असिस्टेंट डायरेक्टर अम्बालिका त्रिपाठी ने कहा, “हम पीड़िता के कपड़े इकट्ठा कर रहे हैं, जांच की जा रही है। हम फॉरेंसिक की रिपोर्ट के बाद ही कुछ कह पाएंगे। उसके शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं हैं।”
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की पीड़िता से गैंगरेप मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने बिहार के डीजीपी को नोटिस जारी किया है। आयोग ने डीजीपी से कहा है कि इस मामले को प्राथमिकता से लें और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जल्द से जल्द जांच पूरी करें।
इससे पहले बेतिया के एसपी जयंत कांत ने बताया कि पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है और पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया है।
गौरतलब है कि बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की एक पीड़िता से शुक्रवार की रात को अगवा कर चार युवकों ने चलती गाड़ी में गैंगरेप किया। पीड़िता का इलाज बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
प्रवर्तन निदेशालय ने विशेष अदालत में डीके शिवकुमार की जमानत याचिका पर अपना जवाब दाखिल किया है, जिसने उसने जमानत याचिका का विरोध किया है। ईडी ने कहा कि हिरासत में पूछताछ के दौरान डीके शिवकुमार ने सबूतों के बावजूद सहयोग नहीं किया।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के 17 अन्य पिछड़ी जातियों (ओबीसी) को अनुसूचित जाति (एससी) सूची में शामिल करने के फैसले पर रोक लगा दी है।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि 38 सीटों पर सहयोगी पार्टियां लड़ेंगी।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री के बयान को युवा शक्ति का अपमान बताया है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा “मंत्री जी, इस देश के युवाओं की योग्यता के बल पर ही आज भारत विश्व के अग्रणी देशों में शुमार है। हां, आपकी सरकार ने जरूर पिछले 5 साल में न केवल इस योग्यता को नकारा है, बल्कि ऐसे नासमझी भरे बयान देकर युवा शक्ति का अपमान ही किया है।”
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ला ने रोजगार के मसले पर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार पूरी तरह फेल रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा की थी, लेकिन आज करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक हालत बेहद गंभीर है।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ला ने श्रम एवं रोजगार मंत्री के उस बयान को शर्मनाक बताया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर भारत के युवा नाकाबिल और अयोग्य हैं। राजीव शुक्ला ने कहा कि देश में रोजगार बढ़ाने की जिम्मेदारी श्रम एवं रोजगार मंत्री की होती है। अगर वही ये कहे कि पूरे उत्तर भारत के युवा नाकाबिल और अयोग्य हैं। वो नौकरी पाने के लायक नहीं है। फिर तो सरकार के लिए सारी समस्या ही खत्म है।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक मुजफ्फराबाद (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) रैली में पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ नारेबाजी हुई थी और उनका विरोध किया गया था। खबर के मुताबकि रैली में मौजूद कुछ छात्रों और युवाओं ने पाक पीएम के खिलाफ नारेबाजी की थी। पाकिस्तान की पुलिस ने नारेबाजी करने वाले छात्रों और युवाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। सोमवार को बीएसी सेेंसेक्स 261 अंकों के गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी 72 अंकों के गिरावट के साथ बंद हुआ।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि राम मंदिर पर न्यायालय में रोज सुनवाई जारी है फैसला कभी भी आ सकता है इसलिए शिवसैनिक राम मंदिर की पहली ईंट रखने को तैयार रहें।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के संयुक्त निदेशक पंकज श्रीवास्तव कोलकाता के CGO कॉम्प्लेक्स पहुंच गए हैं। सीबीआई ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में आज पेश होने के लिए तलब किया था।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
आंध्र प्रदेश के पूर्व स्पीकर कोडेला शिवा प्रसाद के आत्महत्या के मामले पर हैदराबाद पश्चिम क्षेत्र के डीसीपी ने कहा कि उन्हें मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया, उनके परिवार के सदस्यों ने हमें बताया कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। आत्महत्या की पुष्टि पोस्टमॉर्टम के बाद ही की जा सकती है, मामला दर्ज कर लिया गया है।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में नौकरियों की कमी नहीं है, हमारे उत्तर भारत के लोगों में योग्यता की कमी है, पर निशाना साधा है। प्रियंका ने संतोष गंगवार का वीडियो ट्वीट कर पूछा कि मोदी सरकार ने पिछले 5 साल और 100 दिन में कितनी नौकरियां दी है?
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “ मंत्रीजी, आपने इतनी बड़ी बात बोली है तो अब आंकड़े भी दे दीजिए। आपने कितनी नौकरियां पिछले 5 साल और 100 दिन में दीं? पिछले 5 सालों में कितने उत्तर भारतीयों को नौकरियां दीं? Skill India कार्यक्रम के तहत कितनी नौकरियां दीं? प्रियंका ने कहा, “हां याद रखिए, नौकरियां छीनने के आंकडें जनता के पास हैं।”
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि कश्मीर में हालात सामान्य नहीं है। उन्होंने पूछा कि अगर जम्मू-कश्मीर में हालात ठीक है तो फिर एक पूर्व मुख्यमंत्री को वहां जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अनुमति लेने की आवश्यकता क्यों है? ओवैसी ने कहा कि इससे साफ होता है कि कश्मीर में स्थिति सामान्य नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार दावा करती है कि सब कुछ सामान्य है तो राजनीति क्यों नहीं की जा सकती।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा देश की एक भाषा पर दिए गए बयान पर फिल्म स्टार और राजनेता कमल हासन ने अपना एक वीडियो ट्वीट कर कहा है कि देश में एक भाषा को थोपा नहीं जा सकता है, अगर ऐसा होता है तो इसपर बड़ा आंदोलन होगा। ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए कमल हासन ने कहा कि कोई शाह, सुल्तान या सम्राट अचानक वादा नहीं तोड़ सकता है। 1950 में जब भारत गणतंत्र बना तो ये वादा किया गया था कि हर क्षेत्र की भाषा और कल्चर का सम्मान किया जाएगा और उन्हें सुरक्षित रखा जाएगा।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
आंध्र प्रदेश के पूर्व स्पीकर कोडेला शिवा प्रसाद का हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया है। स्पीकर शिवा प्रसाद पर वाईएसआर कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, इसके बाद उन्होंने खुदकुशी की कोशिश की थी। हैदराबाद के एक अस्पताल में गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए लाया गया था। यहां उनका इलाज चल रहा था, उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रसे के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को जम्मू-कश्मीर जाने की इजाजत दे दी है। जिसके बाद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर की यात्रा करने की अनुमति देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का शुक्रगुजार हूं। मैं सुप्रीम कोर्ट के सामने अपनी रिपोर्ट पेश करूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि चीफ जस्टिस ने कश्मीर को लेकर चिंता जताई है और वो खुद जम्मू-कश्मीर का दौरा करना चाहते हैं और वहां के हलात का जायजा लेना चाहते हैं।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के ट्विटर एकाउंट से एक ट्वीट किया गया है जिसमें देश से घटते निर्यात को लेकर चिंता जताई गई है और कहा गया है कि भगवान इस देश को बचाए। चिदंबर के ट्विटर एकाउंट में लिखा गया है ‘‘मैने (पी चिदंबरम) अपने परिवार के सदस्यों को मेरी तरफ से ट्वीट करने के लिए कहा है।’’
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
इसके अगले ट्वीट में चिदंबरम ने लिखा, ‘‘मेरी चिंता देश की अर्थव्यवस्था को लेकर है, सिर्फ एक आंकड़ा पूरी कहानी बता देता है और वह आंकड़ा घटा हुआ एक्सपोर्ट है, अगस्त के दौरान एक्सपोर्ट में 6.05 प्रतिशत की निगेटिव ग्रोथ आई है, दुनिया में किसी भी देश ने 8 प्रतिशत जीडीपी ग्रोथ तबतक प्राप्त नहीं की है जबतक सालाना एक्सपोर्ट में 20 प्रतिशत ग्रोथ न आई हो।’’
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार बनाने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है और चार लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की टीम ने हरियाणा के मेवात से ये गिरफ्तारी की है। पुलिस ने घटनास्थल से 10 हथियार जब्त किये हैं और आग्नेयास्त्र बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान को जब्त किया है।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राज्य में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) रंजन गोगोई ने जम्मू-कश्मीर को लेकर दाखिल याचिकाओं की सुनवाई करते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो मैं खुद श्रीनगर जाऊंगा। उन्होंने कहा कि मैंने जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट से एक रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट को देखने के बाद अगर मुझे लगा कि वहां जाना चाहिए तो मैं खुद वहां जाऊंगा। उन्होंने इस मामले की सुनवाई के दौरान CJI ने सरकार से पूछा कि आखिर जम्मू-कश्मीर में हालात को सामान्य करने के लिए अभी तक क्या कदम उठाए गए हैं उसकी जानकारी दी जाए।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आज़ाद को कश्मीर जाने की इजाजत दे दी है। इस दौरान वह चार जिलों का दौरा कर सकते हैं। हालांकि इस दौरान वह कोई राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वहां जाने के बाद वह सुप्रीम कोर्ट को एक रिपोर्ट सौपेंगे। इस बारे में केंद्र को नोटिस दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बाद अब गुलाम नबी आजाद बारामूला, अनंतनाग, श्रीनगर और जम्मू जिलों का दौरा कर सकते हैं।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद लगाई गई पाबंदियों के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को अहम सुनवाई हो रही है। इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से बताया कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को हिरासत में रखा गया है। केंद्र ने बताया कि अब्दुल्ला को पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत हिरासत में रखा है। बता दें कि इस एक्ट के तहत बिना सुनवाई के दो साल तक किसी को भी हिरासत में रखा जा सकता है।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार से कहा है कि जल्द से जल्द राज्य में सामान्य जीवन बहाल किया जाया। कोर्ट ने साथ ही कहा है कि ऐसा करते समय राष्ट्रीय सुरक्षा को भी ध्यान में रखा जाए। जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार और जम्मू-कश्मीर सरकार को एक नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब 30 सितंबर तक देना होगा। इस मामले पर अब अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
सशस्त्र बल न्यायाधिकरण ने वाइस एडमिरल बिमल वर्मा द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया है। वाइस एडमिरल बिमल वर्मा ने एडमिरल करमबीर सिंह को नौसेना प्रमुख नियुक्त किए जाने पर आपति जताते हुए उनकी नियुक्ति को चुनौती दी थी
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। भारत सरकार की ओर से पेश अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कोर्ट को बताया कि मीडिया पेशेवरों को उनके काम के लिए लैंडलाइन और कई अन्य संचार सुविधाएं प्रदान की जा रही है। अटॉर्नी जनरल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अखबार छपने लगे हैं और कई चैनल भी चल रहे हैं।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोम दत्त, जिन्हें हाल ही में दिल्ली की एक अदालत ने 2015 के हमले के मामले में 6 महीने कैद की सजा सुनाई थी, ने अब दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उनकी इस अपील पर जल्द ही सुनवाई हो सकती है।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
जम्मू-कश्मीर के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। सबसे पहले वाइको की याचिका पर सुनवाई हो रही है। वाइको के वकील ने कहा कि गृह मंत्रालय कह रहा है कि किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है, NSA कह रहे हैं कि कुछ मामलों में हिरासत में लिया गया है। फारुक अब्दुल्ला को हिरासत लेने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस दिया है। केंद्र सरकार को 30 सितंबर तक जवाब देने को कहा गया है।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
इंडियन नेवी ने भारतीय जलसीमा के नजदीक चीन के युद्ध पोत और न्यूक्लियर पनडूब्बी का पता लगाया है। इंडियन नेवी के सर्विलांस एयरक्राफ्ट ने इस पेट्रोलिंग के दौरान चीनी युद्धपोत की तस्वीरें भी ली है। ये तस्वीरें तब ली गई जब चीनी युद्धपोत हिंद महसागर गुजर रहा था।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने बेतुका बयान दिया है। ईश्वरप्पा ने कहा है कि जो मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं करते वो पाकिस्तान के समर्थक हैं। उन्होंने कहा कि जो देशभक्त मुसलमान हैं वो बीजेपी को वोट करेंगे।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर के शास्त्री नगर के सेंट्रल पार्क में एक जनसभा करने वाले हैं। जनसभा से पहले यूपी पुलिस ने समाजवादी पार्टी के विधायकों अमिताभ बाजपेई, इरफान सोलंकी और पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके घरों में नजरबंद कर दिया है।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना के साथ सीट बंटवारे को लेकर कहा है कि हम बातचीत कर रहे हैं, इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
दिल्ली में गृह मंत्रालय में एक उच्च-स्तरीय बैठक चल रही है। गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, गृह सचिव एके भल्ला और खुफिया अधिकारी भी बैठक में मौजूद हैं।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
पाकिस्तान ने रविवार रात मेंढर सेक्टर के बालाकोट में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी को ही। इस घटना में कुछ भारतीय सैनिकों को मामूली चोटें आई है। घायलों का फिलहाल इलाज चल रहा है।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में जंक्शन मार्केट में आज तड़के 12 दुकानों में आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग कैसे लगी इसकी भी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को अमेरिका के ह्यूस्टन में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर डोनाल्ड ट्रंप का इस कार्यक्रम में स्वागत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति के द्वारा भारत और अमेरिका की दोस्ती के लिए एक स्पेशल संकेत दिया गया है। मुझे खुशी है कि डोनाल्ड ट्रंप ह्यूस्टन में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। मैं भी भारतीय समुदाय के इस कार्यक्रम का इंतजार कर रहा हूं’।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
आज शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स कि शुरुआत 198.16 और निफ्टी 81.05 अंक नीचे गिरकर खुला।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि अमेरिकी नीतियां मध्य पूर्व क्षेत्र में समस्याओं का मूल कारण हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, तुर्की के अंकारा के लिए तेहरान से रवाना होने से पहले रविवार को रूहानी ने कहा, "इस क्षेत्र में जो कुछ हो रहा है ..अमेरिका की गलत योजनाओं और साजिशों का परिणाम है।" ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने उनके हवाले से कहा, "हमने समय-समय पर और फिर से घोषणा की है कि क्षेत्रीय मुद्दों को बातचीत के माध्यम से क्षेत्रीय देशों द्वारा हल किया जाना चाहिए।"
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको पर हौती विद्रोहियों के हमले के बाद कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है। तेल बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गई हैं। हांगकांग के तेल बाजार से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतें 11.77 प्रतिशत बढ़कर 67.31 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गई है। बता दें कि अरामको हमले के बाद से अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई है। सऊदी अरब और अमेरिका ने इस हमले के लिए तेहरान समर्थित हौती विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया और ईरान को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का आज 74वां जन्मदिन है। पी. चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में हैं। जन्मदिन पर उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने पत्र लिखा है। जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के साथ ही कार्ति चिदंबरम ने मोदी सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमला बोला।
पत्र की शुरुआत में कार्ति चिदंबरम ने केंद्र की बीजेपी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने और पीएम मोदी के '56 इंच के सीने' पर तंज कसा। पत्र में इसरो के चंद्रयान 2 की लैंडिंग का भी जिक्र है। कार्ति ने पत्र में पीएम मोदी के इसरो प्रमुख के सिवन को गले लगाने पर भी चुटकी ली। उन्होंने पत्र में इसे ड्रामा बताया।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
रविवार को आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी में नाव में कुछ लोग जा रहे थे। उनकी नाव गोदावरी में तेज बहाव के चलते पलट गई, जिसमें अबतक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा 46 तक बढ़ने का डर बना हुआ है क्योंकि कई लोग लापता हैं। बचाव कार्य आज सुबह 5.45 बजे फिर शुरू किया गया है। इस कार्य में दो हेलिकॉप्टर और 8 नाव को लगाया गया है।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
दिल्ली पुलिस ने 14 सितंबर को राष्ट्रपति भवन के पास ड्रोन उड़ाने के आरोप में एक पिता-पुत्र को हिरासत में लिया है। दोनों अमेरिका के नागरिक हैं। आगे की जांच चल रही है।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच के चार-चार विकेटों की बदौलत इंग्लैंड ने यहां द ओवल मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को आस्ट्रेलिया को 135 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रही। सीरीज ड्रॉ होने के बावजूद आस्ट्रेनिया का एशेज सीरीज पर कब्जा बरकरार है। आस्ट्रेलिया ने पिछली बार एशेज सीरीज जीती थी, इसलिए यह एशेज आस्ट्रेलिया के पास ही बरकरार रहेगी। सीरीज ड्रॉ होने से इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए 56-56 अंक मिले।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
हरियाणा के रोहतक रेलवे के अधीक्षक को 14 सितंबर को एक पत्र मिला, जिसे कथित रूप से आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) द्वारा देश के कई हिस्सों में रेलवे स्टेशनों और मंदिरों को उड़ाने की धमकी दी गई थी।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
तमिलनाडु में 56 साल की महिला के पेट से 7 किलो का ट्यूमर निकाला गया। ऑपरेशन कोयंबटूर हॉस्पिटल में हुआ। ट्यूमर को निकालने में 7 घंटे लगे। मरीज अब पूरी तरह से ठीक है।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 22 सितंबर को होने वाले ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल रहेंगे। यह पहला मौका होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होगा। मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने से पहले हाउडी मोदी के अलावा अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ राउंडटेबल मीटिंग भी करेंगे।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
सऊदी अरब के अरामको के तेल सप्लाई संयंत्रों में ड्रोन अटैक के बाद से ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बेहद बढ़ गया है। दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति बन गई है। ईरान ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि खाड़ी क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य अड्डे और विमानवाहक पोत उसकी मिसाइलों के दायरे में हैं। ईरान ने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा है कि वह युद्ध के लिए हर वक्त तैयार है। बता दें कि सऊदी अरब में अरामको के तेल सप्लाई के दो बड़े संयंत्रों अब्कैक और खुरैस पर ड्रोन से हमला किया गया था। यमन के ईरान समर्थित हूती समूह ने शनिवार को अरामको पर हमले की जिम्मेदारी ली थी।
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 Sep 2019, 8:39 AM IST