केरल पुलिस ने सबरीमाला मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रित करने के लिए डिजिटल बुकिंग शुरु करने का फैसला किया है। पुलिस डिजिटल क्राउड मैनेजमेंट के जरिए यह सुविधा देगी की श्रद्धालु अपनी सुविधानुसार दर्शन का दिन और समय चुन सकेंगे।
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
नक्सल विरोधी अभियान के स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी ने कहा कि दंतेवाड़ा में आज का नक्सली हमला आने वाले चुनावों से जुड़ा नहीं है। इस हमले का चुनावों पर असर नहीं होगा।
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने पिछले दिनों ओडीशा के ढनकेनाल में बिजली के झटके से 7 हाथियों की मौत की खबर पर संज्ञान लेते हुए ओडीशा बिजली बोर्ड पर लापरवाही के लिए 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। एनजीटी ने इस मामले की जांच के लिए 3 सदस्यों की एक समिति भी बनाई है।
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
मध्य प्रदेश के खरगोन में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, “सबसे पहले मोदी जी नारा दिया करते थे ‘अच्छे दिन’, जनता कहती थी आएंगे। इसके बाद सूटबूट की सरकार। इसके बाद सूट, बूट, झूठ की सरकार का नारा सामने आया और अब उनका नारा है सूट, बूट, झूठ और लूट की सरकार।”
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
राहुल गांधी ने आगे कहा कि पहले मोदी जी का नारा था ‘अच्छे दिन’ अब वही नारा ‘चौकीदार चोर है’ में बदल गया है। उन्होंने कहा, “आखिर ‘अच्छे दिन आएंगे’ का नारा चार सालों के अंदर ‘चौकीदार चोर है’ में कैसे बदल गया? यह किसका जादू है? यह नरेंद्र मोदी जी का जादू है।”
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
मध्य प्रदेश के धार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “देश के लोगों ने नरेन्द्र मोदी जी पर भरोसा करके वोट दिया, लेकिन उस भरोसे को नरेन्द्र मोदी जी ने धोखा दिया। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने न तो आदिवासियों की, किसानों की न युवाओं की मदद की।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “आपकी जमीन आपका पैसा बीजेपी का संगठन और बीजेपी के लोग ले जाते हैं। हम भूमि अधिग्रहण कानून और ट्राइबल बिल मध्य प्रदेश में लागू करेंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि एक अमीरों का हिंदुस्तान, एक गरीबों का हिंदुस्तान हमें नहीं चाहिए।
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि हम मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 66 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे हैं।
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
मालेगांव ब्लास्ट केस में एनआईए कोर्ट ने सभी सातों आरोपियों पर आरोप तय कर दिए हैं। आरोपियों पर आतंकवादी साजिश रचने, हत्या और अन्य संबंधित अपराधिक मामलों के तहत आरोप तय किए गए हैं। इनमें कर्नल पुरोहित और साध्वी प्रज्ञा के नाम भी शामिल हैं। मामले की अगली सुनवाई 2 नवंबर को होगी।
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
मालेगांव ब्लास्ट केस में एनआईए कोर्ट ने लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित की अर्जी को खारिज कर दिया है। अर्जी में आरोप तय किए जाने को स्थगित करने का आग्रह किया गया था। कोर्ट ने कहा कि आरोप तैयार हैं, और आज (मंगलवार को) ही तय किए जाएंगे।
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने नक्सली हमले में मारे गए दूरदर्शन के कैमरामैन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, “इस दुखद घड़ी में कैमरामैन के परिवार के साथ खड़े हैं। हम परिवार का ध्यान रखेंगे। हम उन सभी मीडियाकर्मियों को सलाम करते हैं, जो ऐसे खतरनाक इलाकों में कवरेज के लिए जाया करते हैं, और हम उनकी बहादुरी को याद करते हैं।”
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा के आरनपुर में दूरदर्शन के मीडिया कर्मियों पर हुए हमले में एक कैमरामैन की मौत हो गई। वहीं इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं।
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
मध्य प्रदेश के इंदौर में व्यापारियों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “दुनिया के सामने आपके पास एक गुण होनी चाहिए वो है विनम्रता। विनम्रता का मतलब है कि जब आप बोल रहे हों तो मैं आपको सुन रहा हूं। मैं आपको समझने की कोशिश कर रहा हूं। मैं ये नहीं कह रहा कि अगर कोई गुस्सा हो रहा है तो वो बेवकूफ है।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “अगर कोई गुस्सा हो रहा है तो मैं समझना चाहता हूं कि वो गुस्सा क्यों हो रहा है। बीजेपी के लोग हिंदू धर्म को समझते ही नहीं है। उनसे बेहतर हिंदू धर्म को मैं समझता हूं।”
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मध्य प्रदेश दौरे का आज दूसरा दिन है। इंदौर में कांग्रेस अध्यक्ष ने व्यवसायियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “जैसे ही कांग्रेस पार्टी की सरकार दिल्ली में आएगी ‘गब्बर सिंह टैक्स’ को जीएसटी में बदल दिया जायेगा। हमारा लक्ष्य होगा कि आपको एक टैक्स दिया जाये और कम से कम टैक्स हो। आम जरुरत की चीजों को जीएसटी से निकाल दिया जाएगा।”
राहुल गांधी ने मंच से व्यापमं घोटाले मुद्दा भी उठाया उन्होने कहा कि व्यापमं घोटाले में न्याय होगा, लेकिन नफरत, गुस्से और बदले की भावना से काम नहीं होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “महिलाओं को सत्ता के ढांचे में शामिल करना होगा। मैं चाहता हूं आने वाले समय में देश भर के आधे राज्यों में मुख्यमंत्री के पद पर महिलाएं हों।”
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
मुंबई में नगरदास रोड पर बांद्रा फायर स्टेशन के पास लालमती झुग्गियों में भीषण आग लग गई है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां मौजूद हैं।
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा के आरनपुर में दूरदर्शन के क्रू पर नक्सलियों ने हमला किया है। इस हमले कितने लोग घायल हुए इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है।
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
गायक शान 28 अक्टूबर को असम के गुवाहाटी में लाइव कंसर्ट के लिए पहुंचे थे लेकिन प्रोग्राम के दौरान उनपर हमला हो गया। शान उस वक्त हमले का शिकार हुए जब वे स्टेज पर थे। मामला तब शुरू हुआ जब मंच पर शान ने बंगाली गाना गाना शुरू किया। ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने हूटिंग शुरू कर दी और चिल्ला चिल्ला कर कहने लगे कि ये बंगाल नहीं असम है। इतना ही नहीं कार्यक्रम में मौजूद एक शख्स ने उन पर पत्थर और कागज के गोले फेंक दिए।
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
इंदौर के तेंदूखेड़ा सीट से बीजेपी के विधायक संजय शर्मा मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार का फटकार लगाते हुए कहा, “सिर्फ इसलिए कि वह (बिहार की मंत्री मंजू वर्मा) मंत्री हैं, वह कानून से ऊपर नहीं हो जातीं। पूरा मामला बेहद संदिग्ध है। उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? किसी को भी कानून की परवाह नहीं है।
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में सुप्रीम कोर्ट ने 20 सितंबर से अब तक केस की जांच करते रहे सीबीआई अधिकारियों की सूची 31 अक्टूबर तक दाखिल करने का आदेश दिया है।
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में सुप्रीम कोर्ट उस समय स्तब्ध रह गया, जब वकील ने जानकारी दी कि शेल्टर होम में बच्चियों को ड्रग्स दिए जाते थे। कोर्ट ने सख्त टिप्पणी में कहा, “लड़कियों को इंजेक्शन से ड्रग्स दी जा रही थीं, ताकि उनके साथ रेप किया जा सके। यह क्या हो रहा है?”
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को पंजाब के पटियाला शहर में हाई-सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किए जाने का आदेश दिया है।
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
बांग्लादेश हाईकोर्ट ने जिया ऑर्फनेज ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में विपक्ष की नेता खालिदा जिया की पांच साल की कैद की सजा को बढ़ाकर 10 साल कर दिया है।
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर की सुनवाई टालने पर बीजेपी के नेता और मंत्री सुप्रीम कोर्ट पर सवाल खड़े कर रहे हैं। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने टिप्पणी की है। मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट महान है, जो चाहे वो करे। चाहे याकूब मेमन के लिए रात के 12 जे सुप्रीम कोर्ट को खोले, चाहे जो राम मंदिर का विषय है, जिस पर लोग टकटकी लगाकर देख रहे हैं उसको तारीख पर तारीख मिले। ये तो सुप्रीम कोर्ट की मर्जी।”
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
सीबीआई अधिकारी एके बस्सी ने अपने ट्रांसफर को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हालांकि, कोर्ट उनकी याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया है।
गौरतलब है कि एक बस्सी राकेश अस्थाना से जुड़े रिश्वतखोरी मामले की जांच कर रहे थे। सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद एके बस्सी का पोर्ट ब्लेयर ट्रांसफर कर दिया गया था।
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि चुनाव नजदीक है, इसलिए बीजेपी राम मंदिर का मुद्दा उठा रही है। उन्होंने कहा, “यह कोर्ट तय करेगा कि अयोध्या मामले की सुनवाई कब होगी। यह बीजेपी या कांग्रेस द्वारा तय नहीं किया जा सकता। अगर वे कानून बनाना चाहते हैं, तो बनाएं, कांग्रेस ने उन्हें नहीं रोका है। यह मुद्दा इसलिए उठाया गया है, क्योंकि चुनाव करीब आ गए हैं। वे पिछले चार साल से सो रहे थे क्या?”
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
मुंबई में एक ड्राइवर को पीटे जाने का एक वीडियो सामने आया है। कुछ लोगों ने ड्राइवर की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि वह ओला-उबर के ड्राइवरों की हड़ताल में शामिल नहीं हुआ।
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
मध्य प्रदेश के झाबुआ में सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे का नाम पनामा पेपर्स में सामने आया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, जबकि पाकिस्तान जैसे देश तक ने भी पनामा पेपर्स में नाम आने पर अपने पूर्व प्रधानमंत्री को सजा दी।”
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
यूनाइटेड किंगडम में दिवाली से पहले ही जश्न शुरू हो गया है। लंदन के ट्राफल्गर स्क्वायर से जश्न की तस्वीरें सामने आई हैं। यहां दिवाली से पहले लोग जश्न मनाते दिखे। लंदन में बड़ी संख्या में भरतीय रहते हें।
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 30 Oct 2018, 9:02 AM IST