कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा संसद में राहुल गांधी को लेकर की गई एक टिप्पणी के बाद मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी किसी भी जातिवादी गाली को सुनने के लिए तैयार है, लेकिन देश में जातीय जनगणना कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कुछ टिप्पणी की जिस पर कांग्रेस और सहयोगी दलों के सदस्य हंगामा करने लगे। पीठासीन सभापति जगदंबिका पाल ने कहा कि अगर कुछ आपत्तिजनक है तो उसे रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा।
खड़गे ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "हां, मैं भारतीय हूं और दलित हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि हम कितने हैं। हां , मैं आदिवासी हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि हम कितने हैं। हां, मैं ओबीसी हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि हम कितने हैं। आज हम सभी को यह आंकने की ज़रूरत है कि इस देश की तरक़्क़ी में हमारी कितनी भागीदारी है। "
उन्होंने आरोप लगाया, "बीजेपी-आरएसएस वालों की हमसे यह छिपाने की साज़िश है, ताकि वो हमें पिछड़ा रख सकें और षड्यंकारी बहानों से आरक्षण छीनकर हमारे अधिकारों पर क़ब्ज़ा जमा सके।" उन्होंने यह दावा भी किया, "बीजेपी-आरएसएस का विश्वास मनुस्मृति पर है, बाबासहेब डॉ आंबेडकर के संविधान पर रत्ती भर भी नहीं। वो इस देश में 5000 साल पुराना सामाजिक शोषण जारी रखना चाहते हैं।"
उन्होंने कहा कि जाति जनगणना समय की जरूरत है ताकि हाशिए पर पड़े लोगों के लिए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सशक्तिकरण लागू किया जा सके, समान अवसर, हिस्सदारी का लाभ उठाया जा सके। उन्होंने कहा, "लेकिन मोदी सरकार हमें इससे वंचित कर रही है।" खड़गे ने कहा, "गिनती करो हमारा संकल्प है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस किसी भी जातिवादी गाली को सुनने के लिए तैयार है, लेकिन हम जाति जनगणना करवाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।"
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
झारखंड में मंगलवार को बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि रांची जिले में चार और चतरा में तीन लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि रांची के मांडर प्रखंड में तीन और चानो में एक व्यक्ति की मौत की खबर है।
मांडर अंचल अधिकारी राजेंद्र दास ने बताया कि रांची से करीब 30 किलोमीटर दूर मांडर थाना क्षेत्र के तीन गांवों (कैम्बो, तिलता और बास्की) में एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है। उन्होंने बताया, "आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुए चार अन्य लोग कैम्बो गांव के हैं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में रेफर कर दिया गया है।" दास ने बताया कि बिजली गिरने की घटना उस समय हुई जब वे अपने खेतों में धान की बुआई कर रहे थे।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि चानो थाना क्षेत्र के लुंड्री गांव में बिजली गिरने से 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई। चतरा में बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। चतरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन जगदीश प्रसाद ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में 55 वर्षीय एक महिला और 12 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई, जबकि लावालौंग थाना क्षेत्र में छह वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई।
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के मट्टन इलाके में रविवार को एक रहस्यमयी घटना में विस्थापित कश्मीरी पंडित समुदाय के चार घर जलकर खाक हो गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद कश्मीरी पंडितों के संगठनों ने गंभीर चिंता जाहिर की है। दरअसल रविवार को अनंतनाग जिले के मट्टन इलाके के लोन मोहल्ला में रात करीब एक बजे एक वीरान पड़े मकान से अचानक आग के शोले उठने लगे, इससे आसपास के कश्मीरी पंडित समुदाय के पुराने चार मकान जलकर खाक हो गए। घटना की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पंहुची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां ने घंटों के मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लकड़ी का मकान होने की वजह से दो दिन बाद भी धुआं वहां से निकलता रहा।
पूर्व एमएलसी और बीजेपी प्रवक्ता गिरधारी लाल रैना ने कहा कि घरों का जलकर राख हो जाना, दिल दहला देने वाली घटना है। यह कोई साधारण घटना नहीं है। यह विस्थापित समुदाय को अपने मूल स्थान पर लौटने के सपने देखने से हतोत्साहित करने की एक भयावह साजिश हो सकती है। इस घटना की गहन जांच होनी चाहिए। दोषियों को खोजने और उनके पीछे की ताकतों की पहचान करने की जरूरत है। वहीं बीजेपी नेता चेतन वांचू ने कहा, "मैं अनंतनाग के मट्टन में हुई आग की घटना की निंदा करता हूं। यह घटना गंभीर चिंता का विषय है। एलजी मनोज सिन्हा से तत्काल उच्च स्तरीय जांच की मांग करता हूं, ताकि पता चल सके कि इन घरों को क्यों निशाना बनाया गया। कश्मीरी पंडितों के घरों और हिंदू मंदिरों को बार-बार क्यों निशाना बनाया जा रहा है? उपद्रवियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने का यह सही समय है।"
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमने जल्द से जल्द वायनाड जाने का फैसला किया है। लेकिन बचाव अभियान चल रहा है...हम उसमें खलल नहीं डालना चाहते। इसलिए, हमने सोचा कि हम मैसूरु से जाएंगे, लेकिन अब हमें रिपोर्ट मिली है कि मैसूरु एयरपोर्ट का मौसम भी ठीक नहीं है। हम संभावनाएं तलाश रहे हैं, हो सकता है कि इसे एक या दो दिन के लिए टाल दिया जाए, लेकिन हम जाएंगे।
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला से मुलाकात की।
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
केरल के पर्वतीय वायनाड जिले में मंगलवार तड़के कई जगहों पर भारी बारिश के बाद हुईं भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 123 लोगों की मौत हो गयी है और 128 लोग घायल हुए हैं। सैकड़ों लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका के कारण मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।सरकारी सूत्रों ने कहा कि इस आपदा में अब तक 123 लोगों की मौत हो चुकी है।
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक बयान में कहा कि वायनाड भूस्खलन के कारण 108 लोगों की जान चली गई है, 128 लोग घायल हुए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे अभिषेक और बहू कनिष्का का लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट हो गया। दुर्घटना के बाद दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से इन्हें लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम सुभ्रांत मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। एक्सीडेंट इतना भयावह था कि गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बहू कनिष्का की नाक पर गंभीर चोटें आने की बात कही जा रही है।
यह हादसा एक्सप्रेस वे के तिर्वा क्षेत्र मेें हुआ। बेटे और बहू किसी काम से लखनऊ जा रहे थे। हादसे के वक्त गाड़ी अभिषेक चला रहे थे। किसी कारणवश गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। गाड़ी जब एक्सप्रेस वे 184 किलोमीटर पर पहुंची, तो अचानक आउट ऑफ कंट्रोल होकर डिवाइडर से जा टकराई। घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया। एक्सीडेंट इतना भयावह था कि मौके पर तीन पेड़ भी क्षतिग्रस्त हो गए और बिजली के खंभे टूट गए। बता दें कि एक हफ्ते पहले ही नंद गोपाल नंदी के बेटे की शादी हुई थी। इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री भी शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री ने नवविवाहित दंपति को आशीर्वाद भी दिया था। शादी समारोह कश्मीर के श्रीनगर में डल झील की वादियों में आयोजित किया गया था।
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि ओल्ड राजेंद्र नगर में तीन छात्रों की मौत के मामले में दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है और ब्यूरोक्रेट्स जांच में लापरवाही कर रहे हैं। आतिशी का कहना है कि 27 जुलाई को रात 11:20 बजे, मैंने मुख्य सचिव को ओल्ड राजेंद्र नगर में तीन लोगों की मौत की घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था। लेकिन 29 जुलाई को शाम 7:40 बजे, मुझे केवल संभागीय आयुक्त से घटना की रिपोर्ट मिली और बताया गया कि जांच में सात दिन और लगेंगे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतनी दुखद घटना हुई है, लेकिन नौकरशाही मामले की जांच में ढिलाई बरत रही है। इससे सवाल उठता है कि क्या दोषियों को बचाया जा रहा है। आतिशी ने जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से भेजी गई रिपोर्ट को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ये आरोप लगाए है। रिपोर्ट में घटना को विस्तार से बताया गया है। इसके मुताबिक 27 जुलाई को शाम 7:20 बजे एसडीएम (करोल बाग) को एक टेलीफोनिक सूचना प्राप्त हुई, इसमें बताया गया कि बारिश का पानी 11बी, बड़ा बाजार रोड, ओल्ड राजेंद्र नगर के राव आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में भर गया और कुछ छात्र वहां फंस गए।
रिपोर्ट में बताया गया कि बेसमेंट में लगभग पांच छात्रों के फंसे होने और फायर सर्विस, पुलिस विभाग को सूचना दिए जाने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही जे. आनंद कुमार, तहसीलदार/कार्यकारी मजिस्ट्रेट (करोल बाग) और हरीश, डीपीओ, डीडीएमए, रामानुजन, मुख्य वार्डन, नागरिक सुरक्षा और मनोज शर्मा, वार्डन, नागरिक सुरक्षा को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया। तहसीलदार (करोल बाग) और डीपीओ, डीडीएमए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पाया कि बेसमेंट में पानी भर गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि फायर कर्मी बेसमेंट से पानी बाहर निकालने के लिए पांच मोटर पंपों का उपयोग कर बचाव प्रयास कर रहे थे। बेसमेंट की ऊंचाई लगभग 15 फीट है और क्षेत्रफल लगभग 500 वर्ग मीटर था। लोगों की सुरक्षा के लिए इमारत और आसपास के इलाकों की बिजली काट दी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक सड़क और बेसमेंट स्तर पर जलस्तर समान है, इसलिए बेसमेंट से पंप किया गया पानी फिर से वापस आ रहा था। इसलिए, डीएफएस की मदद के लिए एनडीआरएफ से गोताखोरों को बुलाया गया। तीन से चार फीट जलस्तर को कम करने के बाद, डीएफएस कर्मियों ने बचाव अभियान के लिए बेसमेंट में प्रवेश किया और एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों के सहयोग से तीन लोगों को बाहर निकाला गया।
रिपोर्ट में बताया गया है कि पहला शव रात करीब 10.40 बजे, दूसरा शव करीब 11.30 बजे निकाला गया। तीसरा शव 28 जुलाई को रात 1.30 बजे पाया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरएमएल अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया। जिला मजिस्ट्रेट की तरफ से भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में मरने वालों में तान्या सोनी (22), श्रेया यादव (25) और नेविन डाल्विन (28) शामिल थे। जिला मजिस्ट्रेट की तरफ से रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि बेसमेंट से पानी निकालने का सिलसिला 28 जुलाई की सुबह तक जारी रहा। इसमें अग्निशमन विभाग की आठ गाड़ियां शामिल थीं। एनडीआरएफ द्वारा कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ दो वाहन तैनात किए गए थे। इलाके की घेराबंदी करने और मौके पर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे। बचाव अभियान की निगरानी के लिए एमसीडी के अधिकारी भी मौके पर उपलब्ध थे। रिपोर्ट के मिलने के बाद ही आतिशी ने आरोप लगाना शुरू कर दिया है कि ब्यूरोक्रेट्स जांच में लापरवाही बरत रहे हैं और दोषियों को बचाना चाहते हैं।
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि हम वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की चीजों की समझ को समझ सकते हैं और हम वित्त मंत्री के जवाब (बजट पर) से संतुष्ट नहीं हैं। वह केवल राजनीतिक भाषण दे रही थीं। वह केवल राजनीतिक भाषण दे रही थीं।बजट पर) से संतुष्ट नहीं हैं। वह केवल राजनीतिक भाषण दे रही थीं।वह उस विषय पर जवाब नहीं दे रही थीं जिस पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी बोल रहे थे। राहुल गांधी जाति जनगणना के बारे में पूछ रहे थे... लेकिन वह आरजीएफ और अन्य निजी संगठनों से जुड़ी अन्य कहानियों के बारे में बोल रही थीं। यह दर्शाता है कि वित्त मंत्री कितनी परिपक्व हैं और उन्हें वित्तीय विषय के बारे में कितना पता है।
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
शिरोमणि अकाली दल ने मंगलवार को पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की पूर्व प्रमुख बीबी जागीर कौर समेत आठ बागी नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया। इन नेताओं ने पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ बगावत की थी। कुछ वरिष्ठ नेताओं द्वारा ‘‘साजिश के तहत’’ की गई ‘‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’’ को गंभीरता से लेते हुए, शिअद की अनुशासन समिति ने चंदूमाजरा, कौर और पूर्व विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला की प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी है।
पार्टी ने परमिंदर सिंह ढींडसा, सिकंदर सिंह मलूका, सुरजीत सिंह रखड़ा, सुरिंदर सिंह ठेकेदार और चरणजीत सिंह बराड़ को भी पार्टी से निकाल दिया है। अनुशासन समिति का नेतृत्व वरिष्ठ नेता बलविंदर सिंह भुंडर ने किया। इसने कहा कि लंबी चर्चा के बाद समिति ने निष्कर्ष निकाला कि ये नेता अपने कृत्यों से पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं।
पिछले माह वरिष्ठ नेताओं के एक वर्ग ने बादल के खिलाफ बगावत कर मांग की थी कि पंजाब में लोकसभा चुनावों में शिअद के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। बगावत करने वाले प्रमुख नेताओं में पूर्व सांसद चंदूमाजरा, एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) की पूर्व प्रमुख बीबी जागीर कौर, पूर्व विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला, पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका, परमिंदर सिंह ढींडसा, सरवन सिंह फिल्लौर और सुरजीत सिंह रखड़ा तथा पार्टी के नेता सुच्चा सिंह छोटेपुर शामिल थे।
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, "मैं या बीजेपी नेता और मंत्री जो कुछ भी कहते हैं, वह गलत हो सकता है लेकिन दस्तावेज झूठ नहीं बोलते। पश्चिम बंगाल में 2021 का विधानसभा चुनाव हारने के बाद, बीजेपी ने 100 दिनों के वेतन रोजगार के लिए 10 पैसे भी नहीं दिए हैं। 1.5 साल से अधिक हो गया है, 11.36 लाख लोगों को जिन्हें अपना घर मिलना चाहिए था, लेकिन उन्हें 10 पैसे भी नहीं दिए गए हैं। अगर उन्होंने कोई पैसा दिया है, तो मैं पीएम मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सदन के अन्य सदस्यों से एक श्वेत पत्र जारी करने का अनुरोध करता हूं ताकि सब कुछ स्पष्ट हो जाए।
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में मंगलवार को बारिश के कारण भूस्खलन और दीवार ढहने की घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। स्टालिन ने कोयंबटूर जिले के वालपराई और पोलाची में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने शोकसंतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये की राहत राशि प्रदान करने का निर्देश दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहली घटना में वालपराई में राजेश्वरी (57) उर्फ मुथुअम्मल और उनकी 15 वर्षीय पोती की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि यह घटना उनके घर के पास भूस्खलन के कारण मकान ढह जाने से हुई। अधिकारियों ने बताया कि दूसरी घटना जिले में पोलाची के थिम्मापट्टी गांव में हुई जिसमें 21 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि यह घटना भारी बारिश के कारण उसके घर पर पड़ोसी के घर की दीवार ढह जाने से हुई।
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने संसद में अनुराग ठाकुर के बयान का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि सामाजिक-आर्थिक-जातीय जनगणना इस देश के 80% लोगों की मांग है। आज भरी संसद में कहा गया कि जिनकी जाति का पता नहीं, वे गणना की बात करते हैं। क्या अब देश की संसद में देश की 80% जनता को गालियां दी जाएंगी? नरेंद्र मोदी जी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या यह उनके कहने पर हुआ है?
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
वायनाड भूस्खलन पर केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि भोजन और आवश्यक आपूर्ति पहुंचाने के लिए अभियान शुरू कर दिए गए हैं। 20,000 लीटर पीने का पानी ले जाने वाले दो वाहन आपदा क्षेत्र में पहुंचेंगे। वर्तमान में छुट्टी पर गए स्वास्थ्य कर्मचारियों को तुरंत ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया गया है। प्रियजनों या संपत्तियों के नुकसान की भरपाई कोई नहीं कर सकता, लेकिन हमें अपना समर्थन देना चाहिए और प्रभावित लोगों को उठाना चाहिए। वायनाड में भूस्खलन के मद्देनजर, हमें पीड़ितों की सहायता के लिए एक साथ आना चाहिए। क्षेत्र के पुनर्निर्माण के लिए और अधिक सहायता की आवश्यकता है। मैं सभी से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (CMDRF) में योगदान करने और सहायता प्रदान करने का आग्रह करता हूं। जो लोग दान कर सकते हैं उन्हें दान करना चाहिए। अनावश्यक वाहनों के आने से काफी रुकावटें आ रही हैं और इनसे सख्ती से बचना चाहिए। सभी को सहयोग करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
वायनाड भूस्खलन पर केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि अतिरिक्त कानिव 108 एम्बुलेंस मंगाई गई हैं। अकेले वायनाड में 3,069 लोग राहत शिविरों में हैं। पांच मंत्री प्रयासों का समन्वय कर रहे हैं। प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण, लोगों को स्थानांतरित कर दिया गया था, और एक नारंगी अलर्ट घोषित किया गया था। बचाव कार्यों के लिए एक डॉग स्क्वायड पहुंचेगा। अधिकारियों के निर्देशों का ठीक से पालन किया जाना चाहिए। स्थानीय प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है कि शिविरों में रहने वालों को पीने का पानी, भोजन और अन्य आवश्यक चीजें उपलब्ध कराई जाएं। उत्तरी रेंज के आईजी, डीआईजी और कानून और व्यवस्था के अतिरिक्त डीजी ऑपरेशन का समन्वय करेंगे। सभी को ऐसी स्थितियों से बचना चाहिए जहां लोग आपदा स्थलों पर केवल दर्शक बने रहें। विभिन्न सरकारी विभागों के तहत नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। मैंने निर्देश दिया है कि आवश्यक सेवाओं में लगे अधिकारी भारी बारिश की स्थिति के कारण तैयार और स्टैंडबाय पर रहें।"
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
भारतीय वायुसेना ने वायनाड में आपदा राहत दल तैनात किया है, जहां आज भूस्खलन हुआ। भूस्खलन में 93 लोगों की मौत हो गई है।
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
वायनाड भूस्खलन पर केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि वायनाड में अग्निशमन बल के 321 सदस्यों को तैनात किया गया है। सेना की सेवाएँ भी उपलब्ध कराई गई हैं। 60 सदस्यों वाली एनडीआरएफ की टीम वायनाड पहुँच चुकी है और बेंगलुरु से 89 सदस्यों वाली टीम वहाँ पहुँचने वाली है। आपदा की जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री और राहुल गांधी समेत विभिन्न पार्टी के कई नेताओं ने मदद की पेशकश की है। उन्होंने हमें भरोसा दिलाया है कि हम इस संकट से निपटने के लिए मिलकर काम करेंगे।"
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
वायनाड भूस्खलन पर केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि हमने घायलों के लिए सर्वोत्तम संभव उपचार की व्यवस्था की है। कई लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं। हमने वायनाड में 45 राहत शिविर और पूरे राज्य में कुल 118 शिविर खोले हैं, जिनमें 5,531 लोग रह रहे हैं। अग्निशमन बल, एनडीआरएफ और पुलिस मिलकर काम कर रहे हैं। सेना और नौसेना के विभिन्न डिवीजन बचाव कार्यों का समन्वय कर रहे हैं।"
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
वायनाड भूस्खलन पर केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि वायनाड में भूस्खलन एक दिल दहला देने वाली आपदा है। यहां बहुत भारी बारिश हुई है। पूरा इलाका तबाह हो गया है। हमने अब तक 93 शव बरामद किए हैं, लेकिन संख्या बदल सकती है। 128 लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। कल रात सोने गए कई लोग बह गए हैं।
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
केरल के वायनाड में आज हुए भूस्खलन में मारे गए लोगों के शव नीलांबुर तालुक अस्पताल में लाए गए हैं। अब तक कुल 93 शव बरामद किए गए हैं। वहीं 116 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैें।
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "हमारे नेता के.सी. वेणुगोपाल ने पश्चिम बंगाल के प्रभारी और अन्य नेताओं को कल बैठक के लिए बुलाया था, उन्होंने सभी से एक-एक कर मुलाकात की और बंगाल में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए उसपर चर्चा की..."
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
केरल के वायनाड में भूस्खलन के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मृतकों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है। अब तक 116 लोग घायल हुए हैं।
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह द्वारा 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "आज हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि आज हमारे देश के लिए दूसरा मेडल भी हमारे हरियाणा के 2 खिलाड़ी सरबजीत और मनु भाकर लेकर आए हैं। देश खुशी से झूम रहा है।"
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "ये लव जिहाद जो कानून आ रहा है, उससे बीजेपी से आप क्या उम्मीद करते हैं? ये नौकरी थोड़ी देंगे, इन्होंने महंगाई बढ़ाई, नौकरी नहीं दी और अभी भी वे उसी रास्ते पर हैं जिसकी वजह से वे हारे हैं। ये इस तरह का कानून इसलिए ला रहे हैं क्योंकि इनका साम्प्रदायिकता का दीया बुझने जा रहा है चाचा को गच्चा किसी ने नहीं दिया, ये दिल्ली वालों को गच्चा दे रहे हैं। ये 'सह-योगी' हैं, जिन्होंने सहयोग दिया है।"
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
दिल्ली के मंत्री और AAP नेता गोपाल राय, एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार, सीपीआई महासचिव डी राजा, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी, सुनीता केजरीवाल अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य और उनकी अवैध गिरफ्तारी पर INDIA गठबंधन के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
केरल के वायनाड में भूस्खलन के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। केरल राजस्व मंत्री का कार्यालय ने बताया कि वायनाड भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है। अब तक 116 लोग घायल हुए हैं।
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, "पूरी दिल्ली में ऐसे बहुत सारे कोचिंग संस्थान हैं जो बेसमेंट में अवैध तरीके से चल रहे हैं। हम ऐसे सभी कोचिंग संस्थान पर सख्त कार्रवाई करेंगे और अगर कोई अधिकारी इसमें दोषी पाया जाएगा, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।"
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
भारत के मनु भाकर और सरबजोत सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ओह ये जिन और ली वोनहो को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। दोनों ने 16-10 से यह मैच जीता।
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "आज सुबह वायनाड में कई विनाशकारी भूस्खलन हुए। 70 से ज़्यादा लोगों की जान गई है। मैंने रक्षा मंत्री और केरल के मुख्यमंत्री से बात की है। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि बचाव और चिकित्सा देखभाल के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाए, मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवज़ा दिया जाए। महत्वपूर्ण परिवहन और संचार लाइनों को बहाल किया जाए, जल्द से जल्द राहत की व्यवस्था की जाए और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए रोडमैप तैयार किया जाए।"
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन पर कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "यह हमारे लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद दिन है। वायनाड में एक के बाद एक त्रासदी हो रही है। आज सुबह हमने यह दुखद समाचार सुना। मैंने राहुल गांधी को सूचित किया, उन्होंने तुरंत जिला कलेक्टर को फोन किया और मुख्यमंत्री को फोन किया। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात की। राजनाथ सिंह ने भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। यह एकजुटता का समय है, हमें मिलकर काम करना होगा ताकि अधिकतम लोगों का जीवन सुरक्षित रहे। हम (वायनाड) जाने की योजना बना रहे हैं।"
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
केरल के वायनाड में बारिश के बाद भूस्खलन से भीषण तबाही मची है। लैंडस्लाइड में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। मलबे में दबे 100 से ज्यादा लोग दबे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन पर केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने कहा, "सुबह से ही प्रधानमंत्री सक्रिय थे, वे हर चीज पर नजर रख रहे थे। वे स्थिति का जायजा ले रहे थे और उन्होंने तुरंत बचाव कार्य के लिए फोर्स, एनडीआरएफ को वहां पहुंचने का निर्देश दिया। सभी बलों को सतर्क कर दिया गया है। यह एक पहाड़ी इलाका है और समस्या यह है कि वहां पहुंचना बहुत मुश्किल है, हेलीकॉप्टर और अन्य मदद की जरूरत है। प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री से बात की है, हम मिलकर बचाव कार्य करेंगे।"
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
झारखंड में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना पर दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन मैनेजर मोहम्मद रेहान ने कहा, "सुबह करीब 3.39 बजे ट्रेन पटरी से उतर गई। इस घटना में कई लोग घायल हुए। घटना का कारण यह है कि डाउनलाइन में एक मालगाड़ी पहले ही पटरी से उतर चुकी थी और हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। अपलाइन प्रभावित हुई है।"
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस चक्रधरपुर के पास लगभग सुबह 3:45 बजे चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बाराबंबू के बीच पटरी से उतर जाने के बाद हावड़ा रेलवे स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
झारखंड में मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की खबर है। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
झारखंड के चक्रधरपुर के बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसा हुआ है। हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। फिलहाल इस हादसे में 6 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 30 Jul 2024, 7:50 AM IST