सुप्रीम कोर्ट कल संसद और राज्य विधानसभाओं के सजायाफ्ता सदस्यों को आजीवन चुनाव लड़ने से रोकने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा। अदालत कल सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों को सूचना के अधिकार अधिनियम के दायरे में लाने के लिए "सार्वजनिक प्राधिकरण" घोषित करने की मांग वाली याचिका पर भी सुनवाई करेगी।
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
गुजरात में आप के सीएम उम्मीदवार इसुदन गढ़वी ने कहा कि एग्जिट पोल के जरिए नतीजों की भविष्यवाणी करना मुश्किल है। बीजेपी सरकार नहीं बनाएगी, हम पहले चरण में 51 से अधिक सीटें जीतेंगे जबकि दूसरे चरण में 52 से अधिक सीटें जीतेंगे। एग्जिट पोल गलत साबित होंगे। राज्य में बीजेपी का पतन हो रहा है।
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को राज्य में नकली शराब की बिक्री के मुद्दे पर पंजाब सरकार की खिंचाई करते हुए कहा, "पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है और यह बहुत गंभीर मामला है।" शीर्ष अदालत ने राज्य सरकार को नकली शराब के खतरे को रोकने के लिए खास कदम उठाने के लिए कहा, ताकि युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सके।
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। इस उप चुनाव में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष और केरल के डॉक्टर जग्गू स्वामी, जिनका नाम तेलंगाना में विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में सामने आया था, उन्हें सोमवार को उच्च न्यायालय द्वारा मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा जारी नोटिस पर रोक लगाने के बाद राहत मिली।
हाईकोर्ट ने संतोष और जग्गू स्वामी को जारी नोटिस पर 13 दिसंबर तक रोक लगा दी है।
अदालत ने दोनों को जारी नोटिस के संबंध में एसआईटी को कोई कार्रवाई करने से रोक दिया।
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
सुपरटेक के ट्विन टावर को लेकर सुर्खियों में आई सुपरटेक एमेरल्ड कोर्ट सोसाइटी में एक नोटिस वहां रहने वाले सभी लोगों को मिला है। यह नोटिस यहां के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की तरफ से भेजा गया है। जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि सोसाइटी में रहने वाले बैचलर, अविवाहित, पीजी और गेस्ट हाउस चलाने वाले लोग 31 दिसंबर तक सोसाइटी खाली कर दें। सोसाइटी में यह मेल 15 नवंबर को सभी को भेजा गया है। इस नोटिस के बाद से कुछ लोग इसके पक्ष में हैं और कुछ विपक्ष में बात राज्य महिला आयोग तक पहुंची है और उसने भी इस मामले का संज्ञान लिया है।
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के उप महानिरीक्षक और विशेष जांच दल (एसआईटी) के नवनियुक्त प्रमुख अश्विन सेनवी ने सोमवार को कलकत्ता हाईकोर्ट को बताया कि पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) की सभी श्रेणियों में कुल 21,000 उम्मीदवारों की अवैध रूप से भर्ती की गई और 9,000 से अधिक ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन (ओएमआर) शीट से छेड़छाड़ की गई। उन्होंने अदालत को यह भी बताया कि भर्ती के मुख्य पैनल से लेकर प्रतीक्षा सूची तक भ्रष्टाचार के सबूत हैं।
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
दिल्ली हाईकोर्ट ने हाल ही में दिल्ली और उसके आसपास बच्चों द्वारा भीख मांगने और संबंधित समस्याओं को खत्म करने के लिए कदम उठाने की मांग करने वाली याचिका पर स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने के लिए दिल्ली सरकार को फटकार लगाई।
मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने कहा, "सरकार या तो प्रतिक्रिया दर्ज नहीं करती है, प्रतिवादियों को प्रति प्रदान नहीं करती है या कार्यवाही में देरी करने के लिए दोषपूर्ण फाइल करती है।"
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
पुलिस और शातिर बदमाश के बीच हुई है मुठभेड़, मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश पर दिल्ली एनसीआर में 65 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। थाना सेक्टर 39 पुलिस व लुटेरे बदमाश नजाकत उर्फ नौशाद उर्फ केटीएम पुत्र नूर मोहम्मद मेवाती निवासी राजीव उतरंचल विहार सोसाइटी थाना लोनी बॉर्डर जिला गाजियाबाद को पुलिस मुठभेड़ के दौरान सेक्टर 100 नोएडा से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त ने पुलिस पार्टी पर फायर किया गया था, जिसमें पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगने के बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मंगलवार को सुबह 11 बजे बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सरकार की तरफ से संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दोनों सदनों की कार्यवाही को सुचारू ढंग से चलाने के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग मांगा जाएगा। वहीं संसद सत्र को लेकर विपक्षी राजनीतिक दल भी अपने-अपने एजेंडे को बैठक में रख सकते हैं जिन पर वो सत्र के दौरान चर्चा कराना चाहते हैं।
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
तमिलनाडु में हिंसा प्रभावित कल्लाकुरिची में स्कूल एक बार फिर से खुल गए हैं। 145 दिनों से बंद शक्ति मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल और शक्ति ईसीआर इंटरनेशनल स्कूल को सोमवार से फिर से खोल दिया गया है। गौरतलब है कि स्कूल में 13 जुलाई को कक्षा 12वीं के एक छात्र की मौत हो गई थी। इसके बाद 17 जुलाई को हिंसक भीड़ ने स्कूल में तोड़फोड़ की थी और बसों को आग के हवाले कर दिया था। जिसके बाद से स्कूलों को बंद कर दिया गया था।
तमिलनाडु सरकार द्वारा गठित एक संयुक्त निरीक्षण समिति ने स्कूल और उसके परिसर का निरीक्षण किया था। इसके बाद इन्हें फिर से खोलने के लिए हरी झंडी दे दी गई। रिपोर्ट के मुताबकि, मद्रास हाईकोर्ट ने कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूल में भौतिक कक्षाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति दी थी।
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
केरल विधानसभा की विशेष बैठक का पहला दिन सोमवार को उस समय जल्दी खत्म हो गया, जब कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने पिछले दरवाजे से विभिन्न नियुक्तियों को लेकर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के असंतोषजनक जवाब पर सदन से वॉकआउट किया। हालांकि सदन में एक घंटे का प्रश्नकाल बिना किसी घटना के चला, परेशानी तब शुरू हुई जब कांग्रेस विधायक पी.सी.विष्णुनाथ ने 2016 से विजयन सरकार द्वारा की गई बैक-डोर नियुक्तियों पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव के लिए अनुमति मांगी।
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को कहा कि रविवार को मीरपुर में स्टेडियम (एसएनबीसीएस) में बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में भारत पर स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। मैच रेफरी के आईसीसी एलीट पैनल के रंजन मदुगले ने समय को ध्यान में रखते हुए भारत के लक्ष्य से चार ओवर कम होने का फैसला सुनाए जाने के बाद प्रतिबंध लगाया।
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय रैगिंग मामले के मुख्य आरोपी राहुल छेत्री ने सोमवार को तिनसुकिया जिले के लेखापानी थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रैगिंग की घटना सामने आने के बाद से आरोपी फरार था, जिसमें एमकॉम प्रथम सेमेस्टर के एक छात्र आनंद शर्मा को खुद को अत्यधिक मानसिक और शारीरिक यातना से बचाने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में छात्रावास की दो मंजिला इमारत से कूदना पड़ा था।
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानमंडल विधानमंडल सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 33769.54 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। बजट में नई योजनाओं के लिए 14000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है। विधान परिषद में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया।
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर ड्रोन को पकड़ने में कामयाबी हासिल की और तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया। बीएसएफ ने पंजाब के अमृतसर से लगी भारत-पाकिस्तान की सीमा से एक पाकिस्तानी ड्रोन और एक पैकेट हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार देर रात सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अमृतसर जिले के रोरनवाला कलां गांव के पास पड़ने वाले क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक ड्रोन की भनभनाहट सुनी। अभ्यास के अनुसार, जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को गोली मारकर रोकने की कोशिश की। इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और पुलिस और संबंधित एजेंसियों को सूचित किया गया।
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है। सुबह से ही धूप खिल रही है। ऐसे में दिन के समय सर्दी से राहत है। वहीं सुबह और शाम लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं, बदरीनाथ धाम में भी इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात के समय यहां तापमान शून्य से नीचे पहुंच रहा है। अभी आगामी एक सप्ताह तक बारिश के आसार नहीं है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आठ दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार उत्तर भारत में अक्टूबर और नवंबर में पश्चिमी विक्षोभ कम सक्रिय रहता है। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में इसकी सक्रियता बढ़ती है। मौसम विज्ञान के मुताबिक दिसंबर के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे उत्तर भारत में बारिश के साथ ही पहाड़ों में हिमपात की संभावना है।
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से धर्मांतरण विरोधी कानूनों पर राज्य सरकारों से जानकारी एकत्र करने के बाद एक विस्तृत हलफनामा दायर करने और मामले को 12 दिसंबर को सुनवाई के लिए कहा। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि जबरन या धोखे से धर्म परिवर्तन का मुद्दा गंभीर है।
सुप्रीम कोर्ट एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें दावा किया गया था कि देश भर में धोखाधड़ी और धोखे से धर्म परिवर्तन हो रहा है।
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
1 बजे तक कुरहानी (बिहार) में 37%, पदमपुर (ओडिशा) में 46.96%, सरदाशहर (राजस्थान) में 36.68%, रामपुर (यूपी) में 19.01%, खतौली में 33.20% और भानुप्रतापपुर (छत्तीसगढ़) में 50.83% मतदान हुआ।
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, “मैं समझती हूं कि समाजवादी पार्टी मैनपुरी उपचुनाव अच्छे वोटों से जीत रही है। लोग इस बात को समझ रहे हैं कि भाजपा गलत तरीके से चुनाव लड़ रही है और चुनाव परिणाम आने के बाद उन्हें इसका जवाब मिलेगा।”
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
देश की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत मतदान हो रहा है। सुबह 11 बजे तक कुरहानी (बिहार) में 24%, पदमपुर (ओडिशा) में 29.73%, सरदाशहर (राजस्थान) में 19.87%, रामपुर (उत्तर प्रदेश) में 11.30%, खतौली में 20.70% और भानुप्रतापपुर (छत्तीसगढ़) में 31.27% मतदान हुआ।
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि करहल विधानसभा के बूथ संख्या 319, 320 सजवारपुर में समाजवादी पार्टी के वोटरों को मतदान नहीं करने दिया जा रहा है। प्रशासन ने सपा के एजेंटों को पोलिंग स्टेशन से बाहर बैठा दिया।
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
वोट डाले के बाद अखिलेश यादव ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी की अच्छी जीत होगी। 2024 की भी शुरूआत होगी लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि नेताजी इस क्षेत्र में काम करते रहे हैं। यह नेताजी का क्षेत्र रहा है, नेताजी को याद करके लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं पता मतदान शुरू होने के साथ से ही प्रशासन किसके इशारे पर काम कर रहा है,पता नहीं पुलिस को क्या ब्रीफिंग की गई है। सुबह से लगातार शिकायतें आई हैं और यह शिकायतें सिर्फ मैनपुरी लोकसभा सीट से नहीं बल्कि दूसरी सीट से भी आ रही हैं।”
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
कुरहानी (बिहार) में 11%, पदमपुर (ओडिशा) में 8.50%, सरदाशहर (राजस्थान) में 5.27%, रामपुर (यूपी) में 3.97%, खतौली में 6.90% और भानुप्रतापपुर (छत्तीसगढ़) में 9.89% मतदान हुआ।
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
शिवपाल यादव ने कहा, “मतदान शुरू हो चुके हैं, पुलिस का जो अभी तक दबाव था इसलिए हमें रातभर घूमना पड़ा। जनता नेता जी को बहुत प्यार करती थी। अब नेताजी नहीं हैं तो उनके सीट पर SP प्रत्याशी डिंपल यादव हैं। यहां की जनता भारी बहुमत से डिंपल को जिताएगी।”
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
इटावा में मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने वोट डाला। उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी जिस प्रकार से जीतते आ रही है वैसे ही जीतेगी।"
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने कहा कि भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के जितने मतदाता हैं उनका रुझान कांग्रेस के पक्ष में हैं, क्योंकि भूपेश जी की सरकार इन 4 वर्षों में जितने विकास के कार्य किए वो कीर्तिमान है इन विकास कार्यों को देखते हुए जनता कांग्रेस के पक्ष में वोट दे रही है।
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
यूपी की रामपुर सीट पर भी आज मतदान हो रहा है। इस बीच रामपुर से विधायक रह चुके आजम खान ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बर्बरता की जा रही है और लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, पीटा जा रहा है। पुलिस कॉलोनियों में जा रही है और लोगों को वोट देने के लिए बाहर नहीं निकलने के लिए कह रही है। एक कॉलोनी के लोगों ने अपने घरों को बंद कर लिया और डर के मारे पलायन कर गए। हर जगह बोल रहे हैं कि वोट मत डालो।
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
यूपी की मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव और बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कुल 6 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं। एक संसदीय और 6 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों की मतगणना 8 दिसंबर को की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उपचुनावों में 24.43 लाख लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें 13.14 लाख पुरुष, 11.29 लाख महिला और 132 तृतीय श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। 1,945 मतदान केंद्रों में स्थित 3,062 मतदान बूथ पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे।
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 05 Dec 2022, 7:42 AM IST