पूर्व कर्नाटक सीएम एचडी कुमारस्वामी ने जेडीएस के बीजेपी से हाथ मिलाने वाली अफवाहों को लेकर कहा, ‘मैंने बीजेपी से हाथ मिलाने की खबरों के बारे में सुना। ये सभी अफवाह निराधार हैं। पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं को इन सभी झूठी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। हम पार्टी को जनसेवा से बनाएंगे। आम जनता के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी।’
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भूमि विवाद को लेकर हुए नरसंहार में मृतकों के परिजनों को कांग्रेस की तरफ से आज आर्थिक मदद के चेक दिए गए। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा, 'सोनभद्र में नरसंहार के बाद मेरी कोशिश थी कि वहां के लोगों की आवाज सुनी जाए। उन्हें एहसास हो कि वो अकेले नहीं हैं, लोग उनके साथ हैं।’
उन्होंने कहा, ‘ मैंने मिलकर उनका दुःख बांटने की कोशिश की और आर्थिक मदद की भी घोषणा की। आज कांग्रेस के नेताओं ने उभ्भा जाकर आर्थिक सहायता के चेक पीड़ितों को दिए।’
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
मध्य प्रदेश के मंदसौर में लगातार बारिश की वजह से कई कच्चे मकान धराशायी हो गए। जिला कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा, ‘पीड़ितों के लिए खाने-पीने की चीजों की व्यवस्था की गई है। प्रवधान को ध्यान में रखते हुए सभी को मुआवजा दिया जाएगा।’
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ाने के लिए एएच-64ई अपाचे गार्जियन अटैक हेलिकॉप्टर्स की पहली खेप यूपी के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर पहुंच चुकी है। भारत ने यूएस को 22 ऐसे हेलिकॉप्टर्स का ऑर्डर दिया था, जिनमें से फिलहाल चार वायुसेना को मिले हैं।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
मुंबई में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर जाने की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए है। शहर की सड़कों पर पानी भर गया है और लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठाणे और भिवंडी में हालात खराब हो गए हैं।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
महालक्ष्मी एक्सप्रेस बचाव अभियान पर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सुरक्षित निकाले गए लोगों को 19 कोच वाली एक विशेष ट्रेन लेकर जा रही है। सभी लोगों को ये ट्रेन कल्याण से कोल्हापुर तक लेकर जाएगी।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुंबई में एकनाथ गायकवाड़ और मिलिंद देवड़ा एक साथ काम करेंगे। यह भ्रम था कि जब से मिलिंद देवड़ा ने अपना इस्तीफा सौंपा है वह काम नहीं कर रहे हैं, यह गलत है, उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मुंबई के पास बदलापुर में पूरी की पूरी ट्रेन सैलाब में फंस गई है। ट्रैक पर पानी भरने से महालक्ष्मी एक्सप्रेस एक इंच भी आगे नहीं बढ़ पाई। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 700 यात्री को निकाल लिया गया है।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि विधान सौधा के 2 किलोमीटर के दायरे के भीतर धारा 144 लगाई गई है। 29 जुलाई से 30 जुलाई की मध्य रात्रि तक धारा 144 लागू रहेगी।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
सतीश बाबू सना को विशेष सीबीआई कोर्ट के सामने पेश किया गया। प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी 14 दिन की रिमांड मांगी। उन्हें आज ईडी ने मोइन कुरैशी मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
भारी बारिश से परेशान मुंबईवासियों के लिए मौसम विभाग से बुरी खबर है। मुंबई में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जहां जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं मौसम विभाग फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में कई इलाकों में भारी बारिश होगी।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
महाराष्ट्र सरकार ने एनडीआरएफ, वायु सेना, नौसेना और सेना को ठाणे में कम्बा पेट्रोल पंप और रिवरविंग रिज़ॉर्ट में फंसे 115 से अधिक लोगों के लिए बचाव अभियान के लिए खत लिखा।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
मुंबई में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जहां जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, दूसरी तरफ बदलापुर वनगानी के बीच महालक्ष्मी एक्सप्रेस कई घंटे से भी ज्यादा समय से फंसी हुई है। इस ट्रेन में करीब 700 यात्री सवार हैं, जिनमें से 500 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे वंजानी पर व्यक्तिगत रूप से बचाव अभियान की निगरानी करें जहां महालक्ष्मी एक्सप्रेस में लोग फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ की 4 टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और वे 8 नावों की मदद से यात्रियों को निकाल रही हैं।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस ने सूचना का अधिकार (संशोधन) अधिनियम 2019 लाने के लिए बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार इस संशोधन से आरटीआई कानून को कमजोर करना चाहती है।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
मुंबई और कोल्हापुर के बीच चलने वाली महालक्ष्मी एक्सप्रेस पिछले 7 घंटों से बदलापुर और वानगानी रूट पर पानी में फंसी हुई। बदलापुर में पानी में डूबे ट्रैक पर फंसी ट्रेन से लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। अब तक 220 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
जीएसटी काउंसिल की 36वीं बैठक में आज इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स घटाने पर फैसला लिया गया। इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से कम कर पांच प्रतिशत किया गया। वहीं इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर पर जीएसटी 18 प्रतिशत से कम कर 5प्रतिशत किया गया।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया कि भारी बारिश की वजह से 13 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया, 6 ट्रेनों को रोक दिया गया है, जबकि 2 ट्रेनों को भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा में अपने पैतृक गांव बुकानाकेरे पहुंचे। उन्होंने कहा, “मेरी जन्मभूमि पर जाना मेरा कर्तव्य है। यह वह जगह है जहां मेरा जन्म और पालन-पोषण हुआ।”
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं मुंबई और कोल्हापुर के बीच चलने वाली महालक्ष्मी एक्सप्रेस पिछले 7 घंटों से बदलापुर और वानगानी रूट पर पानी में फंसी हुई। बदलापुर में पानी में डूबे ट्रैक पर फंसी ट्रेन से लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। 117 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जीएसटी काउंसिल की बैठक की। राज्य मंत्री (वित्त) अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
महालक्ष्मी एक्सप्रेस फंसे यात्रियों को बचाने के लिए नौसेना से 8 बाढ़ बचाव दल जिसमें 3 गोताखोर दल शामिल हैं, जुटे हुए हं।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
अफगानिस्तान के गाजी प्रांत में एक गाड़ी में विस्फोट होने से 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 अन्य लोग घायल हो गए हैं। घटना शनिवार सुबह की है।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
डीसीपी नॉर्थ वेस्ट विजयंत आर्य ने बताया कि आदर्श नगर में एक नाबालिग लड़के ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान लड़के की मौत हो गई है। अब तक इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तारी हुई है और मामले की जांच जारी है।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
एनडीआरएफ की टीम उस स्थान पर पहुंच गई है जहां पर बदलापुर और वांगणी के बीच महालक्ष्मी एक्सप्रेस में लगभग 2000 यात्री फंसे हुए हैं।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की निजी परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शमी पर चल रहे पुलिस केस के कारण अब अमेरिका ने उन्हें वीजा देने से इन्कार कर दिया। आखिर में बीसीसीआई ने दखल दिया, तब वीजा मिला।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर मुसीबत की बारिश ने हाहाकार मचा दिया है। भारी बारिश के कारण रेलवे सेवा भी प्रभावित हुई है। महालक्ष्मी एक्सप्रेस, बदलापुर और वांगनी स्टेशनों के बीच पानी से भरे ट्रैक पर फंस गई है। बताया जा रहा है कि 2000 से ज्यादा यात्री इसमें फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम रवाना हो चुकी है। भारी बारिश की वजह से सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
महाराष्ट्र के सूचना और जनसंपर्क महानिदेशालय बृजेश सिंह ने बताया है कि बचाव के लिए तीन नौकाएं घटनास्थल पर पहुंच गई हैं जहां महालक्ष्मी एक्सप्रेस को बदलापुर और वांगणी के बीच लगभग 2000 यात्री फंसे हुए हैं।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
पत्रकार आरकी टिको सिंह ने बताया कि भारत में सबसे अधिक पेशेवर पत्रकारों में से एक राहुल जलाली का आज सुबह निधन हो गया। वे बहुत याद आएंगे, विशेषकर उनके मार्गदर्शन, सलाह और प्रोत्साहन के लिए जो मुझे पिछले आठ वर्षों में मिला था।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि एक इमारत में 2-3 आतंकी छिपे हैं। सुरक्षाबलों ने इमारत को घेर लिया है।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
मुंबई में भारी बारिश होने के चलते यात्रा बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के बाद महालक्ष्मी एक्सप्रेस को महाराष्ट्र में बदलापुर और वानगनी के बीच रोक दिया गया है। रेलवे सुरक्षा बल और शहर की पुलिस उस स्थान पर पहुंच गई है जहां महालक्ष्मी एक्सप्रेस का ठहराव होता है। फंसे हुए यात्रियों को बिस्कुट और पानी बांटा जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम जल्द ही मौके पर पहुंची।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
दिल्ली में मॉब लिंचिंग का एक मामल समाने आया है। आदर्श नगर के लाल बाग इलाके में घर में घुसे नाबालिग की पीट पीटकर हत्या की खबर है। घटना शुक्रवार सुबह की है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
मोइन कुरैशी केस में सना सतीश बाबू को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। सना सतीश बाबू ने सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर रहे राकेश अस्थाना पर 5 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
जम्मू और कश्मीर के शोपियां के बोना बाज़ार क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
मुंबई में भारी बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। चेंबूर क्षेत्र में बारिश के बाद हालात खराब है। मौसम विभाग ने अभी और बारिश होने की संभवाना जताई है।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। राज्य में मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाकों में हालात खराब हो गई है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद देहरादून में सभी स्कूल 27 जुलाई को बंद रहेंगे।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि किसान फसल उगाते हैं, दाम नहीं मिलता। सूखा-अकाल पड़ता है, मुआवजा नहीं मिलता। बुंदेलखंड के किसानों को हर दिन कुर्की की धमकियां मिल रही हैं। ये कौन सी किसान-नीति है और कैसी कर्जमाफी है जिसमें किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाए? बता दें कि बांदा में पिछले 5 दिनों में 5 किसान खुदकुशी कर चुके हैं।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
मायानगरी मुंबई के लोगों को एक बार फिर भारी बारिश से परेशानी झेलना पड़ रहा है। सड़कें एक बार फिर पानी से लबालब भर गई हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। जानकारी के मुताबिक 17 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। बारिश की वजह से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे की रफ्तार बुरी तरह से प्रभावित हुई है।
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 27 Jul 2019, 8:03 AM IST