दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भाटिया मोड़ फ्लाईओवर से एक बस टायर फट जाने से नीचे गिर गई। इस हादसे में बस की चपेट में दो बाइक भी आई हैं। एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बस में 7-8 लोग सवार थे।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
आईपीएल-14 के क्वालिफायर-2 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेहद रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब आईपीएल का खिताब जीतने के लिए 15 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
एअर इंडिया यूनियनों ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव को भेजे एक संयुक्त पत्र में टाटा द्वारा कंपनी को खरीद लिए जाने पर वेतन, छुट्टी, चिकित्सा लाभ, कर्मचारियों के आवास और बकाया के बारे में चिंता जताई है। एयर इंडिया यूनियनों ने मांग की है कि कर्मचारियों को मुद्रीकरण तक या कम से कम एक साल के लिए एयरलाइन फ्लैटों में रहने की अनुमति दी जानी चाहिए क्योंकि टाटा एक साल की रोजगार गारंटी दे रहे हैं।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भाटिया मोड़ फ्लाईओवर से एक बस गिर गई है। इस हादसे में कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की आशंका है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू हो गया है।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को कोर्ट में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई के दौरान सनसनीखेज दावा करते हुए उन पर अन्य लोगों के साथ अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, खरीद और बिक्री में शामिल होने का आरोप लगाया है।
एजेंसी ने आर्यन खान पर विदेशों में कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में रहने का भी आरोप लगाया जो एक अंतर्राष्ट्रीय अवैध ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा हो सकते हैं। एनसीबी का यह बयान आर्यन खान, अरबाज मर्चेट, मुनमुन धमेचा, मोहक जसवाल, नूपुर सतीजा, आचित कुमार, श्रेयस नायर और अविन साहू की जमानत अर्जी पर बुधवार को विशेष एनडीपीएस न्यायाधीश वी.वी. पाटिल के समक्ष सुनवाई के दौरान आया।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि सीएम और राज्य के पशुपालन मंत्री के साथ इस मामले पर चर्चा करने के बाद आज सांडों की नसबंदी से संबंधित एमपी सरकार का आदेश वापस ले लिया गया है। मुझे लगता है कि यह आंतरिक साजिश थी और हमें सतर्क रहना होगा। मैं सीएम से इस मामले की जांच कराने का आग्रह करूंगी।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
पंजाब पुलिस के 50 अधिकारियों का तबादला और नई तैनाती हुई है। एडीजीपी इंटेलिजेंस वरिंदर कुमार को डायरेक्टर ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन, पंजाब और एसपीएस परमार, आईजीपी बॉर्डर रेंज, अमृतसर को आईजीपी लुधियाना रेंज बनाया गया है।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
IPL 2021 के दूसरे क्वालिफायर मैच आज शारजाह में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम 20 ओवर में 135 रन बनाए हैं। कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और दिल्ली के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
IPL 2021 के दूसरे क्वालिफायर मैच आज शारजाह में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम के 4 विकेट 90 रन पर गिर गए हैं। कप्तान पंत सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
IPL 2021 के दूसरे क्वालिफायर मैच आज शारजाह में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम के 3 विकेट 83 रन पर गिर गए हैं। वरुण चक्रवर्ती ने शिखर धवन को आउट कर दिल्ली को तीसरा झटका दिया है। धवन ने 36 रनों की पारी खेली।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालिफायर मैच आज शारजाह में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम के 2 विकेट 72 रन पर गिर गए हैं। शिवम मावी ने स्टोइनिस को बोल्ड कर दिल्ली को दूसरा झटका दिया। स्टोइनिस ने 23 गेंद पर 18 रन बनाए।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत खराब होने की खबर है। उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री को बुखार और कमजोरी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालिफायर में केकेआर (KKR) ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। कोलकाता की टीम में कोई बदलाव नहीं है्, जबकि दिल्ली ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
पटना की एक मॉडल को अज्ञात हमलावरों ने उसके घर के बाहर गोली मार दी। गोली लगने के बाद मॉडल घायल हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। अनीता देवी उर्फ मोना रॉय (36) को दो बाइक सवार हमलावरों ने उस समय गोली मार दी, जब वह मंगलवार को रात करीब 10 बजे राजीव नगर थाना अंतर्गत बसंत कॉलोनी में घर के अंदर अपना दोपहिया वाहन पार्क कर रही थी। फिहलाल, उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की सहायक थाना (ओपी) क्षेत्र में मंगलवार को एक नहर में डूबे तीन लोगों का शव बुधवार को बरामद कर लिया गया। ये सभी लोग घास काटकर वापस लौट रहे थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को मधौल गांव के तीन लोग रौशन कुमार (17) अंशु कुमारी (16) और काजल कुमारी (17) पास के ही इलाके में अपने पशुओं को चारा के लिए घास काटने गए थे।
उन्होंने बताया कि घास काटकर लौटने के समय नहर में एक का पैर फिसला और वह नहर में गिरने लगा। यह देखकर दूसरे ने उसे बचाने का प्रयास किया। हाथ पकड़कर खींचने लगे। लेकिन, असफल रहे। इस बीच एक-एक कर तीनों नहर में डूब गए। घटना की सूचना ग्रामीणों को मिलने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने बुधवार को 26 वर्षीय शहीद सिपाही गज्जन सिंह को श्रद्धांजलि दी और उनकी अर्थी को कंधा दिया। शहीद का अंतिम संस्कार रोपड़ जिले के नूरपुर बेदी में उनके पैतृक गांव पचरंडा में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष के.पी. सिंह के साथ पुष्पांजलि अर्पित की और 'अरदास' में भाग लिया।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आज भी जमानत नहीं मिली है। सुनावई अगली तारीख के लिए टल गई है। बुधवार 13 अक्टूबर को सेशंस कोर्ट मे हुई सुनवाई में आर्यन को जमानत नहीं मिल पाई। आर्यन को एक रात और जेल में ही बितानी पड़ेगी
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्डकप की टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। अक्षर पटेल की जगह शार्दुल ठाकुर को अंतिम 15 में शामिल किया गया है। वहीं अक्षर पटेल को अब रिज़र्व प्लेयर्स की लिस्ट में डाल दिया है।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
डीएम डॉ.आर राजेश कुमार और एसएसपी जनमेजय खंडूरी ने अतिक्रमण को रोकने और कोविड दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए देहरादून के बाजार का निरीक्षण किया।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर सेशंस कोर्ट में सुनवाई जारी है। कोर्ट में एनसीबी और आर्यन खान के वकील दलील पेश कर रहे हैं। दोनों ओर की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट आर्यन की जमानत पर अपना फैसला सुनाएगी।
आर्यन की जमानत पर जवाब दाखिल करने के बाद एनसीबी ने कहा कि इस केस में एक आरोपी की भूमिका को दूसरे के जरिए से नहीं समझा जा सकता है। भले ही आर्यन खान के पास ड्रग्स ना मिला हो, लेकिन वे पेडलर के संपर्क में थे, यह बड़ी साजिश है।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की जर्सी हुई लॉन्च कर दी गई है। बीसीसीआई ने बुधवार को टीम इंडिया की जर्सी लॉन्च की। भारत टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगा।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
एनसीपी प्रमुख शरद पवार मुंबई में कहा कि केंद्र राजनीति के लिए सीबीआई, आयकर, ईडी, एनसीबी जैसे कुछ संस्थानों का दुरुपयोग कर रहा है।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब के जालंधर में कहा, “अगर शीर्ष पर ईमानदार सीएम और कैबिनेट है तो मैं चुनौती दे सकता हूं कि नीचे का पूरा ढांचा ठीक हो जाएगा। हमने दिल्ली में ऐसा किया।”
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, “छत्तीसगढ़ में आरएसएस की नहीं चलती सब नागपुर से चलता है। नक्सलियों के नेता आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और अन्य राज्य में है और यहां के लोग गोली चलाने और खाने का काम करते हैं, ऐसी स्थिति आरएसएस की भी है कि यहां आरएसएस के लोगों का महत्व नहीं है, जो कुछ है वह नागपुर से है।”
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल इलाके के तिलवानी मोहल्ला में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल आपरेशन में जुटे हुअ हैं। यह जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी है।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
कर्नाटक में बारिश होने की वजह से बेंगलुरु में सब्जी के दामों में वृद्धि देखी गई है। एक सब्जी विक्रेता ने बताया, “बारिश की वजह से मंडियों में सब्जी नहीं आ पा रही हैं। जिस कारण सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं।”
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, “धूल रोधी अभियान के तहत अब तक DPCC (दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति) की टीमों द्वारा 522 अलग-अलग निर्माण स्थलों का दौरा किया गया। 165 निर्माण स्थलों पर अनियमितता पाई गई। विभाग द्वारा नोटिस एवं 53.5 लाख रुपए का ज़ुर्माना भी लगाया गया।”
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “हमें बिजली मंत्रालय की तरफ से 1.9 मिलियन टन कोयले की मांग की गई और बाद में 2 मिलियन टन की मांग की गई थी। आज 2 मिलियन टन कोयले की सप्लाई की स्वीकृति दे दी गई है। देश में बिजली की आपूर्ति करने के लिए कोई समस्या नहीं होगी।”
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
महाराष्ट्र में भी बिजली संकट गहरा गया है। महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने बताया कि केंद्र सरकार के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) कोल इंडिया लिमिटेड के खराब प्रबंधन और योजना की कमी के कारण राज्य को 3,500 से चार हजार मेगावाट बिजली की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि ‘महारत्न पीएसयू’ और जीवाश्म कोयले की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी सीआईएल, राज्य में ताप विद्युत संयंत्र से बिजली उत्पादन करने के लिए समय पर कोयले की आपूर्ति नहीं कर पा रही है। राउत ने कहा कि यह कोल इंडिया की असंगठित कार्यप्रणाली और योजना की कमी का नतीजा है, जिससे महाराष्ट्र को कोयले की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
महाराष्ट्र के किस पावर प्लांट में कितना कोयला बचा?
चंद्रपुर पावर प्लांट में करीब दो दिन का कोयला बचा है।
नाशिक प्लांट में करीब दो दिन का कोयला है।
परली प्लांट में भी दो दिन का कोयला बचा है।
कोराडी पावर प्लांट में आधे दिन का कोयला है।
खापरखेड़ा प्लांट में करीब 1 दिन का कोयला है।
पारस प्लांट में भी करीब एक दिन का कोयला है।
भुसावल प्लांट में करीब डेढ़ दिन का कोयला बचा है।
महाराष्ट्र के 27 यूनिट में से कोयले की कमी के चलते 7 बिजली उत्पादन यूनिट बंद है।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
लखीमपुर कांड में राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “अपराध के बाद जब सरकार व प्रशासन अन्याय करने लगें, तब आवाज उठाना जरूरी है। लखीमपुर अन्याय मामले में हमारी दो मांगें हैं- निष्पक्ष न्यायिक जांच, गृह राज्य मंत्री की तुरंत बर्ख़ास्तगी, ताकि न्याय हो!”
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
अखिलेश यादव ने कहा समाजवादी पार्टी की विजय रथ यात्रा पूरे राज्य में जारी रहेगी और हम राज्य के किसानों के लिए और बेरोजगारी, महंगाई, अपराध और महिलाओं पर अत्याचार जैसे मुद्दों पर अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। हमीरपुर से बुंदेलखंड तक बीजेपी ने देश की जनता को धोखा दिया है।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “हमारी सरकार ने बिजली के कारखाने लगाए थे। बीजेपी से पूछो कि उन्होंने इधर क्या लगाया है? इन्होंने न कोयले से बिजली बनाई, न पानी से बिजली बनाई और न सूरज से बिजली बनाई, बीजेपी के लोगों से सावधान रहना, ये बातों से बिजली बनाते हैं।”
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
पंजाब के कपूरथला जिले के माणा तलवंडी गांव में नायब सूबेदार शहीद जसविंदर सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचा।11 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एक आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान उनकी जान गई थी। ऑपरेशन में एक JCO और 4 जवानों की भी जान गई थी।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
लखीमपुर हिंसा मामले में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपत से मुलाकात की। मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा, “हमने राष्ट्रपति से कहा कि आरोपी के पिता जो गृह राज्यमंत्री हैं, को पद से हटा देना चाहिए, क्योंकि उनकी मौजूदगी में निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। इसी तरह हमने सुप्रीम कोर्ट के दो सिटिंग जजों से भी जांच कराने की मांग की।”
इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल थीं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने हमें आश्वासन दिया है कि वह आज ही सरकार से इस मामले पर चर्चा करेंगे।
वहीं, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हमने राष्ट्रपति को लखीमपुर खीरी कांड के संबंध में सारी जानकारी दी। हमारी दो मांगें हैं, मौजूदा जजों से स्वतंत्र जांच होनी चाहिए और गृह राज्यमंत्री (अजय मिश्रा टेनी) को या तो इस्तीफा दे देना चाहिए या बर्खास्त कर देना चाहिए। न्याय तभी संभव होगा।”
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
अफगानिस्तान में तालिबान राज के बीच नवरात्रि के मौके पर राजधानी काबुल से अच्छी खबर सामने आई है। नवरात्रि के मौके पर हिंदू समुदाय के लोग असमाई मंदिर में कीर्तन और जगराता करते दिखे।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
लखीमपुर हिंसा मामले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति भवन में ज्ञापन देने के लिए पहुंचा है।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में SIT ने अंकित दास को जांच के लिए तलब किया है। आरोप है कि घटना के दिन अंकित दास मौके पर मौजूद थे। इससे पहले अंकित के ड्राइवर से पुलिस ने पूछताछ की थी। ड्राइवर से पूछताछ के बाद अब अंकित दास के घर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अज्ञात बदमाशों द्वारा सोते समय मां-बेटी की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है। एसपी ने बताया, “हत्या का कारण कुछ साफ नहीं है लेकिन पुलिस गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है। पिता के सर पर भी चोट आने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।”
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित काली बाड़ी मंदिर में भक्तों ने नवरात्रि के आठवें दिन पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ देखी गई।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने AICC दफ्तर में 1971 की बांग्लादेश युद्ध की फोटो प्रदर्शनी देखी। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “यह लोग इतिहास को तोड़कर पेश कर रहे हैं। एक दिन ये लोग महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के दर्जे से हटाकर सावरकर को ये दर्ज़ा दे देंगे। न्यायाधीश जीवन लाल कपूर की जांच में सावरकर को गांधी की हत्या में शामिल पाया गया था।”
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
दिल्ली से गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी ने पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। खबरों मुताबिक, पूछताछ में उसने बताया कि साल 2011 में हाईकोर्ट के बाहर जो ब्लास्ट हुए थे उस दौरान इसने ही हाईकोर्ट की रेकी की थी।
संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकी अशरफ को ब्लास्ट में शामिल एक संदिग्ध की फोटो दिखाई गई तो उसने बताया कि उसने ही हाईकोर्ट की रेकी की थी। हालांकि यह उस ब्लास्ट में शामिल था या नहीं यह अभी पूछताछ में साफ होगा। उसने NIA, RAW और MI ने भी लंबी पूछताछ की।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15,823 नए केस सामने आए हैं और 226 लोगों की मौत हो गई है।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 12 अक्टूबर 2021 तक पूरे देश में कोरोना वायरस के 58,63,63,442 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से कल 13,25,399 नमूनों का परीक्षण किया गया।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
उत्तर प्रदेश के मेरठ के श्री राम कमेटी के अध्य्क्ष पवन गर्ग ने कहा, “कोरोना निर्देशों का पालन करते हुए इस साल भी रावण दहन की अनुमति मिली है। यहां रावण का पुतला बनाने का काम मुस्लिम समुदाय के लोग 3-4 पीढ़ियों से कर रहे हैं। रामलीला में भी 2-3 कलाकार मुस्लिम समुदाय के हैं जो इसमें भाग लेते हैं।”
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
मुंबई में आज सुबह कुर्ला इलाके के नेहरू नगर में एक आवासीय क्षेत्र में खड़ी करीब 20 मोटरसाइकिलों में आग लग गई। इस दौरान सभी मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग को बुझाया।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने छापा मारकर अवैध पटाखा फैक्ट्री से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। सदर क्षेत्र के सीओ आकाश पटेल ने बताया, “फैक्ट्री में विस्फोटक सामग्री पाए गए जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है। मौके से सुपरवाइजर समेत 6 लोग गिरफ़्तार हुए हैं।”
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
हिमाचल प्रदेश के कोविड के दौरान शिमला में पर्यटन उद्योग को हुए नुकसान के बाद अब पर्यटन फिर से उबरने लगा है। एक व्यक्ति ने बताया, "हमें उम्मीद हैं कि नवंबर और दिसंबर में हमारा काम अच्छा चल पाएं। 2 साल से शिमला में पर्यटन को नुक़सान हुआ है। नवरात्र में काफी पर्यटक आए हैं।"
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
गुजरात के राजकोट में लड़कियों ने नवरात्रि के दौरान पीपीई किट में गरबा कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया और टीकाकरण का भी संदेश दिया।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
दिल्ली के छतरपुर मंदिर में नवरात्रि के आठवें दिन आरती की गई। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
जनता को फिर महंगाई का झटका लगा है। एक बार फिर पीएनजी और सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं। आईजीएल ने पीएनजी गैस के दाम में दो रुपये का इजाफा कर दिया है। आईजीएल के अनुसार, घरेलू पीएनजी के दाम दो रुपये प्रति एससीएम बढ़ाए गए हैं। नए दाम आज से प्रभावी हो गए हैं। कीमतें बढ़ने के बाद गौतम बुद्ध नगर में पीएनजी के दाम 34.86/SCM हो गई है। यह 10 दिन में दूसरी बार है जब पीएनजी गैस की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
सीएनजी गैसे की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। सीएनजी की कीमत में करीब 2.50 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है। दिल्ली में सीएनजी 49.76 रुपये प्रति किलो, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 56.02 रुपये प्रति मिल रहा है। वहीं, गुरुग्राम में सीएनजी का दाम 58.20 रुपये प्रति किलो हो गया है। 10 दिन के भीतर दूसरी बार दिल्ली एनसीआर और दूसरे जगहों पर सीएनजी और पीएनजी गैस की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इससे पहले 2 अक्टूबर को सीएनी के दाम दाम बढ़े थे।
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 13 Oct 2021, 8:03 AM IST