कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि घुसपैठ रोकना केंद्र की जिम्मेदारी है, लेकिन बीजेपी झारखंड में सत्तारूढ़ ‘इंडिया’ गठबंधन पर हमला करने के लिए घुसपैठ का मुद्दा उठा रही है।कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने दावा किया कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाला ‘इंडिया’ गठबंधन झारखंड में ‘‘पूर्ण बहुमत’’ के साथ फिर से सरकार बनाएगा।
Published: 29 Oct 2024, 7:54 AM IST
उड़ीसा उच्च न्यायालय ने बहानगा तिहरे रेल हादसे में कथित संलिप्तता के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को मंगलवार को सशर्त जमानत दे दी।जून 2023 में हुए इस हादसे के कारण कम से कम 300 यात्रियों की मौत हो गई थी और 1,200 से अधिक लोग घायल हुए थे। न्यायमूर्ति आदित्य कुमार महापात्र की एकल पीठ ने वरिष्ठ अनुभाग इंजीनियर (सिग्नल) अरुण कुमार महंत, अनुभाग इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। उन्हें 50,000 रुपये के जमानती बॉण्ड एवं इतनी ही राशि के दो निजी मुचलके की शर्त पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया गया है।
अदालत ने छह अतिरिक्त शर्तें भी लगाई हैं, जिनमें यह भी कहा गया है कि रेलवे अधिकारी आरोपी अधिकारियों को उसी डिविजन के मुख्यालय में तैनात या नियुक्त नहीं करेंगे, जहां दुर्घटना हुई थी। जमानत की अन्य शर्तों में यह भी शामिल है कि आरोपियों को मामले की प्रत्येक तारीख पर निचली अदालत में पेश होना होगा, आगे की पड़ताल के लिए जांच अधिकारी (आईओ) के समक्ष उपस्थित होना होगा और वे सबूतों से कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे। इसके अतिरिक्त, उन्हें अपने पते में किसी भी बदलाव के बारे में अदालत को सूचित करना होगा और वे अदालत की पूर्व अनुमति के बिना देश से बाहर नहीं जाएंगे। उच्च न्यायालय ने कहा, ‘‘किसी भी शर्त का उल्लंघन करने पर जमानत रद्द कर दी जाएगी।’’
Published: 29 Oct 2024, 7:54 AM IST
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दीपावली के समय "रेल यात्रा में बहुत सारे लोगों को पेश आ रही दिक्कतों" का हवाला देते हुए मंगलवार को दावा किया कि रेलवे व्यवस्था टूट रही है और यात्रियों की ज़रूरतों को पूरा करने में असमर्थ है। उन्होंने यह भी कहा कि इस समय कोई लोगों की सुनने वाला नहीं है।
राहुल गांधी ने एक वीडियो साझा करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, "इस दिवाली पर करोड़ों भारतीय अपने परिवार से मिलने रेल से यात्रा करेंगे। दैनिक यात्री हो या पर्यटक, शहरी हो या ग्रामीण, श्रमिक हो या उद्योगपति - रेलवे हर भारतीय की ज़िंदगी का एक बड़ा हिस्सा या आधार है। अगर हमारी ट्रेनें रुक जाएं, तो भारत थम जाएगा।" उन्होंने कहा कि भारत को ऐसी बेहतरीन रेल सुविधा चाहिए जो सभी लोगों के लिए हो।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया, "आज बालासोर से बांद्रा तक, हमारी रेलवे व्यवस्था टूट रही है और यात्रियों की ज़रूरतों को पूरा करने में असमर्थ है। इस समय, जब लोगों की बात सुनी जानी चाहिए तब कोई सुनने वाला नहीं है।" उन्होंने कहा, "एक बेहतर भारत बनाने के लिए मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप अपनी आवाज उठाएं। यदि आपको रेल व्यवस्था में कोई कमी दिखती है, या आपके पास सुधार के लिए कोई सुझाव है, तो कृपया अपने अनुभव हमारे साथ साझा करें। आइए हम सब मिलकर अपने सपनों का भारत बनाएं।"
Published: 29 Oct 2024, 7:54 AM IST
केरल के कोझिकोड के मुक्कम में एक सार्वजनिक रैली में कांग्रेस नेता और वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने कहा, "राहुल गांधी खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया और पिछले 10 वर्षों से बीजेपी ने उनके बारे में एक ऐसी छवि बनाने की कोशिश में अपने सभी संसाधन लगा दिए, जो गलत थी... उन्हें संसद से अयोग्य घोषित कर दिया गया... उन्हें सार्वजनिक रूप से गाली दी गई... जिस तरह से उन्होंने युवाओं के लिए लड़ाई लड़ी है, उसके लिए मुझे अपने भाई पर गर्व है।"
Published: 29 Oct 2024, 7:54 AM IST
गुजरात के वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं क्योंकि पुलिस ने कथित तौर पर एक कारोबारी से 28.68 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में उनके खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की है। लांगा पहले ही कथित माल एवं सेवाकर (जीएसटी) घोटाले के सिलसिले में कारागार में बंद हैं। लांगा को अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा द्वारा कथित जीएसटी घोटाले में इस महीने गिरफ्तार किए जाने के बाद यह उनके खिलाफ दर्ज तीसरी प्राथमिकी है।
अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने बताया कि 23 अक्टूबर को गांधीनगर पुलिस ने छापेमारी के दौरान पत्रकार के पास से गुजरात मैरीटाइम बोर्ड (जीएमबी) के दस्तावेज बरामद किए गए थे जिसके आधार पर उनके खिलाफ दूसरी प्राथमिकी दर्ज की गई थी। लांगा गुजरात के प्रमुख अखबार में काम करते थे और जीएसटी ‘धोखाधड़ी’ मामले में पुलिस हिरासत समाप्त होने के बाद करीब दो सप्ताह पहले उन्हें अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
मलिक ने बताया, ‘‘हमने एक व्यवसायी से 28.68 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में लांगा के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की है। जब शिकायतकर्ता ने अपने पैसे वापस मांगे, तो लांगा ने कथित तौर पर उसे धमकी देते हुए कहा कि वह ‘अपने राजनीतिक रसूख और मीडिया संबंधों के जरिये नकारात्मक प्रचार कर उसके कारोबार को नुकसान पहुंचा सकता है’।’’ पुलिस आयुक्त ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि शिकायतकर्ता विज्ञापन के कारोबार से जुड़ा है और करीब दो साल पहले पत्रकार के संपर्क में आया था।
Published: 29 Oct 2024, 7:54 AM IST
एक समय अविभाजित एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) का गढ़ रही महाराष्ट्र की बीड विधानसभा सीट इस चुनाव में जबरदस्त पारिवारिक मुकाबले की गवाह बनेगी, क्योंकि पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर के परिवार के चार सदस्य मैदान में हैं। बीड विधानसभा सीट से जयदत्त क्षीरसागर के अलावा उनके दो भतीजे-संदीप और योगेश तथा संदीप की पत्नी नेहा किस्मत आजमा रही हैं।
साल 2019 में हुए विधानसभा चुनावों में राकांपा (अविभाजित) उम्मीदवार संदीप क्षीरसागर ने अपने चाचा एवं शिवसेना (अविभाजित) प्रत्याशी जयदत्त क्षीरसागर को 1,984 वोटों के मामूली अंतर से हराया था। वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में जयदत्त क्षीरसागर और नेहा क्षीरसागर बीड से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं, जबकि संदीप राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
वहीं, योगेश क्षीरसागर ने पहले निर्दलीय उम्मदीवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था, लेकिन बाद में अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने उन्हें बीड से अपना प्रत्याशी घोषित किया। बीड से शिवसेना नेता अनिल जगताप और पूर्व विधायक सुरेश नावले ने भी निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में पर्चा भरा है।
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। वरिष्ठ पत्रकार दत्ता देशमुख ने कहा कि चार नवंबर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद ही बीड के चुनावी समर को लेकर तस्वीर साफ हो सकेगी। हालांकि, उन्होंने कहा, “क्षीरसागर परिवार के हर सदस्य की अपनी अलग चुनौतियां हैं। योगेश क्षीरसागर के समर्थकों के बीच ऐसे गुट हैं, जो उनके नेतृत्व को मान्यता नहीं देते। जयदत्त क्षीरसागर को राजनीतिक दलों का समर्थन हासिल नहीं है। वहीं, संदीप क्षीरसागर को लेकर असंतोष बढ़ रहा है।”
Published: 29 Oct 2024, 7:54 AM IST
अजित पवार की एनसीपी के मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से नवाब मलिक को मैदान में उतारने पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है। मुंबई बीजेपी प्रमुख आशीष शेलार ने कहा, "इस मुद्दे पर बीजेपी का रुख बिल्कुल साफ है। हमारा मानना है कि महायुति में शामिल सभी सहयोगियों को अपने उम्मीदवार घोषित करने का अधिकार है, जिसे वे चाहें, लेकिन यहां सवाल एनसीपी के अधिकृत उम्मीदवार नवाब मलिक का है, जिन्हें टिकट दिया गया है। हमने बार-बार दाऊद इब्राहिम और उससे जुड़े लोगों के बारे में अपना रुख साफ किया है। यह बात देवेंद्र फडणवीस ने पहले ही कही है और अब मैं भी यही कह रहा हूं। इसलिए, नवाब मलिक के लिए प्रचार करने का सवाल ही नहीं उठता। अब सवाल सना मलिक को समर्थन देने का है, क्योंकि वे भी महायुति की उम्मीदवार हैं। हमारा मानना है कि किसी के खिलाफ कुछ नहीं है, तो ऐसा ही होना चाहिए और महायुति का हर उम्मीदवार बीजेपी का उम्मीदवार है।"
Published: 29 Oct 2024, 7:54 AM IST
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा, "सरदार पटेल भारत की एकता के लिए खड़े थे। जब भारत आज़ाद हुआ, तो उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि जूनागढ़ और हैदराबाद जैसे सभी छोटे राज्य भारत में शामिल हो जाएँ, क्योंकि हम भारत हैं, हम एक हैं। वे एकीकरण करना चाहते थे। अब वे क्या कर रहे हैं? भाजपा की मानसिकता विघटन की है। मैं उनसे आग्रह करती हूँ कि वे वही करें जो सरदार पटेल ने किया - भारत को एकीकृत करें, विघटित न करें। तभी आप सरदार पटेल को सम्मान देंगे। एक ऊंची प्रतिमा बनाना और सरदार पटेल के बारे में बात करना उन्हें वह सम्मान नहीं देगा जो कांग्रेस पार्टी उन्हें दे रही है। हर दिन मेरे नेता राहुल गांधी भारतीयों को एक बनाने की बात करते हैं, विघटित करने की नहीं, एकीकृत करने की। तभी सरदार पटेल आपके दिमाग में, आपके खून में हैं। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था। यह नाटक करना बंद करें। सरदार पटेल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सबसे बड़े नेता हैं।"
Published: 29 Oct 2024, 7:54 AM IST
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने महाराष्ट्र में राजनीतिक रूप से प्रेरित अपराधों पर चिंता व्यक्त की और डीजीपी महाराष्ट्र से ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा, जो चुनावी माहौल को खराब करते हैं और समान अवसर प्रदान करने में बाधा डालते हैं। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में चल रहे विधानसभा चुनावों के लिए कानून-व्यवस्था की स्थिति का आकलन करने के लिए महाराष्ट्र, झारखंड और उनके सीमावर्ती राज्यों के मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
Published: 29 Oct 2024, 7:54 AM IST
दिल्ली से सटे नोएडा में मेक्सिको के एक मादक पदार्थ गिरोह से जुड़ी एक मेथम्फेटामाइन (एक किस्म का मादक पदार्थ) लैब का भंडाफोड़ कर तिहाड़ जेल के वार्डन और दिल्ली के दो व्यापारियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एनसीबी ने एक बयान में बताया कि उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के कासना औद्योगिक इलाके में 25 अक्टूबर को एक मादक पदार्थ लैब का भंडाफोड़ कर वहां से तरल एवं ठोस स्वरूप में लगभग 95 किलोग्राम मेथम्फेटामाइन बरामद की गई। बयान के मुताबिक, “चूंकि, मादक पदार्थ गिरोह का नेटवर्क राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई इलाकों में फैला हुआ है”, इसलिए एनसीबी ने दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ को भी छापेमारी में शामिल किया था।
एनसीबी के उपमहानिदेशक (संचालन) ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया, “शुरुआती पूछताछ से पता चला है कि छापेमारी के दौरान लैब में मौजूद दिल्ली के एक व्यवसायी और तिहाड़ जेल के वार्डन ने अवैध इकाई की स्थापना, विभिन्न स्रोतों से मादक पदार्थ के उत्पादन के लिए जरूरी रसायनों की खरीद और मशीनों के आयात में “महत्वपूर्ण” भूमिका निभाई थी।”
सिंह के अनुसार, मेथम्फेटामाइन के उत्पादन के लिए इन लोगों ने मुंबई के एक ‘केमिस्ट’ को नियुक्त किया था। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ की गुणवत्ता की जांच का जिम्मा मेक्सिको के एक मादक पदार्थ गिरोह के सदस्य को सौंपा गया था, जो दिल्ली में रहता है। सिंह के मुताबिक, इन चारों लोगों को 27 अक्टूबर को दिल्ली की विशेष स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें तीन दिन की एनसीबी हिरासत में भेज दिया।
उन्होंने बताया कि बाद में गिरोह के एक “महत्वपूर्ण सदस्य” और दिल्ली के गिरफ्तार व्यवसायी के “करीबी सहयोगी” को राजौरी गार्डन इलाके से पकड़ा गया। उसकी हिरासत के लिए अदालत का रुख किया गया है। एनसीबी के अनुसार, दिल्ली के व्यवसायी को पहले राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) ने एनडीपीएस के एक अलग मामले में गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने बताया कि व्यवसायी को तिहाड़ जेल में रखा गया था, जहां वह वार्डन के संपर्क में आया, जो बाद में उसका “सहयोगी” बन गया।
एनसीबी ने कहा कि मामले से जुड़े मेक्सिको के मादक पदार्थ गिरोह की पहचान ‘कार्टेल डि जालिस्को नुएवा जनरेशियन (सीजेएनजी)’ के रूप में हुई है। एजेंसी ने बताया कि लैब से एसीटोन, सोडियम हाइड्रॉक्साइड, मेथिलीन क्लोराइड, उच्च गुणवत्ता का इथेनॉल, टोल्यूईन, लाल फास्फोरस, इथाइल एसीटेट जैसे रसायन और मादक पदार्थ के उत्पादन के लिए आयातित मशीन जब्त की गई है।
सिंह ने कहा कि अब गिरोह से जुड़े अन्य तारों के साथ ही मादक पदार्थ की तस्करी से अर्जित धनराशि और संपत्ति का पता लगाया जा रहा है। एनसीबी ने इस साल अब तक मादक पदार्थ की पांच अवैध लैब का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। इनमें गुजरात के गांधीनगर और अमरेली, राजस्थान के जोधपुर और सिरोही तथा मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थित लैब शामिल है।
भोपाल में एनसीबी और गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने बगरोदा औद्योगिक इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाया था और मशीनों के साथ लगभग 907 किलोग्राम मेफेड्रोन और 7,000 किलोग्राम अन्य रसायन जब्त किए थे।
एनसीबी का मानना है कि मेथम्फेटामाइन और मेफेड्रोन जैसे मादक पदार्थों के उत्पादन की कम लागत को देखते हुए ड्रग माफिया औद्योगिक क्षेत्रों में तेजी से गोपनीय लैब स्थापित कर रहे हैं, ताकि कच्चे माल और उपकरणों के नियमित परिवहन, लैब में उत्पन्न कचरे और रासायनिक प्रसंस्करण के दौरान चिमनी से निकलने वाले जहरीले धुएं से स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियां सतर्क न हों।
Published: 29 Oct 2024, 7:54 AM IST
बर्खास्त परिवीक्षाधीन आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर लोकसभा चुनाव में असफल रहने के बाद अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे हैं। दिलीप खेडकर अहिल्यानगर जिले की शेवगांव सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। लोकसभा चुनाव के दौरान दिलीप खेडकर ने अहमदनगर निर्वाचन क्षेत्र से वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन वह जीत नहीं सके थे।
इस बार उन्होंने चुनावी हलफनामे में अपनी पत्नी से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है, जबकि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने ऐसा किया था। उन्होंने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया दाखिल करने का अंतिम दिन है। पूर्व सरकारी अधिकारी दिलीप खेडकर और उनकी पत्नी मनोरमा खेडकर कथित आपराधिक धमकी मामले के आरोपियों में से एक हैं। मनोरमा ने जून 2023 में भूमि विवाद को लेकर पुणे जिले में एक किसान को कथित तौर पर बंदूक दिखाई थी।
इस साल के लोकसभा चुनाव के दौरान दिलीप ने चुनावी हलफनामे में अपनी पत्नी मनोरमा से जुड़ी जानकारी का उल्लेख किया था और यह संकेत दिया है कि वे अलग नहीं हुए हैं जबकि उनकी बेटी पूजा खेडकर ने उनके अलग होने का दावा किया था। दिलीप ने इस बार ‘जीवनसाथी’ खंड में अपनी पत्नी का विवरण नहीं दिया।
पूजा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने यह दावा कर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) ‘नॉन-क्रीमी लेयर’ आरक्षण का दुरुपयोग किया था कि उनके माता-पिता अलग हो गए हैं। पुणे की एक सत्र अदालत ने आपराधिक धमकी मामले में दिलीप खेडकर को जुलाई में अग्रिम जमानत दे दी थी।
आरटीआई (सूचना का अधिकार) कार्यकर्ता विजय कुंभार ने खेडकर की वैवाहिक स्थिति के संबंध में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘लोकसभा चुनावों के दौरान, वे (दिलीप खेडकर और मनोरमा खेडकर) विवाहित थे, लेकिन जब जाति-प्रमाण पत्र का मुद्दा सामने आया तो उन्होंने दोनों को अलग दिखाया और अब फिर से खेडकर ने दोनों को अलग दिखाया है।’’
पूजा खेडकर पर धोखाधड़ी करने और सेवा में अपना चयन सुनिश्चित करने के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और दिव्यांग कोटा का गलत तरीके से लाभ उठाने का आरोप लगाया गया है। केंद्र सरकार ने छह सितंबर, 2024 के आदेश के तहत उन्हें आईएएस (परिवीक्षा) नियम, 1954 के नियम 12 के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा से मुक्त कर दिया। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 31 जुलाई को उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी थी और उन्हें भविष्य की परीक्षाओं से वंचित कर दिया था।
Published: 29 Oct 2024, 7:54 AM IST
अयोध्या में कल 'दीपोत्सव' के दौरान सरयू नदी के किनारे घाटों को रोशन करने के लिए 25 लाख दीये जलाने की तैयारियां जोरों पर हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारी भी घाट पर मौजूद हैं
Published: 29 Oct 2024, 7:54 AM IST
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के खिलाफ बारामती से एनसीपी-एससीपी उम्मीदवार युगेंद्र पवार ने कहा, "...यह उनका दृष्टिकोण है, यह उनका व्यक्तिगत दृष्टिकोण हो सकता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बारामती के बारे में यह आम दृष्टिकोण है...उनकी माँ मेरी दादी हैं, मेरी उनके प्रति एक अलग भावना है। मुझे लगता है कि उन्हें हमारी राजनीति में शामिल करना गलत है। मेरे मन में उनके प्रति जो भी भावना है, उसे राजनीति से अलग रखना चाहिए...हमें अपने संबंधों और मेरी दादी को सुरक्षित रखना चाहिए - चाहे वह कहीं भी हों और उन्हें राजनीति में शामिल नहीं करना चाहिए...मुझे जीत का पूरा भरोसा है क्योंकि हर बार जब वे जीते, तो ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पवार साहब उनका समर्थन कर रहे थे और आज, पवार साहब मेरा समर्थन कर रहे हैं और बारामती के लोगों ने हमेशा पवार साहब का समर्थन किया है।"
Published: 29 Oct 2024, 7:54 AM IST
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में मंगलवार को एक मिनी बस के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से कम से कम 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें अधिकतर नर्सिंग कॉलेज के छात्र हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिनी बस सलमारी से उधमपुर जा रही थी, तभी दोपहर करीब साढ़े 12 बजे फरमा गांव के पास यह दुर्घटना हुई।
अधिकारियों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और 30 यात्रियों को उपचार के लिए उधमपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें विशेष उपचार के लिए जम्मू ले जाया जा रहा है।
उधमपुर की उपायुक्त सलोनी राय ने स्थिति का जायजा लेने के लिए अस्पताल का दौरा किया।उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शुरुआती जानकारी के अनुसार, ब्रेक फेल होने के बाद मिनी बस खाई में गिर गई, जिसमें करीब 30 से 35 लोग सवार थे।’’ राय ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की जाएगी।
Published: 29 Oct 2024, 7:54 AM IST
केरल के कन्नूर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नवीन बाबू की आत्महत्या के मामले में आरोपी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की नेता पी. पी. दिव्या को मंगलवार को केरल पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए जाने से कुछ घंटे पहले एक अदालत ने दिव्या की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
कन्नूर शहर के पुलिस आयुक्त ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।’’ मामले में दिव्या पर नवीन बाबू को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। इससे पहले दिन में थालास्सेरी के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के. टी. निसार अहमद ने दिव्या की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी।
Published: 29 Oct 2024, 7:54 AM IST
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान लगभग हो चुका है। इसी बीच, सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी द्वारा विधानसभा का टिकट देने से मना किए जाने के बाद शिवेसना के अकेला विधायक श्रीनिवास वंगा सोमवार से लापता हैं। इस बात की जानकारी उनके परिवार ने दी है।
उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि पालघर विधायक पिछले दो दिनों से परेशान थे। इतना ही नहीं वह आत्महत्या करने का भी विचार कर रहे थे। वंगा की पत्नी ने मीडिया को बताया कि वंगा ने खाना-पीना छोड़ दिया था और सोमवार शाम को बिना किसी को बताए घर से चले जाने तक रोते रहे थे।
Published: 29 Oct 2024, 7:54 AM IST
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, "लोगों में क्या उत्साह है ये आप देख सकते हो। जनता के हाथ में यहां का चुनाव है वही विपक्ष को जवाब देगी। महाराष्ट्र की सरकार और केंद्र की सरकार किसान विरोधी हैं, युवा, महिलाओं के विरोधी हैं और गरीबों के विरोधी हैं। जनता में बीजेपी के विरोध रोष है इसलिए वे इस तरह रास्ते पर उतरे हैं।"
Published: 29 Oct 2024, 7:54 AM IST
मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, "मैंने एनसीपी के उम्मीदवार के रूप में और एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन भरा है। मुझे पार्टी का एबी फॉर्म नहीं मिला है, अगर यह समय के भीतर आता है, तो मैं एनसीपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा अन्यथा एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा।"
Published: 29 Oct 2024, 7:54 AM IST
एनसीपी प्रमुख अजीत पवार के खिलाफ बारामती विधानसभा सीट से युगेंद्र पवार की उम्मीदवारी पर एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, "चाहे अजित पवार हों या युगेंद्र पवार, लोकतंत्र में हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। इसका शांतिपूर्वक मुकाबला करना चाहिए और अपनी नीतियों को जनता के सामने रखने का प्रयास करना चाहिए।"
Published: 29 Oct 2024, 7:54 AM IST
केरल पुलिस, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और FSL के अधिकारी कासरगोड में घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रहे हैं। कल रात नीलेश्वरम में आतिशबाजी से हुई दुर्घटना में 150 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं और 8 की हालत गंभीर है।
Published: 29 Oct 2024, 7:54 AM IST
केरल के कासरगोड में मंदिर में उत्सव के दौरान हादसा हुआ है। आतिशबाजी के समय आग लग गई। हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। 8 गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना वीरकावु मंदिर के निकट आतिशबाजी भंडारण सुविधा में आग लगने से हुई। सूचना मिलते ही कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख समेत जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
Published: 29 Oct 2024, 7:54 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 29 Oct 2024, 7:54 AM IST