शुक्रवार को गुवाहाटी पहुंचे पीएम मोदी का भारी विरोध हुआ है। हवाई अड्डे से राजभवन जाने के दौरान ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (आसू) के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को काले झंडे दिखाए और नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान ‘मोदी वापस जाओ’के नारे भी लगाए गए।
दो दिवसीय पूर्वोत्तर दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी को आसू सदस्यों ने गुवाहाटी विश्वविद्यालय के गेट पर उस समय काले झंडे दिखाए जब उनका काफिला गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से राजभवन की ओर जा रहा था। इस दौरान आसू सदस्यों के एक समूह ने पीएम मोदी के काफिले को काले झंडे दिखाए। इस दौरान ‘मोदी वापस जाओ’, ‘नागरिकता संशोधन विधेयक वापस लो’ जैसे नारे भी लगाए गए।
कांग्रेस ने इस घटना घटना की तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा है कि आज नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों द्वारा गुवाहाटी में पीएम मोदी का गुस्से और आक्रोश के साथ काले झंडों से स्वागत किया गया। साथ ही कांग्रेस ने पूछा कि क्या इन लोगों की आवाज सुनी जाएगी?
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भारी बर्फबारी के बीच हिमस्खलन में फंसे 10 में से 7 लोगों की मौत हो गई है। अब तक कुल 7 शव बरामद हुए हैं जिसमें से 5 पुलिस अधिकारी हैं। अभी भी एक लापता का पता नहीं चला है। ये हादसा कुलगाम स्थित जवाहर सुरंग की पुलिस पोस्ट के पास गुरुवार को हुआ था, जिसमें 10 लोग फंस गए थे। इनमें से दो लोगों को शुक्रवार को निकाल लिया गया था, हालांकि उनमें से एख की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।
कश्मीर में भारी बर्फबारी से घाटी में जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगह हिमस्खलन और भारी बर्फबारी के चलते परिवहन सेवाएं पूरी तरह से बाधित हो गई हैं और सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
पश्चिम बंगाल के कोलकाता पुलिस ने पूर्व सीबीआई निदेशक के दो अलग-अलग स्थानों पर छापे मारे हैं। एक छापेमारी कोलकाता में और दूसरा पूर्व सीबीआई अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव की पत्नी की कंपनी एंजेलिना मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड साल्ट लेक में है।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
पंजाब सरकार ने शुक्रवार को अपने कर्मचारियों और पेंशनधार कों को बड़ी राहत देते हुए 6 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता/राहत देने की घोषणा की। यह भत्ता एक फरवरी से लागू होगा। एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस फैसले का राज्य के करीब 3.25 लाख कर्मचारियों और तीन लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार पर हमले की खबर है। खबरों के मुताबिक, नरेला में केरजरीवाल की कार पर कथित तौर पर लाठियों से लैस भीड़ ने हमला किया है। हालांकि इस हमले में किसी को चोट नहीं पहुंची है। अधिकारी ने कहा कि लगभग 100 आदमियों के झुंड ने केजरीवाल की कार को रोकने की कोशिश की और लाठी से हमला किया।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे पर एक बार फिर पीएम मोदी मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चौकीदार ने राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट से सबूत छिपाया है। उसके कांड का कच्चा चिट्ठा अब देश देख चुका है। जनता की अदालत में वो बच नहीं पाएगा”
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राफेल डील में एफआईआर दर्ज करने के लिए एक पत्र लिखा है। संजय सिंह ने खत में प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से भारत के राजकोष को भारी नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। उन्होंने आगे लिखा कि एफआईआर दर्ज होने के बाद अखबार द्वारा किए गए खुलासे की जांच होनी चाहिए।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
ममता बनर्जी ने आगे कहा, “वह डरे हुए हैं क्योंकि हम साथ काम कर रहे हैं। मैं कभी नहीं डरी, मैंने हमेशा खुद ही अपना रास्ता बनाया। मैंने हमेशा “मा-माटी-मानुष का सम्मान’ किया। यह दुर्भाग्य है कि वो पैसे की ताकत की बदौलत पीएम बन गए।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
उन्होंने आगे कहा, “वे भारत को नहीं जानते। वे यहां गोधरा और बाकी विवादों के बाद पहुंचे। वे नोटबंदी और भ्रष्टाचार के मास्टर है।”
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव से पहले मोदी 'चायवाला' और चुनाव के बाद मोदी 'राफेलवाला' बन जाते हैं।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी हमला बोला है। ममता बनर्जी ने पूछा कि आरबीआई से लेकर सीबीआई तक के अधिकारी उनका साथ क्यों छोड़ रहे हैं।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
ममता बनर्जी ने आगे कहा, “मुझे इस शख्स (पीएम) के बारे में बात करते हुए शर्म आती है। कोलकाता हाई कोर्ट से कोई भी मौजूद नहीं था। सभी प्रोजेक्ट के लिए पैसे हमने दिए। जमीन हमारी, सर्किट बेंच हाई कोर्ट की लेकिन वहां कोई भी नहीं था। इसका मतलब है दूल्हा-दुल्हन वहां नहीं थे लेकिन बैंड पार्टी थी।”
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
राफेल डील को लेकर ‘द हिंदू’ अखबार में छपी स्टोरी, डील से जुड़ी तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की चिट्ठी और इस पर मौजूदा रक्षा मंत्री द्वारा किए गए बचाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि पर्रिकर द्वारा लिखे गए नोट से साफ पता चलता है कि पीएमओ की ओर से राफेल डील को लेकर फ्रांस सरकार से बात चल रही थी, लेकिन उन्हें इस बारे में खबर नहीं थी। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि पर्रिकर ने अपने नोट में लिखा, “रक्षा सचिव (जी मोहन) को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव से सलाह-मशविरा कर इस मुद्दे को हल करना चाहिए।”
तिवारी ने कहा कि पर्रिकर को यह बात समझ में आ गई थी कि रक्षा मंत्रालय के अलावा पीएओ भी डील को लेकर नेगोसिएशन कर रहा है और यही वजह है कि उन्होंने अपना पीछा छुड़ाते हुए रक्षा सचिव को सीधे प्रधान सचिव से सलाह-मशविरा करने की सलाह दी थी। तिवारी ने कहा कि पर्रिकर ने अपने इस नोट के जरिए पीएम मोदी को और मुश्किल में डाल दिया।
कांग्रेस नेता ने कहा कि जैसा कि मौजूदा रक्षा मंत्री पीएम के बचाव में कह रही हैं कि अखबार को पर्रिकर के नोट को भी छापना चाहिए था। तिवारी ने कहा कि अगर पर्रिकर का यह नोट अखबार में छपता तो पीएम मोदी की और किरकिरी होती।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
अंग्रेजी अखबार ‘हिंदू ग्रुप’ के चेयरमैन एन राम ने राफेल डील पर सामने आई चिट्ठी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “मनोहर पर्रिकर की भूमिका की जांच अलग से होनी चाहिए, ताकि पता लगाया जा सके कि उनसे इस बारे में पूछा गया था या नहीं। उन्होंने सफाई दी है कि वो बातचीत से जुड़े हुए थे। लेकिन वह कोई स्टैंड नहीं ले रहे हैं।”
एन राम ने कहा, “मनोहर पर्रिकर ने ऐसा नहीं कहा कि वे मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पीएमओ और फ्रेंच राष्ट्रपति का ऑफिस मॉनिटरिंग कर रहे थे। यह मॉनिटरिंग नहीं होती, इसे डील पर बातचीत करने वाली भारतीय टीम के पीछे से समानांतर बातचीत करना कहा जाएगा।”
राफेल डील पर पीएम मोदी के असहमति नोट पर प्रतिक्रिया देते हुए एन राम ने कहा, "स्टोरी अपने आप में पूरी है, क्योंकि हमने इसमें मनोहर पर्रिकर की भूमिका की बात नहीं की है और इसके लिए जांच की जरूरत है।”
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
मंच से एक बार फिर राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार आई तो देश के गरीबों को न्यूनतम आमदनी का गारंटी देंगे। उन्होंने कहा कि अगर मोदी जी 15 उद्योगपतियों को हजारों करोड़ रुपये दे सकते हैं तो हम गरीबों के खाते में न्यूनतम पैसा डाल सकते हैं, हम यह काम करने जा रहा हैं।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
राहुल गांधी ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करना पहला कमद था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राज्य में फूड प्रोसेसिंग यूनिट का जाल बिछाने जा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हम मध्य प्रदेश को कृषि का सेंटर बनाएंगे।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
राहुल गांधी ने कहा कि 17 रुपये प्रतिदिन किसानों का माफ करके पीएम मोदी और उनके मंत्रियों ने संसद में 5 मिनट तक ताली बजाया, ऐसा लग रहा था जैसे कितना बड़ा काम कर दिया। उन्होंने कहा कि हम यहा लाखों रुपये किसानों का माफ करने की बात कर रहे हैं, और मोदी सरकार 17 रुपये माफ करने की बात कर रही हैं।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ही राज्य की मालिक है, राज्य के युवा मालिक हैं। उन्होंने कहा कि जनता की शक्ति के बल पर हम आज जंबूरी मैदान में खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हम इस बात को नहीं भूलते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस बात को न भूलें की जनता मालिक है, हमारा काम जनता की आवाज को सुनना है।
उन्होंने कहा कि आपकी शक्ति ने आपके कर्ज को माफ करवाया, कांग्रेस पार्टी ने कर्ज माफ नहीं किया है। हमने तो बस आपको अहसास दिलाया, लेकिन सरकार बदलने का फैसला आपने लिया, जिसके चलते आज आपका कर्ज माफ हो गया।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
भोपाल के जंबूरी मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों की सभा को संबोधित कर रहे हैं।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
सीएम कमलनाथ ने कहा कि राज्य के करीब 45 लाख किसानों का जल्द ही कर्ज माफ होगा। उन्होंने कहा कि 15 से 20 दिन के भीतर किसानों के यह सौगात मिलने वाली है।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
सीएम कमलनाथ ने कहा कि मोदी सरकार ने प्रतिदिन किसानों को 17 रुपये देने का ऐलान किया है। कमलनाथ ने कहा कि उन्हें लगता है कि 17 रुपये में किसानों की सेहत सुधर जाएगी। उन्होंने कहा कि अब मोदीजी के झांसे में राज्य की जनता नहीं आने वाली है।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित किसान रैली को संबोधित करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने सच्चाई के साथ कांग्रेस का साथ दिया। उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश की जनता को यह वचन देना चाहता हूं कि हमारी सरकार से आपको निराशा नहीं होगी।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
भोपाल के जंबूरी मैदान कांग्रेस द्वारा आयोजित किसान सभा जारी है। राहुल गांधी मंच पर मौजूद हैं। राहुल की मौजूदगी में शिवराज सरकार में कृषि मंत्री रहे रामकृष्ण कुसमरिया कांग्रेस में शामिल हो गए।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 2013 में हुए दंगों के मामले में स्थानीय कोर्ट ने 7 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
27 अगस्त, 2013 को कवाल गांव में हुई शाहनवाज, सचिन और गौरव की हत्या के बाद जिले में दंगे भड़क गए थे। इस दौरान दंगों में कई लोग मारे गए थे।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भोपाल के जंबूरी मैदान में पहुंच गए हैं। वे थोड़ी देर में किसनों की सभा को संबोधित करेंगे।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
भारत ने दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने राफेल सौदे पर रक्षा मंत्रालय के असंतुष्टि नोट को लेकर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के दायरे में आ गए हैं। सुप्रीम कोर्ट को दिए बंद लिफाफे में केंद्र ने पीएमओ की किसी सौदेबाजी का जिक्र नहीं किया। आजाद भारत में कभी कोई प्रधानमंत्री इस तरह के गंभीर आरोपों से नहीं घिरा है।”
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
तृणमूल कांग्रेस द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आधुनिक युग की 'झांसी की रानी' करार दिए जाने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विवादित है। उन्होंने कहा, "शायद झांसी की रानी के ऊपर यह गाली है। यह पूतना हो सकती हैं, झासी की रानी नहीं बन सकती हैं। यह किम जोंग उन हो सकती हैं।”
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
तेलुगूदेशम पार्टी के नेताओं किदारी सर्वेश्वर राव और सिवेरी सोमा की हत्या के सिलसिले में ओडिशा पुलिस ने एक माओवादी दम्बुरू खीला को गिरफ्तार किया है। दोनों नेताओं की हत्या पिछले साल सितंबर के महीने में हुई थी।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
राहुल गांधी भोपाल पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने स्टेट हैंगर पर उनका स्वागत किया। कांग्रेस अध्यक्ष जंबूरी मैदान में किसान सभा को संबोधित करेंगे।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
जम्मू-कश्मीर में जवाहर टनल के पास फंसे दो लोगों को बचाया गया है। इनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। हिमस्खलन के बाद यह लोग फंस लोग गए थे।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
उत्तराखंड के रुड़की में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई है। इसे मामले में 13 एक्साइज़ अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए हैं। भारतीय टीम को जीतने और सीरीज में बराबरी करने के लिए 159 रन बनाने होंगे।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के नागल और गागलहेड़ी इलाके में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई है। करीब 12 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
राफेल पर जेपीसी गठन की मांग को लेकर लोकसभा में हो रहे हंगामे के बीच न्यूज़ एजेंसी एएआई ने उस दस्तावेज को ट्वीट किया है, जिसमें तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रक्षा मंत्रालय के राफेल सौदे से जुड़े असंतुष्टि नोट पर जवाब दिया था। नोट में लिखा है, “रक्षा सचिव (जी मोहन) को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव से सलाह-मशविरा कर इस मुद्दे को हल करना चाहिए।”
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
केंद्र की मोदी सरकार राफेल डील की जांच जेपीसी से कराने के लिए तैयार नहीं है। इस बीच विपक्ष अड़ा हुआ है कि सरकार राफेल डील की जांच जेपीसी से कराए। लोकसभा में ‘चौकीदार’ चोर है के नारे लग रहे हैं। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जारी है।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
राफेल मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी जारी है। सदन में मोदी जी इस्तीफा दो के नारे लग रहे हैं। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जारी है।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' में राफेल डील को लेकर छपी रिपोर्ट को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को सफाई देनी पड़ी है। लोकसभा में सफाई देते हुए रक्षा मंत्री ने अखबार की रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया। लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी जारी है।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
राफेल डील की जांच कराने की मांग को लेकर कांग्रेस के सांसद लोकसभा में हंगामा कर रहे हैं। पार्टी की मांग है कि जेपीसी गठन के जरिए इस समझौते की जांच कराई जाए। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में राफेल सौदे को लेकर जेपीसी की मांग की।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
गुजरात के पूर्व गृह मंत्री हरेन पंड्या की हत्या के मामले की नए सिरे से जांच करवाए जाने की मांग करने वाली याचिका के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 11 फरवरी की तारीख तय की है। और याचिका को उसी बेंच के पास भेजा गया है, जो मिलती-जुलती अर्जी पर सुनवाई कर रही है।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
गुजरात के पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट द्वारा उनके परिवार को सुरक्षा देने के लिए दाखिल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने उन्हें गुजरात हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है। संजीव भट्ट इस वक्त जेल में बंद हैं।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
प्रेस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वायुसेना, आर्मी और नेवी के जवानों से मैं बात करना चाहता हूं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने खुद एयफोर्स का 30 हजार करोड़ रुपये चोरी करके अनिल अंबानी को दिलवाया है। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि वायुसेना के लोग कहते हैं कि पीएम मोदी ने हमें दरकिनार कर खुद अपनी टीम के साथ इस डील को करवाया।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
राहुल गांधी ने कहा कि यह बात हम सभी को पता है कि पीएम मोदी राफेल डीली से सीधे तौर से जुड़े हुए हैं। राहुल ने कहा, “सशस्त्र बलों से मैं कहना चाहता हूं कि आप सभी हमारे रक्षक हैं। हमें बचाते हैं।”
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह बेहद साफ है कि राफेल डील में लूट हुई है और इस लूट के लिए पीएम मोदी जिम्मेदार हैं।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल मुद्दे पर प्रेस को संबोधित कर रहे हैं।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी थोड़ी देर में प्रेस को संबोधित करेंगे। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “सशस्त्र बलों में भाइयों और बहनों, आप हमारे रक्षक हैं। आप भारत के लिए अपने जीवन का बलिदान करते हैं। आप हमारी शान हैं। कृपया आज 10.30 बजे मेरा LIVE प्रेस कॉन्फ्रेंस देखें।”
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, "एक तरफ पीएम मोदी देश और राजनेताओं को नसीहतें दे रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ वह अपने मित्रों को काले धन के जरिए लोकतंत्र को नष्ट कर देने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। मैं अब इसकी पोल खोल दूंगा। मेरे पास अपने आरोपों को साबित करने के लिए सबूत मौजूद हैं।”
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी परिसर में बीजेपी युवा मोर्चा ने मंदिर बनाने की मांग की है। यूनिवर्सिटी के कुलपति को बीजेपी युवा मोर्चा ने धमकी दी है कि अगर मंदिर नहीं बनाया गया तो वे खुद अंदर घुसकर मंदिर का निर्माण करेंगे।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
बिहा के औरंगाबाद जिले में हसपुरा के जलपुरा इलाके में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
हिमाचल प्रदेश के शिमला में ताजा बर्फबारी के बाद रेलवे स्टेशन बर्फ की चादर से ढक गया है।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
बिहार के किशनगंज में गैंगरेप के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पिता को बंधक बनाकर 6 लोगों ने युवती से रेप किया था।
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 08 Feb 2019, 9:01 AM IST