हालात

बड़ी खबर LIVE: बिहार के वैशाली में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने पूजा में शामिल लोगों को रौंदा, 8 की मौत

हार के वैशाली से बड़ी खबर सामने आ रही है. वैशाली के देशरी में भीषण सड़क हादसा पेश आया है। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना देशरी थाना क्षेत्र के नयागंज- 28 टोला की बताई जा रही है।

फोटो: ANI
फोटो: ANI 

कर्नाटक: पुलिस ने मंगलुरु विस्फोट के संदिग्ध के घर से आपत्तिजनक सामग्री जब्त की

मैसूर में रविवार को उस घर की तलाशी ली गई, जहां मंगलुरु ऑटोरिक्शा विस्फोट में शामिल संदिग्ध व्यक्ति पिछले दो महीने से रह रहा था। विस्फोट में गंभीर रूप से झुलसे संदिग्ध का इलाज चल रहा है, वह फिलहाल बोलने की स्थिति में नहीं है।

सूत्रों ने बताया कि मैसूर पुलिस के साथ मंगलुरु पुलिस रविवार सुबह लोकनायक नगर स्थित घर पहुंची। उन्होंने कहा कि कमरे की तलाशी में बमों में इस्तेमाल किए गए विस्फोटक और सर्किट जैसी आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई।

Published: 20 Nov 2022, 8:12 AM IST

महरौली हत्याकांड : श्रद्धा की खोपड़ी के हिस्से, और अवशेष जंगल से बरामद

 दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि रविवार को महरौली के जंगल से श्रद्धा वॉकर की खोपड़ी, जबड़े और अन्य हड्डियों के हिस्से बरामद किए गए। एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "हम फिर से महरौली के जंगल में गए और खोपड़ी, जबड़े के कुछ हिस्से और हड्डियां बरामद की हैं। अवशेष बरामद करने के बाद, हमने उन्हें उचित रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया है।"

पुलिस टीम मैदानगढ़ी के एक तालाब में भी जलस्तर कम होने के बाद अवशेषों की तलाश के लिए गई थी।

Published: 20 Nov 2022, 8:12 AM IST

बिहार के वैशाली में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने पूजा में शामिल लोगों को रौंदा, 8 की मौत

हार के वैशाली से बड़ी खबर सामने आ रही है. वैशाली के देशरी में भीषण सड़क हादसा पेश आया है। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना देशरी थाना क्षेत्र के नयागंज- 28 टोला की बताई जा रही है।

Published: 20 Nov 2022, 8:12 AM IST

Qatar vs Ecuador : हाफटाइम तक कतर के खिलाफ इक्वाडोर 2-0 से आगे, कप्तान वेलेंसिया ने दागे दोनों गोल

बिहार: वैशाली के महनार में बस्ती में घुसा ट्रक, 6 बच्चों की मौत, कई घायल

बिहार के वैशाली जिले के महनार में एक ट्रक के सड़क किनारे बस्ती में घुसने से कम से कम 6 बच्चों की मौत हो गई है। कई के घायल होने की खबर है।

Published: 20 Nov 2022, 8:12 AM IST

क्वाडोर ने मेजबान कतर के खिलाफ बनाई 2-0 की बढ़त, वेलेंसिया ने दागा दूसरा गोल

कर्नाटक: ADGP आलोक कुमार ने आज मंगलुरु ऑटोरिक्शा विस्फोट स्थल का दौरा किया

असम : जंगली हाथियों ने गांव पर हमला कर घर, फसलों को किया नष्ट

असम के नागांव जिले के एक गांव में लगभग 100 जंगली हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे कम से कम एक घर और धान की फसल नष्ट हो गई। घटना जिले के समगुरी इलाके के पुरानागुडम में हुई जहां माघी सैकिया का घर जानवरों ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया।

Published: 20 Nov 2022, 8:12 AM IST

अकाली दल ने चंडीगढ़ में विधानसभा स्थापित करने के हरियाणा के प्रस्ताव का विरोध किया

पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने रविवार को चंडीगढ़ के प्रशासक (पंजाब के राज्यपाल) बनवारीलाल पुरोहित से अपील की कि वह यहां अलग विधानसभा स्थापित करने के हरियाणा सरकार के जमीन की अदला-बदली के प्रस्ताव को खारिज कर दें, क्योंकि यह प्रस्ताव संवैधानिक मर्यादाओं के खिलाफ है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) प्रशासक को दिए गए एक बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के नेता ने प्रशासक को लिखे पत्र में कहा, चंडीगढ़ पंजाब का एक अविभाज्य हिस्सा है और हरियाणा सरकार मूल राज्य की सहमति के बिना भूमि की अदला-बदली के लिए आवेदन नहीं कर सकती।

Published: 20 Nov 2022, 8:12 AM IST

दिल्ली एमसीडी चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में, 709 महिलाएं और 640 पुरुष  

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंची

दोहा: फुटबॉल वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी के लिए दुनिया भर से फुटबॉल प्रशंसक पहुंचे दोहा

सूर्यकुमार ने बिल्कुल असाधारण पारी खेली : टिम साउदी

न्यूजीलैंड के वरिष्ठ तेज गेंदबाज टिम साउदी ने बे ओवल में दूसरे टी20 में मेहमानों की 65 रन की जीत में भारत के इन-फॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने उनकी नाबाद 111 रन को एक 'असाधारण पारी' कहा। एक धीमी पिच पर जहां लगभग सभी भारतीय बल्लेबाजों को खेलने में मुश्किल लग रहा था, शीर्ष क्रम के टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार ने पूरे मैदान में 217.65 के स्ट्राइक रेट से 11 चौके और सात छक्के लगाए और 51 गेंदों में 111 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने दूसरा टी20 शतक लगाकर भारत को 20 ओवरों में 191/6 पर पहुंचाया।

Published: 20 Nov 2022, 8:12 AM IST

डॉ सीवी आनंद बोस 23 नवंबर को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे

पंजाब पुलिस ने टारगेट किलिंग मामले में छठे शूटर को किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने रविवार को जयपुर में एक मुठभेड़ के बाद दुकानदार प्रदीप सिंह की हत्या में शामिल छठे शूटर को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। कनाडा स्थित आतंकवादी गोल्डी बराड़ द्वारा रची गई साजिश में प्रदीप सिंह को 10 नवंबर को कोटकपूरा में उसकी दुकान के बाहर छह शूटरों ने मार डाला था।

Published: 20 Nov 2022, 8:12 AM IST

दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने संगम विहार से रोड शो किया

मदर डेयरी का दूध फिर महंगा: अब 1 लीटर के लिए चुकाने होंगे 64 रुपए, इस साल चौथी बार बढ़े दाम 

दिल्ली एनसीआर में आम जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है। मदर डेयरी ने एक बार फिर से दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। यह कीमतें सोमवार से प्रभावी हो जाएंगी। इस साल दिल्ली एनसीआर में चौथी बार दूध की कीमत बढ़ाई गई है। सोमवार से फुल क्रीम दूध अब 63 रुपये/लीटर की जगह 64 रुपये/लीटर मिलेगा। वहीं टोकन दूध 48 की जगह 50 रुपये प्रति लीटर मिला करेगा।

Published: 20 Nov 2022, 8:12 AM IST

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इजरायली वेब सीरीज 'फौदा सीजन-4' का प्रीमियर

53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में 'फौदा सीजन-4' का प्रीमियर होगा। वर्ष 2023 में नेटफ्लिक्स पर विश्व स्तर पर लॉन्च होने वाली इस सीरीज का प्रीमियर रविवार, 27 नवंबर को फिल्मी सितारों से सजे एक प्रमुख कार्यक्रम में किया जाएगा। रचनाकार एवं कार्यकारी निर्माता लियोर रज और एवी इस्साकारॉफ पहले एपिसोड के प्रीमियर के दौरान इफ्फी में उपस्थित रहेंगे। 'फौदा सीजन 4' की कहानी इजराइल से आगे बढ़ती है, जहां डोरोन (लियोर रेज) एक ऐसे खतरे का सामना कर रहा है, जिसने उसे अभी तक के अपने सबसे खतरनाक मिशन में महाद्वीपों को पार करने के लिए मजबूर कर दिया है।

Published: 20 Nov 2022, 8:12 AM IST

नगालैंड में जेल से नौ कैदी फरार, तलाश जारी

नागालैंड की मोन जिला जेल से हत्या के दो दोषियों समेत नौ कैदी फरार हो गए हैं, जिसके बाद उनकी तलाश के लिए जिले और आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। कोहिमा में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सात अंडर-ट्रायल और दो हत्या के दोषी शनिवार आधी रात दीवारों से कूदकर भाग निकले।

Published: 20 Nov 2022, 8:12 AM IST

तमिलनाडु में 21 अनुसूचित जनजाति परिवारों को दिए गए मुफ्त बिजली कनेक्शन

तमिलनाडु के वन मंत्री के. रामचंद्रन, जो कोनूर निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा (एमएलए) के सदस्य भी हैं, ने नीलगिरी जिले में 21 अनुसूचित जनजाति इरुला परिवारों के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन का उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा कि टांगेडको के अधिकारियों के साथ मिलकर जिला प्रशासन की मदद से 21 परिवारों को बिजली कनेक्शन प्रदान किया गया।

Published: 20 Nov 2022, 8:12 AM IST

दिल्ली: MCD चुनाव को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तम नगर में रोड शो किया

शीत लहर की चपेट में आया तेलंगाना, पारा 10 डिग्री से नीचे

तेलंगाना शीतलहर की चपेट में है और राज्य के कुछ स्थानों पर रविवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आदिलाबाद, कुमुरम भीम आसिफाबाद, निर्मल, मनचेरियल, जगतियाल, राजन्ना सिरसिला, मेडक और संगारेड्डी जिलों के लिए ऑरेंज-कोड चेतावनी जारी की है।

Published: 20 Nov 2022, 8:12 AM IST

अमेरिका के कोलोराडो में नाइट क्लब में हुई फायरिंग, 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: नोएडा सेक्टर-73 के स्लम इलाके में भीषण आग

दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा से रोड शो किया

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोटाद में एक जनसभा में शामिल हुए

श्रीनगर से 3 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के साथ एक संयुक्त अभियान में श्रीनगर जिले में तीन हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा, श्रीनगर पुलिस ने सेना (2आरआर) के साथ श्रीनगर के बाहरी इलाके से तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन एके राइफल, दो पिस्तौल, नौ मैगजीन, 200 राउंड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री समेत हथियार और गोला-बारूद की एक बड़ी खेप जब्त की है।

Published: 20 Nov 2022, 8:12 AM IST

आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने कंबोडिया जांएगे राजनाथ सिंह 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार से शुरू होने वाली आसियान प्लस रक्षा मंत्रियों (एडीएमएम प्लस) की बैठक में भाग लेने के लिए कंबोडिया जाएंगे। उप प्रधानमंत्री और कंबोडिया के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री के निमंत्रण पर राजनाथ सिंह 22-23 नवंबर को कंबोडिया की आधिकारिक यात्रा करेंगे। आसियान रक्षा मंत्री प्लस (एडीएमएम प्लस) बैठक के अध्यक्ष के रूप में कंबोडिया में 9वीं वार्षिक बैठक की मेजबानी कर रहा है। राजनाथ सिंह 23 नवंबर, 2022 को इस मंच को संबोधित करेंगे। रक्षा मंत्रालय के कहा कि वह कंबोडिया के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, एडीएमएम-प्लस बैठक और भारत-आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के रक्षा मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।

Published: 20 Nov 2022, 8:12 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ा प्रदूषण

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ गया और और एक्यूआई का आंकड़ा 325 को पार कर गया। स्थानीय लोगों के अनुसार निर्माण, धूल, पराली जलाने और कई अन्य कारकों के कारण प्रदूषण में वृद्धि हुई है, लेकिन सबसे अधिक प्रभाव शहर में वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण होता है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कुछ दिनों से प्रदूषण कुछ कंट्रोल में था। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। एक्यूआई का आंकड़ा 325 को पार कर गया है और कई जगह तो यह आंकड़ा 400 के पास तक पहुंच गया।

Published: 20 Nov 2022, 8:12 AM IST

सूर्यकुमार की शतकीय आंधी में उड़ा न्यूजीलैंड, भारत ने 65 रन से हराया 

करिश्माई बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (नाबाद 111) की शतकीय आंधी और दीपक हुड्डा (10 रन पर चार विकेट ) की घातक गेंदबाजी से भारत ने न्यूजीलैंड को रविवार को दूसरे टी20 में 65 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

Published: 20 Nov 2022, 8:12 AM IST

डीयू में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति, भरे जाने हैं 5 हजार से ज्यादा पद

दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विभागों व 12 कॉलेजों में पिछले चार महीने में लगभग 460 स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। दिल्ली विश्वविद्यालय के कई अन्य कॉलेजों में भी स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति के लिए स्क्रीनिंग और स्क्रूटनी की जा रही है। इस विषय पर दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक संगठनों का कहना है कि बहुत से कॉलेजों ने अपना रोस्टर तो पास करा लिया है लेकिन अभी तक स्थाई शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन नहीं निकाला है। उन कॉलेजों पर दबाव बनाकर जल्द से जल्द विज्ञापन निकलवाकर स्क्रीनिंग व स्क्रूटनी कराकर एडहॉक शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति कराई जाए। शिक्षकों का मानना है कि इससे दिल्ली विश्वविद्यालय को एडहॉक टीचिंग से मुक्ति मिलेगी और शैक्षिक व शोध कार्यों में गुणवत्ता बढ़ेगी।

Published: 20 Nov 2022, 8:12 AM IST

दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड के सिलसिले में मैदान गढ़ी में एक तालाब के पास पुलिस जांच करती दिखी 

भारतीय सेना ने घातक स्टील कोर गोलियों से सुरक्षा के लिए 62,500 बुलेटप्रूफ जैकेट खरीदने के लिए निविदा जारी किया  

कतर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ फीफा विश्व कप-2022 के उद्घाटन समारोह के लिए दोहा पहुंचे 

दूसरा टी20 मैच: भारत ने न्यूजीलैंड को 192 रनों का लक्ष्य दिया

बारिश ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में बाधा डाल दी है, मैच रुका

बारिश ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में बाधा डाल दी है और मैच रुक गया है।बातिश के कारण जब खेल रुका उस समय तक भारतीय पारी में 6.4 ओवर फेंके जा चुके थे और भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए थे। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे विकेटकीपर ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे और छह रन बनाकर लॉकी फग्र्युसन की गेंद पर टिम साउदी के हाथों लपके गए। पंत ने 13 गेंदों पर एक चौके के सहारे छह रन बनाये।

खेल रुकने के समय ईशान किशन 22 गेंदों में 28 और सूर्यकुमार यादव पांच गेंदों में छह रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत का पहला विकेट 36 के स्कोर पर गिरा। न्यूजीलैंड ने इससे पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

Published: 20 Nov 2022, 8:12 AM IST

उत्तर प्रदेश: बरेली में ट्रक-कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के बरेली ग्रामीण के एसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि आज बहेड़ी में नैनीताल-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तड़के भोर में आगे चल रही ट्रक में पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी और कार ट्रक के अंदर घुस गई। इस हादसे में कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई और 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।

उन्होंने बताया कि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतक के परिवार को सूचना दी गई है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है।

Published: 20 Nov 2022, 8:12 AM IST

गुजरात चुनाव में बागियों से दहशत में BJP, निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वाले 7 नेताओं को किया सस्पेंड

गुजरात विधानसभा चुनाव में बागियों ने बीजेपी की नाक में दम कर रखा है। अब बागियों पर बीजेपी ने कार्रवाई की है। जिन सीटों पर पार्टी ने टिकट नहीं दिया था, वहां से निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वाले 7 नेताओं को बीजेपी ने सस्पेंड कर दिया है।

Published: 20 Nov 2022, 8:12 AM IST

जोकोविच तीन दशकों में एटीपी फाइनल्स खिताबी मुकाबले में हिस्सा लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं 

इसरो 26 नवंबर को ओशनसैट-3 और 8 नैनो उपग्रहों के साथ पीएसएलवी-54 लॉन्च करेगा 

कर्नाटक: मंगलुरु में कल शाम एक ऑटो-रिक्शा में हुए विस्फोट को 'एक्ट ऑफ टेरर' होने का संदेह जताया गया

कर्नाटक के मंगलुरु में कल शाम एक ऑटो-रिक्शा में हुए विस्फोट को 'एक्ट ऑफ टेरर' होने का संदेह जताया गया है। घटनास्थल पर पुलिस मौजूद हैं।

Published: 20 Nov 2022, 8:12 AM IST

दिल्ली: पुलिस महरौली वन में सर्च ऑपरेशन कर रही है

अभिनेता और फिल्म निर्देशक अमोल पालेकर 'भारत जोड़ यात्रा' में हुए शामिल

मुंबई: ब्रिटिश काल के कर्नाक पुल को तोड़ने की प्रक्रिया चल रही

मुंबई में ब्रिटिश काल के कर्नाक पुल को तोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। शिवाजी सुतार (मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, मध्य रेलवे) ने बताया, "टारगेटेड समय के हिसाब से काम चल रहा है, 27 घंटे का जो मेगा ब्लॉक है उसमें 17 घंटे बाइकुला का ट्रैफिक बंद रहेगा।"

Published: 20 Nov 2022, 8:12 AM IST

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग ज़िले के बिजबेहरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी 

श्रद्धा हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया पीड़िता की पूर्व मैनेजर का बयान

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता आज भी बेहद खराब श्रेणी में है

हरियाणा: किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने पर अंबाला में किसानों ने विजय दिवस मनाया

रूस के सखालिन द्वीप में हुए विस्फोट में 9 लोगों की मौत 

महाराष्ट्र: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की आज की शुरुआत भेंडवल से की  

यूपी के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर सूटकेस में मिली युवती की लाश, पहचान करने में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर सूटकेस में एक युवती का शव मिला है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि शव की पहचान कराने की हर संभव कोशिश की गई पर अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि हम सोशल मीडिया के माध्यम से प्रयास कर रहे हैं।

Published: 20 Nov 2022, 8:12 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 20 Nov 2022, 8:12 AM IST