हालात

बड़ी खबर LIVE: पीएम मोदी इतिहास के पन्नों में न उलझाएंं, जवाब दें कि बीजेपी ने महाराष्ट्र को क्यों लूटाः आदित्य ठाकरे

शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इतिहास के पन्नों में उलझाने के बजाय यह जवाब देना चाहिए कि बीजेपी ने महाराष्ट्र को क्यों लूटा। बीजेपी ने यहां के युवाओं को रोजगार क्यों नहीं दिया और उसे गुजरात क्यों ले गई?

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

झारखंडः मुख्यमंत्री सोरेन ने ‘रोटी, बेटी और माटी’ को लेकर भाजपा पर निशाना साधा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शुक्रवार को आलोचना की तथा ‘रोटी, बेटी और माटी’ के उसके दावों को खोखली बयानबाजी करार दिया। सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं, विशेषकर बेटियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं।

सोरेन ने अपने कैबिनेट सहयोगी एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक रामदास सोरेन के समर्थन में घाटशिला के गंधनिया हाट मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमने अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए सावित्रीबाई फुले झानो योजना जैसी योजनाएं शुरू की हैं जिससे 12 लाख छात्राएं जुड़ी हैं।’’

सोरेन ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का परोक्ष जिक्र करते हुए उन पर मध्य प्रदेश में आदिवासियों की सुरक्षा के बारे में खोखले दावे करने का आरोप लगाया। उन्होंने मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ जारी अत्याचारों के संबंध में केंद्र सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए भाजपा पर ‘‘रोटी, बेटी और माटी’’ की रक्षा के बारे में झूठे दावे करने का आरोप लगाया।सोरेन ने विश्वास जताया कि झामुमो नीत गठबंधन बहुमत हासिल कर सत्ता में लौटेगा।

Published: 08 Nov 2024, 8:00 AM IST

सैमसन का शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रन का लक्ष्य दिया

सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन के लगातार दूसरे शतक से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां आठ विकेट पर 202 रन बनाए।लगातार दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने सैमसन ने 50 गेंद में 107 रन की अपनी पारी में सात चौके और 10 छक्के मारे। उन्होंने सूर्यकुमार यादव (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 और तिलक वर्मा (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की। सैमसन से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़ने का कारनामा फ्रांस के गुस्ताव मैकियोन, इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसेयु कर चुके हैं।

Published: 08 Nov 2024, 8:00 AM IST

अलग टेलर और ट्रेनर से नहीं, अपराधियों में खौफ से रुकेगा महिलाओं के खिलाफ अत्याचारः अलका लांबा

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने शुक्रवार को महिलाओं को "बैड टच" से बचाने के लिए एक प्रस्ताव दिया है। इसके मुताबिक पुरुषों को महिलाओं के कपड़े नहीं सिलने चाहिए और न ही उनके बाल काटने चाहिए। साथ ही जिम में भी महिला ट्रेनर होनी चाहिए। ऑल इंडिया महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने महिला आयोग के इस प्रस्ताव की निंदा की है। अलका लांबा ने कहा, "उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। वहां की महिला आयोग की अध्यक्ष को यह समझ नहीं आ रहा है कि राज्य में नाबालिग लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ हो रहे जघन्य अपराधों, जैसे बलात्कार, हत्या, अपहरण का समाधान कैसे निकाला जाए। वह कह रही हैं कि महिलाओं को जिम में और टेलर की दुकान में अलग किया जाए, क्या यही समाधान है?" उन्होंने कहा कि असली हल यह है कि अपराधियों में खौफ और डर पैदा किया जाए, थानों में सुधार किया जाए, और महिलाओं को हर तरह की मदद दी जाए। सिर्फ सुरक्षा का दिखावा करने से कुछ नहीं होगा। जब तक अपराधियों को संरक्षण मिलेगा, तब तक हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं हो सकतीं। कुलदीप सिंह सेंगर, बृजभूषण सिंह, प्रज्वल रेवन्ना जैसे लोग बीजेपी के संरक्षण में हैं।

Published: 08 Nov 2024, 8:00 AM IST

निर्वाचन आयोग ने सत्यव्रत साहू के स्थान पर अर्चना पटनायक को तमिलनाडु का मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया

पीएम मोदी को इतिहास के पन्नों में उलझाने के बजाय जवाब देना चाहिए कि बीजेपी ने महाराष्ट्र को क्यों लूटाः आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र चुनाव में वर्ली से शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार आदित्य ठाकरे ने कहा, "मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री को इतिहास के पन्नों में उलझाने के बजाय यह जवाब देना चाहिए कि बीजेपी ने महाराष्ट्र को क्यों लूटा। बीजेपी ने यहां के युवाओं को रोजगार क्यों नहीं दिया और उसे गुजरात क्यों ले गई? उन्हें इसका जवाब देना चाहिए। हो सकता है कि वे इतिहास के पन्नों में व्यस्त हों, लेकिन महाराष्ट्र भविष्य की ओर देख रहा है। बीजेपी महाराष्ट्र के बारे में बुरा सोचती है। महाराष्ट्र बीजेपी को नकार देगा, वह केवल एमवीए को स्वीकार करेगा।"

Published: 08 Nov 2024, 8:00 AM IST

राजस्थान की सांभर झील में बीमारी से 500 से अधिक पक्षियों की मौत

राजस्थान की सांभर झील में 26 अक्टूबर से अब तक 'एवियन बोटुलिज्म' नामक बीमारी के कारण 500 से अधिक पक्षियों की मौत हो चुकी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपचार के बाद करीब 38 पक्षियों को झील में छोड़ा गया। केंद्रीय एवियन अनुसंधान संस्थान, बरेली से आई जांच रिपोर्ट में प्रवासी पक्षियों की मौत की पुष्टि हुई है। जांच में पता चला है कि पक्षियों की मौत 'बोटुलिज्म' के कारण हुई है।

उपखंड अधिकारी जीतू कुल्हारी ने कहा, "हमें 26 अक्टूबर को पक्षियों की मौत के बारे में पता चला। तब से अब तक 'बोटुलिज्म' के कारण 520 पक्षियों की मौत हो चुकी है। प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट में बोटुलिज्म की पुष्टि हुई है।" बोटुलिज्म एक गंभीर न्यूरोमस्कुलर बीमारी है। यह बीमारी पक्षियों के तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती है, जिससे उनके पंख और पैर लकवाग्रस्त हो जाते हैं।

कुल्हारी ने बताया कि मृत और बीमार पक्षियों को झील क्षेत्र से हटाया जा रहा है। एसडीआरएफ, पशुपालन, वन विभाग और प्रशासन की 10 टीमों के सदस्य झील क्षेत्र में बचाव और राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि बीमार पक्षियों का बचाव कर मीठड़ी में बनाए गए राहत केंद्र में लाया जा रहा है, जहां पशुपालन और वन विभाग की टीमें उनका उपचार कर रही हैं।

Published: 08 Nov 2024, 8:00 AM IST

बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ आयरलैंड ने आयरलैंड के नास में सूर्य को देने एकत्र हुए श्रद्धालुओं के साथ छठ पूजा मनाया

महा विकास अघाड़ी ने कई गारंटियों की घोषणा की है, हम चुनाव जीतेंगेः अशोक गहलोत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "महा विकास अघाड़ी ने कई गारंटियों की घोषणा की है। शिवसेना (यूबीटी) का मुंबई में गढ़ है। सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं और ठाकरे परिवार का महाराष्ट्र में गढ़ है। हम चुनाव जीतेंगे..."

Published: 08 Nov 2024, 8:00 AM IST

केदारनाथ में गड्ढों में डाला जा रहा है अशोधित कचरा, आरटीआई से हुआ खुलासा

प्रसिद्ध हिमालयी धाम केदारनाथ के चारों ओर गड्ढों में कई टन अशोधित कचरा डाले जाने से पारिस्थितिकीय रूप से संवेदनशील क्षेत्र को लेकर पर्यावरण प्रेमियों में चिंता पैदा हो गयी है।उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एक पर्यावरणविद द्वारा सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत ली गयी जानकारी के अनुसार, केदारनाथ में 2022 से 2024 के बीच पैदा हुए कुल 49.18 टन अशोधित कचरे को मंदिर के निकट दो गड्ढों में भरा गया।

उत्तराखंड सरकार द्वारा एक सवाल के जवाब में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान क्षेत्र में पैदा हुए अशोधित कचरे में लगातार वृद्धि हुई है। वर्ष 2022 में 13.20 टन कचरा, 2023 में 18.48 टन कचरा और इस साल अब तक 17.50 टन कचरा पैदा हुआ। इसके अलावा, पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र में इस अवधि में 23.30 टन अकार्बनिक कचरा भी पैदा हुआ।

आरटीआई कार्यकर्ता अमित गुप्ता के सवाल के जवाब में केदारनाथ नगर पंचायत के लोक सूचना अधिकारी ने बताया कि हालांकि, इस सारे कचरे को पुनर्चक्रित कर लिया गया है। गुप्ता ने कहा, ''आरटीआई से प्राप्त हुए आंकड़े कूड़ा उत्पन्न होने की मात्रा और उसे अशोधित छोड़ दिए जाने, दोनों की दृष्टि से चौंकाने वाले हैं। इसने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि पारिस्थितकीय रूप से संवेदनशील केदारनाथ में कूड़ा प्रबंधन की कोई प्रणाली नहीं है।''

Published: 08 Nov 2024, 8:00 AM IST

हमारा एजेंडा व्हाट्सएप, फेसबुक या ट्विटर से तय नहीं होगा, जम्मू-कश्मीर के लोग तय करेंगेः उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैं ट्विटर पर बहुत लिखता हूं, लेकिन पढ़ता बिल्कुल नहीं हूं। मुझे फेसबुक देखने की आदत नहीं है और मैं अपने पिता से सिर्फ व्हाट्सएप के जरिये कुछ सुनता हूं। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हमारा एजेंडा व्हाट्सएप, फेसबुक या ट्विटर से तय नहीं होगा। हमारा एजेंडा जम्मू-कश्मीर के लोग तय करेंगे। भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसमें तेजी भी लाई जाएगी। यहां कुछ सदस्यों ने कुछ सुझाव दिए हैं, जिन पर हम बाद में विचार करेंगे। बिजली को लेकर लोगों से किए गए हमारे वादों का जिक्र किया गया है और उन्हें भी जल्द ही लागू किया जाएगा। लोगों को गैस सिलेंडर देने और राशन का पैमाना बढ़ाने का वादा भी जल्द ही लोगों के सामने रखा जाएगा।"

Published: 08 Nov 2024, 8:00 AM IST

कांग्रेस की न्याय यात्रा केजरीवाल के कुशासन और दिल्ली में बीजेपी और आप की मिलीभगत के खिलाफ हैः अजय माकन

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि न्याय यात्रा अरविंद केजरीवाल के कुशासन और दिल्ली में बीजेपी और केजरीवाल की मिलीभगत के खिलाफ है। दोनों अपनी विफलताओं से दिल्ली की जनता का ध्यान भटकाने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं। जहां तक ​​दिल्ली के विकास का सवाल है, केजरीवाल विफल रहे हैं। पूंजीगत व्यय पिछले दस सालों में सबसे कम हो गया है, जबकि वायु प्रदूषण उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है...अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर 175 करोड़ रुपये उस समय खर्च किए, जब दिल्ली ऑक्सीजन के लिए तरस रही थी और पर्याप्त ऑक्सीजन बेड नहीं थे। दिल्ली की जनता अब अरविंद केजरीवाल को समझ चुकी है...वह सिर्फ ड्रामा करते हैं।

Published: 08 Nov 2024, 8:00 AM IST

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने मुसी नदी संगम के किनारे पदयात्रा में भाग लिया

केरलः सीएम विजयन ने वायनाड में भूस्खलन पीड़ितों को कीड़े लगे चावल बांटे जाने की सतर्कता जांच के आदेश दिए

केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने वायनाड में चूरलमाला भूस्खलन पीड़ितों को कीड़े लगे चावल बांटे जाने की सतर्कता जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने जांच करने और रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है कि क्या पंचायत ने किसी भी परिस्थिति में पुराना स्टॉक वितरित किया या उपलब्ध खाद्य सामग्री में बदलाव किया गया। भूस्खलन पीड़ितों ने एक दिन पहले मेप्पाडी पंचायत द्वारा कीड़े लगी खाद्य सामग्री मिलने पर विरोध प्रदर्शन किया था।

Published: 08 Nov 2024, 8:00 AM IST

कांग्रेस ने न तो किसी को धर्म के आधार पर लड़ाया और न ही जाति के आधार पर, बीजेपी ऐसा करती हैः बालासाहेब थोराट

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा, "कांग्रेस ने कभी किसी को नहीं लड़ाया। कांग्रेस ने न तो किसी को धर्म के आधार पर लड़ाया और न ही जाति के आधार पर। बीजेपी ऐसा करती है। चुनाव में भी बीजेपी बहुत गलत तरीके से प्रचार कर रही है।"

Published: 08 Nov 2024, 8:00 AM IST

बीजेपी झारखंड के आदिवासियों से उनका हक़ छीनना चाहती है, हम किसी क़ीमत पर उसके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगेः राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की 7 गारंटी दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों एवं महिलाओं सहित हर निवासी को सशक्त करने वाली हैं। बीजेपी झारखंड की जनता और विशेष रूप से आदिवासियों से उनका हक़ छीनना चाहती है। हम किसी भी क़ीमत पर उसके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। हम जल, जंगल, ज़मीन की रक्षा करेंगे और संविधान को ख़त्म करने की सोच रखने वालों को मिलकर रोकेंगे।

Published: 08 Nov 2024, 8:00 AM IST

कांग्रेस की 'दिल्ली न्याय यात्रा' राजघाट से शुरू, सीएम सुखविंदर सुक्खू, अजय माकन और देवेन्द्र यादव ने दिखाई हरी झंडी

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और एआईसीसी कोषाध्यक्ष अजय माकन ने नई दिल्ली के राजघाट से एक महीने तक चलने वाली दिल्ली न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुखू ने कहा, "कांग्रेस पार्टी आपके अधिकारों के लिए लड़ रही है। रोजगार, युवाओं को अधिकार और सभी धर्मों के लोगों को सम्मान सुनिश्चित करने के लिए न्याय यात्रा निकाली जा रही है। न्याय यात्रा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मजदूरों को उनका अधिकार मिले, किसानों को उनका न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले और महिलाओं को सम्मान मिले।"

Published: 08 Nov 2024, 8:00 AM IST

निवर्तमान सीजेआई चंद्रचूड़ की विरासत पर बहस जारी रहेगी: जयराम रमेश

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि निवर्तमान प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ की विरासत पर बहस जारी रहेगी और कम से कम दो बहुत महत्वपूर्ण मामलों में मुख्य याचिकाकर्ता के रूप में वह सीजेआई से ‘‘अत्यधिक निराश’’ हुए हैं, जिनमें से एक कानून को मनमाने ढंग से धन विधेयक घोषित करना भी शामिल है।

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना को देश का 51वां प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वह 11 नवंबर को शपथ लेंगे। इससे एक दिन पहले मौजूदा सीजेआई चंद्रचूड़ 65 वर्ष की आयु होने पर पद छोड़ देंगे। शुक्रवार सीजेआई के रूप में चंद्रचूड़ का आखिरी कार्य दिवस है। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने 8 नवंबर, 2022 को सीजेआई के रूप में पदभार संभाला था।

कांग्रेस महासचिव रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत के सेवानिवृत्त होने जा रहे प्रधान न्यायाधीश के लिए आज आखिरी कार्य दिवस है। उनकी विरासत पर बहस जारी रहेगी, जैसा कि वास्तव में होना चाहिए। व्यक्तिगत रूप से, कम से कम दो अत्यंत महत्वपूर्ण मामलों में मुख्य याचिकाकर्ता के रूप में, मुझे गहरी निराशा हुई है।’’

रमेश ने कहा, ‘‘सबसे पहले, बहादुर न्यायाधीश ने सितंबर 2018 के अपने असहमतिपूर्ण फैसले में आधार विधेयक को धन विधेयक के रूप में पारित करने को ‘संविधान के साथ धोखाधड़ी’ कहा था, उन्होंने मोदी द्वारा मनमाने ढंग से संविधान की धारा 110 के तहत धन विधेयक के रूप में घोषित किए गए कानून के मामले में शामिल मुद्दों की पड़ताल के लिए सिर्फ पूर्ण बहस से बचने के लिए कभी भी पूर्ण पीठ का गठन नहीं किया।’’

उन्होंने कहा कि चंद्रचूड़ ने प्रधान न्यायाधीश का पद संभालने के बाद ऐसा करने का वादा किया था। जयराम रमेश ने कहा, ‘‘दूसरा, आरटीआई में मोदी सरकार के हानिकारक संशोधनों के खिलाफ मेरी चुनौती चार साल से अधिक समय से सुनवाई और फैसले का इंतजार कर रही है।’’

Published: 08 Nov 2024, 8:00 AM IST

3 नवंबर को श्रीनगर के 'रविवार बाजार' में ग्रेनेड हमले के मामले में 3 लोग पकड़े गए हैं- IGP कश्मीर विधि कुमार बिरदी 

IGP कश्मीर विधि कुमार बिरदी ने बताया कि 3 नवंबर को श्रीनगर के 'रविवार बाजार' में ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने आतंकवादियों को पकड़ लिया है। 3 लोग पकड़े गए हैं। तीनों इखराजपुरा श्रीनगर के ही रहने वाले हैं। UAPA में मामला दर्ज़ किया गया है। इन्हें सख़्त से सख़्त सजा दी जाएगी।

Published: 08 Nov 2024, 8:00 AM IST

दिल्ली न्याय यात्रा दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में पहुंचेगी- दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा, "दिल्ली न्याय यात्रा दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में पहुंचेगी। इसकी शुरुआत आज राजघाट से कर रहे हैं। हमने महसूस किया कि दिल्ली की सोती हुई सरकार को जगाने का काम किया जाए। हम लोगों के बीच पहुंचकर लोगों के दुख और दर्द जानने की कोशिश करेंगे।"

Published: 08 Nov 2024, 8:00 AM IST

BJP की विचारधारा ने किया है मणिपुर को जलाने का काम, आज तक मणिपुर नहीं गए देश के पीएम: राहुल गांधी

झारखंड के सिमडेगा में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "मैं आपको मणिपुर के बारे में बताता हूं। उन्होंने (बीजेपी ने) मणिपुर को जलाया और आज तक हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने वहां का दौरा नहीं किया। इसका मतलब है कि उन्होंने यह बात मान ली है कि मणिपुर जैसा कोई प्रदेश नहीं है। मणिपुर को जलाने का काम बीजेपी की विचारधारा ने किया है।"

Published: 08 Nov 2024, 8:00 AM IST

हम किसानों के कर्ज माफ करने की बात करते हैं तो बीजेपी कहती है इनकी (किसानों) आदत खराब मत करो: राहुल गांधी 

झारखंड में चुनावी जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि अगर इस देश को चलाना है तो 90 प्रतिशत लोग इस देश को चलाएं और भाजपा चाहती है कि देश को 2-3 लोग चलाएं - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, अंबानी और अडानी - और पूरे देश की संपत्ति, चाहे वो आपकी जमीन हो, जंगल हो - सब कुछ आपसे छीनकर इन 10-15 बड़े अरबपतियों को दे दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है। आपको उनमें एक भी आदिवासी, दलित या पिछड़ा वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा। जब हम कहते हैं कि किसानों का कर्ज माफ होना चाहिए, तो वे कहते हैं, देखो राहुल गांधी किसानों की आदतें खराब कर रहे हैं। जब आपने उनका कर्ज माफ किया, तो क्या आपने उनकी आदतें खराब नहीं कीं?

Published: 08 Nov 2024, 8:00 AM IST

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एएमयू के एक छात्र ने कहा, "हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं... हमने जश्न मनाया और हम इससे बहुत खुश हैं।"

उपचुनावों में हम चारों सीट जीत रहे हैं- आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "सभी लोग चुनाव में लगे हुए हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि उपचुनावों में हम चारों सीट जीत रहे हैं और झारखंड में भी हम सरकार बनाने का काम करेंगे।नफरत की राजनीति ज्यादा लंबी नहीं चलती। जो नफरत फैलाना चाहते हैं, उनको जनता सबक सिखाएगी।"

Published: 08 Nov 2024, 8:00 AM IST

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वीडियो संदेश में समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वीडियो संदेश में समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पिछले दो सालों में हम सबसे मुश्किल दौर से गुजरे हैं। हमें तोड़ने और खरीदने की बहुत कोशिशें की गईं लेकिन हम नहीं टूटे। आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता पहले से ज़्यादा ताकत और जुनून के साथ एक परिवार बन गए हैं। अगले कुछ महीनों में दिल्ली विधानसभा चुनाव में ये लोग हमें हराने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे। लोग अपनी पूरी ताकत लगा देंगे लेकिन हमें किसी भी हालत में इन ताकतों को जीतने नहीं देना।"

Published: 08 Nov 2024, 8:00 AM IST

अनुच्छेद 370 बहाली के प्रस्ताव पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा

यादगिरिगुट्टा: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में दर्शन किए

AMU का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा बरकरार, सुप्रीम कोर्ट का फैसला

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा। सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की बेंच ने 4-3 से यह फैसला दिया है।

Published: 08 Nov 2024, 8:00 AM IST

दिल्ली में स्मॉग की परत देखी गई, CPCB के अनुसार, AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में है 

चंडीगढ़: छठ पूजा के आखिरी दिन श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया

उत्तर प्रदेश: कानपुर में छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक दर्जे पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय  के अल्पसंख्यक दर्जे की बहाली की मांग वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की संविधान बेंच फैसला सुनाएगी। इस मामले में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की दलील थी कि इसे अल्पसंख्यक खांचे में रखना सही नहीं है। 

Published: 08 Nov 2024, 8:00 AM IST