गुरूवार को लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश किया जाएगा। बीजेपी ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
श्याम बेनेगल, अनुराग कश्यप समेत बॉलीवुड के 49 हस्तियों ने पीएम मोदी को लिखे ख़त पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री मामता बनर्जी ने कहा, ‘हर कोई जानता है कि इस देश में क्या चल रहा है। मैं सभी बुद्धिजीवियों का सम्मान करती हूं। मैं समझती हूं कि उन्होंने जो कुछ भी लिखा है, वह लोगों की वास्तविक शिकायत है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं समझती हूं कि यह सबसे सही समय है जब उन्होंने पीएम मोदी को लिखा। देश का कोई भी नागरिक किसी भी उद्देश्य के लिए प्रधानमंत्री को लिख सकता है।’
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच चारदिवसीय टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है। आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम सिर्फ 85 रनों पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड ने अपने पहले पांच विकेट सिर्फ 23 गेंदों में गंवा दिए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम 23.4 ओवर में 85 रन ढेर हो गई।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
राज्यसभा में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण संबंधी बिल पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद डेरेक ओब्राईन ने बिल का समर्थन करते हुए कहा कि इस बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजकर और मजबूती देने के बाद भी लाया जा सकता था। उन्होंने कहा कि इस विषय पर जागरुकता की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोलकाता में 13 साल की उम्र में जब मैं टेनिस प्रैक्टिस के बाद एक भीड़ से भरी बस में जाकर बैठा था, उस वक्त मैंने हाफ पेंट और टी शर्ट पहन रखी थी। मुझे नहीं पता कि वो कौन था लेकिन तब मेरा यौन उत्पीड़न हुआ था। शुरू में 6-7 तक यह बात किसी को नहीं पता थी, फिर मैंने परिजनों को इसके बारे में बताया।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
दिल्ली और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश से गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार सुबह को ही कहा था कि25 और 26 जुलाई को दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी हर रोज कहती है कि हम अल्पसंख्यक हैं और किसी भी दिन गिर सकते हैं। आज विधानसभा में मतदान (आपराधिक कानून संशोधन पर) हुआ और बीजेपी के दो विधायकों ने हमारे सरकार के पक्ष में मतदान किया। कमलनाथ के पक्ष में 122 वोट पड़े।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
अनधिकृत कॉलोनियों पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम केंद्र की सभी शर्तों को स्वीकार करते हैं, इस समय हमारा एक ही उद्देश्य है, कच्ची कॉलोनियों में उचित सड़कों और रजिस्ट्रियों को सुनिश्चित करना। जब तक ऐसा नहीं होगा मैं आराम से नहीं बैठूंगा। मुझे खुशी है कि केंद्र ने कच्ची कालोनियों को अधिकृत करने का फैसला किया।”
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में बाढ़ से प्रभावित ग्रामीण गांव के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक पहुंचने के लिए मेकशिफ्ट नाव का इस्तेमाल करने को मजबूर हैं।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
कर्नाटक में मंगलवार को गठबंधन सरकार गिरने के बाद आज कार्यवाहक सीएम एचडी कुमारस्वामी ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं उन अधिकारियों का आभारी हूं, जिन्होंने सरकार को चलाने में हमारा साथ दिया। कुमारस्वामी ने कहा कि हमने कई योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की राजनीति में अनिश्चितता जारी रह सकती है।
शपथ लेते ही हमारी सरकार ने किसानों के लोन को माफ करने का फैसला लिया। कुमारस्वामीने कहा कि हमने ऋण राहत अधिनियम लाने की योजना बनाई। उन्होंने कहा कि मैं इस तरह का अधिनियम लाना चाहता था और भूमिहीन मजदूरों और छोटे किसानों की मदद करना चाहता था। हमने प्रस्ताव को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा था, उन्होंने अब इस पर हस्ताक्षर किए हैं, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
कर्नाटक के पूर्व मंत्री शिवशंकर रेड्डी ने कहा कि बागी विधायक 2 से 3 दिनों में अयोग्य करार दिए जाएंगे, उन्हें भ्रम है कि वे सुप्रीम कोर्ट के संरक्षण में हैं।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
चंद्रयान-2 पहली कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित हो गया है। 22 जुलाई को चंद्रयान-2 को छोड़ा गया था।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
बेंगलुरु में जेडीएस विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। एचडी कुमारस्वामी ने विधायकों के साथ बैठक की और आगे की रणनीति पर चर्चा की। बैठक खत्म होने के बाद कुमारस्वामी ताज वेस्ट एंड होटल पहुंचे हैं।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने की मांग करते हुए पीएम मोदी को खत लिखने वालों में से एक अभिनेत्री अपर्णा सेन ने कहा, “अज हम अपने देश को लेकर चिंतित हैं। देश भर में लोगों की हत्याएं की जा रही हैं। एक अलग धर्म के मानने वालों को ‘जय श्रीराम’ कहने के लिए मजबूर क्यों किया जा रहा है?”
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आधार और अन्य कानून (संशोधन) विधेयक 2019 के लिए आधिकारिक संशोधन को मंजूरी दे दी है।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
लोकसभा में विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) संशोधन (यूएपीए) बिल को वोटिंग के बाद पास कर दिया गया है। बिल के पक्ष में 287 जबकि विपक्ष में सिर्फ 8 वोट पड़े। इस बिल पर लोकसभा में ओवैसी समेत विपक्षी सांसदों ने वोटिंग की मांग की थी। बिल पास होने के बाद सदन की कार्यवाही 4.15 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
वहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने यूएपीए बिला का विरोध करते हुए लोकसभा में कहा कि एनआई को पुलिसिंग पावर दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बिना स्टेट को बताए एनआईए किसी को भी गिरफ्तार कर सकती है और कहीं भी रेड कर सकती है। जबकि सीबीआई जैसी एजेंसी भी लोकल पुलिस के साथ मिलकर काम करती है। उन्होंने कहा कि इसका राजनीतिक इस्तेमाल अगर आज आप कर रहे हैं तो कल कोई और भी करेगा।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) संशोधन अधिनियम विधेयक को स्थायी समिति के पास भेजने की मांग को लेकर कांग्रेस के सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
जेडीएस अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा, “जिस तरह से कर्नाटक में चीजें हो रही हैं, मैंने अपने राजनीतिक करियर में ऐसा कभी नहीं देखा। जिस तरह से बीजेपी ने खरीद-फरोख्त की है, ऐसा मैंने अपनी जिंदगी में नहीं देखा।”
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार के गिरने के बाद पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने कहा, “कांग्रेस के नेताओं ने अभी हमसे उन मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं की है। वे स्वतंत्र हैं तो हम भी आजाद हैं। अगर गठबंधन काम करता है, और अगर वे चाहते हैं तो हम उनसे हाथ मिलाएंगे वरना हम अपने तरीके से काम करेंगे और अपने तरीके से अपनी पार्टी को मजबूती देंगे।”
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने शहर में आज शाम 6 बजे से शराब की बिक्री पर से प्रतिबंध हटा दिया है। पहले शहर के सभी पब और शराब की दुकानों को 25 जुलाई तक बंद करने का आदेश दिया गया था।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
राज्य में कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिरने के बाद बेंगलुरु में कर्नाटक कांग्रेस नेताओं की बैठक चल रही है।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
कर्नाटक के बीजेपी विधायक मधु स्वामी और बसवराज बोम्मई ने स्पीकर रमेश कुमार के साथ बैठक करने के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीएसी येदियुरप्पा के आवास पर पहुंचे हैं।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव को सीएम कमलनाथ ने जवाब दे दिया है। कमलनाथ ने कहा, “आपके ऊपर वाले नंबर 1 और 2 समझदार हैं, इसलिए आदेश नहीं दे रहे हैं। आप चाहें तो अविश्वास प्रस्ताव ले आएं।”
कर्नाटक पर प्रतिक्रिया देते हुए गोपाल भार्गव ने धमकी भरे लहजे में कहा था कि हमारे ऊपर वाले नंबर 1 या नंबर 2 का आदेश हुआ तो 24 घंटे भी आपकी सरकार नहीं चलेगी।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
कर्नाटक फ्लोर टेस्ट में गठबंधन के पक्ष में शामिल नहीं होन पर बीएसपी द्वारा बर्खास्त विधायक एन महेश ने पार्टी के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी प्रभारी ने वोटिंग से दूर रहने का निर्देश दिया था। विधायक एन महेश ने कहा कि मैं अभी भी बीएसपी के साथ हूं।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिरने के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार को धमकी दी है। कर्नाटक पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि हमारे ऊपर वाले नंबर 1 या नंबर 2 का आदेश हुआ तो 24 घंटे भी आपकी सरकार नहीं चलेगी।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
बेंगलुरु में बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने चमराजपेट के आरएसएस कार्यालय में आरएसएस नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं यहां संघ परिवार के वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद लेने आया था। मैं दिल्ली से निर्देश का इंतजार कर रहा हूं, किसी भी समय हम विधानमंडल दल के लिए कॉल करेंगे और फिर राजभवन जाएंगे।”
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
एचडी कुमारस्वामी जल्द ही जेडीएस विधायकों की बैठक लेंगे। इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
कर्नाटक में बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल स्पीकर रमेश कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात करने पहुंचा है।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति के कश्मीर पर दावे को लेकर आज भी लोकसभा में विपक्ष ने हंगामा किया। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सांसद ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी से सदन में आकर जवाब देने की मांग की। जब पीएम मोदी ने जवाब नहीं दिया तो कांग्रेस के सांसदों ने लोकसभा से वॉकाउट किया।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अगर भारत और पाकिस्तान चाहें तो वह कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने दावा किया था कि पीएम मोदी ने उनसे कश्मीर मसले पर मदद मांगी थी।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
देश में लगातार मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं। भीड़ द्वारा की जाने वाली हिंसा को लेकर देश गुस्से में है। इस बीच मॉब लिंचिंग की घटनाओं को बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों समेत 49 कलाकारों ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। खत में देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की गई है। पीएम मोदी को पत्र लिखने वालों में श्याम बेनेगल, अनुराग कश्यप, बिनायक सेन, सोमित्र चटर्जी, कोंकणा सेन शर्मा, शुभा मुद्गल, अनुपम रॉय जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
कश्मीर मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, “विदेश मंत्री एस जयशंकर जी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प और पीएम मोदी की बैठक में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। कश्मीर मुद्दे में मध्यस्थता का कोई सवाल नहीं है, क्योंकि यह शिमला समझौते के खिलाफ होगा।”
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़े 20 केस और वापस लेने की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही सरकार अब तक कुल 68 मुकदमों को वापस लेने की इजाजत दे चुकी है। शासन की तरफ से जिन मामलों की वापसी की इजाजत दी गई है वे पुलिस और पब्लिक की तरफ से दर्ज कराए गए थे। यह सभी केस आगजनी, लूट, डकैती जैसी धाराओं से जुड़े हैं।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
कर्नाटक के बागी विधायकों के मामला में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा, “हम कर्नाटक में फ्लोर टेस्ट के संबंध में उचित आदेश पारित करेंगे, और याचिका का निपटारा करेंगे, लेकिन ऐसा मुकुल रोहतगी (बागी विधायकों के वकील) और अभिषेक मनु सिंघवी (कांग्रेस के वकील) की मौजूदगी में ही किया जाएगा।”
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर से जुड़े बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब से जवाब की मांग को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों का लोकसभा में विरोध जारी है।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, “आज संसद कार्यालय में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के राज्यसभा सांसदों की बैठक होगी।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
देश भर में गैरकानूनी रेत खनन के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, पांच राज्यों और सीबीआई को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि समूचे इलाके में रेत खनन के सम्पूर्ण प्रभाव का आकलन किए बिना किसी रेत खनन परियोजना को पर्यावरण मंज़ूरी नहीं दी जाए।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी संसद में पहुंच गई हैं। सोनिया गांधी कांग्रेस के सभी लोकसभा सांसदों की बैठक लेंगी।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयान पर प्रधानमंत्री से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने पूछा है कि क्या पीएम मोदी ने ट्रम्प से कश्मीर मुद्दे में मध्यस्थता करने के लिए कहा था।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
देश भर में आदिवासियों की हत्या के मुद्दे पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी आज संसद में पार्टी कार्यालय में पार्टी लोकसभा सांसदों की बैठक लेंगी।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक जांच समिति आज सोनभद्र पहुंचेगी। सोनभद्र में 17 जुलाई को जमीन विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी थी। गोलीबारी में 10 आदिवासियों की जान चली गई थी।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.57 बजे 173.45 अंकों की गिरावट के साथ 37,809.29 पर कारोबार करते देखा गया। निफ्टी भी लगभग इसी समय 52.50 अंकों की कमजोरी के साथ 11,278.55 पर कारोबार करते देखा गया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 7.49 अंकों की बढ़त के साथ 37,990.23 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.6 अंकों की कमजोरी के साथ 11,372.25 पर खुला।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
मुंबई के किंग्स सर्कल इलाके में सड़कों पर जलभराव हो गया है। भारी बारिश के बाद शहर में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह को गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत है।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
कर्नाटक में उडुपी और कोडागु जिलों में आज और कल के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। उडुपी में आज बंद स्कूल और कॉलेज बंद हैं।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
वंदे भारत एक्सप्रेस के उत्पादन में देरी पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज्यसभा में शून्यकाल का नोटिस दिया।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
मुंबई में मूसलाधार बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भारी बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। बारिश का असर रेलवे पर देखने को मिल रहा है। सिओन स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। अगर ऐसे ही बारिश जारी रही तो लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 24 Jul 2019, 8:07 AM IST