हालात

बड़ी खबर LIVE: BHU-IIT ने छात्रा के रेप के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले 13 छात्रों को निलंबित किया

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में विभिन्न छात्र संगठनों के 13 छात्रों को आईआईटी की छात्रा से गैंगरेप की घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के कारण 15 से 30 दिनों की अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है। निलंबित छात्र विभिन्न छात्र संगठनों के सदस्य हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

BHU-IIT की छात्रा से बलात्कार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के मामले में 13 छात्र निलंबित

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में विभिन्न छात्र संगठनों के 13 छात्रों को आईआईटी की छात्रा से सामूहिक बलात्कार की घटना के खिलाफ कथित तौर पर विरोध प्रदर्शन करने के बाद 15 से 30 दिनों की अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है। निलंबित छात्र विभिन्न छात्र संगठनों के सदस्य हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने निलंबन का कारण "अनुशासनहीनता" और शैक्षणिक वातावरण को बाधित करना बताया है।

विश्वविद्यालय के सहायक जनसंपर्क अधिकारी (एपीआरओ) चंद्रशेखर ने कहा, "स्थायी समिति के निष्कर्षों के आधार पर छात्रों को 15 से 30 दिन की अवधि के लिए निलंबित करने को मंजूरी दी गई। निलंबन की अवधि के दौरान छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।"

बीएचयू के विभिन्न छात्र समूहों के सदस्यों ने पिछले साल नवंबर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-बीएचयू की छात्रा से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद विरोध प्रदर्शन किया था। छात्र संगठन भगत सिंह स्टूडेंट फ्रंट के अनुपम कुमार ने बुधवार को कहा, "हमारे सदस्य विश्वविद्यालय के लंका गेट पर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तभी उन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों ने हमला कर दिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।"

इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया और घटना की जांच के लिए एक स्थायी समिति गठित की। एक अन्य छात्र समूह के इकाई अध्यक्ष राजीव नयन ने पुष्टि की कि उन्हें और उनके समूह के तीन अन्य छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर या छात्रावासों में प्रवेश करने से रोक दिया जाता है। निलंबन से छात्र कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया है और कई लोगों ने प्रशासन की अनुचित सजा और यौन हिंसा के पीड़ितों के लिए समर्थन की कमी की आलोचना की है।

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

कोलकाता में आरजी कर केस की थीम पर बनाया गया दुर्गा पूजा पंडाल

नवरात्रि का पावन पर्व 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इस बीच पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा पंडाल सजने शुरू हो गए हैं। राजधानी कोलकाता में एक पंडाल को आर.जी. कर बलात्कार और हत्या केस की थीम पर बनाया गया है। इस पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है, जिन्होंने अपनी आंखों को अपने हाथों से ढक रखा है, जैसे अपने सामने का दृश्य उनसे देखा नहीं जा रहा हो। प्रतिमा के ठीक सामने एक महिला के शव को दिखाया गया है और बगल में एक डॉक्टर की ड्रेस टंगी हुई है। दरअसल, इस दुर्गा पंडाल को अभिजीत सरकार के घर के सामने लगाया गया है। अभिजीत सरकार वही शख्स हैं, जिनकी साल 2021 में चुनाव के दौरान हुई हिंसा में मौत हो गई थी।

अभिजीत के भाई बिस्वजीत सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पंडाल कोई थीम नहीं है, बल्कि बंगाल में हो रही घटनाओं का सच है। बिस्वजीत सरकार ने कहा, "पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ समय से जो भी घटनाएं घट रही हैं। चाहे वह चुनावी हिंसा हो या आर.जी. कर अस्पताल मामला या फिर संदेशखाली की घटना। इन सभी घटनाओं को मां दुर्गा के पंडाल के माध्यम से दिखाने की कोशिश की गई है।"

सरकार ने आगे कहा कि डॉक्टर के साथ जो कुछ भी हुआ, उस वजह से मां ने अपनी आंखें बंद कर ली हैं। दुर्गा मां निरस्त्र हैं। ऐसे में यहां दुर्गा पूजा कैसे होगी। उन्होंने अपने भाई अभिजीत सरकार के साथ हुई घटना पर बात करते हुए कहा, "जब तक ममता सरकार का खूनी खेल यहां चलता रहेगा, तब तक हम दुर्गा पूजा पंडाल के माध्यम से इन सबको दिखाने का काम करेंगे।" बिस्वजीत सरकार ने आशंका जताई कि ममता बनर्जी की पार्टी द्वारा उनकी हत्या की जा सकती है। उन्होंने कहा, "यह थीम उन लोगों के समर्थन में बनाई गई है, जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार की लापरवाही का शिकार हुए हैं।

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

इंदौर में रसायन इकाई में आग से एक व्यक्ति की मौत, तीन लोगों को सुरक्षित बचाया गया

मध्यप्रदेश के इंदौर में तीन मंजिला मकान में स्थित रसायन इकाई में बुधवार देर शाम आग लगने से एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आनंद यादव ने बताया कि जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मकान के आधार तल पर कथित तौर पर अवैध रूप से संचालित इकाई में हुई इस घटना में अब्दुल कादिर (55) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि कादिर ने मकान का आधार तल लगभग एक साल पहले किराये पर लिया था, और यहां वह तेजाब व थिनर जैसे रसायनों से जुड़ी छोटी इकाई चला रहा था। यादव ने बताया कि मकान की ऊपरी मंजिलों पर फंसे तीन लोगों को पुलिस ने सुरक्षित बचा लिया, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना और रसायन इकाई के संचालन को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है।

सहायक पुलिस आयुक्त देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि घटना में दो वाहन और ऊपरी मंजिल पर रखा कुछ सामान भी जलकर खाक हो गया। इस बीच, घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ घटना पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया। घटना को लेकर आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि रिहायशी इलाके में अवैध रूस से रसायन इकाई का संचालन किया जा रहा था।

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

कांग्रेस सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मणिपुर में अपहृत दो मैतेई युवकों की सुरक्षित रिहाई की अपील की

हरियाणा में तो कांग्रेस की आंधी चल रही है, भारी बहुमत से बनेगी सरकारः अशोक गहलोत

हरियाणा विधानसभा चुनाव पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, "हरियाणा में तो कांग्रेस की आंधी चल रही है। कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी। जब से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने वहां (हरियाणा में) रोड शो किया है तब से माहौल और एकतरफा बन चुका है।

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर पटरियों पर ड्रोन दिखने से ट्रेन सेवाएं प्रभावित

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर बुधवार को उत्तम नगर पूर्व और उत्तम नगर पश्चिम मेट्रो स्टेशनों के बीच पटरियों पर एक ड्रोन पड़ा दिखाई दिया जिस वजह से 30 मिनट से अधिक समय तक ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं। अधिकारियों के अनुसार, दोपहर दो बजकर 50 मिनट से तीन बजकर 29 मिनट तक ट्रेन सेवाएं नियंत्रित कर दी गईं और ड्रोन को पटरियों से हटा दिया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान उत्तम नगर पूर्व और उत्तम नगर पश्चिम के बीच मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं थीं।

उत्तम नगर पूर्व और जनकपुरी वेस्ट के बीच तथा उत्तम नगर पश्चिम और द्वारका के बीच एकल लाइन पर ट्रेन सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि के दौरान ब्लू लाइन के बाकी हिस्सों पर दोनों लाइन यानी जनकपुरी पश्चिम से वैशाली/नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और द्वारका से द्वारका सेक्टर-21 खंड पर ट्रेन सेवाएं उपलब्ध थीं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा मंजूरी के बाद ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली तक सामान्य सेवाएं पूरी तरह से दोपहर तीन बजकर 29मिनट से बहाल हो गईं।

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

नेपाल में बारिश का नया अलर्ट, बाढ़ और भूस्खलन से 240 से अधिक व्यक्तियों की मौत

नेपाल सरकार ने बुधवार को भारी बारिश का नया अलर्ट जारी किया। कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बड़े पैमाने पर बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं, जिससे हिमालयी देश में 240 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। नेपाल के गृहमंत्री रमेश लेखक ने अधिकारियों और आपदा प्रबंधन एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है, क्योंकि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार और बृहस्पतिवार को कोशी और बागमती प्रांतों के साथ-साथ काठमांडू घाटी में भारी वर्षा होने की संभावना है। यह चेतावनी जल विज्ञान और मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दोनों प्रांतों के कुछ हिस्सों में और अधिक भारी बारिश के संभावित खतरों का उल्लेख करने के बाद आयी है।

लेखक ने राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीआरआरएमए), मुख्य जिला अधिकारियों और स्थानीय सरकारों से आपदाओं के संभावित जोखिम के प्रति सावधान रहने का आग्रह किया। मंत्रालय ने जनता से भी सतर्क रहने और भारी वर्षा और उसके परिणामों के संभावित जोखिमों को कम करने के लिए तैयार रहने की अपील की। ​​ लेखक ने कहा, ‘‘मैंने कोशी और बागमती प्रांत के मुख्य जिला अधिकारियों और आपदा के खतरे वाले प्रांतों में सभी सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है।’’

लेखक ने बारिश के चलते होने वाले भूस्खलन और बाढ़ के मरद्देनजर प्रमुख राजमार्गों और सड़कों की स्थिति को देखते हुए यात्रियों से यात्रा करते समय सावधान रहने का आग्रह किया। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ऋषिराम तिवारी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 13,071 लोगों को बचाया गया है। बृहस्पतिवार को शुरू हुई वर्षा के चलते रविवार तक कई प्रांतों में व्यापक तबाही हुई है, जिससे हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं। शुक्रवार से ही पूर्वी और मध्य नेपाल के बड़े हिस्से जलमग्न हैं। नेपाल सेना, सशस्त्र पुलिस बल और नेपाल पुलिस सहित 20,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को खोज, बचाव और राहत वितरण के लिए तैनात किया गया है।

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

जम्मू-कश्मीर चुनावः किश्तवाड़ जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग, श्रीनगर में सबसे कम

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटों के लिए तीनों चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। सभी चरणों को मिलाकर देखा जाए तो किश्तवाड़ जिले में सबसे ज्यादा 80.20 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, श्रीनगर में सबसे कम 30.08 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा 50 प्रतिशत से कम मतदान वाला दूसरा जिला पुलवामा रहा, जहां 46.99 फीसदी वोट पड़े।

भारतीय निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में से 10 में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। उधमपुर जिले में 76.09 प्रतिशत, सांबा में 75.88 प्रतिशत, रियासी में 74.68 प्रतिशत, पुंछ में 74.37 प्रतिशत, कठुआ में 73.34 प्रतिशत, जम्मू में 71.40 प्रतिशत, डोडा में 71.32 प्रतिशत, राजौरी में 71.13 प्रतिशत और रामबन जिले में 70.57 प्रतिशत वोटिंग हुई।

वहीं, बांदीपोर जिले में 67.68 फीसदी, कुपवाड़ा में 66.79 फीसदी, बडगाम में 63.28 फीसदी, कुलगाम में 63.14 फीसदी, गांदेरबल में 62.83 फीसदी, बारामूला में 61.03 फीसदी, अनंतनाग में 57.90 फीसदी और शोपियां जिले में 57.01 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। विधानसभा क्षेत्रों की बात की जाए तो तीनों चरणों को मिलाकर पांच ऐसी सीटें रही, जहां 80 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। पहले चरण में इंदरवाल में 82.16 प्रतिशत और पद्देर-नागसेनी में 80.67 प्रतिशत मतदान हुआ।

दूसरे चरण में श्री माता वैष्णो देवी सीट पर 80.45 प्रतिशत वोट डाले गये। तीसरे चरण में मार्ह (एससी) विधानसभा सीट पर 81.47 फीसदी और छम्ब सीट पर 80.34 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार, 18 सितंबर को 24 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण में 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ। दूसरे चरण में 25 सितंबर को 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चरण में 26 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए। अंतिम चरण में 1 अक्टूबर को 69.65 फीसदी मतदान हुआ। इसमें 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

दिल्ली पुलिस सोनम वांगचुक को राजघाट लेकर गई

दिल्ली पुलिस हिरासत में लिए गए जलवायु कार्यकर्ता सोमन वांगचुक और लद्दाख के 170 अन्य लोगों को राजघाट लेकर गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में दो दिन पहले वांगचुक और अन्य को हिरासत में लिया था। वांगचुक ‘दिल्ली चलो पदयात्रा’ का नेतृत्व कर रहे थे, जो एक महीने पहले लेह से शुरू हुई थी। उन्हें सोमवार रात हिरासत में लिया गया।

लेह से एक सितंबर को निकले पदयात्रियों ने चुनावी राज्य हरियाणा को छोड़कर पूरा रास्ता पैदल पूरा किया। हरियाणा में वे बसों में सवार हुए। उन्हें सोमवार रात दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर हिरासत में लिया गया और अलग-अलग थानों में ले जाया गया, जहां उन्होंने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया।

‘लेह एपेक्स बॉडी’ (एलएबी) ने ‘करगिल डेमोक्रेटिक अलायंस’ के साथ मिलकर इस पदयात्रा का आयोजन किया था, जो पिछले चार साल से लद्दाख को राज्य का दर्जा दिलाने, लद्दाख के लिए लोक सेवा आयोग की स्थापना के साथ शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने तथा लेह एवं करगिल जिलों में अलग लोकसभा सीटों की मांग और अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है।

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

कांग्रेस ने ही लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा की, टुकड़ों में बंटे देश को एक कियाः भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "यह कांग्रेस ही थी जिसने लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा की, यह कांग्रेस ही थी जिसने टुकड़ों में बंटे देश को एक किया... यह महात्मा गांधी ही थे जिन्होंने हमें श्रम का सम्मान करना सिखाया..."

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष ने दक्षिण कन्नड़ से कर्नाटक विधान परिषद के उपचुनाव के लिए राजू पुजारी की उम्मीदवारी को दी मंजूरी

उत्तर प्रदेश के बरेली में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।पुलिस महानिरीक्षक (बरेली रेंज) राकेश सिंह ने बताया, "बरेली जिले के सिरौली क्षेत्र में पटाखे बनाने वाली एक इकाई में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।"

उन्होंने कहा, "विस्फोट होने से आसपास की तीन-चार इमारतों को भी नुकसान हुआ है। फैक्टरी के संचालक की पहचान नासिर के रूप में हुई है। बताया जाता है कि उसके पास लाइसेंस था। लाइसेंस के विवरण की जांच की जा रही है।" आईजी ने कहा कि वह सिरौली में स्थिति और बचाव कार्यों की प्रत्यक्ष निगरानी करने के लिए घटनास्थल पर जा रहे हैं, जहां पुलिस अधिकारियों समेत जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं।”

स्थानीय पुलिस दल, स्वास्थ्य और अग्निशमन विभाग के कर्मी बचाव कार्यों के लिए घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार का निर्देश दिया।

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

बीजेपी झूठे वादे करके ओडिशा की सत्ता में आई है: नवीन पटनायक

बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष एवं ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने बुधवार को दावा किया कि भाजपा झूठे वादे और लोगों को गुमराह करके राज्य की सत्ता में आई है। पूर्व मुख्यमंत्री पटनायक ने यहां पार्टी की वार्षिक ‘‘जन संपर्क यात्रा’’ शुरू करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए ये आरोप लगाए। पटनायक ने कहा, ‘‘ओडिशा में भाजपा झूठे वादे करके और लोगों से झूठ बोलकर सत्ता में आई है।’’

विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा किए गए वादों को गिनाते हुए बीजद प्रमुख ने पूछा कि क्या लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 3,000 रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिल रही है, जैसा कि चुनाव से पहले भाजपा के नेताओं ने वादा किया था। राज्य सरकार की प्रमुख सुभद्रा योजना का जिक्र करते हुए पटनायक ने पूछा कि क्या महिलाओं को 50-50 हजार रुपये मिलते हैं, जैसा कि भाजपा ने अपने चुनाव घोषणापत्र में वादा किया था।

पटनायक ने कहा, ‘‘चुनाव के दौरान उन्होंने (भाजपा नेताओं ने) लोगों को कई चीजें देने का वादा किया था। अब भाजपा का झूठ पकड़ा गया है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। राजधानी के एक थाने में हाल में एक महिला के कथित यौन उत्पीड़न की घटना का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं थाने में भी सुरक्षित नहीं हैं।

बीजद अध्यक्ष ने कहा, ‘‘राजभवन में सरकारी कर्मचारी भी सुरक्षित नहीं हैं। लोग इस भाजपा सरकार पर भरोसा नहीं कर सकते। पार्टी झूठ बोलकर चुनाव जीत सकती है लेकिन लोगों का दिल नहीं जीत सकती। झूठ ही भाजपा की पहचान है।’’ लगातार 24 वर्ष तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे पटनायक ने कहा, ‘‘मैं सत्ता में रहूं या न रहूं, मैंने हमेशा आपकी सेवा की है और ओडिशा के लोगों की सेवा करता रहूंगा।’’

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

ममता बनर्जी कोलकाता के जोधपुर पार्क में दुर्गा पूजा के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज कोलकाता के जोधपुर पार्क में दुर्गा पूजा के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं। इस मौके पर उन्होंने कहा, "मैं मां (देवी दुर्गा) से सभी को स्वस्थ रखने की कामना करती हूं। हम सभी धर्मों, जातियों और भाषाओं को साथ लेकर चलते हैं। जोधपुर पार्क में ये लोग हमेशा कुछ नया करते हैं...पूजा के दौरान सभी का ख्याल रखें, अपने परिवार के साथ रहें और क्लब की वालंटियर टीम को तैयार रखें, प्रशासन आपके साथ है लेकिन आप भी हमारा साथ दें..।

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए लद्दाख के कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को बवाना पुलिस स्टेशन से रिहा किया गया

मध्य प्रदेशः भोपाल में अतिथि शिक्षकों द्वारा सीएम आवास तक निकाले जा रहे मार्च में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शामिल हुए

राहुल गांधी ने हरियाणा और देश भर से आए खिलाड़ियों के एक समूह से की मुलाकात, उनकी समस्याओं को सुना

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवाार को हरियाणा और देश भर से आए खिलाड़ियों के एक समूह से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि पैसा नहीं तो Game नहीं' - आज भारत में ज़्यादातर एथलीट्स की यही सच्चाई है। हरियाणा और देश भर से आए खिलाड़ियों के एक समूह से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। सिस्टम से पूरी तरह निराश, आहार, आराम और प्रशिक्षण जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझते ये युवा उम्मीद और आत्मविश्वास भी खो रहे हैं- ये भारत के लिए Olympic Glory छूटने से भी बड़ा नुकसान है। जब तक हम खिलाड़ियों को सीधा समर्थन देने वाला सिस्टम नहीं लाते, खेल संघों में राजनेताओं की जगह खिलाड़ियों को ज़िम्मेदार नहीं बनाते, तब तक भारत अपनी असली क्षमता नहीं प्राप्त कर सकता। भारत में असीम प्रतिभाएं हैं- पारदर्शिता, निष्पक्षता और हर ज़रूरी सुविधा से ही सुनिश्चित हो पाएगा हर होनहार खिलाड़ी को एक समान फ़ायदा।

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

यह लड़ाई अन्याय और दुष्टों के खिलाफ है, बीजेपी को सत्ता से हटाना है : प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बुधवार को हरियाणा के जुलाना में अपनी पार्टी की उम्मीदवार और ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट के पक्ष में प्रचार करने के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए लोगों से 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का आह्वान किया और कहा कि यह ‘‘दुष्टों, अन्याय और असत्य’’ के खिलाफ लड़ाई है।

रोजगार, अग्निवीर सैन्य भर्ती योजना और किसानों के कल्याण सहित अन्य मुद्दों को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी ने हर स्तर पर लोगों को ‘‘धोखा’’ दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘कुरुक्षेत्र की लड़ाई और ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ाई जैसा मौका फिर आ गया है। आज ये आपकी लड़ाई है, जो अन्याय, असत्य और दुष्टों के खिलाफ है। आपको खड़ा होना होगा, अपने अंदर झांकना होगा और देखना होगा कि क्या हो रहा है।’’

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

मध्य प्रदेशः ग्वालियर में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ हिंदू महासभा ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सदस्यों ने आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दौलतगंज लश्कर स्थित अपने कार्यालय से काले झंडे लेकर रैली निकाली और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जो 6 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम के साथ पहला टी20 मैच खेलने शहर में है।

ग्वालियर के सीएसपी अशोक जादौन ने कहा, "हिंदू महासभा के पास इस रैली के लिए कोई विशेष अनुमति नहीं थी। अगर भविष्य में कोई ऐसी गतिविधि होती है जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे। हमने 20 लोगों (अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सदस्यों) को गिरफ्तार किया है। रैली में शामिल कुछ वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।"

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

इजरायल ने UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को अवांछित घोषित किया, यहूदी देश में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया

इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को इजरायल में अवांछित घोषित कर दिया है और उनके देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। इजरायल के विदेश मंत्री, इजरायल कैट्ज ने ट्वीट किया, "आज, मैंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को इजरायल में अवांछित घोषित कर दिया है और उनके देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। जो कोई भी इजरायल पर ईरान के जघन्य हमले की स्पष्ट रूप से निंदा नहीं कर सकता है, जैसा कि दुनिया के लगभग हर देश ने किया है, वह इजरायल की धरती पर कदम रखने का हकदार नहीं है। यह एक ऐसा महासचिव है जिसने अभी तक 7 अक्टूबर को हमास के हत्यारों द्वारा किए गए नरसंहार और यौन अत्याचारों की निंदा नहीं की है, न ही उन्होंने उन्हें आतंकवादी संगठन घोषित करने के किसी प्रयास का नेतृत्व किया है। एक ऐसा महासचिव जो हमास, हिजबुल्लाह, हौथिस और अब ईरान - वैश्विक आतंक की जननी - के आतंकवादियों, बलात्कारियों और हत्यारों का समर्थन करता है, उसे संयुक्त राष्ट्र के इतिहास पर एक दाग के रूप में याद किया जाएगा। इजरायल अपने नागरिकों की रक्षा करना और अपनी राष्ट्रीय गरिमा को बनाए रखना जारी रखेगा, चाहे एंटोनियो गुटेरेस हों या न हों।"

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

शरद पवार की पार्टी ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ ‘आरोपपत्र’ किया पेश

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने बुधवार को महायुति सरकार के खिलाफ एक ‘‘आरोपपत्र’’ पेश किया, जिसमें राज्य से उद्योगों के पलायन और कानून-व्यवस्था के ‘‘ध्वस्त’’ होने को उजागर किया गया। शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने ‘‘महाराष्ट्र की आर्थिक गिरावट, उद्योगों के पलायन और महिला सुरक्षा’’ सहित दस महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक अभियान शुरू किया।

लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले और पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने मंत्रालय के पास महात्मा गांधी की प्रतिमा से पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा तक मार्च किया और बाद में दक्षिण मुंबई के हुतात्मा चौक तक पैदल मार्च किया।जयंत पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम पूरे राज्य में ‘हक्क मागतोय महाराष्ट्र’ (हक मांग रहा महाराष्ट्र) अभियान शुरू कर रहे हैं। हम महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आरोपपत्र तैयार करने के लिए एकजुट हैं।’’

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव: अंतिम चरण में 69.65 प्रतिशत मतदान हुआ

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को 69.65 प्रतिशत मतदान हुआ। जम्मू कश्मीर विधानसभा में 75 वर्षों से मताधिकार से वंचित पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों, वाल्मीकि और गोरखाओं ने पहली बार मतदान किया। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि शेष मतदान दलों के वापस लौटने पर आंकड़ों को अद्यतन किया जाता रहेगा और अद्यतन आंकड़े मतदाता मतदान ऐप पर विधानसभा क्षेत्र और जिलेवार उपलब्ध रहेंगे।

यहां चार विधानसभा क्षेत्रों वाले उधमपुर जिले में सबसे अधिक 76.09 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद तीन विधानसभा क्षेत्रों वाले सांबा जिले में मतदान हुआ। कठुआ जिले में 73.34 प्रतिशत मतदान हुआ, 11 विधानसभा क्षेत्र वाले जम्मू में 71.40 प्रतिशत, तीन क्षेत्र वाले बांदीपोरा में 67.68 प्रतिशत, छह विधानसभा क्षेत्र वाले कुपवाड़ा में 66.79 प्रतिशत और सात विधानसभा क्षेत्र वाले बारामुल्ला जिले में सबसे कम 61.03 प्रतिशत मतदान हुआ।

जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने एक बयान में कहा कि तीनों चरणों के बाद कुल 63.45 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो केंद्र शासित प्रदेश में हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में दर्ज मतदान से अधिक है।

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

भरोसा तोड़ने वालों के सरदार हैं प्रधानमंत्री मोदी: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘‘हरियाणा की जनता से किए वादे पूरे नहीं करने’’ के लिए बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भरोसा तोड़ने वालों के भी सरदार हैं। उन्होंने चरखी दादरी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि हरियाणा की जनता इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताने का फैसला कर चुकी है।

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बाढ़ के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बाढ़ पर प्लाटून कमांडर संजीव गुप्ता ने कहा, "बाढ़ से प्रभावित लोगों को सभी संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, उन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है और सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है। बाढ़ के समय हमारा उद्देश्य यह है कि (बाढ़ प्रभावित स्थान)मौके पर जाकर यह देखना कि वहां लोग सुरक्षित हैं या लोगों में कोई घायल तो नहीं है। नेपाल से प्रतिदिन लगातार भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है जिस कारण अभी तो राप्ती नदी का जलस्तर उफान पर ही है।"

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

हरियाणा में आप जहां-जहां देखें अन्याय हुए हैं- प्रियंका गांधी

हरियाणा के भिवानी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "10 सालों में आपमें से कितने ऐसे नौजवान हैं जिन्हें रोजगार मिला है? लेकिन कितने ही ऐसे नौजवान हैं जिन्होंने भर्ती के लिए पेपर दिए हैं। हरियाणा में 30 पेपर लीक हुए हैं। आप पेपर देते हो, पेपर लीक होता है, आपकी भर्ती नहीं होती। समय गुजरता रहता है, महीने गुजरते हैं, साल गुजरते हैं। रोजगार नहीं मिलता तो नौजवान भटकता है। आज हरियाणा में ड्रग्स की समस्या भी इसलिए है क्योंकि यहां बेरोजगारी इतनी हो गई है। आपको बेरोजगार बनाने वाले कौन हैं? बीजेपी के नेता हैं। आपके लिए पीएम मोदी और उनके नेता योजनाएं भी अग्निवीर जैसी लाते हैं। आपको अपनी वफादारी और अपने बेटों को देश के लिए शहीद करने पर यह मिल रहा है? हरियाणा में आप जहां-जहां देखें अन्याय हुए हैं।"

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में अधिक बारिश के कारण राप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे आस-पास के कई गांव प्रभावित

दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्पेशल ने बरामद की 2000 करोड़ की 500 किलोग्राम कोकीन

दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने करीब 2 हजार करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्पेशल सेल ने करीब 565 किलो से ज्यादा कोकीन बरामद की है।

इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस ड्रग्स की कीमत 2000 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस गिरफ्तार लोगों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

च्छी उम्मीदे हैं, आने वाली सरकार कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की होगी- फारूक अब्दुल्ला 

आज महात्मा गांधी का जन्मदिवस है, मुझे लगता है कि शायद ही दुनिया में उनके जैसा कोई दूसरा व्यक्ति रहा हो- दिल्ली की सीएम आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "आज महात्मा गांधी का जन्मदिवस है, मुझे लगता है कि शायद ही दुनिया में उनके जैसा कोई दूसरा व्यक्ति रहा हो, जिन्होंने प्रेम और शांति से सत्याग्रह करना, सच्चाई के लड़ना, न्याय के लिए संघर्ष करना सिखाया। आज के इस तानाशाही के दौर में गांधी जी के सत्याग्रह के तरीके, उन्होंने जो न्याय के लिए संघर्ष करने का तरीका सिखाया वह आज के दौर में पहले से भी ज्यादा सक्रिय हो गया है।"

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

डेनमार्क के कोपेनहेगन में इजरायली दूतावास के बाहर हुए दो धमाके

डेनमार्क के कोपेनहेगन में इजरायली दूतावास के बाहर दो धमाके हुए हैं। पुलिस इन धमाकों की जांच कर रही है।

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

बापू ने ही मुझे सिखाया है, जीना है तो डरे बिना जीना है - सत्य, प्रेम, करुणा और सौहार्द के रास्ते पर सबको जोड़ते हुए चलना है- राहुल गांधी

पुणे हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर पिंपरी-चिंचवाड़ के डीसीपी विशाल गायकवाड़ बोले- DGCA इसकी जांच करेगा

पुणे हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर पिंपरी-चिंचवाड़ के डीसीपी विशाल गायकवाड़ ने कहा, "आज हेरिटेज एविएशन के एक निजी हेलीकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड हेलीपैड बावधान से उड़ान भरी। आज सुबह 7.30 बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद हमें इसके दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। दुर्घटना में 2 पायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई। DGCA इसकी जांच करेगा। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।"

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

पुणे में हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र प्रभाकर पोटफोडे का बयान

पुणे में हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र प्रभाकर पोटफोडे ने कहा, "हमें सूचना मिली कि ऑक्सफोर्ड हेलीपैड के बहुत करीब एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हमने पीएमआरडीए अग्निशमन विभाग और एमआईडीसी को भी बुलाया। हमने 2 बचाव वाहनों के साथ 4 अग्निशमन वाहन भेजे। जब हम घटनास्थल पर पहुंचे, तो हमने देखा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।"

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने पूर्व मंत्री और सुरनकोट से BJP उम्मीदवार सैयद मुश्ताक बुखारी के निधन पर शोक व्यक्त किया 

दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजघाट पर महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

हरिद्वार: पितृ पक्ष अमावस्या 2024 के आखिरी दिन श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान और तर्पण किया

हरियाणा: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 20 दिन की पैरोल मिलने के बाद रोहतक की सुनारिया जेल से रिहा किया गया

इजरायल पर 181 मिसाइल दागने के बाद ईरान ने फिर दी नेतन्याहू को धमकी, कहा- अगर जवाबी कार्रवाई की तो...

इजरायल पर 181 मिसाइल दागने के बाद ईरान ने एक बार फिर नेतन्याहू को धमकी दी है। ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी ने कहा कि अगर इजरायल ने अगर जवाबी कार्रवाई की तो ऑपरेशन कई गुना अधिक जोरदार तरीके से दोहराया जाएगा।

रॉयटर्स के अनुसार, लेबनान में ईरान के हिज्बुल्लाह सहयोगियों के खिलाफ इजरायल के ऑपरेशन के जवाब में ईरान ने इजरायल पर 181 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। वहीं, इजरायल ने अपने दुश्मन के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की बात कही है।

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 02 Oct 2024, 7:55 AM IST