हालात

बड़ी खबर LIVE: अलवर में पानी की भारी किल्लत, लोगों ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की गाड़ी का घेराव किया

राजस्थान के अलवर में लोग पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं। इससे परेशान लोगों ने रविवार को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की गाड़ी का घेराव किया। यादव एक निजी कार्यक्रम के लिए अपने काफिले के साथ रवाना हो रहे थे। इसी दौरान लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

दिल्ली: वसंत कुंज में पार्क को बचाने की मुहिम, शॉपिंग मॉल बनाने का विरोध

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में विवेकानंद पार्क को मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाये जाने का सोसायटी के लोग विरोध कर रहे हैं। पार्षद कुसुम खत्री के नेतृत्व में रविवार को स्थानीय लोगों ने पार्क में एकत्रित होकर डीडीए के इस कार्य का विरोध किया। कुसुम खत्री ने कहा कि पार्क को बचाने के लिए मैं कुछ भी करूंगी। इसकी सुरक्षा के लिए मैं यहां के माली से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक का दरवाजा खटखटाऊंगी। मैं यहां के लोगों को लेकर पीएम मोदी के पास जाऊंगी। मैं इस पार्क की शुद्ध हवा, ऑक्सीजन, पेड़-पौधे, झूले, यहां की वादियों को बरकरार रखूंगी। वसंत कुंज इलाके में पहले से ही तीन से चार शॉपिंग मॉल मौजूद हैं, इसलिए यहां शॉपिंग मॉल बनाने की कोई जरूरत नहीं है। वसंत कुंज के पास में ही मसूदपुर है। वहां लगभग चार सौ दुकानें हैं, जहां पर हर सामान सस्ते दामों पर मिलता है। लोग वहां जाकर शॉपिंग करते हैं। यहां पर बहुत सारे शॉपिंग मॉल बंद पड़े हुए हैं, तो फिर एक और मॉल खोलने की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं यहां पर मॉल बिल्कुल नहीं बनने दूंगी। इस पार्क में जरूरत है, बच्चों के खेलने की, शाम को बुजुर्गों को आकर बैठने की, हरे-भरे पेड़-पौधों की, बारिश में बच्चों को झूमने-नाचने की और होली-दिवाली का त्योहार साथ मनाने की। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एन एस मोर ने कहा कि इस पार्क को हमने अपने पैसों से सजाया है। यहां पर साफ-सफाई करवाई और पेड़-पौधे लगवाए। बच्चों के लिए झूले और बड़ों के लिए वॉकिंग ट्रैक भी बनवाए गए। अब पड़ोसी सोसायटी के कुछ लोग हाईकोर्ट जाकर कह रहे हैं कि इस जगह पर शॉपिंग मॉल बनाया जाए, जिसका हम विरोध कर रहे हैं। हमें यहां पर कोई शॉपिंग मॉल नहीं चाहिए। जब हम इस लैंड पर पार्क बना रहे थे, तब किसी ने कुछ नहीं कहा, तो अब शॉपिंग मॉल की क्या जरूरत है ? इस पार्क को बचाने के लिए हम हाईकोर्ट में भी गुहार लगाएंगे।

Published: 14 Jul 2024, 8:00 AM IST

ओडिशा के गांव में बिजली का करंट लगने से 20 लोग झुलसे

ओडिशा के गंजाम जिले में रविवार को एक रंगमंच प्रदर्शन के लिए बनाए गए धातु के मंच पर चढ़ने के दौरान 18 बच्चों सहित कम से कम 20 लोग बिजली का करंट लगने से झुलस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना फासीगुडा गांव में हुई, जब आठ से 13 साल की उम्र के बच्चे प्रदर्शन के बाद बारिश के बीच मंच पर खेल रहे थे। बच्चों को सुरक्षित निकालने का प्रयास करते समय दो अन्य लोग झुलस गए।

एक डॉक्टर ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है। ब्रह्मपुर की उप-जिलाधिकारी धीनात दस्तंगर ने बताया कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों से घटना के कारणों की जांच करने को कहा है। उन्होंने कहा, ‘‘दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ब्रह्मपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश चंद्र सेठी ने कहा कि पुलिस भी घटना की अलग से जांच करेगी।

Published: 14 Jul 2024, 8:00 AM IST

अलवर में पानी की भारी किल्लत, लोगों ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की गाड़ी का घेराव किया

राजस्थान के अलवर शहर में लोग पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं। इससे परेशान लोगों ने रविवार को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की गाड़ी का घेराव किया । भूपेंद्र यादव एक निजी कार्यक्रम के लिए अपने काफिले के साथ रवाना हो रहे थे। इसी दौरान लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। वो उनसे पानी की समस्या हल करने की गुहार लगाने लगे। इस पर भूपेंद्र यादव गाड़ी से बाहर आए और कुछ देर जनता की ओर देख कर फिर गाड़ी में बैठ गए। इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जनता को समझाया-बुझाया और कहा कि भूपेंद्र यादव पानी की ही समस्या को लेकर बैठक में शामिल होने जा रहे हैं।

इस दौरान एक स्थानीय महिला गीता मीणा ने कहा कि जनप्रतिनिधि चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे करते हैं। लेकिन वो सारे वादे चुनाव होने के बाद खोखले नजर आते हैं। जनता की समस्या के लिए उनके पास समय नहीं रहता। हमारे वार्ड में पानी नहीं आ रहा है। जिला कलेक्टर को इसके बारे में कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन वो कुछ नहीं कर रहे हैं। अगर पानी की समस्या खत्म नहीं हुई, तो यहां के 500 घरों के लोग रोड जाम कर देंगे। बता दें कि इससे पहले भी भीषण गर्मी में अलवर में पानी की किल्लत को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था। सड़क जाम कर दी गई थी, पानी की टंकी पर चढ़ कर लोगों ने प्रदर्शन किया। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका।

Published: 14 Jul 2024, 8:00 AM IST

हिमाचल के जनादेश से सीख लेकर विपक्ष में रचनात्मक भूमिका निभाए बीजेपीः सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राज्य की निर्वाचित सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए पार्टी को जनादेश से सबक लेने और विपक्ष में रचनात्मक भूमिका निभाने की सलाह दी है। राज्य में हुए उपचुनावों में कांग्रेस द्वारा दो विधानसभा सीटें और बीजेपी द्वारा एक सीट जीतने के बाद सुक्खू का यह बयान आया है। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को चुनाव के नतीजे घोषित किए थे।

बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने रविवार को कहा कि वह हिमाचल प्रदेश की जनता के आभारी हैं, जिन्होंने कांग्रेस सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों में विश्वास जताया तथा विधानसभा में पार्टी की सीटें एक बार फिर 40 तक पहुंचाईं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लोगों ने छह विधायकों को घर भेजकर ‘ऑपरेशन लोटस’ और खरीद-फरोख्त की राजनीति को नकार दिया है, जिससे भाजपा की साजिश के खिलाफ एक कड़ा संदेश गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी को जनादेश से सबक लेना चाहिए और विपक्ष में रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए।’’

सुक्खू ने बीजेपी नेताओं से हिमाचल प्रदेश के हितों की पैरवी केंद्र सरकार से करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण विकास कार्य बाधित हो रहे थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि अब आचार संहिता समाप्त होने के साथ कांग्रेस नीत सरकार जनता के हित में निर्णय ले सकेगी। मुख्यमंत्री बिलासपुर जिले के औहर में 33.75 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए पर्यटन परिसर की आधारशिला रखने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। सुक्खू ने कहा कि परिसर में एक होटल ब्लॉक, एक ‘फूड कोर्ट’ और एक मनोरंजन क्षेत्र सहित आधुनिक सुविधाएं होंगी और पूरी परियोजना दो साल में पूरी होने की उम्मीद है। उन्होंने पर्यटन विभाग को परिसर के गुणवत्तापूर्ण निर्माण को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

Published: 14 Jul 2024, 8:00 AM IST

जेल में केजरीवाल की जान को खतरा, हो सकता है ब्रेन स्ट्रोकः आतिशी

आम आदमी पार्टी (आप) का कहना है कि रात में सोते हुए अरविंद केजरीवाल का पांच से ज़्यादा बार ब्लड शुगर लेवल 50 के नीचे पहुंच गया। केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। सही मेडिकल सुपरविजन नहीं मिलने से शुगर लेवल नीचे जा रहा है और इससे व्यक्ति कोमा में जा सकता है, उसे ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है। दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीबीआई की गिरफ़्तारी के जरिए भाजपा जेल में अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को पूरी तरह क्षति पहुंचाने का षड्यंत्र कर रही है। बीजेपी को पता था कि ट्रायल कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट से भी केजरीवाल को बेल मिल जाएगी, इसलिए उन्हें सीबीआई के फर्जी मामले में गिरफ्तार करवा दिया। उन्होंने कहा कि फर्जी गिरफ्तारी के बाद जेल में सही सुपरविजन नहीं मिलने से कई बार रात में सोते हुए अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल खतरनाक स्तर तक 50 के नीचे पहुंचा। डॉक्टरों के अनुसार शुगर लेवल के इस कदर नीचे गिरने से ब्रेन स्ट्रोक और कोमा में जाने का खतरा पैदा हो सकता है। जेल में अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा है। उन्हें कुछ भी होता है तो उसके लिए बीजेपी जिम्मेदार होगी। अगर जेल में अरविंद केजरीवाल को कुछ हुआ तो भगवान भी बीजेपी को कभी माफ नहीं करेंगे।

आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक फर्जी केस में गिरफ्तार किया हुआ है। अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता ने 90 प्रतिशत से ज्यादा वोट देकर जिताया है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों को 24 घंटे फ्री बिजली देते हैं, बिना किसी खर्चे के दिल्ली के बच्चों को हाई क्वालिटी शिक्षा देते हैं, फ्री वर्ल्ड क्लास इलाज देते हैं, दिल्ली की महिलाओं को फ्री बस यात्रा देते हैं। लेकिन, भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल के कामों को अपने कामों से मैच तक नहीं कर पाती है। भारतीय जनता पार्टी अपने किसी भी राज्य में चाहे स्कूल हो, शिक्षा हो, बिजली हो, उसमें किसी भी तरीके से अरविंद केजरीवाल जैसा काम करके नहीं दिखा सकती और यही कारण है कि अरविंद केजरीवाल को झूठे केस में फंसा दिया गया है और जेल में डाल दिया गया है।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल रात की नींद में पांच बार से ज्यादा 50 के नीचे पहुंच गया। जिस दिन उनको गिरफ्तार किया था, उनका वजन 70 किलो था और अब तिहाड़ जेल में जब मेडिकल चेकअप हुआ तो उनका वजन 61.5 किलो है। इतनी तेजी से वजन गिरना खतरनाक बीमारियों का संकेत है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी के साथ दो हेल्थ एक्सपर्ट्स डॉ. संदीप कुमार, एमडी इंटरनल मेडिसिन व डॉ. निम्मी रस्तोगी भी मौजूद रहे। जिन्होंने बताया कि हाइपोग्लाइसीमिया बहुत खतरनाक स्थिति है। अगर शुगर लेवल 50 से नीचे जाता है, तो मात्र 20 से 30 मिनट के अंदर मरीज की जान जा सकती है। शुगर लेवल का 50 से नीचे जाना मरीज के लिए एक रेड अलॉर्म होता है। ऐसे में पांच बार रात में क्रिटिकल लेवल तक शुगर लेवल का गिरना, अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य के लिए बहुत घातक है। डॉ. निम्मी रस्तोगी ने कहा कि शुगर लेवल का 50 से नीचे जाने को अस्पताल में एक इमरजेंसी माना जाता है। अगर कोई हाइपोग्लाइसीमिया मरीज आता है, तो यह एक रेड अलॉर्म होता है। शुगर लेवल का 50 और 60 होना एक घातक लेवल है। हाइपोग्लाइसीमिया बहुत खतरनाक है।

Published: 14 Jul 2024, 8:00 AM IST

जम्मू-कश्मीर: केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सेना ने किया तीन आतंकवादियों को ढेर

जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए सेना ने रविवार को तीन अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने कहा कि अंतिम जानकारी मिलने तक घुसपैठ रोधी अभियान जारी था। श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर जारी घुसपैठ रोधी अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। साथ ही हथियार और अन्य युद्ध सामग्री भी बरामद की गई हैं।"

Published: 14 Jul 2024, 8:00 AM IST

ट्रंप पर हुए हमले पर पत्नी मेलानिया ने जारी किया बयान, कहा- लगा कि हमारा जीवन विनाशकारी बदलाव के कगार पर है

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले पर एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि जब मैंने अपने पति डोनाल्ड को गोली से घायल होते देखा, तो मुझे एहसास हुआ कि मेरा और बैरन का जीवन विनाशकारी बदलाव के कगार पर है। मैं उन बहादुर गुप्तचर सेवा एजेंटों और कानून प्रवर्तन अधिकारियों की आभारी हूं जिन्होंने मेरे पति की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी। इस जघन्य कृत्य से पीड़ित निर्दोष पीड़ितों के परिवारों के प्रति मैं विनम्रतापूर्वक अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं। ऐसे भयानक हादसे के लिए अपनी आंतरिक शक्ति जुटाने की आपकी आवश्यकता मुझे दुखी करती है। बदलाव की हवा चल रही है। आप में से जो लोग समर्थन में रोते हैं, मैं उनका धन्यवाद करती हूं। मैं आप में से उन लोगों की सराहना करती हूं जो राजनीतिक विभाजन से परे पहुंच गए हैं - यह याद रखने के लिए धन्यवाद कि हर एक राजनेता एक पुरुष या महिला है जिसका एक प्यार करने वाला परिवार है।"

Published: 14 Jul 2024, 8:00 AM IST

टी20 सीरीजः भारत ने पांचवे मैच में जिंबाब्वे को हराया, 4-1 से सीरीज पर किया कब्जा

टीम इंडिया ने पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में रविवार को हरारे में जिंबाब्वे को 42 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने श्रृंखला 4-1 से जीत ली है।

Published: 14 Jul 2024, 8:00 AM IST

श्रीनगर प्रशासन ने मुहर्रम के आठवें दिन जुलूस निकालने की अनुमति दी

श्रीनगर प्रशासन ने रविवार को श्रीनगर में गुरु बाजार से डलगेट इलाके तक मुहर्रम के आठवें दिन जुलूस निकालने की अनुमति दे दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद श्रीनगर के जिलाधिकारी ने मुहर्रम जुलूस की अनुमति दे दी है।

वर्ष 1990 में उग्रवाद भड़कने के बाद श्रीनगर शहर में पारंपरिक मार्गों पर मुहर्रम के आठवें और 10वें दिन जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि, सुरक्षा स्थिति में सुधार के बाद प्रशासन ने पिछले वर्ष 33 साल के अंतराल के बाद जुलूस निकालने की अनुमति दे दी थी।

Published: 14 Jul 2024, 8:00 AM IST

ताजमहल के ऊपर मंडराते ड्रोन का वीडियो वायरल, संयुक्त जांच समिति करेगी पड़ताल

उत्तर प्रदेश के आगरा में सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील ताजमहल के ऊपर एक ड्रोन के उड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया है। ताजमहल के 500 मीटर के आसपास का इलाका उड़ान निषिद्ध क्षेत्र (नो फ्लाइंग जोन) है। वीडियो रविवार सुबह 6 बजे का बताया जा रहा है, हालांकि सुरक्षा के लिए लगे पुलिस के सीसीटीवी कैमरे में यह ड्रोन कहीं नजर नहीं आ रहा है, ऐसे में आशंका है कि किसी व्यक्ति ने इस ड्रोन का उपयोग यमुना के दूसरी ओर से ताजमहल क्षेत्र में किया है।

इस मामले की जांच करने के लिए ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ और पुलिस अधिकारियों की एक संयुक्त जांच टीम का गठन किया गया है। टीम ताजमहल के आसपास के होटलों में तलाश अभियान चला कर ड्रोन उड़ाने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद एसीपी (ताज सुरक्षा) अरीब अहमद ने आशंका जताई कि यह वीडियो पुराना भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि उन्हें ताजमहल के ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचना मिली है, जिसके बाद जांच के लिए संयुक्त टीम का गठन किया गया है।

Published: 14 Jul 2024, 8:00 AM IST

सेना ने कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, ऑपरेशन जारी

भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि आज कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसे पूरी तरह नाकाम कर दिया गया है। सेना ने बताया कि अभी ऑपरेशन जारी है।

Published: 14 Jul 2024, 8:00 AM IST

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बिना बुलाए घुसे दो लोग, पुलिस ने पकड़ा, केस दर्ज

मुंबई पुलिस ने बताया कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बिना बुलाए घुसे दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बिना इजाजत घुसने वालों में से एक का नाम वेंकटेश नरसैया अल्लूरी (26) है जो यूट्यूबर है और दूसरा शख्स लुकमान मोहम्मद शफी शेख (28) है जो खुद को बिजनेसमैन बताता था, दोनों को मुंबई की बीकेसी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनके खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। वे शादी में शामिल होने के लिए आंध्र प्रदेश से आए थे। पुलिस ने दोनों मामलों में कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को नोटिस देकर छोड़ दिया है।

Published: 14 Jul 2024, 8:00 AM IST

दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के वार्ड में घुसकर युवक ने एक शख्स को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

राजधानी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के वार्ड में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि जीटीबी अस्पताल के वार्ड नंबर 24 में गोलीबारी की सूचना पीएस जीटीबी एन्क्लेव को मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि रियाजुद्दीन नामक एक मरीज पेट के संक्रमण के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था। आज शाम करीब 4:00 बजे करीब 18 साल का एक शख्स वार्ड में घुसा और मृतक पर गोलियां चला दीं। मामला दर्ज किया जा रहा है।

Published: 14 Jul 2024, 8:00 AM IST

कनाडा के आतंकवादी लांडा के पांच सहयोगियों को पंजाब पुलिस ने पकड़ा

कनाडा के आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस प्रमुख ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि उनके पास से तीन पिस्तौलें बरामद की गईं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता के तहत जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने कनाडा स्थित आतंकवादी लखबीर उर्फ ​​लांडा के पांच और सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।’’

डीजीपी ने कहा कि लांडा गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों की संख्या बढ़कर अब 13 हो गई है।यादव ने बताया, ‘‘यह गिरोह पंजाब के कई जिलों में हत्या, जबरन वसूली जैसे कई जघन्य अपराधों और कई अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल है।’’ इसके पहले 10 जून को पुलिस ने बताया था कि उसने लांडा के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया। आतंकवादी के पांच और सहयोगियों को 30 जून को गिरफ्तार किया गया था।

Published: 14 Jul 2024, 8:00 AM IST

अमायिझांजन नहर में लापता हुए नगर निगम कर्मचारी के लिए बचाव और तलाशी अभियान जारी

सतबरी इलाके की रिज पर लगे पेड़ एलजी के आदेश पर काटे गए- AAP

आप नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "सतबरी इलाके में पेड़ सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ही काटे जाने थे, लेकिन सतबरी इलाके की रिज पर लगे पेड़ एलजी के आदेश पर काटे गए। आप सरकार शहर में प्रदूषण की समस्या पर लगाम लगाने के लिए लगातार काम कर रही है। पिछले 4 सालों में हमने 2 करोड़ पेड़ लगाए हैं। लेकिन, एलजी पेड़ काटते हुए पकड़े गए हैं और कोर्ट में झूठ बोल रहे हैं।"

Published: 14 Jul 2024, 8:00 AM IST

चार दशक से अधिक समय के बाद पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार फिर से खुला

उत्तर प्रदेश: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने परिवार के साथ मां विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा-अर्चना की

मणिपुर में CRPF के काफिले पर हुए हमले में एक जवान शहीद, तीन पुलिस कर्मी घायल

मणिपुर के जीरीबाम में हथियारबंदों ने सीआरपीएफ और स्टेट पुलिस की संयुक्त टीम पर हमला किया है। यह हमला घात लगाकर किया गया। इस हलमे में एक सीआरपीएफ जवान के शहीद होने की खबर है। इस दौरान तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए।

Published: 14 Jul 2024, 8:00 AM IST

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लखनऊ में पौधे लगाए

आज से मॉनसून नीचे की तरफ शिफ्ट हो रहा है-  मौसम विभाग 

मौसम की स्थिति पर IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, "आज से मॉनसून नीचे की तरफ शिफ्ट हो रहा है। आने वाले दिनों में तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण गोवा के लिए हम रेड अलर्ट जारी कर रहे हैं। वहां पर 20 सेमी. से अधिक वर्षा हो सकती है। दिल्ली NCR की बात करें तो वहां पर कल तक हल्की से मध्य वर्षा रही। आने वाले दिनों में भी वर्षा की स्थिति हल्की ही रहेगी। दिल्ली के लिए कोई अलर्ट नहीं है।"

Published: 14 Jul 2024, 8:00 AM IST

असम: लगातार बारिश के बाद ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर बढ़ने से मोरीगांव में बाढ़ जैसे हालात बने

उत्तर प्रदेश: पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद अलीगढ़ में मथुरा रोड के पास किसानों में धान की रोपाई शुरू

उत्तर प्रदेश: अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर घटा

अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा 'खर्ची पूजा' समारोह में शामिल हुए

ओडिशा: आज मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के बाद पुरी के जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार 46 साल बाद खोला जाएगा

महाराष्ट्र: भारी बारिश के कारण भिवंडी के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति

तमिलनाडु: थूथुकुडी में चंदना मरियम्मन आनी माह महोत्सव के अवसर पर आयोजित भव्य रेस में 40 जोड़ी बैलगाड़ियों और 9 घोड़ागाड़ियों ने भाग लिया

मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में भारी वर्षा देखने को मिल सकती है- मौसम विभाग

IMD वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया, "पिछले 24 घंटों में पूरे मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। इंदौर में 67 MM,  भोपाल में 7 MM जबलपुर में 12 MM वर्षा हुई है। बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने के बाद जिस तरह की बारिश होनी चाहिए थी वैसा नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में भारी वर्षा देखने को मिल सकती है। संभावना है कि भोपाल में मध्य से भारी वर्षा होने की संभावना है।"

Published: 14 Jul 2024, 8:00 AM IST

महाराष्ट्र: पुणे शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई

बिहार: भारी बारिश के कारण मुजफ्फरपुर में बाढ़ जैसी स्थिति 

अपने मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बहुत चिंतित हूं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "अपने मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बहुत चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

Published: 14 Jul 2024, 8:00 AM IST

पूरा रक्षा विभाग इस हिंसा की निंदा करता है- डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले पर अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन का बयान

डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले पर अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने ट्वीट किया, "पूरा रक्षा विभाग इस हिंसा की निंदा करता है, जिसका हमारे लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है। यह वह तरीका नहीं है जिससे हम अमेरिका में अपने मतभेदों को सुलझाते हैं - और ऐसा कभी नहीं होना चाहिए। मुझे राहत है कि रिपोर्ट्स से पता चलता है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प सुरक्षित हैं, और मैं उनके और उनके परिवार और इस भयावह घटना से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।"

Published: 14 Jul 2024, 8:00 AM IST

अमेरिका में चुनावी सभा के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर चली गोलियां, हुए घायल

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर चुनावी सभा के दौरान गोलियां चली हैं। इस दौरान ट्रम्प घायल हो गए। उनके दाहिने कान को छूकर गोली निकल गई। कान से खून निकलने लगा और उनके चेहरे पर भी खून के निशान देखे गए। वह पेन्सिलवेनिया में रैली कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें निशाना बनाते हुए गोलियां चलाई गईं। तस्वीरों में ट्रम्प के कान पर खून दिखाई दे रहा है।

Published: 14 Jul 2024, 8:00 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 14 Jul 2024, 8:00 AM IST