पाकिस्तान ने अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए शुक्रवार को हुए टी 20 वर्ल्ड कप के मैच में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए थे जिन्हें पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर नया आरोप लगाया है। उन्होंने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि समीर वानखेड़े ने जितने भी केस पकड़े हैं उनमें से 80 फीसदी फर्जी केस हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मालदीव में समीर वानखेड़े सौदेबाजी करते थे।
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर नया आरोप लगाया है। उन्होंने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि समीर वानखेड़े ने जितने भी केस पकड़े हैं उनमें से 80 फीसदी फर्जी केस हैं।
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
रिलीज ऑर्डर पहुंचने में देरी होने की वजह से आर्यन खान की रिहाई आज नहीं हो पाएगी। आर्यन अब कल जेल बाहर निकल सकेंगे। रिलीज ऑर्डर की कॉपी शाम साढ़े पांच बजे पंहुचनी थी।
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
मुंबई में क्रूज पर ड्रग्स से संबंधित मामले में आरोपी आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा, “हमें हाईकोर्ट का आदेश मिल गया है, प्रक्रिया चालू है। एक बार जज ने जमानत स्वीकार कर ली, तो अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। आज शाम तक प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए।”
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान को दी गई जमानत को लेकर पांच पेज का आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, आर्यन को 1 लाख रुपये के बांड पर जमानत दी गई है। जमानत की शर्तों के मुताबिक, आर्यन खान बिना पूर्व अनुमति के देश नहीं छोड़ेंगे। वह विशेष अदालत के समक्ष वर्तमान कार्यवाही के संबंध में मीडिया को कोई बयान नहीं देंगे। आईओ की अनुमति के बिना वह मुंबई भी नहीं छोड़ सकते।
आदेश में यह भी कहा गया है कि आवेदक को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच मुंबई के एनसीबी कार्यालय में उपस्थित होना होगा।
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
दिल्ली बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटाने पर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना, “बॉर्डर स्थायी रूप से बंद नहीं रह सकते, कानून-व्यवस्था को देखते हुए किसान आंदोलन के चलते बैरिकेडिंग की गई थी। आम जनता को इससे काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। किसान आंदोलन के नेताओं से बातचीत हुई।”
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का निधन हो गया है। हार्ट अटैक के बाद उन्हें बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। विक्रम अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए हैं।
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
चेन्नई के कावेरी अस्पताल ने एक बान जारी कर कहा, “चक्कर आने के बाद रजनीकांत को भर्ती कराया गया था। उनका पूरी तरह से मूल्यांकन किया गया और उन्हें कार्टोइड आर्टरी रिवास्कुलराइजेशन से गुजरने की सलाह दी गई। प्रक्रिया आज सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कुछ दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।”
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्ट इंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैंने खाद्य की उपलब्धता की समीक्षा की है। कल मैंने किसानों से कहा था कि 31 रैक आएंगे। अब 31 की जगह 32 रैक आ रहे हैं। मैं लगातार केंद्र सरकार के साथ संपर्क में हूं। आज मेरी इस बारे में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से चर्चा हुई है।”
उन्होंने कहा, “न्होंने नवंबर के लिए आश्वासित किया है कि मध्य प्रदेश को जो खाद्य चाहिए उसे उपलब्ध कराएंगे। हम निगरानी कर रहे हैं। किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। हमने कड़े निर्देश दिए हैं कि कोई भी ब्लैक करेगा तो उसे रासुका में जेल भेजेंगे।”
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
अमेरिका और चीन के बाद दुनिया में ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है। अमेरिका, ब्रिटेन, चीन और सऊदी अरब समेत तमाम देश ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कटौती कर नेट जीरो कार्बन एमिशन के लक्ष्य तक पहुंचने की समयसीमा का ऐलान कर चुके हैं। अब भारत पर भी ऐसा करने के लिए दबाव बढ़ रहा है।
नेट जीरो एमिशन का मतलब है कि सभी देश पर्यावरण में ग्रीन हाउस गैसों का उतना ही उत्सर्जन करें जितना वे जंगल बढ़ाकर या अन्य तरीकों से कम कर सकें। ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन की वजह से धरती का तापमान बढ़ता चला जा रहा है। यह पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैं देश नहीं बिकने दूंगा से शुरू हुआ मोदी सरकार का सफर आज देश में कुछ नही बचने दूंगा की राह पर चल पड़ा है। उन्होंने कहा कि मोदी पूछते हैं कांग्रेस ने 70 सालों में क्या किया, पूरा देश जानता है कि मोदी सरकार जिन कम्पनियों को बेच रही है यह सभी कम्पनियॉं कांग्रेस सरकार ने ही खड़ी की थी।
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महत्वपूर्ण 16वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम पहुंचे। सप्ताह के अंत में आयोजित होने वाले इस शिखर सम्मेलन में समूह के नेता वैश्विक आर्थिक सुधार, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा करेंगे।
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
कृषि कानूनों के खिलाफ बंद पड़ी सड़कें पर लगे बैरिकैड को दिल्ली पुलिस ने खुलवाना शुरू कर दिया है। गाजीपुर बॉर्डर स्थित बैरिकेडिंग हटने के बीच दिल्ली पुलिस स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) दीपेंद्र पाठक बॉर्डर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, दिल्ली पुलिस की यह एक पहल है और हम चाह रहे कि हाइवे पर आवागमन शुरू हो। प्रदर्शनकारियों के साथ हम संपर्क में है और हम उनसे गुजारिश कर रहे हैं। क्या किसानों को भी अब हटने के लिए बोला जाएगा ? इस सवाल के जवाब में पाठक ने कहा, बातचीत से इसका हल निकाला जाएगा, हमने अपनी पहल के साथ रास्ता खोलना शुरू कर दिया है।
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हम कोई भी बात बिना सबूत के नहीं कहते हैं। कई जगहों पर शराब की बौछार हो रही है और ये करने वाले प्रशासन के लोग हैं। कई जगह के थाना प्रभारी ही डीलरों से बात कर जगह-जगह शराब बटवाने का काम कर रहे हैं और महिलाओं को छट के नाम पर साड़ियां बाटी जा रही हैं।”
उन्होंने कहा, “देख लीजिए नीतीश जी का असली चेहरा। कई MLC और डिप्टी स्पीकर नोट के बंडल लेकर पैसा बांट रहे हैं। अब तो हद हो गई है कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए नीतीश कुमार जी शराब, साड़ी और पैसा बटवा रहे हैं।”
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने गोवा के पणजी में पार्टी नेताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल आपकी बहन की तरह हूं, मैं यहां आपकी सत्ता हथियाने नहीं आई हूं। यह मेरे दिल को छू जाता है अगर हम मुसीबत के समय लोगों की मदद कर सकें। आप अपना काम करेंगे, हम इस प्रक्रिया में आपकी मदद करेंगे।
उन्होंने कहा, “मैं धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करती हूं। मैं एकता में विश्वास करती हूं। मेरा मानना है कि भारत हमारी मातृभूमि है। अगर बंगाल मेरी मातृभूमि है, तो गोवा भी मेरी मातृभूमि है।”
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
यूपी के ललितपुर में मृतक किसानों के परिजनों से मिलने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि अब बोरियों में खाद की कम मात्रा दी जा रही है और दाम बढ़ा दिए गए हैं। वे क्या करेंगे? उनके पास बहुत सारी समस्याएं हैं लेकिन सरकार नहीं सुन रही है। वे जानते हैं कि किसान महीनों से सड़कों पर हैं। उन्हें वाहनों से कुचला जा रहा है। सरकार विफल रही है, उसने किसानों की पूरी तरह से अनदेखी की है। ये अकेले इन 4 किसानों का मसला नहीं है, ये पूरे बुंदेलखंड का मसला है।
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, “मेरा सवाल था “दाढ़ी वाला कौन?” ये दाढ़ी वाला फैशन टीवी का इंडिया हेड काशिफ खान है। ये फैशन के नाम पर पोर्नोग्राफी, ड्रग, सेक्स रैकेट का धंधा करता है। इसके समीर वानखेड़े से संबंध हैं। एक अधिकारी ने बताया कि समीर वानखेड़े ने कई बार काशिफ खान पर छापेमारी रुकवाई थी।”
उन्होंने कहा, “योगी महाराज नोएडा में फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं। ताज महल होटल में आकर जितने भी BJP वाली सोच के समर्थकों से मिले, उन्हें लगता है कि बॉलीवुड को बदनाम कर बॉलीवुड मुंबई से बाहर चला जाएगा और योगी सोच रहे हैं कि यूपीवुड तैयार हो जाएगा तो यह उनकी गलतफहमी है।”
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चार किसानों के परिवारों से मुलाकात की, जो कथित तौर पर बीमार पड़ गए थे और कृषि उर्वरक खरीदने के लिए लाइन में इंतजार कर रहे थे। क्षेत्र कृषि उर्वरक की कमी का सामना कर रहा है।
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
गाजीपुर बॉर्डर से बीकेयू के नेता राकेश टिकैत ने कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसान अपनी फसल कहीं पर भी बेच सकता है। रास्ते खुलेंगे तो हम भी अपनी फसल बेचने पार्लियामेंट में जाएंगे। पहले हमारे ट्रैक्टर दिल्ली जाएंगे। हमने रास्ते नहीं रोक रखे हैं। हम आगे की योजना बनाकर बताएंगे।”
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
दिल्ली की सीमा के नजदीक गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरना स्थल पर लगे बैरिकेडिंग को पुलिस ने हटाया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "सरकार की तरफ से आदेश है इसलिए हम बैरिकेडिंग हटाकर रास्ता खोल रहे हैं।"
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14,348 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 13,198 लोग डिस्चार्ज हुए और 805 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई।
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली के रोम पहुंचे। वे अक्टूबर 30-31 तारीख को 16वें G-20 सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान वे इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के साथ बैठक भी करेंगे।
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
दिल्ली विश्वविद्यालय से राष्ट्रीय एकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली सरकार में मुख्य सचिव विजय कुमार देव भी मौजूद थे।
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
गुजरात में दिवाली से पहले सूरत में कपड़ा व्यापारियों को अच्छे व्यापार की उम्मीद है। एक कपड़ा व्यापारी ने बताया, "कोरोना महामारी के बाद पहली बार व्यापार अच्छा हो रहा है। कोरोना के दौरान लोग घरों में कैद हो गए थे। उम्मीद है कि दिवाली के मौके पर लोग खरीदारी करने बाहर निकलेंगे।"
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 5वें दीपोत्सव की तैयारी चल रही है। दीपोत्सव के मौके पर 11 ट्रकों पर झांकियां निकाली जाएंगी। एक कलाकार ने बताया, “हमारी 22 लोगों की टीम इन झांकियों पर काम कर रही है। हमने गुरुकुल शिक्षा, रामदरबार आदि झांकियां तैयार की हैं और बाकियों पर काम चल रहा है।”
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना ने युवाओं के लिए टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया। सेना के एक अधिकारी ने बताया, "मैं युवाओं से हमेशा कहता हूं कि चाहे खेल-कूद हो या संगीत हो, सभी क्षेत्र में आगे बढ़ें। इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी लोग विजेता है।"
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सेक्स रैकेट का मामला सामने आया। मुरार थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमें सूचना मिली कि एक घर में सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा है। पुलिस टीम ने छापा मारा, इस दौरान 3 महिलाएं, 10 पुरुष पकड़े गए हैं। इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है।"
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
जनता पर तेल की कीमतों की मार जारी है। दिल्ली में पेट्रोल आज 35 पैसे बढ़कर 108.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे बढ़कर 97.37 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 114.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 105.49 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 29 Oct 2021, 7:59 AM IST