मनु भाकर का पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर नेकहा, "मैं इवेंट के दौरान सिर्फ कर्म करने पर ध्यान दे रही थी। मैं मेडल जीतने, हारने, गोल्ड मेडल जीतने आदि के बारे में नहीं सोच रही थी। मैं यहां पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलने के लिए बहुत आभारी हूं।
मनु ने कहा कि पिछला साल 2023, उनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ था। तब उनके कोच ने उनसे पूछा था, आप जिंदगी में क्या करना चाहती हैं? मनु भाकर ने बताया कि, मैंने कहा कि मुझे नहीं पता है, शायद मैं एक या दो साल में शूटिंग छोड़ दूंगी और अपनी पढ़ाई पर फोकस करूंगी, इसके बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के बारे में भी सोच रही थी। इस पर कोच ने कहा कि, "आप देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की टॉप शूटर में से एक हैं, इसलिए आपको यह तय करना है कि आप क्या करना चाहती हैं। मैंने कोच से पूछा कि अगर वह मेरी जगह होते तो क्या करते?" "इस पर कोच ने कहा कि वह एक टॉप निशानेबाज होने के नाते अपने मेडल लाने के सपने को पूरा करने के लिए सब कुछ करते। वह अधिक से अधिक मेडल जीतने के लिए पूरी मेहनत करते।"
Published: 28 Jul 2024, 8:13 AM IST
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में जमीन विवाद में दो कबाइली समूहों के बीच सशस्त्र संघर्ष में कम से कम 30 लोग मारे गए और 145 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ऊपरी कुर्रम जिले के बोशेरा गांव में पांच दिन पहले भीषण झड़पें शुरू हो गई थीं। इस गांव में पहले भी जनजातियों और धार्मिक समूहों के बीच घातक संघर्ष के साथ-साथ सांप्रदायिक झड़पें और आतंकवादी हमले हो चुके हैं।
पुलिस ने बताया कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में पिछले पांच दिन में जनजातीय संघर्ष में 30 लोग मारे गए और 145 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने आदिवासी बुजुर्गों, सैन्य नेतृत्व, पुलिस और जिला प्रशासन की मदद से कुछ समय पहले बोशेरा, मलिकेल और डंडार इलाकों में शिया तथा सुन्नी जनजातियों के बीच समझौता कराया है। हालांकि, जिले के कुछ अन्य हिस्सों में गोलीबारी अभी भी जारी है। वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि शेष क्षेत्रों में भी संघर्षविराम के प्रयास किए जा रहे हैं।
Published: 28 Jul 2024, 8:13 AM IST
एमसीडी के एडिशनल कमिश्नर तारिक थॉमस ने ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर कहा कि हमने शाम से ही कार्रवाई शुरू कर दी है। तीन बेसमेंट (बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर) को बंद कर दिया गया है और हम आने वाले दिनों में आगे की कार्रवाई करेंगे...सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
Published: 28 Jul 2024, 8:13 AM IST
भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए हैं। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंका की ओर से ओपनर कुसल मेंडिस (10) का विकट जल्द आउट होने के बाद पथुम निसांका और कुसल परेरा ने बढ़िया साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 80 रन कर दिया। निसांका ने रवि बिश्नोई की गेंद पर आउट होने से पहले 24 गेंदों पर 32 रनों का योगदान दिया। कुसल परेरा ने 34 गेंदों पर 53 रनों का योगदान दिया। कामिंदु मेंडिस ने नंबर चार पर 23 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों को हार्दिक पांड्या ने रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराकर आउट किया।
श्रीलंका के कप्तान चारिथ असलांका ने 12 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेली, उनको अर्शदीप सिंह ने आउट किया। इसके बाद श्रीलंका को रवि बिश्नोई ने लगातार गेंदों पर झटके देकर, दसुन शनाका और वानिंदु हसरंगा को बगैर खाता खोले आउट कर दिया। आर मेंडिस ने 10 गेंदों पर 12 रनों की पारी खेली और महीश तीक्षणा भी 2 रन पर आउट हो गए। इन दोनों खिलाड़ियों को अक्षर पटेल ने आउट किया। भारतीय गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या को भी 2-2 विकेट मिले।
Published: 28 Jul 2024, 8:13 AM IST
तेलंगाना के खम्मम जिले के कल्लुरु मंडल में एक स्कूल में अनुशासन के नाम पर शिक्षिका ने आठ बच्चों के बाल काट दिए। बच्चों के अभिभावकों के विरोध जताने पर वहां हंगामा मच गया। जिला परिषद हाई स्कूल की अंग्रेजी की शिक्षिका सिरिशा ने लंबे बाल रखकर स्कूल आने पर आठ छात्रों के बाल काट दिए। बच्चों को पहले से ही बाल काटकर स्कूल आने की चेतावनी दी गई थी। शिक्षिका कई दिनों से बच्चों को बाल काटकर स्कूल आने के लिए कह रही थी, लेकिन बच्चे इसे अनसुना कर दे रहे थे। बच्चों के बाल न कटाने पर शिक्षिका ने खुद ही बच्चों के बाल काट दिए। जब बच्चेे घर लौटे तो उनके माता-पिता उनके कटे बाल देखकर चौंक गए। पूछने पर बच्चों ने बताया कि टीचर ने उनके बाल दिए।
इससे नाराज अभिभावक आनन-फानन में स्कूल पहुंचे। उन्होंने इसका विरोध करते हुए शिक्षिका से बहस शुरू कर दी। इस दौरान वहां हंगामा खड़ा हो गया। अभिभावकों ने कहा कि शिक्षिका के इस कृत्य से बच्चे आत्मघाती कदम भी उठा सकते हैं, तो ऐसे में कौन जिम्मेदार होगा। इस पर वहां मौजूद अन्य शिक्षकों ने अभिभावकों को समझाया बुझाया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चे को अनुशासित करना था। सभी बच्चे दिल के अच्छे हैं और पढ़ने में भी अच्छे हैं और एक शिक्षक के तौर पर हमारा कर्तव्य है कि हम उनके अच्छे भविष्य के लिए उन्हें अनुशासित करें। इसके बाद मामला शांत हो गया।
Published: 28 Jul 2024, 8:13 AM IST
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और विधायक माता प्रसाद पांडेय उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता होंगे। यह पद सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सांसद चुने जाने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुआ था। वहीं कमाल अख्तर को पार्टी का मुख्य सचेतक बनाया गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पांडेय को बधाई देते हुए उम्मीद जतायी कि वह एक प्रकाश स्तंभ के रूप में संविधान की सशक्त परंपरा का मार्ग सदैव प्रकाशित करके सही दिशा दिखाते रहेंगे।
सोमवार को विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होने से एक दिन पूर्व रविवार को अखिलेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को भेजे एक पत्र में माता प्रसाद पांडेय (82) को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने का अनुरोध किया। सपा ने यह पत्र सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया है। यादव द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को भेजे गए पत्र के मुताबिक, माता प्रसाद पांडेय विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, महबूब अली- अधिष्ठाता मंडल, कमाल अख्तर- मुख्य सचेतक और राकेश कुमार उर्फ आर के वर्मा- उप सचेतक होंगे।
इस बीच, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने एक बयान में बताया कि पार्टी अध्यक्ष ने मंझनपुर सीट से विधायक इंद्रजीत सरोज को सदन में सपा का उपनेता और अतरौलिया सीट से पार्टी विधायक संग्राम सिंह यादव को सचेतक मनोनीत किया है। चौधरी ने बताया कि राज्य विधानसभा के अधिष्ठाता मंडल के लिए इंद्रजीत सरोज, महबूब अली और ओम प्रकाश सिंह मनोनीत किए गए हैं। अधिष्ठाता मंडल के लिये मनोनीत किये गये महबूब अली- अमरोहा, मुख्य सचेतक कमाल अख्तर- मुरादाबाद जिले के कांठ और उप-सचेतक आरके वर्मा प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका का निर्वहन कर रहे थे। उन्होंने कन्नौज संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद (मैनपुरी जिले की) करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। यादव की जगह अब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और सपा के वरिष्ठ सदस्य माता प्रसाद पांडेय नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे।
पार्टी के एक नेता ने बताया कि यादव ने सिद्धार्थ नगर जिले की इटवा सीट से सपा विधायक पांडेय को विधानसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त करने पर अपनी मुहर लगा दी है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तय करने के लिए पार्टी विधायकों की बैठक हुई, जिसमें पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को नेता प्रतिपक्ष का चयन करने के लिए अधिकृत किया गया।
ब्राह्मण समाज से आने वाले पांडेय उत्तर प्रदेश विधानसभा के दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं और सातवीं बार विधायक हैं। पांडेय पहली बार 1980 में फिर 1985 और 1989 में विधायक बने। इसके बाद 2002, 2007 और 2012 में पांडेय लगातार चुनाव जीतने में कामयाब रहे। हालांकि साल 2017 में वह पराजित हो गए लेकिन 2022 में वह फिर इटवा से विधायक निर्वाचित हुए। पांडेय 1990-1991 के बीच मुलायम सिंह यादव की कैबिनेट में चिकित्सा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रहे। 2002-2004 के बीच मुलायम की सरकार में उन्हें फिर से मंत्री बनाया गया और उन्हें श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का प्रभार दिया गया। पांडेय पहली बार 2004-2007 के बीच विधानसभा के अध्यक्ष बने और 2012-17 के बीच फिर से इस पद पर रहे।
इसके पहले विधानसभा में मुख्य सचेतक रहे रायबरेली जिले के ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडेय ने राज्यसभा चुनाव के दौरान मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया था। हाल में सपा प्रमुख यादव ने उन पर बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाते हुए विधानसभा अध्यक्ष से उनकी सदस्यता रद्द करने की गुजारिश की थी।
माता प्रसाद पांडेय को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर सपा प्रमुख यादव ने ‘एक्स’ पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। यादव ने कहा, ''श्री माता प्रसाद पांडेय जी का विधानसभा और उसकी स्वस्थ परंपराओं को जानने, समझने और मानने-मनवाने का जो दीर्घ अनुभव रहा है और जिस प्रकार वह विधि और विधि के निर्माण की प्रक्रिया के ज्ञाता हैं, उसका लाभ न केवल सपा के सभी विधायकों बल्कि सदन में अध्यक्ष महोदय से लेकर मुख्यमंत्री जी और उनके सभी मंत्रियों और विधायकों को भी मिलेगा।'' पूर्व मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि पांडेय एक प्रकाश स्तंभ के रूप में संविधान की सशक्त परंपरा का मार्ग सदैव प्रकाशित करके, सही दिशा दिखाते रहेंगे।
Published: 28 Jul 2024, 8:13 AM IST
मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले में पुलिस ने एक महिला के घर में घुसकर उससे बलात्कार करने के आरोप में रविवार को पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी) के एक जवान को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ‘थाना भवन’ क्षेत्र के एक कस्बे में पिंटू नामक पीएसी जवान ने शनिवार को एक महिला के घर में घुसकर उससे कथित रूप से बलात्कार किया। उनके मुताबिक, घटना के दौरान महिला का पति मौके पर आ गया तो आरोपी अपना मोबाइल फोन वहीं छोड़कर भाग गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीएसी जवान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पीएसी जवान मेरठ में तैनात है और छुट्टी पर अपने घर आया था।
Published: 28 Jul 2024, 8:13 AM IST
पंजाब के लुधियाना में तेज गति से वाहन चलाने को लेकर एक दुकानदार और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस के बाद करीब 100 लोगों ने यहां एक पुलिस थाने में घुसकर तोड़फोड़ की और एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई)से मीरपीट की। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार रात की है। अधिकारियों के अनुसार 100 लोगों की भीड़ ने शिंगार पुलिस थाने का फाटक तोड़ दिया, गमलों को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा कार्यालय में तोड़फोड़ की। एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने एएसआई सुरिंदर सिंह के साथ मारपीट की और एक अन्य पुलिसकर्मी को घायल कर दिया।
पुलिस ने बताया कि विवाद तब शुरू हुआ जब स्कूटर सवार एक दुकानदार को तेज गति से वाहन चलाने के लिए पुलिस थाने के पास एक जांच चौकी पर रोका गया। स्कूटर पर दुकानदार का बेटा भी सवार था। पुलिस ने बताया कि चौकी पर दुकानदार और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद उसे पुलिस थाने लाया गया लेकिन वह वहां से भाग गया।अधिकारियों ने बताया कि कुछ समय बाद दुकानदार अपने साथ करीब 100 लोगों को लेकर पुलिस थाने पहुंचा और हमला कर किया। पुलिस ने बताया कि दुकानदार और उसके समर्थकों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है।
Published: 28 Jul 2024, 8:13 AM IST
भारत की सबसे अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी ने एक बार फिर निराश किया और उनके खराब प्रदर्शन से भारतीय महिला तीरंदाजी टीम पेरिस ओलंपिक में रविवार को क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से 0 . 6 से हारकर बाहर हो गई । भारतीय टीम की सबसे युवा खिलाड़ी हरियाणा की 18 वर्ष की भजन कौर ने 60 में से 56 अंक बनाये लेकिन दीपिका और अंकिता भकत जैसे अनुभवी खिलाड़ी कमजोर कड़ी साबित हुए। दोनों का स्कोर 50 के पाद भी नहीं रहा । भारतीय टीम 51 . 52, 49 . 54, 48 . 53 से हार गई।
चौथी बार ओलंपिक में उतरी दीपिका ने 48 और भकत ने 46 अंक बनाये । भकत ने तो एक बार चार की रिंग में भी तीर छोड़ा । दूसरी ओर भजन ने 56 अंक बनाये। भारत ने क्वालीफिकेशन में चौथे स्थान पर रहने के बाद क्वार्टर फाइनल में सीधे जगह बनाई थी। भारतीय तीरंदाजी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा ,‘‘ यह अपेक्षा नहीं की थी । दीपिका ने ट्रायल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था लेकिन उसके खराब प्रदर्शन का असर भारतीय टीम पर पड़ा।’’ भारतीय टीम ने पिछले महीने अंताल्या विश्व कप में इसी डच टीम को 6 . 2 से हराया था ।
अधिकारी ने कहा ,‘‘यह टीम की नाकामी है लेकिन दीपिका को जिम्मेदारी लेनी होगी और हर बार ओलंपिक में भारत को इस तरह शर्मिंदा करने से बचना होगा ।’’ भारतीय महिला टीम की कोच पूर्णिमा महतो ने कहा ,‘‘ अनुभवी तीरंदाज होने के नाते उसे मानसिक रूप से मजबूत होकर खेलना चाहिये था । उम्मीद है कि वे मिश्रित और व्यक्तिगत वर्ग में अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।’’ अंकिता मिश्रित टीम में धीरज बोम्मादेवरा के साथ उतरेंगी । भारतीय पुरूष टीम सोमवार को अपने अभियान का आगाज करेगी ।
Published: 28 Jul 2024, 8:13 AM IST
पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतने के बाद मनु भाकर ने कहा कि यह अहसास अवास्तविक है। मुझे बहुत अच्छा और खुशी महसूस हो रही है कि मैं हम सभी के लिए यह पदक जीत सकी। यह इतने लंबे समय के बाद घर आना है। मैं बहुत खुश हूं। हो सकता है, आने वाले दिनों में निशानेबाजी और अन्य खेलों में और भी कई (पदक) आएं। मनु भाकर ने कहा कि इससे शायद आत्मविश्वास बढ़ता है, भले ही मैंने पहले दिन किसी के पदक जीतने की बात सुनी हो। मैं भी उत्साहित हो जाती हूँ...मैं आभारी हूँ कि मैं किसी के लिए भी ऐसा कर सकती हूँ।
Published: 28 Jul 2024, 8:13 AM IST
केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी को बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नाक से खून बहने के बाद अस्पताल ले जाया गया।
Published: 28 Jul 2024, 8:13 AM IST
प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान ने 2 अक्टूबर को एक राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है। अभियान ने कहा कि इसकी तैयारी के लिए पूरे बिहार में अभियान से जुड़े 1.5 लाख से ज़्यादा पदाधिकारियों की कुल 8 अलग-अलग राज्य स्तरीय बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इन बैठकों में सभी पदाधिकारियों के साथ पार्टी के गठन की प्रक्रिया, उसका नेतृत्व, संविधान और पार्टी की प्राथमिकताएँ तय की जाएँगी।
Published: 28 Jul 2024, 8:13 AM IST
दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने की घटना में जान गंवाने वाले सिविल सेवा परीक्षा के तीन अभ्यर्थियों के दोस्त और परिजन राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में उनके शवों को देखने की इजाजत नहीं दिये जाने से गुस्से में हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार शाम भारी बारिश के बाद, कोचिंग सेंटर राऊ आईएएस स्टडी सर्कल की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की रहने वाली श्रेया यादव, तेलंगाना की रहने वाली तान्या सोनी और केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले नवीन दलविन की मौत हो गई।
तीनों मृतक अभ्यर्थियों के शव आरएमएल शवगृह में रखे हुए हैं और उनके परिजन इन्हें देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। जान गंवाने वाले तीनों अभ्यर्थियों के दोस्त भी अस्पताल पहुंचे और शनिवार को हुई घटना पर गुस्सा जाहिर किया। श्रेया यादव के चाचा धर्मेंद्र यादव ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी समाचार चैनलों से मिली।
धर्मेंद्र यादव ने कहा, ‘‘मैंने उसे (श्रेया) फोन करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन बंद था।’’ उन्होंने कहा कि यहां तक कि कोचिंग सेंटर से भी संपर्क नहीं हो पा रहा था। मैं गाजियाबाद से उस जगह पर पहुंचा, जहां वह रह रही थी लेकिन उसका कमरा भी बंद था। उन्होंने कहा, “ मैं कोचिंग सेंटर गया, जहां मेरी मुलाकात पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) से हुई और उन्होंने मुझे आरएमएल अस्पताल जाने को कहा। अस्पताल में मुझे उसका (श्रेया का) शव देखने की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि, उन्होंने उसका शव वहां होने की पुष्टि की।”
श्रेया ने कृषि में बीएससी की पढ़ाई पूरी की थी और मई में ही कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया था।उसके माता-पिता, रिश्तेदार और दोस्त पूर्वाह्न 10 बजे ही अस्पताल पहुंच गए थे। श्रेया के माता-पिता और दोस्त अपराह्न एक बजकर 43 मिनट पर उसका शव लेकर गए।
Published: 28 Jul 2024, 8:13 AM IST
हिमाचल प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में खराब मौसम और बारिश के कारण ग्याबुंग नाले में अचानक बाढ़ आ गई है। दरअसल, किन्नौर जिले में लगातार बारिश हो रही है। इसका असर यहां मौजूद ग्याबुंग नाले पर भी देखने को मिला। अचानक जलस्तर बढ़ने से नाले में बाढ़ आ गई।
आसपास मौजूद लोगों ने ग्याबुंग नाले में आई बाढ़ का वीडियो बना लिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नाले में आई बाढ़ तेज गति के साथ मलबे को बहाकर ले जा रही है। इस बीच अधिकारियों ने चेतावनी जारी कर दी है। उन्होंने लोगों को उफनते नाले से दूर रहने की हिदायत दी है। साथ ही नाले से सटे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है। बता दें कि ग्याबुंग नाले में आई बाढ़ के बाद जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। फिलहाल प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है। ज्ञात हो कि मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 29 जुलाई से दो अगस्त तक के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार (29, जुलाई) से प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान कई जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है। --आईएएनएस एफएम/सीबीटी
Published: 28 Jul 2024, 8:13 AM IST
मुंबई के दादर इलाके में स्थित चित्रा सिनेमा हॉल में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस आग की घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Published: 28 Jul 2024, 8:13 AM IST
दिल्ली के करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात है। ओल्ड राजेंद्र नगर में कल एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने से हुई 3 छात्रों की मौत के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
Published: 28 Jul 2024, 8:13 AM IST
पेरिस ओलंपिक में भारत का खाता खुल गया है। निशानेबाज मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता।
Published: 28 Jul 2024, 8:13 AM IST
भारत की पीवी सिंधू ने पेरिस ओलंपिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता की महिला एकल स्पर्धा के ग्रुप एम में मालदीव की अब्दुल रज्जाक के खिलाफ 21-9, 21-6 से आसान जीत दर्ज की।
Published: 28 Jul 2024, 8:13 AM IST
भारतीय निशानेबाज रमिता जिंदल ने पेरिस ओलंपिक की महिला 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी स्पर्धा के क्वालीफिकेशन में पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। इलावेनिल वलारिवान 10वें स्थान पर रहते हुए क्वालीफिकेशन से बाहर।
Published: 28 Jul 2024, 8:13 AM IST
दिल्ली पुलिस ने होल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन UPSC छात्रों की मौत हो गई थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
शनिवार हुई बारिश के दौरान राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था। पानी में डूबकर तीन छात्रों की मौत हो गई थी।
Published: 28 Jul 2024, 8:13 AM IST
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण तीन छात्रों की मृत्यु होने पर छात्रों विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों मिलने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल घटनास्थल पहुंचीं।
स्वाति मालीवाल ने कहा, "बच्चे बहुत दु:खी हैं और बहुत गुस्से में हैं। 12 घंटे से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अभी तक न दिल्ली सरकार के कोई मंत्री या दिल्ली की मेयर आई हैं, कोई अधिकारी नहीं आया है। इन बच्चों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। मैं मानती हूं कि ये मौत कोई आपदा नहीं है बल्कि ये हत्या है, जितने भी दिल्ली सरकार के बड़े-बड़े लोग हैं उन पर FIR दर्ज होनी चाहिए। जितने बच्चों की मौत हुई है उनके घर पर जाकर 1 करोड़ का मुआवजा देना चाहिए। दिल्ली मंत्री और मेयर को तुरंत यहां पर आना चाहिए और वो काउंसलर कहां है? सब पर जवाब देही बनती है।"
Published: 28 Jul 2024, 8:13 AM IST
राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत पर एक यूपीएससी अभ्यर्थी ने कहा, "हमारी मांग है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। यहां बेसमेंट में खुली ये सभी चीजें अवैध रूप से संचालित की जा रही हैं और सुरक्षा के भी कोई उपाय नहीं हैं इसलिए इन सभी चीजों को रोका जाना चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए।"
Published: 28 Jul 2024, 8:13 AM IST
ओल्ड राजेंद्र नगर घटना पर दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, "खोज और बचाव अभियान के समापन पर 3 शव बरामद किए गए। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।"
Published: 28 Jul 2024, 8:13 AM IST
दिल्ली ओल्ड राजेंद्र नगर के राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस बीच दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को शनिवार शाम 7 बजे कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की सूचना मिली थी। एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। गोताखोरों को पानी में उतारना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद तीन छात्रों के शवों को निकाला गया।
Published: 28 Jul 2024, 8:13 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 28 Jul 2024, 8:13 AM IST