कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज रांची में पीएम मोदी को देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करने की खुली चुनौती दी। खड़गे ने कहा कि मोदी जी, आपको घुमा फिराकर बात करने की आदत है। संसद में जो हम मुद्दे उठाते हैं, उनका भी जवाब आप सीधा नहीं देते, फिर भी जब आप तय करें, जहां तय करें, बंगलूरू में तय करें, या कहीं और, हमारे प्रश्नों का उत्तर दीजिए। मैं आपके प्रश्नों का उत्तर दूंगा, आपको भी मेरे प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए। जन-कल्याण, सामाजिक न्याय, आर्थिक असमानता जैसे मुद्दों पर चर्चा कीजिए। अगर आपको मुझसे डिबेट करने में शर्मिंदगी हो रही है, तो कम से कम एक खुली प्रेस कॉन्फ़्रेंस की “मोदी की गारंटी” दीजिए, जो आपने 11 सालों में नहीं की!
Published: 05 Nov 2024, 8:06 AM IST
वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि हरियाणा की भाजपा सरकार किसानों को नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर उर्वरकों की कमी पैदा कर रही है।पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बयान में दावा किया, ''यही कारण है कि 10 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद भाजपा कभी किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं करा पाई। जब से भाजपा सत्ता में आई है उसने किसानों को खाद के लिए कतारों में खड़ा रखा है।''
उन्होंने कहा, "हर फसल मौसम में किसानों को खाद केंद्रों पर लंबी कतारों में घंटों और दिनों तक इंतजार करना पड़ता है, फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल पाती। सरकार पिछले 10 वर्षों से किसानों के प्रति गैरजिम्मेदाराना रवैया दिखा रही है।" रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दावा किया कि राज्य में डीएपी उर्वरक की कोई कमी नहीं है और किसानों को घबराकर खरीदारी नहीं करनी चाहिए।
Published: 05 Nov 2024, 8:06 AM IST
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक अदालत में वकीलों पर पुलिस लाठीचार्ज के मामले को लेकर अधिवक्ताओं के अलग-अलग संगठनों की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। गाजियाबाद बार एसोसिएशनों के अधिवक्ताओं ने सोमवार से हड़ताल की शुरुआत करते हुए जिला न्यायाधीश का निलंबन और स्थानांतरण होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया था। प्रदर्शनकारी वकीलों ने अदालत के सभी चार प्रवेश द्वार बंद कर दिए और केवल एक द्वार न्यायाधीशों, विभिन्न मजिस्ट्रेट और अदालती कर्मचारियों के लिए खुला रहा।
एक वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर कहा कि जिला अदालत में आने वाले वादियों को परेशानी हुई और हड़ताल के कारण कई मामलो की सुनवाई स्थगित हो गई। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नाहर सिंह यादव ने कहा, " दिवाली के बाद सोमवार को अदालत में कामकाज फिर शुरु हुआ, लेकिन कोई भी वकील मामलों की सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हुआ।" गाजियाबाद की एक अदालत में 29 अक्टूबर को उस समय वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई थी, जब जिला न्यायाधीश अनिल कुमार ने प्रदर्शनकारी वकीलों के एक समूह को अदालत कक्ष से हटाने के लिए पुलिसकर्मियों को बुलाया था। इस दौरान हुई झड़प में दर्जनभर से अधिक अधिवक्ता घायल हो गए थे।
Published: 05 Nov 2024, 8:06 AM IST
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने मंगलवार को कहा कि बनासकांठा जिले की वाव विधानसभा सीट के लिए आगामी उपचुनाव में मुकाबला दो विचारधाराओं के बीच है, जिसमें से एक तरफ ऐसे लोग हैं जो ‘‘फूट डालो और राज करो’’ में विश्वास रखते हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस है जो सबको साथ लाने में विश्वास रखती है। गोहिल जिले के भाभर गांव के पास कांग्रेस उम्मीदवार गुलाबसिंह राजपूत के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उपचुनाव 13 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
गोहिल ने कहा, ‘‘यह मुकाबला दो विचारधाराओं के बीच है। एक तरफ वे लोग हैं जो फूट डालो और राज करो में विश्वास करते हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस है, जो सभी को एकसाथ लाने में विश्वास करती है और गुलाबसिंह हर जाति का प्रतिनिधित्व करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि इस चुनाव का राज्य की सरकार की स्थिरता पर तो कोई प्रभाव नहीं होगा लेकिन ‘‘इसमें उद्देश्य भाजपा के अहंकार को नष्ट करना है। लोकतंत्र में सरकार गिराने के बजाय किसी के अहंकार को नष्ट करना आवश्यक है।’’
Published: 05 Nov 2024, 8:06 AM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि वह तेलंगाना में जाति जनगणना सुनिश्चित करने और देश में जाति जनगणना के लिए राज्य को एक मॉडल के रूप में पेश करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। राज्य सरकार द्वारा छह नवंबर से शुरू किए जाने वाले जाति सर्वेक्षण से पहले यहां तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जाति जनगणना भेदभाव की सीमा और प्रकृति का आकलन करने के लिए शुरू की जाने वाली पहली प्रक्रिया है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, मैं यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं कि न केवल तेलंगाना में जाति जनगणना हो, बल्कि देश में जाति जनगणना के लिए तेलंगाना एक मॉडल बन जाए।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से यह क्यों नहीं कहा कि वह भारत में भेदभाव के विचार को चुनौती देना चाहते हैं। राहुल गांधी ने पूछा, ‘‘प्रधानमंत्री यह पूछने से क्यों डरते हैं कि कॉरपोरेट, न्यायपालिका, मीडिया में कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी हैं।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने संसद में पार्टी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना कराने का वादा किया है।
Published: 05 Nov 2024, 8:06 AM IST
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने हावेरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कल बीजेपी ने वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया। 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में कहा था कि जिसने भी वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जा किया है, उसे वह संपत्ति वापस करनी चाहिए। तत्कालीन बीजेपी सरकार ने कुल 216 नोटिस जारी किए थे। अगर हमारे अधिकारियों ने वक्फ संपत्ति को लेकर किसानों को नोटिस दिए हैं, तो मैंने उनसे नोटिस वापस करने को कहा है।"
Published: 05 Nov 2024, 8:06 AM IST
हैदराबाद में जाति जनगणना पर एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "मैं अभी भी हैरान हूं कि देश के प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से यह क्यों नहीं कहा कि वह भारतीय समाज में भेदभाव के विचार को चुनौती देना चाहते हैं। उन्होंने यह क्यों नहीं कहा कि वह जानना चाहते हैं कि भारत में कितने दलित हैं? न्यायिक व्यवस्था में कितने ओबीसी हैं? वह ये सवाल पूछने पर क्यों डरते हैं? मैंने संसद में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रतिबद्धता जताई थी कि हम राष्ट्रीय जाति जनगणना करेंगे और 50% आरक्षण की कृत्रिम बाधा को ध्वस्त करेंगे। मेरे लिए, तेलंगाना राष्ट्रीय जाति जनगणना का मॉडल है। हम नौकरशाही के तौर तरीके वाली जनगणना नहीं चाहते हैं। हम चाहते हैं कि भारत के लोग पूछें और तय करें कि जाति जनगणना में क्या सवाल पूछे जाने चाहिए।
Published: 05 Nov 2024, 8:06 AM IST
कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा, "कांग्रेस और सहयोगी दल मौका मिलने पर अपने वादे पूरे करते हैं... झारखंड में भी हमने न सिर्फ अपने सारे वादे पूरे किए, बल्कि ऐसे बड़े काम भी किए, जिनका वादा हमने नहीं किया था। अगले पांच साल के लिए हमारा रोडमैप 7 गारंटियों के रूप में तैयार और पेश किया गया है।
Published: 05 Nov 2024, 8:06 AM IST
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज रांची में कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी-सीपीआईएम ने संयुक्त घोषणापत्र जारी किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि महागठबंधन के सभी नेता आज यहां सात गारंटी जारी करने के लिए एकत्र हुए हैं, जो राज्य में सरकार बनने के बाद हम प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाएंगे।
Published: 05 Nov 2024, 8:06 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के मांडू में कहा कि झारखंड चुनाव में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कई मंत्री प्रचार कर रहे हैं। झारखंड में 88 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन असम और भारत के अन्य हिस्सों से मंत्री और मुख्यमंत्री झारखंड में प्रचार कर रहे हैं। इस तरह के छोटे चुनाव में बड़ी संख्या में नेता जुटे हैं। अगर संसदीय चुनाव में बड़ी संख्या में नेता प्रचार करते तो बात बनती, लेकिन झारखंड विधानसभा चुनाव में हमारे उम्मीदवारों की संख्या जितनी है, उतने ही मंत्री घूम रहे हैं। उनका उद्देश्य झारखंड को छीनकर सत्ता में आना और एक आदिवासी सीएम को हटाना है। वे झारखंड सरकार को सत्ता से नहीं हटा पाएंगे। हेमंत सोरेन फिर से झारखंड के सीएम बनेंगे।
Published: 05 Nov 2024, 8:06 AM IST
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने मंगलवार को सभी थाना परिसरों में बन रहे मंदिरों के निर्माण पर रोक लगा दी। इस संबंध में बीते दिनों एक सरकारी कर्मी और अधिवक्ता ओम प्रकाश यादव ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसमें सभी थाना परिसर में बन रहे मंदिरों पर रोक लगाने की मांग की गई थी। इस पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति विवेक जैन की खंडपीठ ने प्रदेश के सभी थानों में बन रहे मंदिरों पर रोक लगा दी है। अब इस पर 19 नवंबर को सुनवाई होगी।
इसके अलावा, कोर्ट ने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह विभाग, नगरीय प्रशासन, डीजीपी मध्य प्रदेश, कलेक्टर जबलपुर और पुलिस अधीक्षक जबलपुर सहित जिले के चार पुलिस थाना जिसमें सिविल लाइंस, विजय नगर, मदन महल और लार्डगंज को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट पहले से ही सार्वजनिक स्थलों पर मंदिरों के निर्माण पर रोक लगाने का आदेश दे चुकी है। इसके बावजूद कई थानों में मंदिरों का निर्माण हो रहा है। याचिका में उन सभी थानों की तस्वीरें भी शामिल की गई हैं, जहां मंदिरों का निर्माण मौजूदा समय में किया जा रहा है।
Published: 05 Nov 2024, 8:06 AM IST
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके के ए ब्लॉक में स्थित काली माता मंदिर में बीती रात हुए पथराव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना को शरारती तत्वों ने सांप्रदायिक घटना के रूप में गलत तरीके से पेश किया। कुछ नाबालिग लड़कों का आपस में झगड़ा हुआ था। इसका किसी विशेष समुदाय से कोई लेना-देना नहीं था। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर कुछ आरोपियों की पहचान कर ली है और उनको हिरासत में लिया है।
मंदिर पर पथराव की घटना पर उत्तरी पश्चिमी जिले के डीसीपी अभिषेक धानिया का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि चार नवंबर को रात करीब आठ बजे महिंद्रा पार्क थाने में एक कॉल आई। जिसमें बताया गया कि मंदिर परिसर के पास कुछ व्यक्ति पथराव कर रहे हैं। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि दो अलग-अलग ग्रुप के लोगों का आपस में झगड़ा हुआ था। इसमें ज्यादातर नाबालिग शामिल थे। झगड़े के दौरान दोनों ग्रुपों के बीच पथराव शुरू हो गया। एक ग्रुप के लोग पथराव करते हुए मंदिर परिसर में घुस गए और वहां से बाहर की ओर पथराव करने लगे। यह सीसीटीवी फुटेज में भी देखा जा सकता है।
आगे जांच में पता चला कि दोनों ग्रुपों में पहले से ही मनमुटाव चल रहा था। इसमें कुछ तीन से चार ऐसे लड़के हैं जो सीसीए हैं, इनके खिलाफ पहले भी हमारे थाने में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। जिनको सुधारगृह में भी भेजा गया था। उन्होंने आगे कहा कि इस घटना में दो नाबालिग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हालांकि, इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस पूरे मामले में हमने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। सीसीटीवी के माध्यम से हमने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया गया है। डीसीपी ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ लोगों ने वीडियो को मंदिर पर हमले जैसे शब्दों के साथ प्रचारित किया। ऐसा कुछ नहीं है। जानबूझकर इस झगड़े को अलग तरीके से पेश किया गया। सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए इस तरह से गलत जानकारी दी गई। कुछ लोगों की पहचान की गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Published: 05 Nov 2024, 8:06 AM IST
चिराग दिल्ली में एक छठ घाट पर तेज आवाज में ‘डीजे’ बजाने को लेकर हुई तीखी नोकझोंक के बाद पुलिस और आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं के बीच हाथापाई हो गई। आप नेता इलाके में एक पुलिया के निर्माण पर बैठक कर रहे थे।
यह घटना राष्ट्रीय राजधानी में छठ पूजा की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आप के बीच चल रही राजनीतिक खींचतान के बीच हुई है। आप का आरोप है कि उनकी बैठक को बाधित करने के लिये भाजपा समर्थक तेज आवाज में संगीत बजा रहे थे।
Published: 05 Nov 2024, 8:06 AM IST
महाराष्ट्र के मालेगांव में 2008 में हुए धमाके के मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक सरकारी अधिवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।सरकारी अधिवक्ता ने बताया कि 30 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने सत्र न्यायालय के रजिस्ट्रार कार्यालय में फोन किया और अदालत के कक्ष संख्या - 26 में बम लगाने की धमकी दी। धमाके के मामले की सुनवाई करने वाली विशेष राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) अदालत दक्षिण मुंबई में दीवानी और सत्र न्यायालय परिसर के न्यायालय कक्ष संख्या 26 में बैठती है। अधिवक्ता ने कहा, ‘‘हमने मामले की सूचना कोलाबा पुलिस थाने को दे दी है।’’
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वे विवरण की पुष्टि कर रहे हैं लेकिन फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। मुंबई से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में स्थित एक मस्जिद के पास 29 सितंबर 2008 को मोटरसाइकिल पर बंधे विस्फोटक उपकरण में धमाका हो जाने से छह लोग मारे गए और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
विस्फोट की साजिश में कथित संलिप्तता के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता प्रज्ञा ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। विशेष न्यायाधीश ए. के. लाहोटी द्वारा आरोपियों के अंतिम बयान दर्ज किए जाने के साथ ही यह मुकदमा अपने अंतिम चरण में है और आरोपियों पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) तथा भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत आरोप लगाए गए हैं। इस मामले की जांच शुरू में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) महाराष्ट्र द्वारा की गई थी और 2011 में इसे एनआईए को सौंप दिया गया था।
Published: 05 Nov 2024, 8:06 AM IST
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, "...इस राज्य में कार्यवाहक डीजीपी की जो नई परंपरा शुरू हुई है उससे सभी अधिकारी दुखी हैं क्योंकि उन्हें मौका नहीं मिला। अपने पसंदीदा व्यक्ति को इस पद पर बिठाने के लिए ऐसा किया गया है।"
सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखने पर उन्होंने कहा, "...हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने सबसे ज्यादा यूपी सरकार को फटकार लगाई है। यूपी सरकार ने बार-बार असंवैधानिक काम किए हैं। इसने कोर्ट को दखल देने के लिए मजबूर किया है। मुझे लगता है कि उन सभी फैसलों को खारिज किया जाना चाहिए।
Published: 05 Nov 2024, 8:06 AM IST
कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने आज झारऱंड में कहा, "बांग्लादेश से अवैध आव्रजन के लिए कौन जिम्मेदार है? प्रधानमंत्री और गृह मंत्री हैं। चुनाव के बाद यह मुद्दा खत्म हो जाएगा।"
Published: 05 Nov 2024, 8:06 AM IST
झारखंड के जमशेदपुर पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "अगर भेदभाव का कोई एक उदाहरण है तो वह झारखंड राज्य है। केंद्र सरकार ने जानबूझकर ऐसा किया है और राज्य को धन से वंचित किया है क्योंकि राज्य में विपक्ष की सरकार है। हम, इंडिया गठबंधन चुनाव जीतेंगे।'
Published: 05 Nov 2024, 8:06 AM IST
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में लुटेरों ने ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट की कोशिश के दौरान एक बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इस घटना में महिला का पोता घायल हो गया। जशपुर के पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटईकेला गांव में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक संजू गुप्ता (25) की दुकान में दो लुटेरों ने मंगलवार दोपहर लूटपाट की कोशिश की।
सिंह के मुताबिक, लुटेरों ने संजू की दादी उर्मिला गुप्ता (65) की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि घटना में संजू को भी चोट पहुंची है। सिंह के अनुसार, दोपहर लगभग 12 बजे मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश हमलावर गांव पहुंचे और ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर लूटपाट की कोशिश करने लगे। उन्होंने बताया, “जब केंद्र के संचालक संजू ने विरोध किया, तो लूटेरे देशी कट्टा दिखाकर उसे धमकाने लगे। इस दौरान, संजू की दादी उर्मिला वहां पहुंची और लूटेरों से कट्टा छीनने की कोशिश करने लगी। तभी एक लूटेरे ने उर्मिला को गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।”
सिंह के मुताबिक, लुटेरों ने संजू पर कट्टे की बट से हमला किया है, जिससे वह घायल हो गया है। उन्होंने बताया कि जब लुटेरे वहां से भाग रहे थे, तब आसपास के लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन लुटेरों ने उन पर भी हमले का प्रयास किया और मोटरसाइकिल छोड़कर जंगल की ओर भाग गए। सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और घायल युवक को अस्पताल भेजा गया। घायल संजू का इलाज किया गया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की खोज शुरू कर दी गई है।
Published: 05 Nov 2024, 8:06 AM IST
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेन्द्र पाल सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात श्रमिक अजय (35) और राजू (25) ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गन्ना लादकर मंसूरपुर चीनी मिल ले जा रहे थे। रास्ते में शाहपुर थाना क्षेत्र में मुबारकपुर और धनायन गांवों के बीच ट्रॉली एक हाई वोल्टेज करंट वाले तार के संपर्क में आ गयी। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली में करंट आ गया और इसकी चपेट में आने से दोनों मजदूरों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।
Published: 05 Nov 2024, 8:06 AM IST
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांके में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "(केंद्र सरकार) रेल बेच रही है, रोड पर टैक्स लगाकर एयरपोर्ट, पोर्ट सब बेच रही है। इनका काम है कि हम कमाएं और ये लोग बेच दें।"
Published: 05 Nov 2024, 8:06 AM IST
ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ पुरी मंदिर की दीवारों पर दरारें देखी गईं हैं। मंदिर के प्राधिकारियों ने ASI से दीवारों का निरीक्षण करने की अपील की है।
Published: 05 Nov 2024, 8:06 AM IST
पीएम मोदी की सुरक्षा के कारण के तहत CM हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर की उड़ान में देरी के मामले पर JMM द्वारा राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग पर रांची से JMM प्रत्याशी महुआ माजी ने कहा, "मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चुनाव आयोग से पहले से अनुमति ली जाती है। वोटिंग में अब कुछ ही समय रह चुका है। ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्टार प्रचारक हैं और JMM सहित वे INDIA गठबंधन के लिए प्रचार कर रहे हैं। एक दिन में उनके 6-7 कार्यक्रम होते हैं ऐसे में उन्हें दो घंटे के लिए बिठाकर रखा जाए तो इसके कारण जो दिक्कतें आईं हैं, उसकी गुहार वे किसके पास लगाएंगे? लोकसभा चुनाव के समय उन्हें ED ने पांच महीने तक जेल में रखा बाद में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। अब इस चुनाव में भी ऐसा होगा तब वे जनता के पास कैसे जाएंगे।"
Published: 05 Nov 2024, 8:06 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा एक्ट को लेकर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से योगी सरकार को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा एक्ट को बरकरार रखने का फैसला किया है। फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मदरसा एक्ट संविधान के खिलाफ नहीं है। इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला सही नहीं था।
इसी साल मार्च में ही इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मदरसा बोर्ड एक्ट को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया था। हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिस पर 22 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब फैसले आया है।
Published: 05 Nov 2024, 8:06 AM IST
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे। रायबरेली के बछरावां में उन्होंने पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन किया।
Published: 05 Nov 2024, 8:06 AM IST
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है। सीपीसीबी के मुताबिक, 39 स्टेशन में से 11 ने 400 से अधिक एक्यूआई के साथ प्रदूषण का ‘गंभीर’ स्तर दर्ज किया।
मुंडका में 466, डीआईटी में 442, आनंद विहार में 438, न्यू सरुप नगर में 395, कोहट इन्क्लेव में 384, भलस्वा लैंडफिल में 368, एलआईसी कॉलोनी में 364, रोहिणी में 391, पूसा में 325, लोनी में 324, अलीपुर में 320, अशोक विहार में 318, द्वारका में 316, जनकपुरी में 306, हस्तसाल में 307, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 309, दिल्ली में सोमवार को सुबह धुंध की मोटी चादर छाई रही और वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही।
Published: 05 Nov 2024, 8:06 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 05 Nov 2024, 8:06 AM IST