श्रीलंका में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल जारी है। इसी बीच श्रीलंका की संसद के अध्यक्ष ने रानिल विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री के रूप में मान्यता दी है। इससे पहले तक वह अपनी बर्खास्तगी को अंसवैधानिक बता रहे थे और शुक्रवार को भी उन्होंने पीएम के तौर पर अपना कामकाज निपटाया था। उन्होंने दावा किया था कि मैं प्रधानमंत्री हूं और महिंदा राजपक्षे की नियुक्ति असंवैधानिक है।
शनिवार को राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना ने संसद को 16 नवंबर तक के लिए निलंबित कर दिया था। इससे पहले उन्होंने रानिल विक्रमसिंघे को बर्खास्त करके महिंदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई थी। पड़ोसी देश की राजनीति में यह बदलाव तब आया था जब सिरिसेना की पार्टी यूनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम अलायंस (यूपीएफए) ने सत्तारूढ़ गठबंधन से अपना समर्थन वापस ले लिया।
वही भारत के विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि सरकार, श्रीलंका में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखे हुए है। श्रीलंका में राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को पद से हटाने के बाद पूर्व राष्ट्रपति महिदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, "भारत, श्रीलंका के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखे हुए है।"
कुमार ने कहा, "एक लोकतंत्र और नजदीकी पड़ोसी मित्र होने के नाते हमें आशा है कि लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक प्रक्रिया का सम्मान किया जाएगा।" उन्होंने कहा, "हम श्रीलंका के मित्रवत लोगों के लिए हमारी विकासात्मक सहायता देना जारी रखेंगे।"
Published: 28 Oct 2018, 8:57 AM IST
बीएसपी प्रमुख मायावती ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि केरल के कन्नूर में अमित शाह ने सप्रीम कोर्ट के सबरीमाला फैसले पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा की कोर्ट को शाह के बयान पर संज्ञान लेना चाहिए।
शनिवार को केरल के कन्नूर में अमित शाह ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, “ सरकार और कोर्ट को ऐसे फैसले नहीं सुनाने चाहिए, जिनका पालन न करवाया जा सके और जो आस्था से जुड़े हों।”
Published: 28 Oct 2018, 8:57 AM IST
दिल्ली के करोल बाग में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही 20 साल की युवती ने खुदकुशी कर ली है। युवती तमिलनाडु की रहने वाली थी। वह एसएससी की तैयारी कर रही थी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइट नोट को कब्जे में लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Published: 28 Oct 2018, 8:57 AM IST
बिहार के नालंदा में पीएमएस कॉलेज के प्रोफेसर अरविंद कुमार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। रविवार की सबुह प्रोफेसर मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। घायल प्रोफेस को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
Published: 28 Oct 2018, 8:57 AM IST
सबरीमाला मंदिर में घुसने पर धमकी देने वाले राहुल ईश्वर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अयप्पा धर्म समिति के अध्यक्ष राहुल ईश्वर ने सबरीमाला मंदिर पर विवादास्पद टिप्पणी की थी। शुक्रवार को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा था कि अगर कोई भी 10-50 साल की महिला मंदिर में प्रवेश करेगी तो 20 आदमी अपने हाथ काटने और सबरीमाला में खून फैलाने के लिए इंतजार कर रहे हैं।
कोच्चि सेंट्रल पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि स्थानीय व्यक्ति की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है।
Published: 28 Oct 2018, 8:57 AM IST
ओडिशा के ढेंकनाल जिले के कमालंगा गांव के 7 हाथियों की मौत के मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सारकार ने बिजली विभाग के 7 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। वहीं वन विभाग ने अपने तीन कर्मचारियों को सस्पेंड किया है। साथ ही सरकार ने इस मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं। शनिवार को बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से इन हाथियों की मौत हो गई थी।
Published: 28 Oct 2018, 8:57 AM IST
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों ने एक एसपीओ को गोली मारकर घायल कर दिया। यह घटना शनिवार की रात चरार-ए-शरीफ में घटी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल एसपीओ मुहम्मद हाफिज को विशेष इलाज के लिए श्रीनगर भेजा गया है।
Published: 28 Oct 2018, 8:57 AM IST
जम्मू-कश्मीर के त्राल में बीती रात आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला किया, हालांकि इस हमले में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
Published: 28 Oct 2018, 8:57 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 28 Oct 2018, 8:57 AM IST