आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर-12 के ग्रुप दो के मैच में आज अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से बुरी तरह हरा दिया। अफगानिस्तान के 191 रनों के लक्ष्य के आगे स्कॉटलैंड की पूरी टीम 10.2 ओवर में ही 60 रन पर ढेर हो गई।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
दिल्ली विश्वविद्यालय ने सोमवार को एक स्पेशल कट ऑफ लिस्ट जारी की है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता के मुताबिक यह विशेष कट-ऑफ उन उम्मीदवारों के लिए है जो पहले जारी की जा चुकी कट ऑफ लिस्ट के आधार पर दाखिले के पात्र तो थे लेकिन किन्हीं कारणों से प्रवेश नहीं ले सके।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
रविवार को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से टीम इंडिया की हार के बाद से ट्रोल्स के निशाने पर गेंदबाज मोहम्मद शमी के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि मोहम्मद शमी हम सब आपके साथ हैं। ये लोग नफरत से भरे हुए हैं क्योंकि कोई उन्हें प्यार नहीं देता। उन्हें माफ कर दो।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
बीएमसी ने बताया कि आज शाम मुंबई के एंटोप हिल इलाके में पानी की आपूर्ति लाइन की मरम्मत के लिए खोदे गए एक गड्ढे में 11 साल और 9 साल के दो नाबालिग लड़के गिरकर डूब गए।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन से जुड़े ड्रग्स मामले में भुगतान के आरोपों के बीच एनसीबी मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े दिल्ली पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुझे तलब नहीं किया गया है। मैं यहां एक अलग उद्देश्य से आया हूं। मेरे खिलाफ आरोप निराधार हैं।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
आईपीएल में पहली बार उत्तर प्रदेश को भी प्रतिनिधित्व मिलेगा। बीसीसीआई ने ऐलान किया है कि आईपीएल में लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें भी शामिल होंगी।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
आईपीएल में दो नई टीमों के जुड़ने पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि हम बेहद खुश हैं कि भारतीय क्रिकेट आगे बढ़ रहा है। वही हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम भारतीय क्रिकेट को देखते हैं और यही हमारा काम है। भारतीय क्रिकेट जितना समृद्ध होगा, उतना ही अच्छा है।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अहमदाबाद और लखनऊ दो नई टीमें होंगी। सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने अहमदाबाद, जबकि आरपीएसजी ग्रुप ने लखनऊ को खरीदा।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस के फरार गवाह किरण गोसावी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया है कि वह थोड़ी देर में मुंबई के बाहर सरेंडर करेगा। उनसे कहा कि उन्होंने कहानियां गढ़ी हैं और जांच की दिशा बदल रहे हैं। मुझे ही धमकाया जा रहा था कि मैंने आर्यन खान की गिरफ्तारी की। मैं महाराष्ट्र के बाहर आधे घंटे में आत्मसमर्पण कर रहा हूं। सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को घोषणा की कि लगभग 20 महीने के अंतराल के बाद 16 नवंबर से राज्य में शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोला जाएगा।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को सोमवार को सर्वसम्मति से तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुन लिया गया। राव लगातार नौवीं बार इस पद के लिए निर्विरोध चुने गए हैं।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
मुंबई की विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने क्रूज ड्र्ग्स मामले की जांच में हस्तक्षेप के खिलाफ निर्देश पारित करने के एनसीबी के आवेदन का निपटारा किया। विशेष कोर्ट ने कहा कि आरोपी की जमानत अर्जी के रूप में मामला पहले से ही उच्च न्यायालय के समक्ष है, इसलिए एनसीबी को इस संबंध में उचित निर्देश के लिए उच्च न्यायालय से संपर्क करना चाहिए।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
बिहार में आगामी उपचुनाव के लिए आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव 27 अक्टूबर को तारापुर (मुंगेर) और कुशेश्वर अस्थान (दरभंगा) में प्रचार करेंगे।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी अधिकारियों पर कथित वसूली का आरोप लगाने वाले गवाह प्रभाकर शैल को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है, जैसा कि उन्होंने मांग की थी।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
केरल उच्च न्यायालय ने गोल्ड तस्करी मामले में विशेष एनआईए अदालत द्वारा उनकी जमानत याचिकाओं को खारिज करने के खिलाफ आरोपी स्वप्ना सुरेश और सरित पीएस द्वारा दायर अपील पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
आईएमडी के विजय कुमार ने कहा कि 23 अक्टूबर को पंजाब और उत्तरी हरियाणा में अच्छी बारिश हुई और 24 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बहुत अच्छी बारिश हुई। बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी से 'संतोषजनक' हो गई है। आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता बिगड़कर 'मध्यम' श्रेणी में आ जाएगी।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चंडीगढ़ में एक सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि केंद्र सरकार की बीएसएफ क्षेत्राधिकार बढ़ाने वाली अधिसूचना और तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने के लिए अगले 10-15 दिनों में पंजाब विधानसभा का सत्र बुलाया जाएगा।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने आज चंडीगढ़ में एक सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि राजनीतिक दल पंजाब में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार के खिलाफ आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि हम इस मामले में न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
चीन के कई प्रांतों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पर्यटकों के बीच लोकप्रिय उत्तर-पश्चिमी चीन के गांसू प्रांत में कोविड-19 के कई नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद सोमवार को यहां के सभी पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में तीन अक्टूबर को किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में आरोपी आशीष मिश्र को डेंगू हो गया है। उसकी एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आशीष मिश्र मोनू में डेंगू के लक्षण मिलने पर उसे रविवार को जेल प्रशासन ने जिला चिकित्सालय के सेफ जोन में भर्ती कराया गया था।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
सिंघु बॉर्डर पर हाल ही में हुई दलित युवक की हत्या के बाद आज मृतक के परिजनों ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष विजय सांपला से मुलाकात की और न्याय की मांग की।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कल भारत पाकिस्तान मैच के बाद तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है। यह दिखाता है कि देश में कितनी नफ़रत बढ़ गई है। टीम में 11 खिलाड़ी हैं और एक मुस्लिम खिलाड़ी है उसे ये लोग निशाना बना रहे हैं। इसे कौन फैला रहा है?
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को एक बार फिर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े को निशाने पर लिया है। इसबार उन्होंने पूछा है कि क्या वानखेड़े ने सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी जाति प्रमाण पत्र जमा किया था।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका वायरस का एक मामला सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जिले में एक उच्च स्तरीय बहु-विषयक टीम भेजी है। कानपुर का एक 57 वर्षीय व्यक्ति 22 अक्टूबर को जीका वायरस पॉजिटिव पाया गया था।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
IPL में अब तक सिर्फ 8 टीमें नजर आती थी, लेकिन 2022 का सीजन जरा हटकर होगा, जहां 8 नहीं 10 टीमें खेलती दिखेंगी। दो नई टीमों के लिए 6 शहरों को BCCI ने चुना है, जिनके लिए बोली लगाई जा रही है।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
स्पाइसजेट की हैदराबाद-बेलगाम के लिए एक उड़ान रविवार को कर्नाटक के बेलगाम हवाई अड्डे पर रनवे के गलत छोर पर उतर गई, जिसके बाद पायलटों को निलंबित कर दिया गया
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
वानखेड़े ने बयान जारी कर कहा कि यह मेरे संज्ञान में आया है कि नवाब मलिक ने मेरे से संबंधित कुछ दस्तावेज प्रकाशित किए हैं। ट्विटर हैंडल पर आरोप लगाया कि समीर दाऊद वानखेड़े का शुरू हुआ फर्जीवाड़ा। इस संदर्भ में मैं यह व्यक्त करना चाहता हूं कि मेरे पिता स्व. ज्ञानदेव काचरूजी वानखेड़े 30.06.2007 को राज्य आबकारी विभाग, पुणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए। मेरे पिता एक हिंदू हैं और मेरी मां स्वर्गीय श्रीमती जाहिदा एक मुस्लिम थीं। मैं सच्ची भारतीय परंपरा में एक समग्र, बहुधार्मिक और धर्मनिरपेक्ष परिवार से ताल्लुक रखता हूं और मुझे अपनी विरासत पर गर्व है। इसके अलावा, मैंने 2006 में डॉ. शबाना कुरैशी से स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत शादी की।
उन्होंने आगे कहा कि हम दोनों ने साल 2016 में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत सिविल कोर्ट के जरिए आपस में तलाक ले लिया। इसमें बाद में साल 2017 में मैंने शियामती क्रांति दीनानाथ रेडकर से शादी की। ट्विटर पर मेरे निजी दस्तावेजों का प्रकाशन मानहानिकारक प्रकृति का है और मेरे परिवार की निजता पर अनावश्यक आक्रमण है। इसका उद्देश्य मुझे, मेरे परिवार, मेरी दिवंगत मां और मेरे पिता को बदनाम करना है। पिछले कुछ दिनों में माननीय मंत्री जी के कृत्यों की श्रृंखला ने मुझे और मेरे परिवार को अत्यधिक मानसिक और भावनात्मक दबाव में डाल दिया है। व्यक्तिगत, मानहानिकारक और निंदनीय हमलों की प्रकृति से मैं आहत हूं।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। एक के बाद एक उनके ऊपर लग रहे रहे आरोपों के बाद अब उनके खिलाफ इंटरनल इंक्वायरी का आदेश जारी किया गया है। विभागीय जांच का यह आदेश नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डीजी ने जारी किया है। एनसीबी की तीन सदस्यीय टीम प्रभाकर द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की जांच करेगी, जो मुंबई के ड्रग्स-ऑन-क्रूज़ मामले में गवाह हैं।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दादासाहेब फाल्के पुरस्कार दिए। कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड मिला है। रजनीकांत को दादा साहेब अवॉर्ड दिया गया है।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
पंजाब के दो निजी शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले कश्मीर के कम से कम 10 छात्रों ने सोमवार को आरोप लगाया कि टी-20 विश्व कप क्रिकेट मैच में भारत के पाकिस्तान से हारने के बाद उनके साथ मारपीट की गई, धमकी दी गई और उनके छात्रावास के कमरों में तोड़फोड़ की गई।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही सब्जियों में दाम में भी बढ़ोतरी हो रही है। सब्जियों में दाम आसमान छु रहे हैं जिससे आम आदमी के किचन का बजट गड़बड़ा गया है।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
मध्य प्रदेश उपचुनाव पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मतदाता सच्चाई का साथ देंगे। यहां के लोग बिकाऊ, घोषणाओं, कलाकारों की राजनीति को अच्छे से पहचानते हैं। चुप रहे, चुप रहेंगे पर मुझे पूरा विश्वास है कि ये राज्य के भविष्य का सही फैसला करेंगे।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि कोरोना काल में और अभी प्रदेश में फैले बुखार में सरकारी उपेक्षा के चलते यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर हालत सबने देखी। सस्ते और अच्छे इलाज के लिए घोषणापत्र समिति की सहमति से यूपी कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर 'कोई भी हो बीमारी मुफ्त होगा 10 लाख तक इलाज सरकारी।'
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
नाकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की तरफ से सोमवार को तीसरी बार एनसीबी ऑफिस में बॉलीवुड एक्ट्रेस और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे से पूछताछ की जाएगी। अनन्या को सुबह 11 बजे बुलाया गया है। इससे पहले अनन्या पांडे ड्रग्स के केस में गिरफ्तार अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ कथित व्हाट्सऐप चैट को लेकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन एनसीबी के सामने पेश हुईं थीं।
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 25 Oct 2021, 8:11 AM IST